Archive | April, 2013

मीटरयुक्त जलापूर्ति प्रणाली का पुरजोर विरोध

Posted on 29 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने शहर में मीटरयुक्त प्रणाली का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि सपा सरकार मीटरयुक्त जलापूर्ति प्रणाली लागूकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। शहर में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है तो नगर विकास विभाग शासनादेश जारी कर मीटर से नापकर  पानी देने की बात कह रहा है। पिछले 15-20 वर्ष पूर्व में भी मीटर लगे थे परन्तु मीटर रीडिंग लेना वाला कोई नही था। वर्तमान समय में नगर विकास के पास कौन से संसाधन हो गये हैं जो घर घर जाकर मीटर रीडिंग लेने का कार्य करेंगे। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इन्दिरा नगर के सेक्टर 20 इलाके सहित आधा शहर पानी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। नागरिक पानी संकट से जूझ रहे हैं।  जब सपा सरकार शहरवासियों को पानी नही पिला सकती तो उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही।
उन्होंने कहा कि 74वें संशोधन के मुताबिक जहां नगर निगम को अधिकार सम्पन्न किये गये हैं वहां नौकरशाहों की मनमानी नही चलेगी। नगर निगम के अधिकारों पर सीधा हमला करना सपा सरकार बंद करें। प्रमुख सचिव नगर विकास सीबी पालीवाल तत्काल मीटरयुक्त जलापूर्ति प्रणाली का शासनादेश वापस ले, क्योंकि प्रदेश की सपा सरकार शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल पिलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हैण्डपम्प खराब पड़े हुये हैं पानी संकट के चलते शहरवासियों बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी पुष्पा सिंह चैहान को बधाई

Posted on 29 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अवध क्षेत्र की नवनियुक्त प्रभारी पुष्पा सिंह चैहान को महिला मोर्चा की कार्यकर्ताआंे ने हार्दिक बधाई दी है। नवनियुक्त प्रभारी पुष्पा सिंह चैहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कमलावती सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगी। प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के विरोध में महिला मोर्चा सपा सरकार के विरूद्ध जल्द ही निर्णायक संघर्ष करेंगा प्रदेश की सपा सरकार में महिला उत्पीड़़न महिलाओं के साथ बलात्कार तथा महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अखिलेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिला घटनों में दिन प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाना यह महिला मोर्चा का लक्ष्य होगा। नवनियुक्त प्रभारी को पूर्व मण्डल अध्यक्ष जया शुक्ला, सुमन शुक्ला, शशी मिश्रा, माधुरी शुक्ला, सीमा ंिसंह,  पारूल सिंह चैहान, मंजू मिश्रा, मालती तोमर, मंजू सिंह, ज्योति सक्सेना आदि ने बधाई दी है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती पुष्पा सिंह चाहौन को भाजपा अवध क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त करने पर बधाई दी है। महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुष्पा सिंह चैहान को बधाई देते हुये कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को जिस तरीके से आगे बढ़ाने में उन्होंने अपना महत्तवपूर्ण योगदान दिया वैसे ही भारतीय जनता पार्टी की महिला संगठन को मजबूत करने में पुष्पा सिंह चैहान अपना योगदान करती रहेगी। पुष्पा सिंह चैहान को महासभा की अनुसुइया सिंह, सुमन सिंह चैहान, विशाल सिंह, अभिषेक सिंह चैहान, राघवेन्द्र सिंह, उदयशंकर, श्यामजीत सिंह, पुरूषोत्तम आदि ने बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टी. ई. टी. अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय तथा शिक्षा व्यवस्था को मजाक बनाये जाने पर आपत्ति

Posted on 29 April 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के टी. ई. टी. अभ्यर्थियों के साथ हो रहे अन्याय तथा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजाक बनाये जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश की प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक अराजकता तथा दिशा हीनता की शिकार है। प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण एक तरफ शिक्षक तो दूसरी तरफ छात्र सरकारी और गैरसरकारी उत्पीड़न  के शिकार है। डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार को याद दिलाया कि पिछली टी. ई. टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 40-50 जिलों में आवेदन किया था। प्रत्येक आवेदन के साथ रू0 500/- का ड्राफ्ट लिया गया था। इस प्रकार प्रदेश के लाखों बेरोजगारों से लगभग रू0 20,000 से 30,000 के बीच प्रति फार्म फीस जमा की थी जबकि उनका चयन मात्र एक जिले में होना था। सपा सरकार ने उक्त रू0 500/- की दर के हिसाब से अन्य जगहों के फार्माें की धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया था। डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार से प्रति छात्र हजारांे रूपयों की धनराशि तत्काल वापस करने कर मांग की। उन्होंनें कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है। बेरोजगार छात्रों के लिए हजारांे रूपये का इंतजाम करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। अभ्यर्थियों को उक्त धनराशि ब्याज सहित वापस करनी चाहिए। इसके साथ प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार से आग्रह किया कि इस बार टी. ई. टी. अभ्यर्थियों को बगैर फीस लिए आवेदन करने का मौका मिलना चाहिए।

प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने प्रदेश की प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक शिक्षा व्यवस्था को अराजकता का शिकार बताया है। निजी स्कूलों में बढ़ी फीस तो सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता हीनता प्रदेश के नौनिहालों के भविष्य के सामने चुनौती प्रस्तुत कर रहे है। प्राइमरी शिक्षकों को महीनों वेतन नहीं मिलता उस पर सरकार की सभी तथाकथित योजनाओें का काम करना पड़ता है। जानवरों को गिनने से लेकर आदमियों के गिनने तक तथा चुनाव में ड्यूटी सहित वे काम उन्हें करने पड़ रहे है। जिनका पढ़ाई से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। डाॅ0 मिश्र ने प्रदेश के भविष्य के हित में प्राइमरी शिक्षकों को गैर शिक्षणीय कार्यों से मुक्ति देने की मांग सपा सरकार से की है।

डाॅ0 मिश्र ने माध्यमिक, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा के पिछड़ने की जिम्मेदारी पहले बसपा और अब सपा सरकार पर डाली है। माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों द्वारा मूल्याकंन बहिष्कार को उन्होेंनें सरकार की उदासीनता बताया है। पूरे प्रदेश में माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं अफरा-तफरी तथा अराजकता के बीच सम्पन्न हुई उस पर शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन का बहिष्कार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सरकार की उदासीनता का उदाहरण है।

डाॅ0 मिश्र ने पिछली बार उत्तीर्ण टी. ई. टी. अभ्यर्थियों की धनराशि शीघ्र अतिशीघ्र उन्हें वापस करने की मांग की है। माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्याकंन के बहिष्कार को जल्द से जल्द निपटाने की मांग भी उन्होंनें सरकार से की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ धरना दिया ।

Posted on 29 April 2013 by admin

आगरा जनपद के किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पैदल चलकर अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी मंें धरना स्थल पर बैठे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों के प्रति  उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाये हुये है जिससे किसानों में भारी आक्रोष है। मायावती सरकार ने आगरा के किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे व जे0पी0 ग्रुप के लिए किसानों से औने पौने दामों में अधिग्रहण किया तथा उक्त जमीन को जे0पी0 ग्रुप 17000 रू/गज के हिसाब से बेच रहा है जबकि किसान उक्त जमीन पर तीन फसल ले रहा था वहीं मायावती सरकार ने किसानों से धोखाधड़ी करके औने पौने दामों में खरीद कर अरबों रूपये में बड़ी बड़ी कम्पनियों को बेचा।
सपा के मुखिया मुलायम सिंह व मुख्यमंत्री ने आगरा के किसानों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही जे0पी0 ग्रुप द्वारा अधिग्रहीत जमीन को किसानों को वापस दिलायेंगे लेकिन सत्ता में आते ही आगरा के किसानों को ठंेगा दिखाते हुये पूंजीपतियों के हाथों से जमीन वापस दिलाने मंे सरकार हीलाहवाली कर रही है तभी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में डेरा डाल दिया है किसानों की प्रमुख मांग है कि यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहण जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से 6 गुना सरकार तत्काल भुगतान करे वहीं जे0पी0 ग्रुप की टाउनषिप के लिए अधिग्रहीत जमीन को सरकार वापस दिलाये। किसानों ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि भूमि अधिग्रहण के काले कानून को खत्म कर किसानों के हित में भूमि अधिग्रहण के लिए नया कानून लागू करे।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने आगरा के किसानों के मांगों के समर्थन में धरना पर बैठकर सरकार को घेरते हुये कहा कि आगरा के किसानों से किये गये वादे को तत्काल पूरा करे तथा पूंजीपतियोें द्वारा अधिग्रहीत जमीन को किसानों को वापस दे तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए मुआवजा सर्किल रेट से 6 गुना ज्यादा व उनके परिवारों को सरकारी नौकरी दे तथा किसानों पर से अधिग्रहण के दौरान लगे मुकदमें भी वापस ले।
श्री चैहान ने बताया कि आगरा के किसानों की मांगों को अगर सरकार ने नहंीं माना तो राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद मा0 जयन्त चैधरी 28 अपै्रल को आगरा के किसानों की मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठकर सरकार को घेरने का काम करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महार रेजिमेंट एवं रेड ईगल डिवीजन द्वारा माऊण्ट त्रिषूल पर्वतारोहण

Posted on 26 April 2013 by admin

edited-mountain1महार रेजिमेन्ट जोकि भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित एवं उत्तम रेजिमेन्ट है और रेड ईगल डिविजन ने एक संयुक्त पर्वतारोहण दल, त्रिषूल पर्वत षिखर (7120 मीटर) पर विजय हासिल करने के लिये प्रारम्भ किया । यह षिखर गढवाल हिमालय में स्थित है तथा भगवान षिव के दर्षन का द्वार माना जाता है। यह अभियान महार रेजिमेन्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष 2016 में माउण्ट एवरेस्ट षिखर पर विजय हासिल करने के क्रम में एक प्रयास है।
इस पर्वतारोहण दल का नेतृत्व 1 महार के लेफ्टिनेंट कर्नल अमित बिष्ट कर रहे हैं जोकि एक कुषल पर्वतारोही हैं । मेजर जनरल सुरिन्दर सिंह, विषिष्ठ सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कमांडिंग, रेड ईगल डिवीजन ने 26 अप्रैल  2013 को  लखनऊ छावनी में पर्वतारोहण दल को बहुत हर्ष और उल्लास से फ्लैग आॅफ किया। इस पर्वतारोही दल में 4 अधिकारी, 3 सरदार तथा 17 अन्य पद महार रेजिमेन्ट तथा रेड ईगल डिवीजन कि युनिटों से चुने गये हैं।
यह दल जोषीमठ, रूद्रप्रयाग, नंदप्रयाग होते हुये बागड जगह तक रोड से जायेगा। तत्पष्चात नंदा देवी अभ्यारण्य के बाहरी चुनौतीपूर्ण एवं अत्यन्त मुष्किल पर्वतीय रास्ते से 34 किलोमीटर की दूरी तय कर बेस कैम्प में पहुंचेगा। दल को मई के अन्तिम सप्ताह में विजय हासिल करने तक तीन और कैम्प लगाने पडेंगे। यह पर्वतारोही दल गढवाल पर्वत माला की रक्षा तथा हमारे जंगलों और इकोलोजी के बारे में जागरूकता का प्रचार करेगा।
यह अभियान लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भुषण, परम विषिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विषिष्ट सेवा मेडल, विषिष्ट सेवा मेडल, जनरल आॅफिसर कमांडिग-इन-चीफ, दक्षिण पष्चिमी कमान एवं कर्नल आॅफ दी महार रेजिमेन्ट के नेतृत्व में एक और महान उपलब्धि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की कथनी-करनी से विपक्षी खेमों में हलचल और गहरी निराशा छा गई है - राजेन्द्र चैधरी

Posted on 26 April 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपनी कथनी-करनी में एकता रखकर चुनाव के समय किए गए वायदों की पूर्ति की दिशा में जो तेज कदम बढ़ाए हैं, उससे विपक्षी खेमों में हलचल और गहरी निराशा छा गई है। उन्हें अपना भविष्य दूर-दूर तक अंधकारमय दिखाई दे रहा है। इससे बौखलाकर भाजपाई समाजवादी पार्टी सरकार पर तुष्टीकरण और बसपा अध्यक्षा राष्ट्रपति राज का बेसुरा राग छेड़ने से बाज नहीं आ रही है। अपनी अनर्गल और बेसिर पैर की बातों से इन दलों के नेताओं ने तय कर लिया है कि वे कानून का सम्मान नहीं करेगें और लोकतंत्र में लोकराज का भी पालन नहीं करेगें।
बसपा नेत्री का मामला मनोचिकित्सा का विषय बनता जा रहा है। संविधान, न्यायपीठ, प्रशासनिक प्रतिमान सबकी उपेक्षा कर वे कौन सा आदर्श पेश कर रही है ? लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबको सुलभ है बस उसमें मर्यादा का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी नेतृत्व स्वयं अपने मंत्रियों/ विधायकों को अनुशासित रहने का निर्देश दे चुका है। समाजवादी पार्टी जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों को अपनी मनमानी नहीं करने देगी। धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के लिए संकल्पित समाजवादी पार्टी सरकार श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और समता के पथ पर अग्रसर रहेगी।
समाजवादी पार्टी प्रारम्भ से ही सांप्रदायिकता की खिलाफत में रही है। उसने अपने चुनाव घोषणा पत्र-2012 में अल्पसंख्यक समूहों को पूरी सुरक्षा और अल्पसंख्यको की भाषा, संस्कृति, पूजा पद्धति, परंपरा की रक्षा का वायदा किया था। प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज का भरोसा समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि समय-समय पर दलीय हितों और सरकार की कीमत पर भी श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिमो के पक्ष में आवाज उठाई है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से पूर्व ही समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने यह आश्वासन दिया था कि दहशतगर्दी के आरोप में जिन निर्दोष मुस्लिम नौजवानों को बंदी बनाया गया है उनकी रिहाई की जाएगी। अपने घोषणापत्र और वायदों की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विपक्ष औचित्यहीन बात कर रहे है।
मुस्लिमों को दहशतगर्द बताकर केन्द्र और पिछली राज्य सरकार ने बहुत से नौजवानों को फर्जी केसों में जेल में बंद कर दिया। अदालतों से कई नौजवान निर्दोष ठहराए जाकर रिहा किए जा चुके है। यदि समाजवादी पार्टी सरकार ने निर्दोषों की रिहाई का कदम उठाया है तो इसमें गलत क्या है। न्याय का बुनियादी सिद्धांत भी यही है कि जब तक सिद्धदोष न हो तब तक व्यक्ति को निर्दोष ही मानना चाहिए। भाजपा तुष्टीकरण का जो आरोप लगा रही है वह उसकी सांप्रदायिक दृष्टि है। आतंकवादी का कोई धर्म जाति या रंग नहीं होता है। निर्दोष कोई हो उसको राहत मिलनी चाहिए इसमें जाति धर्म को आड़े नहीं आने देना चाहिए।
कांग्रेस कमेटी ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग का गठन किया किन्तु उनकी सिफारिशें ठंडे बस्ते में डाल दी। श्री मुलायम सिंह यादव ने उनकी चर्चा संसद में उठाई। सच्चर कमेटी ने बताया है कि मुस्लिमो की हालत दलितों से भी बदतर है। रोजी रोजगार में उनको उचित महत्व नहीं मिलता है। कांग्रेस ने उनको दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर छोड़ रखा है। उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब मदरसों को अनुदान, कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी का निर्माण, मुस्लिम लड़कियों को शादी या पढ़ाई  के लिए 30 हजार रूपए की एकमुश्त मदद, प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग तथा हास्टल सुविधा, कमेटियों, आयोगों तथा परिषदों में प्रतिनिधित्व और पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के लिए पर्याप्त धनराशि का बजट में प्राविधान किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गृह कलह से तंग आकर आग लगा जान देने की कोशिश

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद के थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत बुआपुर निवासी इम्तीयाज उर्फ बब्लू की पत्नी तबसुम २८ वर्ष ने गृह कलह से तंगआकर आग लगा ली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुआपुर निवासी इम्तीयाज जो कि छोटा मोटा काम कर जीवीको पार्जन करता है परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था जिसके चलते पति पत्नी में आये दिन कहा सुनी होती रहती थी बीती रात भी पति पत्नी मे कलह हो गई जिसके चलते रात में सभी सो गये तो पत्नी तब्बसुम ने किरोसिन आयल छिडककर आग लगा ली जब चिल्ल गुहार पर पहुंचे घर वालो और गांव वाले ने जली अवस्था मे जिलाचिकित्सालय भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कलेज रिफर कर दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारों ने लोनिवि मंत्री को ज्ञापन देकर की आरोपितो को हटाने की मांग ऽ लखनऊ लौटते ही होगी दोषियों पर कार्यवाही -शिवपाल ऽ पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खराब हो रही पार्टी की छवि - डा० सुरभि शुक्ला

Posted on 25 April 2013 by admin

edited-100_7564 २५ अप्रैल । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार की पिटाई के मामले मे दो माह बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर सुलतानपुर आये प्रदेश के लोेक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव को पत्रकारो ने घेरा और उन्हे साक्ष्य सहित एक ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक को हटाये जाने की मांग की ।
पत्रकार उत्पीडन के मामले मे पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते २५ फरवरी २०१३ को हत्या के एक मामले मे ज्ञापन देने जा रहे ग्रामीणो पर पुलिस लाठीचार्ज की फोटो खींच रहे हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार राजबहाुदर यादव की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी और कैमरा छीनकर फोटो डिलिट करने का प्रयास किया ।
इस मामले को लेकर जिले के पत्रकार जब पुलिस अधीक्षक के पास गये तो वह मामले को सुनने के बजाय पत्रकारो पर ही आक्रोशित हो उठे । जिससे स्पष्ट हो गया कि इस मामले मे पुुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल ने छायाकार की पिटाई करवाई । छायाकार की पिटाई को लेकर पिछले दो माह से जिले भर के पत्रकार पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल को हटाये जाने तथा दोषी पुलिस कर्रि्मयों को दण्डित किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है । मामले का कई ज्ञापन भी जिलाधिकारी आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी । राजबहादुर यादव ने आप बीती भी श्री यादव को बतायी ।
इस मौके पर जिले के विधायक संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला ने भी पत्रकार उत्पीडन के मामले मे एसपी की शिकायत को जायज ठहराया और कहा कि इससे जिले मे पार्टी की छवि खराब हो रही है ।
इस मामले को सुनने और फोटो देखने के बाद पीडित राज बहादुर यादव को शिव पाल सिंह यादव ने आश्वस्त किया कि वह उनके मामले मे दोषियों पर लखनऊ लौटते ही कार्यवाही करेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिले को मिली एक सौ अडतीस करोड़ की सौगात ऽ लोनिवि मंत्री ने किया ५० मार्गो का शिलान्यास ऽ अब त्रिभुवन नाथ सण्डा के नाम से जान जायेगा ओवर ब्रिज ऽ सपा नेताओं की तरह मंच की शोभा बढाते रहे डी०एम० व एस०पी०

Posted on 25 April 2013 by admin

edited-100_7558 २५ अप्रैल । प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने सुलतानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७ वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास के लिए कभी भी धन की कमी नही रही है । सरकार खुले मन से किसान और गरीबो के लिए संचालित योजनाओं पर पैसा खर्च करती है । कार्यो की गुणवत्ता के लिए अब थाना तहसील व राशन की दुकानो पर भी छापेमारी की जायेगी । श्री यादव ने इस मौके पर एक सौ अडतीस करोड, चैरान्बे लाख पचीस हजार रुपये की लागत का एक सौ छाछठ किलोमीटर लम्बे ५० मार्गो का शिलान्यास व लोकापर्ण किया
सुलतानपुर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित गोष्ठी में श्री यादव ने कहा कि स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा ने लोहिया आन्दोलन में साथ रह कर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढाया । उनकी जयन्ती पर अनेको योजनाओं की शुरुआत की जा रही है । उन्होने कहा कि पिछली सरकार मे पांच वर्ष काम नही हुआ जो काम हुआ वह लखनऊ में पार्क पर हुआ उसमे भी घोटाले ही हुए ।
प्रशासनिक अधिकारियों को संदेश देते हुए श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों को जनता व सपा कार्यकर्ताओं की सुनना ही होगा । यदि कहीं से भी जनता की उपेक्षा की शिकायत आयी तो सक्त कार्यवाही की जायेगी । जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यदि जिले के मार्गो व नहरो आदि कार्यो की गुणवत्त्ता मे कमी दिखे तो वह तुरन्त उन्हे रिपोर्ट करे ताकि ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलम्बित करके कार्यवाही की जा सके ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री भगवती सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार गरीबो व मजदूर किसानो के हित के लिए दिल खोल कर काम कर रही है किन्तु रोटी कपडा और मकान  सस्ता करना अखिलेश यादव व सपा सरकार के बस में नही है । यह केन्द्र सरकार के हाथ मे है । कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जब सप्रंग सरकार आयी तब तब महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई । इसलिए रोटी, कपडा और मकान को सस्ता कराने के लिए २०१४ के चुनाव में समाजवादी पार्टी को केन्द्र मे काबिज कराये । गोष्ठी का संचालन सुलतानपुर विधायक ने किया ।
सभा को महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला,विधायक राम चन्द्र चैधरी, संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र सिंह, रघुवीर यादव, धर्मेन्द्र सिंह बब्लू भपटा, पृथ्वीपाल यादव, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह विसेन, हाजी हारुन, आदि ने भी सम्बोधित किया । समाजवादी पार्टी के बैनर तले चल रहे इस पूरे कार्यव्रहृम में जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक भी सपा नेताओं की भांति मंच पर डटे रहे हालांकि इन्होने जनता को सम्बोधित नही किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर अलग जिला न बनाये जाने की मांग की

Posted on 25 April 2013 by admin

२५ अप्रैल । जनपद में गुरुवार को अपने भ्रमण कार्यव्रहृम मे आये उ०प्र० सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव को बार एसोसिएशन ने सुलतानपुर की एकता अंखण्डता का एक ज्ञापन सौपा ।
गौरतलब हो कि जनपद के बार एसोसिएशन समेत लगभग सभी अधिवक्ताओं ने पूर्व मे भी सुलतानपुर जनपद की सीमाएं न काटे जाने की मांग सरकार से की थी मगर तत्कालीन मायावती सरकार ने बिना जनहित और वादकारियों की परेशानियों की अनदेखी कर १ जुलाई २०१० के रायबरेली व सुलतानपुर की कई तहसीलो को मिलाकर छत्रपति शाहूजी महराज जनपद का गठन कर दिया था जिसका अमेठी गौरीगंज वासियों को छोडकर सभी ने भारी विरोध भी किया था । उसी दरम्यान सपा सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां की जनता को भरोसा दिलाया था कि मायावती के कठोर निर्णय को सत्ता मे आने पर समाप्त कर दिया जायेगा और वो पहले प्रदेश के नेता है जिन्होने इसे कर भी दिखाया था परन्तु इस बार पुनरू जिला अवैधानिक तरीके से गणित किया गया जिसे माननीय उच्च न्यायालय की पूर्णपीठ ने २१ सितम्बर २०१२ तथा खण्ड पीठ के निर्णय १५ अप्रैल १३ द्वारा जिले की अधिसूचना को अवैध निर्णीत किया जा चुका है ।
न्यायालय ने माना है कि जिलो के गठन सम्बधी २० नवम्बर १९९२ के शासना देश के मानको के विपरीत अमेठी जिला बना है जिसे जनहित समाप्त किया जान न्यायोचित है । वैसे भी जिले की भौगिलिक स्थिति ऐसी है जिसमें निवासियों को मुख्यालय आने जाने की यातायात सुविधाएं, ठहरने, खान पान सम्बंधी तमाम परेशानियों प्रतिदिन झेलनी पडती है । वही वादकारियों को भी मुकदमे से सम्बधित मुख्यालय गौरीगंज आने जाने मे भारी दिकक्त व समय तथा धन वर्वादी करना पडता है । आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष राय साहब सिंह समेत सैकडो वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एक बार सपा के हनुमान शिवपाल सिंह के बल को ज्ञापन के माध्यम से जगाया है और मायावती के निर्णय को पलटने की ताकत का एहसास कराया है । वही दूसरी तरफ सपा से जुड़े सरकारी अधिवक्ता अच्छेराम यादव ने जिले आयी अपराधो की बाढ से दयनीय हो चले हालात से शिवपाल सिंह यादव को ज्ञापन देकर अवगत कराया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in