Archive | July, 2013

दागदार और दोषी अफसरों को अखिलेश सरकार का संरक्षण - भाजपा

Posted on 30 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि दागदार और दोषी अफसरों को अखिलेश सरकार संरक्षण दे रही है, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी सरकार की आंख की किरकिरी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा मनरेगा के दोषी अफसरों को सरकार क्यों बचा रही है? सरकार में भ्रम कि स्थिति यह है कि मुख्य सचिव समेत कई लोग आई.ए.एस. अधिकारी दुर्गा शक्ति के निलम्बन को ज्यादा कठोर कार्रवाई बता रहे है। तो फिर इस कठोर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार कौन है? ईमानदार अफसरों के उत्पीड़न के कारण नौकरशाही मे हताशा का वातावरण है जिसका सीधा असर राज्य के विकास पर पड़ रहा है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पत्र प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से चलने वाली यूपीए सरकार के केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश खुद मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहे है कि मनरेगा में दोषी अफसरों को वे संरक्षण दे रहे है। प्रशासनिक अक्षमता और राजनैतिक नेतृत्व की कमी के कारण तमाम केन्द्रीय योजनाएं प्रदेश में बदतर स्थिति में है। जिन मामलों में गड़बडि़यां इंगित भी हुई है उन पर राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नही की।
उन्होंने कहा कि एक दूसरें के भ्रष्टाचार को सरंक्षण देते कांगे्रस और समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश के राजनैतिक मंच पर एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक बयान बाजी और आक्रामक आरोप प्रत्यारोप का काम तो कर रहे है। जबकि  वास्तविकता यह है कि भ्रष्टाचार पर पिछली बसपा सरकार को भी कांगे्रस का संरक्षण था और वर्तमान समाजवादी पार्टी  के भ्रष्टाचार के मामलो पर केन्द्र सरकार और केन्द्र के मंत्री मौन है। राजनैतिक बयानबाजी के तहत महज मुद्दे उठाये जाते है। मनरेगा में हुए घोटालों की सी.बी.आई. जांच को लेकर यदि पूर्ववर्ती बसपा सरकार केन्द्र सरकार के 5 बार किये गये अनुरोध को स्वीकार नही किया और वर्तमान अखिलेश सरकार ने भी केन्द्र सरकार के तीन बार के आग्रह को स्वीकार नही किया तो क्या प्रदेश में जो जनधन की लूट हुई और उस लूट में जो अधिकारी शामिल हुए उन पर कार्यवाही नही होगी?
श्री पाठक ने कहा कि मनरेगा को लेकर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों अलग-अलग बयानबाजी कर रहे है। वास्तविकता यह है कि प्रदेश में विकास का कार्य ठप्प पड़ा है। जो पैसे है वों खर्च नही हो पा रहे, जहां आवश्यकता है वहां पैसे नही है चाहे केन्द्र की योेजना हो या प्रदेश द्वारा चलाई जा रही योजनाएं सबका बुरा हाल है। अपने-अपने भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण दे रहे सपा नेताओं की करगुजारियों के कारण पूरे राज्य में प्रशासनिक अराजकता का वातावरण है। राज्य में शिक्षा माफिया, भू माफिया, खनन माफियाओं का बोलबाला है। सरकार में खनन माफियाओं की खासी दखल है। उनके ईशारों पर ही अधिकारी को काम करना पड़ रहा है। अधिकारी जहां नही सुन रहे है वहां उन पर हमले हो रहे है चाहे शामली की घटना हो या फिर मऊरानी पुर अथवा आगरा सभी जगहों पर खनन माफियाओं के आगे अधिकारी नतमस्तक हुए, जो नही सुना उसे कार्यवाही का शिकार भी होना पड़ा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा बात बात पर जनता को भरोसा दिलाने वाले मुंख्यमंत्री अखिलेश यादव उसी भरोसे को तोड़ रहे है। मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बजाय भ्रष्ट तंत्र को संरक्षण दे रहे है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की रिपोर्टो को दबाते, निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों के उत्पीड़न का संदेश देते हुए सरकार नजर आ रही है। तभी तो मुख्यमंत्री की तारीफे करने वाले केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को उत्तर प्रदेश में यह कहना पड़ा की दोषी अफसरों को अखिलेश सरकार संरक्षण दे रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री सुधीर एस. हलवासिया के कार्यालय का शुभारम्भ

Posted on 30 July 2013 by admin

लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सुधीर एस. हलवासिया के कार्यालय का शुभारम्भ आज दिनांक 29 जुलाई 2013 को हलवासिया कोर्ट, हतरतगंज, लखनऊ पर हुआ। शुभारम्भ के पूर्व सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम शिर्वाचन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को भारतीय जनता पार्टी एक चुनौती के रूप में ले रहें है। वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है एवं यह सीट पार्टी की झोली में डालनी है इस संकल्प के साथ हम समर्पित भाव से तैयारी कर रहे है। आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद लाल जी टण्डन, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य जयपाल सिंह, पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, जयप्रकाश चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, ईरा श्रीवास्तव, हीरो बाजपेई, अशोक तिवारी, सुनीता बंसल, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, त्रिलोक अधिकारी, अवधेश गुप्ता ‘छोटू’, प्रभू जालान, अमित पुरी, गिरिजा गुप्ता, शशि मिश्रा, रमेश तूफानी, रूपम सिंह, सुमन शुक्ला, प्रमेश श्रीवास्तव, आनन्द मिश्रा, साकेत शर्मा, मो0 जीशान, श्यामजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-5999

Posted on 30 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक जाॅबकार्ड धारक कार्य प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-5999 पर काल कर अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए श्री गोप ने बताया कि वेबसाइट www.mgnregaupsamvedan.in पर आॅनलाइन भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से एस0एम0एस0 (ैडै) करके भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। एस0एम0एस0 के माध्यम से कार्य की मांग दर्ज कराने हेतु अपने मोबाइल से टाइप करें ढश्रवइ ब्ंतक दवण्झ ैचंबम ढछवण् व िक्ंलेझ और इसे 9235000055 पर भेज दें। उन्होंने बताया कि एस0एम0एस0 के माध्यम से कार्य मांगने हेतु जाॅबकार्ड धारक को अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर नम्बर, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि एवं कार्य दिवसों को टाइप कर उसे 9235000055 पर भेजना होगा।
श्री गोप ने बताया कि काम मांगने वाले व्यक्ति को कार्य करने की तिथि तथा स्थल की सूचना भी एस0एम0एस0 के माध्यम से प्राप्त होगी। इस सुविधा से जहाँ जाॅब-कार्ड धारकों को कार्य मांगने में सुविधा होगी, वहीं ज्यादा से ज्यादा जाॅब कार्ड धारकों को बिना किसी परेशानी के कार्य प्राप्त होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज- 2013 के लिये किराया एवं हज यात्रा हेतु शेष धनराशि जमा किये जाने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2013

Posted on 30 July 2013 by admin

हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई ने हज- 2013 के लिये हवाई जहाज का किराया एवं हज यात्रा हेतु शेष धनराशि जमा किये जाने की तिथि 27 जुलाई 2013 से बढ़ाकर 05 अगस्त 2013 कर दी है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने आज यहां देते हुये बताया कि यह धनराशि अभी तक न जमा करने वाले चयनित हज यात्री इसे आगामी 5 अगस्त तक पे-इन-स्लिप द्वारा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी कोर बैंकिंग शाखा जाकर हज कमेटी आॅफ इण्डिया के खाते में जमा कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग या आँगनबाड़ी केन्द्र के संबंध शिकायत दर्ज करने के लिये टोल फ्री नम्बर

Posted on 30 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की किसी योजना के संचालन में अथवा अनुपूरक पोषाहार या आँगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में कोई शिकायत होने पर टोल फ्री नम्बर 1800-180-5599 पर शिकायत दर्ज करायें।
यह बात श्री राम गोविन्द चैधरी ने आज यहां विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीे।
बैठक में राज्यमंत्री, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्री वसीम अहमद भी उपस्थित थे। श्री चैधरी ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की किसी भी योजना के संचालन या अनुपूरक पोषाहार अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने के संबंध में कोई शिकायत हो तो शिकायतों के निस्तारण के लिए विभाग में एक प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
श्री चैधरी ने बताया कि बाल विकास पुष्टाहार, निदेशालय इन्दिरा भवन लखनऊ के तृतीय तल पर एक प्रकोष्ठ स्थापित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की किसी योजना के संचालन के अथवा अनुपूरक पोषाहार या आँगनबाड़ी केन्द्र के सम्बद्ध में कोई भी शिकायत उपरोक्त टोल फ्री नम्बर पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य दर्ज कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर जनपद का चैक क्षेत्र शहर की जान ही नही जानलेवा भी

Posted on 29 July 2013 by admin

चैक क्षेत्र किसी भी शहर की जान होता है लेकिन सुलतानपुर जनपद का चैक क्षेत्र शहर की जान ही नही जानलेवा भी है अगर आप मोटर-साइकिल पर है तो चैक घंटाघर से शाहगंज चैराहा पहुंचने मे आपको बीस मिनट तो लग ही जायेगे जबकि यह दूरी महज ३ मिनट की होनी चाहिये और यदि आप पैदल है तब तो पूछिये ही मत ।
घंटाघर से शाहगंज चैराहा तक का मार्ग हो या फिर घंटाघर से गल्लामंडी का मार्ग । हर ओर के दूकानदारो ने पूरी की पूरी पटरी ही छेंक रखी है देखने मे ऐसा लगता है मानो चैक क्षेत्र मे पटरियो पर ही दूकाने लगी हो उस पर बुरी यह है कि कुछ ठेला वाले पटरी से सटाकर ठीक सडक पर अपनो रोजगार चला रहे है ।
यह हाल सभी दूकानदारो का है चाहे वह साडी वाले हो या किराना व्यवसायी हो या फिर लोहे का व्यापार करने वाले लोहे का व्यापार करने वालो ने तो स्टील की चादरे इस कदर पटरियो पर खडी कर रखी है कि किसी भी रोज बडा हादसा हो सकता है लेकिन इतना सब होने के बावजूद प्रशासन को कोई फर्क नही पडता आम आदमी कितना ही परेशान हो प्रशासन के लिये यह रोष की बात है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यालयों मे बच्चे न के बराबर

Posted on 29 July 2013 by admin

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में अपने बच्चो को शिक्षा दिलाना नही चाहती आम जनता वो चाहे गरीब हो या अमीर मगर उच्चशिक्षित पाल्य को बेसिक शिक्षक जरुर बनाना चाहते है सभी आखिर यह विडमना क्यों ?
आपको बताते चले कि बेसिक शिक्षा विभाग के नगर मे दर्जनो स्कूल है चन्द एक विद्यालय नये है और बकाया बेहद पुराने जर्जर है इन विद्यालयों मे बच्चे न के बराबर है मगर सुविधाएं वही जो सभी प्राथमिक विद्यालयों की है मसलन इन विद्यालयों में भी शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त में किताबे, ड्रेस व मिड डे मील भी बनाया व दिया जाता है मगर बच्चे साल दर साल घटते ही जा रहे है ।
कारण साफ है कि शहरी तबका चाहे गरीब हो या अमीर सभी पर आधुनिकता का असर साफ देखा जा सकता है चूंकि शहर मे रहने वाली आबादी के पास रहने को घर, खाने को भोजन और बात करने को मोबाईल तो है ही फिर बिना फीस और प्रहृी भोजन वाले विद्यालय में उसका चिंटू क्यो पढने जायें जबकि हर मुहल्ले में गली गली मे तथाकथित नर्सरी विद्यालय खुले है और फीस भी १०० रु० से ६०० रु० तक ही है और उस विद्यालय का एक स्टैण्र्डड है उसके ईकाई दहाई नही पढाई जाती उसमें वन टू थ्री पढाया जाता है और उसमें टीचर चाहे जितने गये गुजरे हो मगर पढाते है, सिखाते है, होमवर्क दिया जाता है यह सब काम स्टैण्र्डड वाला है मानसिक रुप से संतुष्टि प्रदान करने वाला है ।
वही दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तो जरुर डाक्टरेट किये है मगर है सिर्फ नाम के उन्हे अपने भारी भरकम वेतन से मतलब है और वो भी नर्सरी में ही शिक्षित हुए है जिन्हे गरीब और नन्हे बच्चे अच्छे नही लगते तो मन से पढायेगे कैसे जब गुरु शिष्य का हिस्सा ही नही है सर मैम वाला रिस्ता है वो भी केवल नौकरी तक ही ।
यही कारण है कि जब ये अग्रेजी शिक्षक बेरोजगार थे हजार पांच सौ मे नर्सरी मे पढाते थे तब डोर टू डोर कन्वेसिंग कर बच्चे लाते थे मगर अब सब सरकारी है उन्हे क्या मतलब बच्चे आये या न आये पढे या न पढे उन्हे अपने छठवे वेतनमान से मतलब है अपना स्टैण्र्डड मैन्टेन रहे कौन जायेगा मलिन बस्ती से बच्चे लाने यही कारण है कि नगर के नर्सरी स्कूलो में भीड बढ रही है नगर की आबादी बढ रही है मगर प्राईमरी में बच्चे घट रहे है टीचर बढ़ रहे है मगर कमाने के लिए पढाने के लिए नही ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बरसात से पूरा शहर गंदगी का पर्याय

Posted on 29 July 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर में हो रही बरसात से पूरा शहर गंदगी का पर्याय बन चुका है पालिका कर्मी नदारद है नगर स्वास्थ्य अधिकारी नाम का कोई अधिकारी वर्षो से नही दिखा ।
हैरत है कि मोहल्लो की नाली व नालो में जमा सिल्ट व पालीथीन के चलते पूर्णतया चोक होने से नालो का कीचड़ व पानी सडको, घरो व दुकानो में भर रहा है मगर जनपद मे चेतना शून्य हुआ पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है आम जनता व स्कूली बच्चे जल भराव से होकर गुजरने को मजबूर है ।
गौरतलब हो कि जब तक पालिका चेयर मैन शपथ नही ले लेते तब तक पालिका की बाग ढोर जिला प्रशासन के पास ही है मगर जनता की इन मूलभूत आवश्यकताओं जिले मे बैठे नीली बत्त्ती वाले अधिकारी देखना सुनना नही चाहते जिसके चलते शहर मे भंयकर गंदगी व्याप्त हो गई है नगर की सब्जी मंडी में जमा कूडा सडांघ मार रहा है और सड़को पर बह रहा है पंचरास्ता, दरियापुर, सूरज टाकीज के पीछे, शास्त्री नगर, ओम नगर, विवेक नगर, निराला नगर जल भराव और गंदगी से पटा पडा है जिसके चलते विद्युत करंट तक पानी में उतर आ रहा है पुलिस लाईन कालोनी के पीछे अथात जल भराव अब निराला नगर वासियों के घरो में भर रहा है ।
कई बार पालिका अधिकारी से लिखित मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है । कहने को पालिका मे एक अदद नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद है मगर वर्षो बीत गया न तो किसी समस्या ग्रस्त मोहल्ले मे न तो दवा का छिडकाव हुआ न ही पानी मे दवा डाली गई और तो और सफाई कर्मी भी नये चुने गये सभासदो के घरो पर हाजिरी लगाने लगे है जन समस्या उन्हे दिखती ही नही है जनता ने नव नियुक्त जिलाधिकारी से नगर के वार्डो की जन समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष ट्रेनों के डिब्बो की वीडियोग्राफी की योजना

Posted on 29 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। कुछ विशेष ट्रेनों के ए0सी0 व जनरल कोचों की वीडियोग्राफी की योजना बनाई गई है, ताकि किसी अपराध के घटित होने पर अपराधी की शिनाख्त आसानी से हो सके। सभी महत्वपूर्ण एवं भीड़भाड वाले रेलवे स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जाने की भी योजना है।
इन कार्यो के लिए रेलवे के अधिकारियो का सहयोग लेने के निर्देश पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री रिजवान अहमद द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक रेलवे को प्रदान किये गये है। साथ ही जहाॅ पर यह कैमरे पहले से लगे है उन्हें प्रत्येक दशा में चालू रखने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि जी.आर.पी. के मुरादाबाद एवं लखनऊ अनुभाग में दृष्टि योजना के अन्तर्गत महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. लगवाये गये है जिसकी मानीटरिंग सेक्सन मुख्यालय से की जा रही है। जी.आर.पी. के अन्य पुलिस अधीक्षकों को भी इसी तरह की योजना अपने यहाॅ भी बनाने के लिए कहा गया है।
पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री रिजवान अहमद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया उत्तर प्रदेश से गुजरनें वाले सभी ट्रेनों के सभी कोचों के ट्रेन के रुट के ठहराव वाले रेलवे स्टेशनों के जी.आर.पी. थानों के फोन नम्बरों के स्टीकर लगाये जाने की योजना बनायी गयी है ताकि पीडि़त व्यक्ति तत्काल आवश्यकतानुसार फोन कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सके। इसी प्रकार रेलवे कन्ट्रोल रुम के नम्बरों के स्टीकर डिब्बों में चिपकाये जाने की योजना बनाई गई है।
श्री रिजवान अहमद ने बताया कि रेलवे के सभी बेण्डरों व अटेंडेन्टो का सत्यापन कर अनाधिकृत बेण्डरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जी.आर.पी. के अधिकारियों को दिये गये है। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले अनाधिकृत रास्तों को भी रेलवे के अधिकारियों की सहायता से बन्द कराने के लिए कहा गया है।
पुलिस महानिदेशक रेलवे ने बताया कि प्लेटफार्म खाली न होने पर आनी वाली दूसरी ट्रेनों को आउटर सिंग्नल पर जब अंधकार में खड़ा किया जाता है तो ऐसे समय अपराधों की सम्भावना बनी रहती है। इसलिए ऐसे स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगायी जाय तथा जी.आर.पी./आर.पी.एफ. के कर्मचारी तैनात किये जाय। इन कर्मचारियों के लिए जाड़े, गर्मी व बरसात से बचाव हेतु एक छोटा पुलिस सहायता केन्द्र निर्मित कराया जाय।
श्री रिजवान अहमद ने बताया कि यदि कभी किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से ट्रेनों का आवागमन बाधित होता है और रास्ते में छोटे स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी कर दी जाती है तो ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर उन स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल लगवाया जाय ताकि महिलाओं से र्दुव्यवहार व अन्य अपराध की घटनायें न हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी. की ओर से प्रेसवार्ता

Posted on 29 July 2013 by admin

लखनऊ में बी.एस.पी. की ओर से की गई प्रेसवार्ता में पार्टी प्रवक्ता ने यह बताया कि यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की हर मामले में व हर स्तर पर बिगड़ी क़ानून-व्यवस्था का सच बर्दाश्त नहीं हो रहा है तो फिर इन्हें अपने इस पद से खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिये तो यह प्रदेश की जनता के हित में ज्यादा बेहतर होगा, वरना यह आरोप प्रदेश की आम जनता के साथ-साथ हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी द्वारा लगातार ही लगता रहेगा। और यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस आरोप से बचना चाहते हैं तो फिर इनको प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था में युद्धस्तर पर सुधार लाना होगा और इसके साथ ही प्रदेश में आपराधिक तत्वों को जेल के बाहर नहीं बल्कि उन्हें फिर जेल की सलाखों के अन्दर ही भेजना होगा। अर्थात् उत्तर प्रदेश की हर स्तर पर बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को सुधारने की बजाय, इससे दुःखी व पीडि़त जनता को या फिर अपने विरोधियों को प्रदेश छोड़कर जाने के लिए कहना मुख्यमंत्री का यह बयान काफी शर्मनाक व अति निन्दनीय है।
जबकि यह सर्वविदित है कि जब से उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनी है, तब से यहाँ शुरू से ही दिन-प्रतिदिन हर मामले में व हर स्तर पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ती जा रही है और आज प्रदेश में चोरी, डकैती, लूटमार, फिरौती, अपहरण, हत्या, बलात्कार व साम्प्रदायिक दंगे एवं तनाव की वारदातें चरमसीमा पर पहुँच चुकी है और इसकी मुख्य वजह है कि इस सपा सरकार द्वारा यहाँ प्रदेश में गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक एवं अन्य अपराधिक तत्वों को बड़े-पैमाने पर संरक्षण देना है, और जो ईमानदार अधिकारी चाहे वो आई.ए.एस./पी.सी.एस. हो या पुलिस का अधिकारी हो अगर इन गुण्डों, माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाता है तो उसे तुरन्त सस्पेन्ड या ट्रंासफर कर दिया जाता है तथा उसे भरपूर बेइज्जत व प्रताडि़त किया जाता है, और इस प्रकार अधिकारियों और पुलिस का मनोबल गिराने का काम लगातार किया जा रहा है। आज ही सभी टेलीविजन चैनलों के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि नोएडा की एस.डी.एम. दुर्गा नागपाल, आई.ए.एस. को सस्पेन्ड कर दिया गया है, और वो भी इसलिये क्योंकि उसने वहाँ पर चल रहे खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रखा था और उनसे लाखों की राजस्व वसूली की थी। इस महिला अधिकारी के कार्याें की सराहना कुछ ही दिन पूर्व सभी अखबारों व मीडिया चैनलों ने की थी, पर मुख्यमन्त्री ने उसे इस ईमानदारी की सजा उसे सस्पेन्ड करके दे दी है। इससे पूर्व गोण्डा में गौ तस्करी रोकने का कार्य करने वाले एस.पी. को रातों रात ट्रान्सफर कर दिया गया था और गौ तस्कर को राज्य मंत्री बना दिया गया।
इस प्रकार जब तक उ.प्र. में इस सपा सरकार के चलते हुये यह सिलसिला चलता रहेगा, तो तब तक यहाँ बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था में कोई सुधार आने वाला नहीं है और ना ही अन्य मामलों में जनता को कोई राहत मिलने वाली है। लेकिन यहाँ यह भी सच है कि जब तक यहाँ कानून-व्यवस्था बिगड़ी रहेगी और इससे जनता त्रस्त रहेगी, तो तब तक यहाँ कि जनता व इनकी शुभ-चिन्तक पार्टी अर्थात् बी.एस.पी. इस सपा सरकार को इस बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था के लिए दोषी ठहराकर इन्हें लताड़ती व कोसती रहेगी तथा उत्तर प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती रहेगी।
और इसके साथ ही उस समय का इन्तजार करेगी कि उत्तर प्रदेश में जब भी विधानसभा के आमचुनाव होते हैं तो इस सपा सरकार को सत्ता से हटाकर इससे मुक्ति पायी जाये। ऐसे हालातों में प्रदेश की जनता के दर्द को समझकर यहाँ कि बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था में सुधार लाने की बजाय अर्थात् प्रदेश में गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक व अन्य अपराधिक तत्वों पर कानूनी शिकंजा कसने की बजाय प्रदेश की जनता व विरोधी पार्टियों के लिए इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का खुद का यह बयान आना कि ‘‘जो लोग मेरी सरकार में यहाँ की बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था से दुःखी व परेशान है तो उन्हें उत्तर प्रदेश को छोड़कर चले जाना चाहिये।‘‘ इनका यह बयान बहुत ही शर्मनाक व अति निन्दनीय है। इनके इस बयान की जितनी भी निन्दा की जाये, उतनी ही कम होगी।
इसके साथ ही, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व चेयरपर्सन, बी.एस.पी. संसदीय दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने उत्तर प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार के मुखिया द्वारा दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गों (ओ.बी.सी.) में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के नाम पर बनाये गये भव्य व ऐतिहासिक महत्व के सार्वजनिक स्थलों को बी.एस.पी. का फिजूलख़र्ची वाला काम बताने व पार्टी संगठन के भाईचारा अभियान को जातिवादी बताये जाने की घोर भत्र्सना करते हुये इसे सपा सरकार की घोर जातिवादी एवं दूषित मानसिकता का प्रतीक बताया है।
आज यहाँ जारी एक बयान में सुश्री मायावती जी ने कहाकि प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव से पहले और और सरकार बनने के बाद भी बार-बार यह कहकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है कि बी.एस.पी. की सरकार ने समाज में यहाँ अब तक उपेक्षित रहे दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों (ओ.बी.सी.) में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के नाम पर विश्व-स्तर के व ऐतिहासिक महत्व वाले भव्य स्थलों/स्मारकों/पार्कों आदि का निर्माण करके सही काम नहीं किया है, तो इस सम्बन्ध में यह जग-जाहिर है कि ये सभी स्थल/स्मारक/पार्क आदि पूर्ण रूप से जनता के लिये हैं एवं सार्वजनिक स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय हैं।
साथ ही, आमजनता के अलावा समाज में दबे-कुचले लोगों के लिये वे ’’श्रद्धा स्थल’’ हैं, जहाँ प्रदेश के लोगों के साथ-साथ पूरे देश भर से बड़ी संख्या में लोग इनको देखने के लिये ख़ासकर आते हैं, जिससे टिकट की बिक्री के माध्यम से सरकार को अच्छी-ख़ासी आय होती है। इस प्रकार ये स्थल ’’पर्यटन स्थल’’ के रूप में भी विकसित हो गये हैं और आगे चलकर राज्य की आमदनी का एक अच्छा श्रोत भी होगा, लिहाज़ा इन स्थलों/स्मारकों/पार्कों आदि का निर्माण किसी भी लिहाज़ से अनुचित या फि़जूलख़र्ची क़तई नहीं कहा जा सकता है, जैसाकि बी.एस.पी. के घोर विरोधियों द्वारा राजनीतिक दुर्भावना के तहत ऐसा प्रचारित किया जाता है।
साथ ही, यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. की ख़ासकर सन् 2007 से 2012 तक चलने वाली चैथी सरकार में इन स्थलों/स्मारकों/पार्कों आदि के साथ-साथ सर्वसमाज के लाभ के लिये सरकारी क्षेत्र में अनेकों विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल व इंजीनियरिंग कालेज व अस्पताल आदि खोले गये और जहाँ तक इनके नामकरण का मामला है, तो सपा सरकार अगर डा. राम मनोहर लोहिया के नाम पर ’’लोहिया पार्क’’ बना सकती है तो फिर बी.एस.पी. की सरकार दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गों में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के नाम पर नये स्थापित किये गये स्थलों/स्मारकों/पार्कों, जि़लों एवं मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थानों के नाम पर सपा सरकार को आपत्ति क्यों है। उनके खि़लाफ सपा सरकार दुर्भावना क्यों रखती है, जिसके तहत उनमें से कई के नाम तक बदल दिये गये हंै, जो कि अत्यन्त निन्दनीय है और साथ ही पूरी तरह से ग़लत परम्परा की शुरूआत है, जिसका ख़ामियाज़ा सपा को भी आगे चलकर भुगतना पड़ सकता है।
इतना ही नहीं बल्कि अब एक नई साजि़श के तहत पहली बार यह मिथ्या प्रचार किया जा रहा है कि बी.एस.पी. सरकार ने कोई ’मेडिकल कालेज’ नहीं बनवाया, जबकि सपा सरकार के मुखिया को ऐसी ग़लत बयानबाज़ी करने से पहले इस सरकारी हक़ीक़त का पता ज़रूर कर लेना चाहिये था कि बी.एस.पी. की सरकार द्वारा क़न्नौज, जालौन व सहारनुपर जि़लों में मेडिकल कालेज व झांसी में पैरा-मेडिकल कालेज खोलने, फैज़ाबाद व मिजऱ्ापुर मण्डल मुख्यालय में अतिविशिष्ट चिकित्सा सुविधा चिकित्सालय व निजी क्षेत्र के सहयोग से लखनऊ, आगरा, जालौन, बिजनौर, आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर व सहारनपुर में अत्याधुनिक सुपर-स्पेेशियालिटी वाले अस्पताल खोलने आदि-आदि जैसे जनहित के अनेकों बड़े व ज़रूरी काम किये गये।
साथ ही, नोयडा के जि़ला अस्पताल का उच्चीकरण एवं ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण द्वारा एक नया अस्पताल स्थापित करके 200-200 बेड के दो उच्चस्तरीय ’’डा. भीमराव अम्बेडकर मल्टी-स्पेशियालिटी अस्पताल’’ शुरू करने का काम किया गया, परन्तु अब सपा सरकार बड़ी हठधर्मी से उन पर अपना दावा ठोंकने का उसी प्रकार से प्रयास कर रही है जिस प्रकार दिल्ली से आगरा तक की अत्याधुनिक ’’यमुना एक्सप्रेस-वे’’ का उद्घाटन मात्र करके अपनी उपलब्धियां समझने का मूर्ख प्रयास कर रही है।
इसी प्रकार के सैकड़ों दूसरे उदाहरण मौजूद हैं जो यह साबित करते हैं कि बी.एस.पी. की सरकार ने उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए थोड़े समय में ही अनेकों ठोस काम करने पर ही राज्य सरकार के संसाधन का भरपूर इस्तेमाल किया, जिसका लाभ सर्वसमाज के लोगों को काफी कुछ बी.एस.पी. के शासनकाल के दौरान ही और बहुत कुछ वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उन्हें मिलने लगा है।
और जहाँ तक सपा की इस नासमझ आरोप का सवाल है कि बी.एस.पी. का भाईचारा स्थापित करने का कार्यक्रम जातिवाद को बढ़ावा देने का कार्यक्रम है तो इस सम्बन्ध में यह पूर्णतः स्पष्ट है कि बी.एस.पी. एक राजनीतिक पार्टी से ज्यादा एक मूवमेन्ट है और इसका भाईचारा अभियान ’’सामाजिक परिवर्तन’’ के अत्यन्त महत्वाकांक्षी व मिशनरी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये है, जिसे भारतीय संविधान निर्माताओं ने ’’सामाजिक लोकतंत्र’’ के रूप में व्याख्यापित किया है। दरअसल सपा का बी.एस.पी के ऊपर यह आरोप पूर्ण रूप से राजनीति प्रेरित व सपा की घोर जातिवादी मानसिकता का प्रतीक है, क्योंकि आज पूरी तरह से यह जग-जाहिर हो गया है कि समाजवादी पार्टी व वर्तमान सपा सरकार ने केवल और केवल एक जाति-विशेष अर्थात केवल यादव समाज के स्वार्थी व अराजक तत्वों के लिये काम करने के लिये सारे नियम-कायदे ताक़ पर रख दिये हैं और उनके माध्यम से स्वार्थ की राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है। वर्तमान सपा सरकार का यह चरित्र वास्तव में ’’घोर जातिवादी मानसिकता’’ का द्योतक है, जिसके खिलाफ सर्वसमाज के लोग अब बड़े पैमाने पर उठ खड़े हुये हैं और खासकर अपरकास्ट समाज में से ब्राह्मण समाज के लोग इस भाईचारा अभियान में काफी ज्यादा लगन व निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं और उनका यह योगदान बहुत ज्यादा महत्व व मायने रखता है, जिसकी ही बेचैनी बी.एस.पी. के विरोधियों को पूरी तरह से बेचैन किये हुये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in