राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार के मुखिया द्वारा मंत्रिमण्डल के किये गये विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा प्रदेष बाढ़ के भीषण चपेट मंें है। जनता की आवष्यक जरूरतों से सरकार आंख मूंद ली है वहीं प्रदेष के मुख्यमंत्री लालबत्ती बांटकर प्रदेष पर आर्थिक बोझ बढ़ाते जा रहे हैं जिससे जनता मंहगाई की मार से तड़फड़ा रही है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेष में प्रति व्यक्ति आय के मामले में प्रदेष, देष में 26वें, कृषि विकास दर में 17वें, अद्यौगिक विकास दर में 20वें तथा साक्षरता के मामले में 22वें स्थान पर है। यह तस्वीर है देष के सबसे बड़े राज्य की चाहे आर्थिक हो या सामाजिक, हर मानक पर उ0प्र0 साल दर साल पिछड़ता जा रहा है। षिक्षा के मामले में उ0प्र0 की तस्वीर बदरंग है। प्रदेष के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च षिक्षा में बुनियादी जरूरतों का अभाव हैं जिससे षिक्षा के मामले में उ0प्र0 दिन प्रतिदिन पिछड़ता जा रहा है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि सपा सरकार अपनी मजबूत राजनैतिक हैसियत को पाने के लिए झूठा वादा कर मुस्लिम मतदाताओं का वोट तो ले लिया लेकिन उनकी तालीम और तरक्की के मोर्चें पर सरकार कटघरे में हैं। सरकार अल्पसंख्यकों को 18 प्रतिषत आरक्षण का झुनझुना पकड़ाकर ठगने का काम किया लेकिन अब अल्पसंख्यक सपा सरकार के झूठे छलावे मंें आने वाला नहीं है।
उन्हांेंने आगे कहा कि प्रदेष की अखिलेष यादव सरकार ने मुसलमानों के लिए आरक्षित अल्पसंख्यक आयोग, उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड, फकरूददीन अली अहमद कमेंटी को सरकार बनने के डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं बनाया ऐसी सरकार मुसलमानों को आरक्षण क्या देगी? उन्होंने कहा कि प्रदेष का मुसलमान अब पूरी तरह जाग चुका है और लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाएंेगा, जो मुसलमानों को आरक्षण देने की बात तो करते है परन्तु मुसलमानों का वाजिब हक दिलाने में आज तक नाकाम है। वर्तमान सरकार ने पिछले विधान सभा चुनाव में प्रदेष में घूम घूमकर अपना चुनावी घोषणा पत्र बांटा जिसमें उन्होंने 18 प्रतिषत आरक्षण देने की बात कहकर लोगों की भावनाओं से खेला और गुमराह किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com