Archive | April 16th, 2013

गर्मी आते ही वाटर कूलर हो जाते खराब

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई। गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जरा सी देर में ही गला सूखने लगता है और ठंडे पानी की चाहत में निगाहें इधर उधर दौड़ने लगती हैं। इसी बीच रोडवेज बस अड्डे पर लगे वाटर कूलर दिखने पर उधर का रुख यात्री करते हैं, लेकिन वाटर कूलर से गर्म पानी आते देख निराष होकर वापस लौट आते हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डे से हर रोज कई हजार यात्रियों का रोज आना जाना होता है। क्षेत्रीय कार्यालय यहीं होने के कारण बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी यहां पहुंचते हैं। गत वर्ष यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस अड्डा परिसर पर नया वाटर कूलर लगवाया गया था। लेकिन वह खराब हो गया है जिससे यात्रियों को पानी के लिए असुविधा हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नहीं खुलते आंगनबाड़ी केन्द्र

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई मल्लावां क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो में आंगनबाड़ी सिर्फ कागजों पर ही है। नही खुलते केन्द्र और नही बनता हाटकुक और नही बंटती दलिया। बताते चले कि मल्लावां क्षेत्र और कुछ गांव माधौंगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों और गांवों में लगने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ कागजों पर ही चलते है। कार्यकत्री और सहायिका कभी केन्द्रों पर नही जाती, और बच्चों को हाटकुक और दलिया उपलब्ध नही होती हैं तथा अगर जाती भी है तो देर से आना और जल्दी भागने के चक्कर में रहती है जिससे गांवों में रहने वाले दलित, अति पिछड़े वर्ग के लोग वो पढ़े लिखे भी नही हैं उनको कोई न कोई बहाना बनाकर बेवकूफ बनाया जाता हैं कई कार्यकत्री तो अन्य जिलो में रहती है। फिर भी केन्द्रों का संचालन बड़ी चालाकी से कागजो पर किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान बने है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शहीदों के सम्मान के लिए नौजवानों को आगे आना चाहिए: सीडीओ

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई जिला विकास अधिकारी वियोधन कुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जो सपना उन्होने भारत निर्माण का देखा था वह सपना अब नौजवान आगे आकर पूरा करने का प्रयास करें। वह रोमगढ़ रूइया में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के 156 वें विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि नौजवान शिक्षित होने पर ही देश समृद्ध हो सकेगा। उन्होने कहा कि जब से उत्तराखण्ड अलग हो गया था तब से ही कुछ पर्यटन स्थल अलग हो गए थे। उन्होनेे कहा कि रूइया गढ़ी को पर्यटन स्थल का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर भोला सिंह, महादेव प्रसाद आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में जयप्रकाश रावत, कप्तान ंिसह, विद्याराम वर्मा, अनिल सिंह, अभय शंकर गौड, गुड्डू, नवल, महेश्वरी, राहुल सिंह, संतोष कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंदिरों में दिन भर गंूजते रहे माॅ के जयकारे

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई इन दिनों नवरात्रि का त्योहार चल रहा है। शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तातंा लगा रहता है और भजन, कीर्तन आदि होते रहते है। जिससे वातावरण में माॅ के मंत्रों से गंूजायमान रहता है। शहर के प्रमुख मंदिरो में श्रणण देवी मंदिर, बाबा मंदिर, रामजानकी मंदिर, बाबा तुरन्तनाथ मंदिर, आदि मंदिरों में दिनभर भक्तगणों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है और हर कोई माॅ से अपने मनौती पूर्ण होने के लिए मन्नते मांग रहा है। जिसके चलते मंदिर में प्रतिदिन जागरण, कीर्तन, हवन, आदि हो रहे है। बताते है कि इन दिनों माॅ का नाम लेने से सारी बाधाएं दूर हो जाती है और माॅ की पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। इसलिए नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोरी की नियत से घुसे चोर, आहट पाकर भागे

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के अन्तर्गत वैटगंज निवासी विनोद गुप्ता के आवास को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की नियत से घर में घुसे लेकिन पाडोसी की आहट पाते ही चोर वहां से भाग निकले। गृहस्वामी विनोद गुप्ता ने बताया कि वह लोग दूसरे घर में थे। घर पर ताला लगा हुआ था जब वह लोग घर आए तो उन्होने कुण्डी टूटी हुई देखी और अन्दर के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया था। अब आपको बताते चलें कि इन शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। जिससे हर रोज कहीं न कहीं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। पुलिस जब तक एक घटना का खुलासा करती है तब तक चोरी पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी चोरी कर डालते है। जिससे पुलिस परेशान है लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात कह रही है। जब इस सम्बन्ध में पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होने कहा कि जांच चल रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम को दिया ज्ञापन

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई के कलेक्टेªट परिसर में ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत कठमा के समस्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें ग्रामीणों ने आवास व विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणांे का कहना था कि 2012-13 में ग्राम पंचायत कठमा के नयापुरवा व समैचीपुर को शासन द्वारा डाॅ राममनोहर लोहिया समग्र विकास योजना के अन्तर्गत चयनित किया गया था। लेकिन शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जो शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आवास, विद्युततीकरण एवं अन्य समस्याओं की जांच कराकर गरीबों को उनके आवास आदि सुविधाएं जो शासन द्वारा प्रदत्त की जा रही है। उनका लाभ दिलाया जाए। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रधानाचार्या की मनमानी से अभिभावक परेशान

Posted on 16 April 2013 by admin

हरदोई शहर कोतवाली बाबा मंदिर निवासी मुकेश सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में सेन्ट जेवियर्स की प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र सूर्यांश, उज्जवल, अंशिका, तेजस्वी जो कक्षा 9, 7, 5 ,2 के छात्र है। सभी बच्चों की प्रेवश फीस जमा करा दी गई है। फिर प्रधानाचार्या अपनी मनमानी के चलते बच्चों को कक्षा में बैठने नही देती है और बच्चों को कक्षा से निकालकर धूप में खुले आसमान के नीचे बिठा दिया जाता है जिससे बच्चे अस्वस्थ्य हो गए है और उनका कहना था कि आज के बाद तुम लोग स्कूल नहीं आओगे और न ही तुम लोगों की फीस वापस दी जाएगी। इसी बात से परेशान बच्चों ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई जिस पर उन्होने डीएम से गुहार लगाते हुए प्रधानाचार्या को आदेशित कर बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने दी जाए साथ ही सभी बच्चों की तरह उनके बच्चों के साथ भी समान व्यवहार किया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजीकरण का पहला प्रयोग टोरेन्ट पावर पूरी तरह फेल तो निजीकरण क्यों? पावर कारपोरेषन कर रहा विद्युत अधिनियम, 2003 का उल्लंघन पावर कारपोरेषन निजीकरण के सवाल पर आयोग को क्यों नही दे रहा जबाब। मुख्यमन्त्रीजी से माॅंग, निजीकरण प्रक्रिया पर लगे रोक। टोरेन्ट पावर का रोल आउट प्लान अनुमोदित नही, तो कैसे कर रहा कार्य।

Posted on 16 April 2013 by admin

Avadhesh Kumar Verma
Chairman                                                                                                                                                      U.P Rajya vidyut Upbhokta Parishad
Member – World Energy Council (WEC) London                                                                                (UPERC awarded Best Consumer
Member – International  Council On Large Electric System (Cigre) France             Organization InThe State Power Sector)
Member – State Advisory Committee (UPERC)                                                                                                   (Governed by: UPECWS)
Member – Quality Control Standing  Committee (UPERC)                                               A-1391/7, Indira Nager, Lucknow(U.P.)
Member –Energy Conservation Committee   (UPPCL)                                                                Mobile -9839011795-9415516317
Member –Electricity Supply Code Review Panel   (UPERC)                                                               e-mail : uprvup @ yahoo.co.in
Chairman –National Electricity Consumer Coordination Committee

उ0 प्र0 सरकार के इषारे पर पावर कारपोरेषन द्वारा बिजली कम्पनियों के अन्तर्गत कुछ क्षेत्रों का निजी करण / फ्रेन्चाइजीकरण करनें की कार्यवाही चल रही है। जिसका उ0 प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद हर स्तर पर विरोध करेगा। उ0 प्र0 में फेन्चाइजी का पहला प्रयोग मेसर्स टोरेन्ट पावर पूरी तरह फेल है। उपभोक्ता परिशद की लडाई का नतीजा है कि आज तक मेसर्स टोरेन्ट पावर का रोल आउट प्लान जो आयोग द्वारा अनुमोदित होना था नही हो पाया है। यह कहना किसी भी स्तर से गलत नही होगा कि मेसर्स टोरेन्ट पावर बिना रोल आउट प्लान अनुमोदित हुये कार्य कर रहा है जो पूरी तरह असंवैधानिक है। ऐसे में मेसर्स टोरेन्ट पावर के अनुबन्ध को अविलम्ब समाप्त किया जाना चाहिये।

उ0 प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा नें कहा कि निजीकरण / फेन्चाइजीकरण के मामले में जब उ0 प्र0 विद्युत  नियामक आयोग द्वारा 02 अपै्रल को अध्यक्ष पावर कारपोरेषन से यह जबाब तलब किया गया है कि कारपोरेषन बताये कि बिजली कम्पनियों द्वारा निजीकरण / फेन्चाइजीकरण की क्या भावी कार्य योजना है, निजीकरण व फेन्चाइजी चयन का आधार क्या है साथ ही यह भी बताना था कि इस योजना से भविश्य में विद्युत उपभोक्ताओं को क्या लाभ होने वाला है।
पावर कारपोरेयान अध्यक्ष द्वारा जबाब न देकर निजीकरण करनें की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी जो विद्युत अधिनियम, 2003 व नियामक आयोग के आदेषों की खुली अवमानना है। पावर कारपोरेषन षायद यह भूल गया है कि निजीकरण / फ्रेन्चाइजीकरण तब तक संवैधानिक घोशित नही हो सकता, जब तक नियामक आयोग द्वारा उस पर अपनी मुहर न लगायी जाये। ऐसे में सरकार व पावर कारपोरेषन को जनहित में अपनें निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिये।  वर्तमान में मेसर्स टोरेन्ट पावर द्वारा जिस तरह आगरा में उपभोक्ताओं का व्यापक उत्पीडन किया रहा है व भ्रश्टाचार  स्थापित किया जा रहा है उसे उपभोक्ता भूले नही है ऐसे में उपभोक्ता परिशद किसी भी सूरत में निजीकरण प्रक्रिया को जनहित में स्वीकार नही करेगा। अभी भी समय है सरकार यदि निजीकरण की बहुत पक्षधर है तो वह एक स्वतन्त्र कमेटी से निजीकरण के पहले प्रयोग मेसर्स टोरेन्ट पावर की जाॅंच करा ले, स्वतः सरकार को पता चल जायेगा कि आम जन-मानस का अक्रोष कितना व्यापक है, और उसका मुख्य कारण मेसर्स टोरेन्ट पावर द्वारा लगातार किया जा रहा उपभोक्ता उत्पीडन है। यह सब कृत्य तब हो रहा है जब प्रदेष के मुख्यमन्त्रीजी स्वयं ऊर्जा का कार्यभार देख रहे है, ऐसे में उपभोक्ता परिशद उनसे माॅंग करता है कि वह स्वयं आम जनमानस की आवाज को सुने और बिजली क्षेत्र में निजीकरण प्रक्रिया पर प्रदेष में रोक लगवाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लोक निर्माण विभाग के श्री अमर सिंह को विभाग को क्षति पहुंचाने के लिए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

Posted on 16 April 2013 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर  लोक निर्माण विभाग के श्री अमर सिंह, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, पीएमजीएसवाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग अमेठी के विरूद्ध पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत अमेठी के लिए स्वीकृत पैकेज सं0-यू0पी0-6899 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी की बिना अनुमति प्राप्त किये 24118.215 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रिजिड़ पेवमेंट लगाये जाने के प्राविधान के सापेक्ष 3.75 मीटर चैड़ाई मे फ्लेक्सिबल पेवमेंट का कार्य कराये जाने, विशिष्टियों में 7673.98 वर्ग मी0 इन्टर लाकिंग टाईल्स के स्थान पर 13046.06 वर्गमीटर में सी0सी इण्टर लाकिंग टाईल्स लगवाने के फलस्वरूप रू0 40,42,290.00 का अनावश्यक व्यय किये जाने,इसके अतिरिक्त 5372.08 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के नीचे जी0एस0बी0 की एक लेयर डालते हुए 697.48 घनमीटर मात्रा के सापेक्ष रू0 10,62,363.00 अर्थात कुल रू0 51,04,653.00 का अनावश्यक भुगतान ठेकेदार को करने तथा मिट्टी के स्थान पर सी0सी0 टाईल्स का प्रयोग कर विभाग को क्षति पहुंचाने के लिए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है। श्री अमर सिंह निलम्बन अवधि में कार्यालय प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0 लखनऊ के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण की जाॅच हेतु मुख्य अभियन्ता बरेली को जाॅच अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार श्री आर0 के0 राम गुप्ता एवं श्री एम0पी0 सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग अमेठी के विरूद्ध पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत अमेठी के लिए स्वीकृत पैकेज सं0-यू0पी0-6899 अमेठी- किठावर मार्ग हेतु स्वीकृत डी0पी0आर0/अनुबंध में मार्ग के आबादी वाले भागो मे 5,50 मीटर चैड़ाई एवं 4385.13 मीटर लम्बाई में कुल 24118.215 वर्गमीटर क्षेत्रफल मे रिजिड पेवमेंट लगाये जाने के प्राविधान के सापेक्ष 3.75 मीटर चैड़ाई मे फ्लेक्सिबल पेवमेंट का कार्य कराये जाने हेतु कार्य की विशिष्टियों में किये गये परिवर्तन के लिये सक्षम अधिकारी से अनुमति न प्राप्त करने तथा उक्त के फलस्वरूप अनुपयुक्त कार्यो पर शासकीय धनराशि का अपव्यय किये जाने आदि  गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के लिए अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है। इस प्रकरण में जाँच की कार्यवाही के सम्पादनार्थ मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ,बरेली को जाँच अधिकारी नियुक्ति किया गया हैं।
श्री जितेन्द्र कुमार, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, पीएमजीएसवाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग अमेठी द्वारा उक्त खण्ड में तैनाती की अवधि में की गयी गम्भीर प्रशासकीय/ वित्तीय अनियमितताओं एवं ठेकेदार से दुरभिसंधि करके रू0 2,40,00,000.00  का व्यपहरण कर सरकारी धन का दुरूप्योग कर शासकीय क्षति पहुॅचाने हेतु अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग , फैजाबाद को जाॅच अधिकारी नियुक्ति किया गया हैं। चूकि अमेठी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पैकेज सं0-यूय0पी0-6899, 68103 व 68104 में की गयी अनियमितताओं की जाँच 03 सदस्यीय मुख्य अभियन्ताओं की समिति से करायी गयी है और इस समिति मे मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग , फैजाबाद सदस्य है। प्राकृतिक न्याय की दृष्टि से उन्हेजाॅच अधिकारी नियुक्ति करना समीचीन नहीं हैं। इसलिए उस तीन सदस्यीय समिति मे जाॅच सम्पन्न करने हेतु मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग , फैजाबाद के स्थान पर मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग , बरेली को जाँच अधिकारी नियुक्ति किया गया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

40फीट लम्बी दीवार गिरने से दो लोगों की मृत्यु

Posted on 16 April 2013 by admin

दिनांक 14 अप्रैल को जनपद-सीतापुर के मोहल्ला-मियांसराय, खैराबाद में 40फीट लम्बी दीवार गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु पर प्रदेश कांग्रेेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति तथा पीडि़त परिजनों को ईश्वर से उन्हें इस दुःख की घड़ी में अपने व अपने परिजनों को संभाल सकने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देशानुसार श्री हरीश बाजपेयी, पूर्व एम.एल-सी. एवं कार्यक्रम प्रभारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर दुखित परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बधाया।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व एम.एल-सी. हरीश बाजपेयी ने घटना स्थल पर जाने के बाद जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या सत्तापक्ष का नेता दुखद परिवार के पास नहीं पहुंचा है। घटना में मरने वाले स्व0 नसीब अहमद एवं स्व0 श्रीमती सोमवती पर पारिवारिक जिम्मेदारियां थी, अब इनके पीछे इनके दो-दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारियां हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक वहां जाकर घटना की जानकारी भी नहीं ली है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण एवं प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
श्री बाजपेयी ने घटना में मरने वाले मृतकों के परिवारों को कम से कम दस-दस लाख रूपये की आर्थिक मदद दिये जाने की प्रदेश सरकार से मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल में श्री बाजपेयी के अलावा श्री सचिन्द्र मोहन कपूर, श्री यसवत कादरी, श्री इकबाल अंसारी, श्री कादिर अंसारी तथा श्री बशीर शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in