Archive | April 3rd, 2013

अन्तर्धार्मिक विवाह की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

Posted on 03 April 2013 by admin

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्जातीय/अन्तर्धार्मिक विवाह करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली पुरस्कार की धनराशि अब बढ़ाकर 50,000 (पचास हजार) रूपये कर दी गई है। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह संशोधन 01 अप्रैल 2013 से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि पूर्व में अन्तर्जातीय व अन्तर्धार्मिक विवाह करने वाले दम्पति को मात्र 10,000 (दस हजार) रूपये सरकार द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाते थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2013 राज्य का अधिनियम बना

Posted on 03 April 2013 by admin

लखनऊ उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2013 पर अनुमति प्रदान कर दी है। यह राज्य का अधिनियम बन गया है। इस अधिनियम के अनुसार वर्ष 2013-14 (31 मार्च 2014) तक की अवधि को समाप्त होने वाले वर्ष में व्यय के लिए राज्य की समेकित निधि से राज्य सरकार के लगभग 95 विभागों के लिए कुल-235,17642,33000 रूपये (दो लाख पैतीस हजार एक सौ छिहत्तर करोड़ बयालिस लाख तैतीस हजार रूपये) अनुमति दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस), महानगर (द्वितीय कैम्पस) तथा कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आज ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन किया गया।

Posted on 03 April 2013 by admin

3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (प्रथम कैम्पस), महानगर (द्वितीय कैम्पस) तथा कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आज ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) का ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) एवं कानपुर रोड कैम्पस का ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह में चारों कैम्पस के छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान का अपितु गीत, संगीत व नृत्य द्वारा अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा तथा सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर अपने सारगर्भित विचारों से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथापि विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि समाज में धर्म-जाति के नाम पर हो रही मारामारी तथा आपाधापी से उत्पन्न बुरी स्थिति के लिए सामान्यतया लोग राजनेताओं तथा धर्मगुरूओं पर दोष मढ़ते पाये जाते हैं। ये सभी बचपन में पढ़ने के लिए किसी न किसी विद्यालय में अवश्य गये होंगे। स्कूल ने बचपन से जैसे संस्कार एवं विचार दिये हंै, बालक वैसे बन गये? बालक को अच्छा या बुरा बनाने की असली जिम्मेदारी तो हम स्कूल वालों की ही बनती है। हम स्कूल वाले इस भूल के लिए इसलिए दोषी हैं क्योंकि हमने यह क्यों नहीं बताया कि ईश्वर एक है, धर्म एक है, मानव जाति एक है। यह सारी धरती हमारी माता है। परमात्मा हमारा पिता है। सभी धरती वासी हमारे कुटुम्ब के सदस्य हैं। हमें अपने परिवार के सदस्यों के रूप में भेदभाव रहित होकर उनकी सेवा करनी चाहिए। इस प्रकार एक स्वस्थ तथा अच्छे समाज की नींव (आधारशिला) स्कूल में रखी जाती है।
इस अवसर पर सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने कहा कि बाल्यावस्था बीत जाने के बाद व्यक्ति को शिक्षा देना अत्यन्त कठिन होता है। अतः बचपन में ही सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य बालक के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। वहीं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टिकोण के अभाव में मनुष्य द्वारा लिया जा रहा कोई भी निर्णय मानव जाति के विनाश का कारण बन सकता है। इसी प्रकार सी.एम.एस. महानगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती नलिनी शरद ने कहा कि खुशहाल समाज के नव निर्माण हेतु स्कूलों द्वारा बालकों को भौतिक, सामाजिक तथा
आध्यात्मिक तीनों प्रकार की संतुलित या उद्देश्यपूर्ण शिक्षा आज की महती आवश्यकता है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है तथा इसी उद्देश्य को लेकर यह आध्यात्मिक शिक्षा सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरयू नहर परियोजना के अवशेष कार्यों को पूरा करने हेतु 137.50 करोड़ रूपये अवमुक्त

Posted on 03 April 2013 by admin

लखनऊ प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया है कि सरयू नहर परियोजना के कार्यों को पूरा करने के लिए प्राविधानित बजट व्यवस्था 550 करोड़ रूपये के सापेक्ष 137.50 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डाॅ0 अम्बेडकर का जन्म दिवस मनाने हेतु जनपदों को धनराशि आवंटित

Posted on 03 April 2013 by admin

राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 14 अप्रैल को डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस समारोहों के आयोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 26,25,000 रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में श्री नेतराम ने बताया कि प्रत्येक जनपद को 35,000 रूपये जन्म दिवस समारोह के आयोजन के लिए दिये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता से सुना।

Posted on 03 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गम्भीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनता दर्शन में लोगों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और स्वयं अपने प्रार्थना पत्र उन्हें सौंपे। जनता दर्शन में महिलाएं एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी उपस्थित हुए।
आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के अतिरिक्त कृषि पट्टे, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, आर्थिक सहायता, स्थानान्तरण, सड़क निर्माण, भू-अभिलेखों में अनियमितता, राजस्व, नौकरी, निजी इलाज से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनता दर्शन कार्यक्रम में कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव श्री आलोक कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, सचिव मुख्यमंत्री श्री शम्भू सिंह यादव, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव तथा शासन-प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।
प्रजापति सभा लखनऊ के अध्यक्ष अषोक कुमार प्रजापति एंव महामंत्री उमाषंकर प्रजापति तथा रघुनाथ प्रजापति ने अपनी एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेषीय प्रजापति महासभा के तत्वाधान में 5 अप्रैल 2013 को रविन्द्रालय चारबाग में विगत वर्षो की भॅाति होली मिलन समारोह के आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है इस समारोह में प्रदेष के समस्त जिलों के प्रतिनिधि भी भाग लेगे। समारोह के मुख्य अतिथि मा0 बलराम यादव पंचायती राज मंत्री उ0प्र0 एंव विषिष्ट अतिथि समाज के प्रदेष अध्यक्ष मा0 गायत्री प्रसाद प्रजापति राज्यमंत्री सिंचाई उत्तर प्रदेष होगे। इसके अतिरिक्त इस समारोह मे मनोरंजन के लिए आरकेस्ट््र्रा के अतिरिक्त समाज के प्रसिद्व भोजपुरी व अवधी भाषा तथा कई नामी गिरामी गायक कलाकार भी भाग लेगे। आयोजक अषोक प्रजापति जी ने आगे यह भी बताया कि इस सम्मेलन में समाज के विकासोन्मुखी निर्णय के साथ साथ तेजस्वी छात्रो व कलाकारों को सम्मनित भी किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2013 राज्य का अधिनियम बना

Posted on 03 April 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2013 पर अनुमति प्रदान कर दी है। यह राज्य का अधिनियम बन गया है। इस अधिनियम के अनुसार वर्ष 2013-14 (31 मार्च 2014) तक की अवधि को समाप्त होने वाले वर्ष में व्यय के लिए राज्य की समेकित निधि से राज्य सरकार के लगभग 95 विभागों के लिए कुल-235,17642,33000 रूपये (दो लाख पैतीस हजार एक सौ छिहत्तर करोड़ बयालिस लाख तैतीस हजार रूपये) अनुमति दी गयी है।
यह जानकारी विशेष सचिव विधायी उत्तर प्रदेश ने दी है।
अन्तर्धार्मिक विवाह की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्जातीय/अन्तर्धार्मिक विवाह करने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली पुरस्कार की धनराशि अब बढ़ाकर 50,000 (पचास हजार) रूपये कर दी गई है। राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के प्रमुख सचिव श्री नेतराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह संशोधन 01 अप्रैल 2013 से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि पूर्व में अन्तर्जातीय व अन्तर्धार्मिक विवाह करने वाले दम्पति को मात्र 10,000 (दस हजार) रूपये सरकार द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाते थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड में खनिज संपदा एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के सम्बन्ध में ज्ञापन।

Posted on 03 April 2013 by admin

03 अप्रैल/लखनऊ। इंजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी के नेतृत्व 03 अप्रैल 12 बजे अपरान्ह महामहिम राज्यपाल जी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा।
श्री सिद्दीकी ने महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उ0प्र0 के बुन्देलखण्ड के सातो जनपदों में अवैध खनन का कारोबार थामे नहीं थम रहा है। पूर्ववर्ती बसपा सरकार के समय से अवैध खनन का कारोबार निरन्तर जारी है अब तो मौजूदा सपा के रसूलदार जनप्रतिनिधि सरेआम अवैध खनन का कारोबार कर रहे है जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इनके अनैतिक कार्यो को मौन और आंखे बन्द करके देख रहा है बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों का जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नममस्तक बना है यहाँ तक प्रभारी निरीक्षण शहर कोतवाली बांदा पूरे दिन खनन मठियाओं की पंचायत करते रहते है जिससे शहर में अपराधी खुलेआम घूम रहे है दिनांक 30 मार्च को बांदा शहर के बीच अपराधियों ने एक व्यापारी की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया शहर की पुलिस अंजान बनी रही ऐसा बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में हो रहा है खनिज माफिया राजनैतिक रसूखदार व पुलिस प्रशासन खुलेआम लूट मचाये है। पूरे बुन्देलखण्ड में पहाड़ो को तोड़ा नदियों की कोख उजाड़ी जा रही है। पूरे बुन्देलखण्ड की धरती को बांझ बनाया जा रहा है। शक्तिशाली विष्फोटकों के धमाको से जहां बड़े-बड़े पहाड़ और हरे भरे वृक्षों के चीथड़े उड़ रहे है वही बुन्देलखण्ड में बहने वाली केन, बागेन, चंडावल, यमुना, बेतवा, पयस्वनी आदि जीवनदायिनी नदियों की कोख में असंख्यक पोवलैण्ड और जे0वी0सी0 मशीने गड़गड़ा रही है। सपा पोषित खनिज माफिया पहाड़ो नदियों और हरे-भरे वृक्षों को ही नहीं ध्वस्त कर रहे है बल्कि बुन्देलखण्ड के लाखों करोड़ो वशिन्दो की कब्र खोद रहे है। दिन रात हो रहे जबर्दस्त खनन से बुन्देलखण्ड की धरती कभी भी डोल सकती है। भयानक भूकम्पों से कभी भी तवाही मच सकती है लाखो करोड़ो जाने जा सकती है। बुन्देलखण्ड का अस्तित्व कभी भी खत्म हो सकता है।
महामहिम जी सपा के रसूखदार जनप्रतिनिधि ‘‘यू0पी0 की बालू’’ ‘‘एम0पी0 का रवन्ना’’ साथ में सपा का झण्डा लगाकर प्रतिदिन करोड़ो की बालू बेंच रहे है। ंखनिज विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और सत्ता पार्टी के लोग खनिज माफिया से मिलकर बुन्देलखण्ड की खनिज संपदा को खुलेआम लूट रहे है। सरकारी खजाने में जाने वाला खनिज टैक्स नेताओं की जेब में जा रहा है। विदित हो कि मा0 सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2011 में खनिज के सम्बन्ध में अपना निर्णय देते हुए कहा था कि पर्यावरण दूषित होने को देखते हुए खनिज के पट्टो को निर्गत करने से पहले पर्यावरण विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य करने का आदेश दिया था जिससे बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में वर्ष 2011 से अभी तक कोई नये पट्टे नहीं हुए है खनिज माफिया यू0पी0 से लगे एम0पी0 के जनपदो का रवन्ना लेकर यू0पी0 की बालू जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सत्ताधारी दल के रसूखदार जनप्रतिनिधि मिलकर अवैधानिक बेच रहे है जिससे पट्टे न होने के कारण उ0प्र0 का रवन्ना (खनिज टैक्स) उ0प्र0 को नहीं मिल रहा है। यू0पी0 का रवन्ना खनिज टैक्स रसूखदार जनप्रतिनिधियों खनिज माफिया, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की जेब में जा रहा है।
इंजपा का प्रतिनिधि मण्डल आपसे निम्न मांग करता है:-
1.    यह कि बुन्देलखण्ड कि खनिज संपदा एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने हेतु बुन्देलखण्ड के सभी मण्डलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाये किसी भी दशा में खनिज संपदा को रोका जाये।
2.    यह कि बुन्देलखण्ड में माफियो द्वारा अवैधानिक रूप से खनिज संपदा को लूटने की होड़ लगा रखी है। यू0पी0 की बालू, मध्य प्रदेश का रवन्ना, सपा का झण्डा, कमाले भन्ना, इस तरह से प्रदेश सरकार को करोड़ो रूपये का प्रतिदिन का राजस्व का नुकसान हो रहा है।
3.    यह कि खनिज संपदा को माफियाओं से बचाने हेतु प्रदेश स्तर की एक निगरानी समिति बनायी जाये जिससे बुन्देलखण्ड की खनिज संपदा एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जाये।
4.    यह कि बुन्देलखण्ड के खनिज संपदा व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने हेतु भारतीय संविधान की धारा 145 के तहत भारत सरकार आदि ग्रहण कर केन्द्रीय अर्द्धपुलिस बल के हवाले सौंपा जाये। गये ।
5.    यह कि सन् 2007 से खनिज संपदा को लूटने वाले माफियाओं की जांच करायी जाये और उनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्जकर अवैधानिक रूप से एकत्रित किया गया धन/चल-अचल संपत्ति को जब्तकर राजकोष में जमा कराया जाये।
श्री सिद्दीकी ने बतलाया कि महामहिम जी ने इंजपा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासत करते हुए कहा कि आपकी मांगों पर विचार करके न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
श्री सिद्दीकी ने अन्त में कहा कि इंजपा बुन्देलखण्ड की जीवनदायी नदियों, पहाड़ो को बचाने के लिए सभी राजनैतिक दलो, बुद्धजीवीयो संमाजसेवियो से विचार विमर्श कर रही है अगर अवैधानिक खनिज संपदा पर रोक नही लगायी गयी तो इंजपा बुन्देलखण्ड के सातों जनपदों में जनआन्दोलन छेड़ेगी। प्रतिनिध मण्डल में बाबूलाल बाल प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री देवेन्द्र सिंह राजा प्रदेश सचिव, श्री शमसुद्दीन निजामी, श्री विन्दाप्रसाद पाण्डेय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी नामित कर दिए गये हैं।

Posted on 03 April 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी नामित कर दिए हैं। श्री नरेश उत्तम, सदस्य विधान परिषद कानपुर को प्रदेश अध्यक्ष तथा श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, विधायक अमेठी एवं श्री रघुराज सिंह शाक्य, इटावा को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। श्री रमेश प्रजापति, गाजियाबाद महासचिव तथा श्री रामदुलार राजभर आजमगढ़ इस प्रकोष्ठ में कोषाध्यक्ष होगें।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि श्री नरेश उत्तम प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर अनुमोदन हेतु 10 दिन के अन्दर प्रस्तुत करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर परिक्षेत्र की अपराध स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न फरूखाबाद जिले के एक क्षेत्राधिकारी के विरूद्व प्रारम्भिक जंाॅच के आदेश बडे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रोन्नति वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी पुलिस विवेचना की गुणवत्ता हेतु विधिक सलाह देंगे कानपुर नगर जिले के थाना रेल बाजार का औचक निरीक्षण

Posted on 03 April 2013 by admin

03 अप्रैल 2013
पुलिस महानिदेशक श्री ए0सी0शर्मा द्वारा कानपुर परिक्षेत्र की अपराध स्थिति एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक मे फरूखाबाद जिले के एक क्षेत्राधिकारी का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर उसके विरूद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये गये है। उन्होंने इनामी, वाॅंछित व सक्रिय अपराधियों  की सूची बनाकर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये हैं, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अपराध के तौर-तरीकों की समुचित जानकारी कर तदनुरूप रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठायें। कानपुर नगर के थाना रेल बाजार का बैठक के बाद औचक निरीक्षण भी किया गया।
कानपुर सर्किट हाउस सभागार में आज सम्पन्न उक्त स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों को सजा दिलाने के कार्य में तेजी लाये जाने के उद्वेश्य से कई कदम उठाये गये है। जनपद में पुलिस द्वारा की जा रही विवेचनाओं को और अधिक विधि-सम्मत बनाये जाने के उद्वेश्य से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारियों की सेवायें विधिक सलाहकार के रूप में लिये जाने पर विचार किया जा रहा हैंे। उन्होंने विवेचना में वैज्ञानिक साक्ष्यों को अपनाये जाने की आवश्यकता पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने कहा कि जिलों में कई वर्षाे से लम्बित विसरा जाॅंच के मामलों की सूची बनाकर उनके शीघ्र निस्तारण के प्रयास किये जायें तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा अभी हाल में ही शुरू किये गये लाइ-डिटैक्सन टैस्ट, डी0एन0ए टैस्ट आदि का भी अपराध नियंत्रण की दिशा में विशेष रूप से प्रयोग किया जाये। उन्होंने बताया कि बडे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रोन्नति देने पर भी शासन द्वारा गम्भीरता से विचार किया जायेगा।
पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनके मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाये जाने के लिये विभिन्न जिलों में की गयी कार्यवाही की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा की गयी तथा इसमें और अधिक सुधार लाये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिये गये है कि जिन अपराधियों से समाज पर सीधा असर पड़ता है उनको सजा दिलाये जाने हेतु उनके मुकदमों की प्रभावी पैरवी को विशेष प्राथमिकता दी जाये। हर्ष फायरिंग की घटनाओं में फायरिंग करने वाले तथा आयोजकों के विरूद्व भी सख्त कार्यवाही किये जाने तथा सार्वजनिक स्थल पर असलाहों का पदर्शन करने वालों के विरूद्व हुई कार्यवाही की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा की गयी तथा इन घटनाओं पर कडाई से रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गये। आगामी गेंहू खरीद के अवसर पर भी आवश्यकतानुसार प्रभावी पुलिसिंग के भी निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों की गाडियों में पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंर्तगत उपलब्ध कराये गये उपकरणों यथा वीडियो कैमरा, लाउड हेलर,,टीयर गैस, शील्ड बाॅडी प्रोटैक्टर, आदि अनिवार्य रूप से मौजूद रहें ताकि आवश्यकतानुसार उनको तत्काल उपयोग किया जा सके। इसके अलावा पुलिस लाइन व थानों में पडे उपकरणों यथा सीसीटीवी आदि को भी सुव्यवस्थित रूप से उपयोग किया जाये। यह भी सुझाव दिया कि बैंकों के बाहर, सर्राफा बाजार , व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जन सहयोग से भी सीसीटीवी कैमरा स्थापित किये जाने हेतु पहल की जायें ताकि अपराधियों को चिन्हित करने एवं अपराधों की रोकथाम में मदद मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि महिला उत्पीडन व एस0सी /एस0टी0 उत्पीडन के प्रकरणों में धारा 164 के अंर्तगत बयान कराने के लिये विशेष रूप से प्रयास किये जायें ताकि अभियुक्तों को सजा दिलाने में आसानी रहे। यह भी निर्देश दिये गये कि त्योैहारों से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण हो जाये ताकि साम्प्रदायिक सदभाव एवं सौहार्द हर हाल में बना रहे।
अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन श्री आर0एन0सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार श्री आर0पी0सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना श्री जवाहर लाल त्रिपाठी ने भी बैठक में अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यो एवं उनमें जिला प्रशासन के सहयोग पर विस्तार से विचार विमर्श किया।
बैठक में कानपुर की मण्डलायुक्त सुश्री शालिनी प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन श्री सुनील कुमार गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्री आर0के0चतुर्वेदी के अलावा कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फरूखाबाद, औरैया के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in