कुडवार थाना क्षेत्र के बहुवारा गांव का एक ऐसा अजब गजब मामला प्रकाश में आया जहां मृतक को दस वर्ष के आयु मे बाप बनने का श्रेय है । गौरतलब हो कि बीते दस अप्रैल को भीषण अग्निकाण्ड मे बहुवारा गांव निवासी गुलवास सुत ननकू यादव की आग मे झुलसने से मृत्यु हो गयी ।
मृतक आश्रित ने किसान बीमा योजना लाभ लेने के प्रयास मे गलत तथ्यो को आधार बनाकर अनुदान राशि लेने का प्रयास किया गुलवास ने अपनी कृषि भूमि का बैनामा दस अप्रैल के पूर्व कर दिया और रुपया अपने घर अन्दर रख दिया । गांव के अन्दर अग्निकाण्ड के समय वह घर से रुपया निकालने के प्रयास मे आग से झुलस गया और उसकी मौत हो गयी ।
मृतक आश्रित ने किसान बीमा योजना लाभ लेने के प्रयास मे परिवार रजिस्टर की नकल पेश की । परिवार रजिस्टर में मृतका की जन्म तिथि १९३८ के स्थान पर १९४८ दर्शायी गयी जबकि मृतक आश्रित वदे बेटे की जन्म तिथि परिवार रजिस्टर मे १९५८ अंकित है वही मृतक के छोटे भाई राम केवल की जन्म तिथि १९४४ दर्ज है । ऐसे मे मृतक गुलवास का उम्र छोटे भाई राम केवल से चार वर्ष कम तथा बडे बेटे राम धीरज से दस वर्ष ज्यादा है ।
उक्त मामले का खुलाशा उस समय हुआ जब शिकायत कर्ता कमलेश कुमार ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिव प्रसाद सिंह द्वारा जारी बीते माह २२ जून की परिवार रजिस्टर प्रतिलिप को शिकायती पत्र के साथ सलग्न जिला अधिकारी को देकर पूरे प्रकरण के जांच की मांग कर भूचाल ला दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com