Posted on 19 July 2013 by admin
जेपिको इन्फोटेंमेंट व ए एस आर मीडिया की फीचर फिल्म ’’बात बन गई’’ 30 अगस्त 2013 को प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं विभु अग्रवाल तथा जेपिको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, निर्माता सैय्यद आसिफ जाह और निर्देशक शुजा अली की यह फिल्म ’’बात बन गई’’ शेक्सपियर की थ्योरी की एक ही चेहरे के सात इंसान होते है, पर आधारित एक हास्य पारिवारिक फिल्म है।
फिल्म ’’बात बन गयी’’ हमशक्लों की कहानी है, जिनके बजह से कई तरह की ग़लतफहमी कहानी में पैदा होती है। इस फिल्म का नायक ’कबीर’ (अली फज़ल) एक लेखक हैं जो हसीन व जवान ’रचना’ (अनीसा) से दीवानावार मोहब्बत करता है, रचना के बडे भाई ’लक्ष्मी निवास’ (गुलशन ग्रोवर) और उनकी पत्नी ’सुलोचना’ (अमृता रायचंद) रचना के लिए एक पढे लिखे प्रोफेसर जैसे वर की तलाश में है। कबीर, लक्ष्मी निवास को अपने गुणों से प्रभावित करता है, पर कहानी में दिलचस्प मोड तब आता है जब कबीर का हमशक्ल रसिया बिहारी जो कि एक माफिया पाशा के लिए काम करता है, रचना के घर संयोग से आ जाता है, लोग उसे ही कबीर समझ बैठते हैं, वो भी रचना का दीवाना बन जाता है। दूसरी तरफ लक्ष्मी निवास का भी एक हमशक्ल आ धमकता है। इस फिल्म की भूमिकाओं को लेकर दोहरी भूमिका वाली फिल्म भी नहीं कही जा सकती, क्योंकि फिल्म का नायक भारत में है, उसी शक्ल का दूसरा इंसान बैंकाक में है। इसी तरह फिल्म के अन्य पात्रों की शक्ल वाले अन्य इंसान कहीं न कहीं मौजूद है जो भाग्यवश भारत के मुंबई जैसे शहर में आ जाते हैं और घटनायें, दुर्घटनायें होती हैं। सभी पात्र किसी न किसी रूप में पारिवारिक माहौल से जुडे हैं जो घटनाओं और व्यवहारों के कारण हास्य पैदा करते हैं।
फिल्म का नायक अली फजल एक उपन्यासकार है, उसी तरह का दूसरा इंसान रसिया बिहारी है, इसी तरह गुलशन ग्रोवर प्रोफेसर है, जबकि उसकी शक्लवाला दूसरा इंसान एक गे है, इन पात्रों को लेकर एक नई कहानी की कल्पना निर्माता सैय्यद आरिफ जाह की है। पटकथा संवाद शुजा अली और अक्षय सिंह की है, संगीत हरप्रीत सिंह की है तो गाने लिखे हैं ए एम तारिफ ने, छायाकार दीपक पाण्डे, नृत्य रेंजू वर्गिस, संपादन मदन सागर, कला महेश कुडालकर की है।
फिल्म ’बात बन गई’ के मुख्य कलाकार हैं अली फजल (फिल्म ’3 इडियट्स’ व ’फुकरे’ फेम), अनीसा, गुलशन ग्रोबर, अक्षय सिंह, अमृता रायचंद, रज्जाक खान। फिल्म में अनेक कलाकार होने पर भी हर पात्र पूरा मनोरंजन करने में सफल रहेगी। निर्माता सैय्यद आसिफ जाह पिछले कई सालों से फिल्म और पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे हुए है। सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सुल्तान अहमद के सहायक रह चुके निर्माता आसिफ जाह लगभग एक हजार घंटों की अलग अलग धारावाहिकों का निर्माण, विज्ञापन, कार्पोरेट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं, कुछ समय तक पत्रकारिता से भी जुडे रहे हैं और जुडे हुए हैं।
निर्देशक शुजा अली लगभग बीस वर्षों से धारावाहिकों और आकाशवाणी के कार्यक्रमों से जुडे हुए है, लगभग अðारह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषओं में काम कर चुके वाले शुजा अली ने कई धारावाहिकों का निर्देशन किया है, इसके साथ ही वह अमरीकन टीवी और अफगान टीवी से भी जुडे रहे हैं।
उनकी फिल्म ’बात बन गई……।’ एक नई और अनोखी प्रस्तुति होगी जो नए कलाकारों के साथ भी दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगी…….।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश बसपा शासन के पांच सालों में जबर्दस्त लूट और विकास कार्यो की उपेक्षा का शिकार रहा है। अनुत्पादक मदों पर अधांधुंध अपव्यय हुआ। विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यो में मोटा कमीशन वसूला जाता रहा। घोटालों में फंसे अफसरों की जाने भी गई। बसपा सरकार ने बिजली, पानी, सड़क के मद में खर्च करने के बजाय पार्को, स्मारकों और पत्थर की प्रतिमाएं लगाने पर खजाना लुटाया था। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ऐसे में प्रदेश पिछड़ा और बदहाल हुआ। जनता ने इसका सबक सिखाया और बसपा विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर हो गई।
समाजवादी पार्टी ने जब सत्ता सम्हाली तो उसे भ्रष्टतंत्र, बिगड़ी कानून व्यवस्था और हताश, निराश प्रशासनिक तंत्र विरासत में मिला था। प्रदेश की जनता ने बसपा राज में प्रजातंत्र पर कुठाराघात का दुःखदायी नजारा देखा था। चारों और भय और आतंक का राज था। समाजवादी पार्टी की सरकार ने लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने के साथ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर प्रशासनतंत्र को पारदर्शी बनाने की दिशा में प्रभावकारी कदम उठाए।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश की जनता को सकारात्मक परिवर्तन की अनुभूति हुई। शपथ ग्रहण के पश्चात सबसे पहले समाजवादी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए बेरोजगार युवकों को बेकारी भत्ता देने, कन्या विद्याधन, अल्पसंख्यक बालिकाओं की शादी तथा पढ़ाई के लिए विशेष अनुदान, इंटर पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने और किसानों, पिछड़ों तथा मुस्लिमों के लिए कई योजनाओं के लिए बजट में धनराशि का प्राविधान किया। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और वायदों पर अमल की दिशा में ठोस कदम उठाए। इससे प्रदेश फिर प्रगति के रास्ते पर चल पड़ा है। जहां पिछली सरकार में एक यूनिट बिजली नहीं बनी थी वहीं अब नए बिजलीघर बन रहे हैं और पुरानों की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। बाहरी पूंजीनिवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। वित्तीय अनुशासन कायम करने के साथ अब नए उद्योगधंधंों की स्थापना पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश, जो कभी विकास में देश का अग्रणी होता था बसपा राज में पिछड़े राज्यों में शुमार हो गया था, को पुनः विकास के पथ पर नई सोच के साथ तीब्र गति से आगे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव संकल्पित हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का सपना उत्तर प्रदेश को एक ऐसा सम्पन्न एवं शक्तिशाली प्रदेश बनाना है, जिसमें विकास की गति कभी अवरूद्ध न हो। नेताजी के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री जी जनकल्याण और विकास की प्रतिबद्धताओं को मूर्तरूप देने में लगे हैं। उम्मीद की जाती है कि उत्तर प्रदेश पुनः अपनी गरिमा और साख हासिल कर पाने में समर्थ होगा। नेताजी का उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना अतिशीघ्र साकार होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
- उत्तर प्रदेश में मनरेगा की प्रगति चैथे स्थान पर
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने प्रदेश की योजना के संबंध में जो टिप्पणी की है, वह पूर्णतः असत्य है, क्योंकि प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार द्वारा अन्य राज्यों की अपेक्षा देर से व कम बजट दिया गया है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री की टिप्पणी से यह प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार के अधिकारी कहीं न कहीं अपने मंत्री को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री जयराम रमेश का बहुत बड़ा व्यक्तित्व है, इसके बावजूद भी इस तरह की टिप्पणी उनके पद एवं गरिमा को शोभा नहीं देती है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में मनरेगा की प्रगति चैथे स्थान पर है।
श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार ने अप्रैल माह के अन्त में धनराशि उपलब्ध कराई है। ऐसे में 01 अप्रैल से कार्य प्रारम्भ करने की बात कही जा रही है जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि समय से पैसा मिलने पर ही कार्य शुरू किया जा सकता है। जून माह का 1375 करोड़ रुपये का लेबर बजट तब हासिल किया गया होता जब यह 01 अप्रैल को दिया जाता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 33 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गयी थी। उन्हांेने कहा कि केन्द्र सरकार धनराशि समय से उपलब्ध कराती तो प्राप्त धनराशि पूर्ण रूप से व्यय करने की क्षमता प्रदेश सरकार रखती है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को यह भी देखना चाहिए कि धनराशि उपलब्ध होने के उपरान्त जून में 460 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किया गया।
श्री गोप ने कहा कि विगत वर्षों में मनरेगा कर्मियों को वेतन हेतु अनुमन्य प्रशासनिक मद की 175 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने में भी केन्द्रीय मंत्री आगे नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण मनरेगा कर्मियों में रोष व्यक्त है। इस संबंध में भी केन्द्रीय मंत्री अपने निर्णय से अवगत करा दें। श्री गोप ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा पिछले दिनों भ्रामक खबर देने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार को इसका खण्डन करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तमिलनाडु एवं आध्र प्रदेश को शुरूआत में ही क्रमशः 1400 एवं 2400 करोड़ रुपये दे दिये गये हंै। उसी प्रकार अगर उत्तर प्रदेश को भी शुरूआत में ही धनराशि दे दी गई होती तो मनरेगा की प्रगति में किसी भी तरह की रूकावट नहीं आने दी जाती। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 52 हजार ग्राम पंचायतों को पर्याप्त धनराशि की उपलब्धता सुनिश्चित होती तो भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक विकास हो गया होता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार की संवेदनहीनता एवं अकर्मण्यता के चलते यह योजनाएं भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ रही है और उनका लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आये दिन समाचारपत्रों में मिड डे मील के तहत बच्चों केा दिये जाने वाले भोजन में कीड़े और सड़े हुए खाद्यान्न की घटनाएं प्रकाशित हो रही हैं किन्तु सरकार ने अभी तक ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाये है। राजधानी लखनऊ के विभिन्न ब्लाकों में गंदगी के बीच मिड डे मील का भोजन निर्मित किया जा रहा है। प्रदेश के दूर-दराज जनपदों में तो स्थिति और भी भयावह है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों केा पौष्टिक भोजन दिये जाने हेतु चलायी जा रही मिड डे मील, बाल पुष्टाहार योजना में राज्य सरकार द्वारा वितरण व्यवस्था, भोजन पकाने के लिए रसोई एवं भण्डारण की व्यवस्था सुचारू रूप से न होने एवं भोजन की गुणवत्ता पर भी कोई ध्यान न देने के चलते ज्यादातर स्कूलों में मिड डे मील का एक तरफ जहां वितरण नहीं हो पा रहा है वहीं भोजन में जो पौष्टिक सामग्री होनी चाहिए उसकी कमी के चलते बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा जिन एजेंसियों के माध्यम से स्कूलों में वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है उन एजेंसियों द्वारा बहुत ही घटिया एवं मानक के विपरीत कम सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में चल रही केन्द्र की अन्य योजनाओं का भी बुरा हाल है चाहे वह स्वास्थ्य सेवाएं हों, चाहे मनरेगा हो, चाहे आरटीई हो, इंन्दिरा आवास हो, पीएमजीएसवाई हो, इत्यादि योजनाओं में राज्य सरकार की हीलाहवाली के चलते पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ कतई नहीं मिल पा रहा है। जिसकी उम्मीद लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार से नहीं की जा सकती है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बिहार में मिड डे मील के तहत बच्चों में वितरित किये गये जहरीले भोजन से दर्जनों बच्चों की मृत्यु की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बिहार की घटना से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार मिड डे मील में वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता, शुद्धता एवं उपलब्धता अविलम्ब सुनिश्चित कराये, ताकि उ0प्र0 में बिहार जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के जनसम्पर्क, जनसमस्या एवं संवेदना यूनिट के सदस्य तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री बजरंगी सिंह बज्जू की पूज्यनीय माताजी स्व0 राजेश्वरी सिंह के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों केा इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्व0 राजेश्वरी सिंह के निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान एवं श्री शिव पाण्डेय ने अंत्येष्टि में शामिल होकर प्रार्थिव सरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर स्व0 राजेश्वरी सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
शोकसभा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री के0के0 सिन्हा, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री शकील फारूकी, श्री शिवभगवान, डा0 हिलाल नकवी, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र आदि नेताओं ने स्व0 राजेश्वरी सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
बांदा में अमर उजाला के टीवी चैनल के पत्रकार स्व0 शशांक शुक्ला की रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने की घटना पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देशानुसार उ0प्र0 कंाग्रेस जनसम्पर्क, जनसमस्या एवं संवेदना यूनिट के चेयरमैन-पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी ने बांदा के जिला एवं शहर अध्यक्ष को उक्त घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु मौके पर जाकर जांचोपरान्त विस्तृत रिपोर्ट उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी को भेजने का निर्देश दिया है।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उ0प्र0 में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। समाज के सजग प्रहरी पत्रकारों को भी अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं और सरकार व पुलिस प्रशासन असहाय बना हुआ है। लोकतंत्र के रक्षकों की हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
भाजपा दूरसंचार उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आनंद मोहन भटनागर ने दूर संचार कम्पनी वोडाफोन के मुख्य वाणिज्यि अधिकारी विवेक माथुर से मिलकर पूरे देश में फ्री रोमिंग करने की मांग की थी। जिसकों स्वीकार कर लिया गया है और अब वोडाफोन अपने ग्राहकों को रोमिंग के लिए केवल 5रूपये प्रतिदिन की दर से चार्ज करेगी। इसमें मुफ्त इनकमिंग काल, सस्ते रेट पर काल करने व एस0एम0एस0 दरों की सुविधा प्रदान की जायेगी। भटनागर ने बताया एयरटेल, आइडिया के बाद वोडाफोन देश की तीसरी मोबाइल कम्पनी है जो मोबाइल उपभोक्ताओं के बारे में गम्भीरता से सोच रही है। भटनागर ने बताया कि उनका प्रयास यह होगा की वोडाफोन जो आज 5 रूपये प्रतिदिन की दर से रोमिंग शुल्क वसूल रही है वह भी पूरी तरह समाप्त हो जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाये जाने पर प्रजापति समाज की एक आवष्यक बैठक कार्यालय 136 नया बी ब्लाक दारूलषफा में आयोजित की गयी जिसमें प्रमुख रूप से प्रमुख महासचिव प्रजापति हीरालाल आजाद महासचिव अषोक कुमार एवं रघुनाथ प्रजापति, अजय प्रजापति, अरून कुमार सहित सैकड़ो प्रजापतियों ने अखिलेष यादव एवं राश्ट््रीय अध्यक्ष मा0 मुलायम सिंह यादव को कोटि कोटि बधाई देते हुए आभार व्यक्त करते हुए सभी का मुह मॅुह मीठा कराकर खुषी मनायी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार के मुखिया द्वारा मंत्रिमण्डल के किये गये विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा प्रदेष बाढ़ के भीषण चपेट मंें है। जनता की आवष्यक जरूरतों से सरकार आंख मूंद ली है वहीं प्रदेष के मुख्यमंत्री लालबत्ती बांटकर प्रदेष पर आर्थिक बोझ बढ़ाते जा रहे हैं जिससे जनता मंहगाई की मार से तड़फड़ा रही है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेष में प्रति व्यक्ति आय के मामले में प्रदेष, देष में 26वें, कृषि विकास दर में 17वें, अद्यौगिक विकास दर में 20वें तथा साक्षरता के मामले में 22वें स्थान पर है। यह तस्वीर है देष के सबसे बड़े राज्य की चाहे आर्थिक हो या सामाजिक, हर मानक पर उ0प्र0 साल दर साल पिछड़ता जा रहा है। षिक्षा के मामले में उ0प्र0 की तस्वीर बदरंग है। प्रदेष के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च षिक्षा में बुनियादी जरूरतों का अभाव हैं जिससे षिक्षा के मामले में उ0प्र0 दिन प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि सपा सरकार अपनी मजबूत राजनैतिक हैसियत को पाने के लिए झूठा वादा कर मुस्लिम मतदाताओं का वोट तो ले लिया लेकिन उनकी तालीम और तरक्की के मोर्चें पर सरकार कटघरे में हैं। सरकार अल्पसंख्यकों को 18 प्रतिषत आरक्षण का झुनझुना पकड़ाकर ठगने का काम किया लेकिन अब अल्पसंख्यक सपा सरकार के झूठे छलावे मंें आने वाला नहीं है।
उन्हांेंने आगे कहा कि प्रदेष की अखिलेष यादव सरकार ने मुसलमानों के लिए आरक्षित अल्पसंख्यक आयोग, उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड, फकरूददीन अली अहमद कमेंटी को सरकार बनने के डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं बनाया ऐसी सरकार मुसलमानों को आरक्षण क्या देगी? उन्होंने कहा कि प्रदेष का मुसलमान अब पूरी तरह जाग चुका है और लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाएंेगा, जो मुसलमानों को आरक्षण देने की बात तो करते है परन्तु मुसलमानों का वाजिब हक दिलाने में आज तक नाकाम है। वर्तमान सरकार ने पिछले विधान सभा चुनाव में प्रदेष में घूम घूमकर अपना चुनावी घोषणा पत्र बांटा जिसमें उन्होंने 18 प्रतिषत आरक्षण देने की बात कहकर लोगों की भावनाओं से खेला और गुमराह किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 July 2013 by admin
युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष आरिफ महमूद ने कहा कि राजधानी सहित प्रदेष के हर षहर के अंदर सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों को वाहन सहित पैदल चलना दूभर हो गया है प्रदेष की सड़कों का इतना बुरा हाल है कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढ़े हो गये है। जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे है। लोक निर्माण मंत्री जी को जर-जर सड़कों की हालत नजर नहीं आ रही है।
प्रदेष की सपा सरकार व मंत्रियों को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास के नाम पर झूठे वादे करके सत्ता में आई सरकार प्रदेष की जनता की समस्याओं पर ध्यान दे न कि मंत्रियों के प्रमोषन व चेहरे बदलने से प्रदेष का विकास नहीं होगा जनता की समस्याओं को ध्यान देने कि बजाय सरकार नए मंत्रियों को प्रमोषन देने में व्यस्त है सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर अपने लोगों को खुष करने में लगी है।
प्रदेष मीडिया प्रभारी रामबाबू सुदर्षन ने जिला बंादा में एक निजी चैनल के पत्रकार की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा इस सरकार में अपराधियों के अंदर कानून का डर खत्म हो चुका है अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है सरकार का प्रदेष की कानून व्यवस्था पर से नियंत्रण खत्म होता जा रहा है। प्रदेष में जब लोकतंत्र का चैथा स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की क्या हालत होगी इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com