हरदोई मल्लावां क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवो में आंगनबाड़ी सिर्फ कागजों पर ही है। नही खुलते केन्द्र और नही बनता हाटकुक और नही बंटती दलिया। बताते चले कि मल्लावां क्षेत्र और कुछ गांव माधौंगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों और गांवों में लगने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र सिर्फ कागजों पर ही चलते है। कार्यकत्री और सहायिका कभी केन्द्रों पर नही जाती, और बच्चों को हाटकुक और दलिया उपलब्ध नही होती हैं तथा अगर जाती भी है तो देर से आना और जल्दी भागने के चक्कर में रहती है जिससे गांवों में रहने वाले दलित, अति पिछड़े वर्ग के लोग वो पढ़े लिखे भी नही हैं उनको कोई न कोई बहाना बनाकर बेवकूफ बनाया जाता हैं कई कार्यकत्री तो अन्य जिलो में रहती है। फिर भी केन्द्रों का संचालन बड़ी चालाकी से कागजो पर किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान बने है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com