उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक जाॅबकार्ड धारक कार्य प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-5999 पर काल कर अपनी मांग दर्ज करा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए श्री गोप ने बताया कि वेबसाइट www.mgnregaupsamvedan.in पर आॅनलाइन भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से एस0एम0एस0 (ैडै) करके भी मांग दर्ज कराई जा सकती है। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। एस0एम0एस0 के माध्यम से कार्य की मांग दर्ज कराने हेतु अपने मोबाइल से टाइप करें ढश्रवइ ब्ंतक दवण्झ ैचंबम ढछवण् व िक्ंलेझ और इसे 9235000055 पर भेज दें। उन्होंने बताया कि एस0एम0एस0 के माध्यम से कार्य मांगने हेतु जाॅबकार्ड धारक को अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर नम्बर, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि एवं कार्य दिवसों को टाइप कर उसे 9235000055 पर भेजना होगा।
श्री गोप ने बताया कि काम मांगने वाले व्यक्ति को कार्य करने की तिथि तथा स्थल की सूचना भी एस0एम0एस0 के माध्यम से प्राप्त होगी। इस सुविधा से जहाँ जाॅब-कार्ड धारकों को कार्य मांगने में सुविधा होगी, वहीं ज्यादा से ज्यादा जाॅब कार्ड धारकों को बिना किसी परेशानी के कार्य प्राप्त होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com