डाॅ0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर द्वारा असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्निक (टेस्ट ट्यूब बेबी) द्वारा इलाज में कोंस्ट इफेक्टिवनेंस पर होटल क्लार्क अवध में एक प्रेस काॅन्फ्रंेस का आयोजन किया गया।
हमारें देश में निस्संतानता (infertility) एक ्रमुख्य सामाजिक अभिशाप की तरह व्याप्त हैं। इस समस्या से ग्रसित विवाहित युगल को अत्याधिक परिवारिक, सामाजिक एवं मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता हैं। कई बार विवाह विच्छेद तक की स्थिति आ जाती हैं। डाॅ0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर समाज को इस भयावह समस्या से निजात दिलाने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए हाॅस्पिटल नेे अपने वर्तमान प्रयासो और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।
डाॅ0 विजय श्री ने टेस्ट ट्यूब बेबी विधि द्वारा इलाज में cost effectiveness के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
1 उच्च सफलता दर
2 पारम्परिक सामान्य ट्रीटमंेट प्लान with no fancy, no frills & no hidden cost
3 100ः मनी बैक गारन्टी ट्रीटमेंट प्लान
4 फ्यूचर प्लान्स
डा0 (ब्रिगेडियर) आर 0 के0 शर्मा VSM नें टेस्ट ट्यूब बेबी विधि द्वारा इलाज से success rate बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।उन्होने डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
संकल्प हेंल्थ ,एजुकेशन एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन की उपाध्यक्ष मिस आँचल ने 2013-2014 फाइनेन्शियल ईयर में डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर में IVF-ICSI से इलाज करानेे वाले सभी मरीजों के हार्मोनल इंजेक्शन के खर्चें में 10ः संस्था द्वारा वहन करने की घोषणा की।
विभिन्न जिलों एवं राज्यों सें आए हुए सम्मानित लाभार्थियों में अपने अनुभव शेयर किए। सभी नें प्रसन्नता जाहिर की एवं डाॅ0 विजय श्री हास्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इनफर्टिलिटी का तात्पर्य है कि एक साल तक बिना किसी गर्भ निरोधक के इस्तेंमाल के लगातार संबंध के बावजूद भी गर्भधारण न होना।यह प्राइमरी या सेंकेण्डरी हो सकती हैं।
इनफर्टिलिटी के उपचार की स्टेप बाइ स्टेप अनेंक तकनीक हंै। उनमें से एक IVF-ICSI/ टेस्ट ट्यूब बेबी भी है। आमतौर पर ivf से इलाज में खर्चा अन्य विकलपों से ज्यादा आता हैं और सफलता 100ः नहीं है। इसलिए असफलता (failure) की स्थिति में दंपत्ति अपने आपको असहज एवं क्नफयूज्ड महसूस करता है।
इस परि¬प्रेक्ष्य में डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर नें प्अध्टिेस्ट ट्यूब बेबी के इलाज को
cost effective बनानें के लिए निम्न कदम उठाने की पहल की हैं-
(1), उच्च सफलता दर (High success rate) - डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर प्रथम बार में ही अधिकतम सफलता में विश्वास करता है और इस तरह से इस तकनीक द्वारा इलाज को cost effective बनाने का प्रयास करता है। जितनी अधिक सफलता का प्रतिशत होंगा उतना ही अधिक यह इलाज बवेज मििमबजपअम होगा। इस सेंटर के पिछले छः महीने के आँकड़े इस प्रकार हैं-
43 . IVF cycles
19 . IVF pregnancies
43.18 - Success rate
2 Conventional treatment plan (ikjEifjd/lkekU; VªhVesaV Iyku- with no fancy, no frills & no hidden cost डा0 विजय श्री हास्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में इलाज और बवेज में पारदर्शिता का विशेंष ध्यान रखा जाता है। यहाँ कोई दिखावा नही है और कोई भी हिडन चार्जेज नही हैं। इसलिए यहाँ की टोटल ट्रीटमेंट कोस्टिंग अपेक्षाकृत काफी कम है।
(3) 100% 100% Money back guarantee treatment plan– IVF ट्रीटमेंट को और अधिक cost effective बनाने के लिए डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर नें एक यूनीक ट्रीटमेंट प्लान शूरु किया हैं। इस ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत या तो कपल (युगल) को live born baby मिलेंगा या फिर असफल होने की स्थिति में 100% पैसा वापस मिलेगा।
4 डा0 ;ब्रगेडियरद्ध आर0 के0 शर्मा VSM का मार्गदर्शन एवं सहयोग. Dr. (Brig.) R.K Sharma VSM अपने आप में IVF के इतिहास में एक आधारभूत स्तम्भ हैं। आपका मार्गदर्शन सफलता का प्रतिशत बढ़ाकर इस तकनीक द्वारा इलाज की cost effectiveness में निश्चित रुप में वृद्वि करेगा।
5 संकल्प हेल्थ, एजुकेशन एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन का योगदान- जिस तरह सफलता के लिए आखिरी प्रयास भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि प्रथम। उसी तरह से श्संकल्पश् का योगदान भी डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में IVF इलाज को cost effective बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस संेटर को यह बताने में बेंहद हर्ष का अनुभव हों रहा हैं कि श्संकल्पश् नें फाइनंेशियल ईयर 2013-2014 में डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंन्टर में IVF ट्रीटमेंट लेने वाले सभी पेशेंट्स के stimulation injections का 10% खर्चा वहन करने के लिए सहमति प्रदान की है।
भविष्य की योजनाएँ
(1) Infertility ( निस्संतानता ) से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना। इसके लिए डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर सघन जागरुकता अभियान चलाएगा।
(2) समाज को निस्संतानता (Infertility) के अभिशाप से मुक्त करने के लिए इसके इलाज के खर्चो में अविश्वसनीय रुप से कमी लाना।
About us-
40 बेड वाला डाॅ0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर आई0 आई0 एम रोड पर स्थित हैं। अन्य सुविधाओं के अलावा यहाँ एक पूर्ण सुसज्जित IVF लैब एवं माइक्रोमोनिपुलेटर भी है। यहाँ विश्वस्तरीय रिजल्ट्स है। यहाॅं पर सीमन फ्रीजिंग, ओवम, विट्रिफिकेशन, एमब्रेयो विट्रिफिकेशन, egg डोनर एवं सैरोगेसी की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह सेंटर निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है एवं समाज को निस्संतानता (infertility) के अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयासरत है। डा0 विजय श्री हाॅस्पिटल एण्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर टीम वर्क में विश्वास करता है। हम सब आप सभी के आशीर्वाद एवं सहयोंग की अपेंक्षा करते है।
विस्तृत जानकारी हेतु सम्पर्क करें - डाॅ0 विजय श्री, डाॅ0 विजय श्री हाॅस्पिटल,मों0 9415440151, E mail: drvijayshreehospital@gmail.com
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com