जनपद सुलतानपुर में हो रही बरसात से पूरा शहर गंदगी का पर्याय बन चुका है पालिका कर्मी नदारद है नगर स्वास्थ्य अधिकारी नाम का कोई अधिकारी वर्षो से नही दिखा ।
हैरत है कि मोहल्लो की नाली व नालो में जमा सिल्ट व पालीथीन के चलते पूर्णतया चोक होने से नालो का कीचड़ व पानी सडको, घरो व दुकानो में भर रहा है मगर जनपद मे चेतना शून्य हुआ पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है आम जनता व स्कूली बच्चे जल भराव से होकर गुजरने को मजबूर है ।
गौरतलब हो कि जब तक पालिका चेयर मैन शपथ नही ले लेते तब तक पालिका की बाग ढोर जिला प्रशासन के पास ही है मगर जनता की इन मूलभूत आवश्यकताओं जिले मे बैठे नीली बत्त्ती वाले अधिकारी देखना सुनना नही चाहते जिसके चलते शहर मे भंयकर गंदगी व्याप्त हो गई है नगर की सब्जी मंडी में जमा कूडा सडांघ मार रहा है और सड़को पर बह रहा है पंचरास्ता, दरियापुर, सूरज टाकीज के पीछे, शास्त्री नगर, ओम नगर, विवेक नगर, निराला नगर जल भराव और गंदगी से पटा पडा है जिसके चलते विद्युत करंट तक पानी में उतर आ रहा है पुलिस लाईन कालोनी के पीछे अथात जल भराव अब निराला नगर वासियों के घरो में भर रहा है ।
कई बार पालिका अधिकारी से लिखित मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है । कहने को पालिका मे एक अदद नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद है मगर वर्षो बीत गया न तो किसी समस्या ग्रस्त मोहल्ले मे न तो दवा का छिडकाव हुआ न ही पानी मे दवा डाली गई और तो और सफाई कर्मी भी नये चुने गये सभासदो के घरो पर हाजिरी लगाने लगे है जन समस्या उन्हे दिखती ही नही है जनता ने नव नियुक्त जिलाधिकारी से नगर के वार्डो की जन समस्या से निजात दिलाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com