हरदोई जिला विकास अधिकारी वियोधन कुमार यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जो सपना उन्होने भारत निर्माण का देखा था वह सपना अब नौजवान आगे आकर पूरा करने का प्रयास करें। वह रोमगढ़ रूइया में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के 156 वें विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि नौजवान शिक्षित होने पर ही देश समृद्ध हो सकेगा। उन्होने कहा कि जब से उत्तराखण्ड अलग हो गया था तब से ही कुछ पर्यटन स्थल अलग हो गए थे। उन्होनेे कहा कि रूइया गढ़ी को पर्यटन स्थल का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर भोला सिंह, महादेव प्रसाद आदि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में जयप्रकाश रावत, कप्तान ंिसह, विद्याराम वर्मा, अनिल सिंह, अभय शंकर गौड, गुड्डू, नवल, महेश्वरी, राहुल सिंह, संतोष कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com