इलाहाबाद 23 जुलाई। भारतीय मनीषा सूत्रम् प्रयाग का रजत जयंती समारोह आज निराला सभागार इलाहाबाद विवि परिसर में डा0 गिरजा शंकर शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें अनेक विद्वानों और साहित्यकारों को मनीषा सम्मान से अलंकृत किया गया।
मंचासीन अतिथियों में पं0 हरिमोहन मालवीय, प्रो0 मणिशंकर शुक्ल, डा0 उदय प्रकाश अरोड़ा, डा0 डी.पी. दूबे, डा0 विभा त्रिपाठी, डा0 प्रमिला ंिसह ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का विधिवत श्ुाभारंभ किया। डा0 रमा सिंह के संचालन में हुए इस सम्मान समारोह में भारतीय मनीषा सूत्रम का विगत 25 वर्षों का इतिहास और भावी कार्ययेाजना पर प्रकाश डालते हुए डा0उदय शंकर दूबे ने विद्वानों का आहवान किया कि वे मनीषा सूत्रम को अपना समय सहयोग देकर इसे अनवरत कार्यरत बनाये।स्वराज विविधा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों को भारतीय मनीषा सूत्रम् का प्रतीक चिन्ह देकर और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री यश विक्रम त्रिपाठी ने सम्मानित किया। मनीषा सूत्रम के अधिष्ठाता डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं मनीषा सम्मानसे सम्मानित विद्वानों का अंगवस्त्रम से सम्मान किया। मनीषा सम्मान पाने वालों में डा0 उदय प्रताप अरोड़ा, डा0 मणि शंकर श्ुाक्ल, डा0 विभा त्रिपाठी, डा0 प्रमिला सिंह, डा0 सोनल सिंह प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त हरियाणा ग्रंथ अकादमी के निदेशक डा0 मुक्ता जी, डा0 सौभाग्यवती सिंह, डा0 वसुमती अग्निहोत्री, रेखा त्रिवेदी, को भी संस्था द्वारा सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। मंचासीन अतिथियों के बाद अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डा0 गिरजा शंकर शास्त्री ने कहा कि सम्मान का मान सर्वोपरि है इसलिए हम भौतिक सुविधाओं से नहीं आंक सकते। इस अवसर पर डा0 शिव शंकर त्रिपाठी द्वारा रचित ‘संस्कृति-पालि-साहित्य रचना का आधा इतिहास’ नामक ग्रंथ का लोकार्पण किया गया। भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विद्वानों ने इस अपूर्व सम्मान समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापन डा0 उदय शंकर दूबे ने किया।
समारोह में डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय, डा0 नंदल हितैषी, डा0 अवधेश अग्निहोत्री, डा0 शंभु नाथ त्रिपाठी अंशुल, पं. रत्नेश द्विवेदी, डा0 नरेश कुमार गौड़ ‘अशोक’ उमेश श्रीवास्तव, आचार्य रूद्र प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र त्रिपाठी उर्फ दुकानजी, चंद्र प्रकाश, डा0सोनल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com