Archive | April 18th, 2013

आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 अधिकारी स्थानान्तरण रिपोर्ट।

Posted on 18 April 2013 by admin

edited-transfer-list-18-04-2013

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमदेवा गांव में आग

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । जयसिंहपुर तहसील के अमदेवा गांव में सुबह भीषण आग लग गई जिससे आधा दर्जन लोगो के गृहस्थी पूरी तरह जल गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमदेवा गांव के निवासी आसिफ, जिलाउल आदि लोग गेहूं काटने खेत मे गये थे उनके बच्चे घर पर थे सुबह खाना बनाने के बाद वे बच्चे भी खेत मे चले गये चूल्हे से निकली चिन्गारी ने देखते देखते विकराल आग का रुप ले लिया घर जलने की सूचना पर वे लोग खेत से भाग कर आये तब तक उनके साथ साथ सभाजीत व घनश्याम सहित लगभग आधा दर्जन लोगो की गृहस्थी खाक मे मिल चुकी थी । ग्रामीणो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शर्मनाक घटना

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । स्थानीय थाना क्षेत्र कुडवार के देवलपुर गांव में शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है जहां व्यक्ति ने अपने चचेरे छोटे भाई की पत्नी को हवस का शिकार बना डाला दुराचार की शिकार महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलपुर गांव निवासी मन्जू २२ वर्ष पत्नी अर्जुन (दोनो काल्पनिक नाम)  बीती  रात घर मे थी कि चचेरे जेठ रामहेत उर्फ नन्कउहृ पुत्र राम पदारथ यादव ने पति की गैर मौजूदगी मे घर में अन्दर घुसकर अपनी हवस का शिकार बना डाला । पीडिता की चीख पुकार सुनकर पडोसी एवं पति मौके पर पहुंच गये दुराचार की शिकार महिला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
उधर पीडित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । पीडिता  ने पुलिस पर सुलह समझौता करने का आरोप लगाया है । इस घटना के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडिता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है दुराचार की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मां के भक्तो की भीड़ उमड़ पडी ।

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । वासंतीय नवरात्र के अष्ठमी के दिन सभी शक्तिपीठों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही मां के भक्तो की भीड़ उमड़ पडी । देर शाम तक मन्दिरो में देवी भक्तो ने मां दुर्गा के पूजन व अर्चन किये ।
नगर के रुद्र नगर स्थित मां नयना देवी के मंदिर, मां काली शक्तिपीठ शाहगंज, काली माई का थान मेजरगंज, मां भगवती का धाम लोहरामउहृ पर भोर से ही जय माता दी के जयकारो के साथ भक्तो ने नारियल चुनरी और प्रसाद चढा कर अपने घर परिवार और समाज की मंगलकामना की प्रार्थना की । दिन भर मन्दिरो में घंटे घडियालो व मां के जयकारो की गूंज से पूरा क्षेत्र अध्यात्मिक हो गया।
मन्दिरों में घंटे शंख की ध्वनि व जगतजननी की जय जयकार के साथ सुबह सायं आरती हुई जिसमे श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। बताते है वैसे तो वासंतीय और शरद नवरात्र व दो गुप्त नवरात्रो की उपासना से हमारे सनातन धर्म मे जीवन के हर क्षेत्र मे विजय सुनिश्श्च्ति होती है जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से आसुरी शक्तियो एवं जीवन की कठिनाइयो से भक्तो को नवदुर्गा के विभिन्न्न रुप की उपासना से मुक्ति प्राप्त होती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निरूशुल्क परीक्षण शिविर

Posted on 18 April 2013 by admin

१८ अप्रैल । जनपद सुलतानपुर के लगभग सभी ब्लाको के चयनित गांवो मे स्वास्थ्य मेला और निरूशुल्क परीक्षण शिविर चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के अतिदुरुह ग्रामीणांचल के ग्यारह गांवो मे अब स्वास्थ्य विभाग स्वयं अपने विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम समेत पहुंच रहा है यह १६ अप्रैल से ५ मई तक चलेगा । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और उ०प्र० एडस नियंत्रण सोसाईटी के तहत ग्यारह गांवो के मरीजो की जांच और दवा वितरण का एक वृहद कार्यव्रहृम चला रहा है जिसमे जिले की जानी मानी समाज सेवी संस्था प्रताप सेवा समिति के बालन्टियर भी जुटे है ।
स्वास्थ्य विभाग ने कार्यव्रहृम के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग को भी कार्यव्रहृम के नोडल अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी बनाये गये है । स्वास्थ्य मेले के लिये एड्स सोसाईटी और प्रताप सेवा समिति ने अपने पूर्व अध्ययन और क्षेत्रीय सर्वे जिसमें स्थानीय गांवो के निवासियों के रहन सहन, देश परदेश के निवास और आवागमन को आधार मानकर उनके प्रवास के दौरान जाने अनजाने में लगी दुरुह बीमारियों की रोकथाम और उनके द्वारा फैलने वाले संव्रहृमण को खास ध्यान मे रखकर रुप रेखा बनाई गई और अब इन सबसे खतरनाक और बीमारियों को रोकने और उनके मरीज चिन्हित करने के लिये संस्था के विषय विशेषज्ञ संजय सिंह, परियोजना प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव, श्याम मौर्या और एड्स नियंत्रण सोसाईटी के संजय मिश्रा की देखरेख मे जयसिंहपुर ब्लाक के फतेहपुर संगत मे लगे स्वास्थ्य शिविर मे महिला एवं पुरुषो का निरूशुल्क परिक्षण किया गया ।
इस दौरान इन स्वस्थ्य कर्रि्मयों को अन्य विभागो का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के चलते कार्यव्रहृम देर से शुरु हो पा रहा है वही इस तरह के आयोजन से ग्रामीणो में उत्साह देखा गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद धरनास्थल पहुंचे।

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल।
उ0प्र0 के 65 हजार मनरेगा संविदाकर्मियों के विलम्ब मानदेय भुगतान, प्रशासनिक मद के व्यय में हेराफेरी एवं राज्य सरकार द्वारा उत्पीड़न के विरूद्ध विगत 17अप्रैल से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सदस्य श्री संजय दीक्षित एवं प्रदेश के मनरेगा संविदाकर्मियों के संगठनों के पदाधिकारीगणों को अपना समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आज धरनास्थल, दारूलशफा पहुंचे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि धरनास्थल पर लगभग एक घंटे तक उनकी समस्याओं को जानने के बाद डाॅ0 खत्री ने कहा कि यह सच है कि राज्य सरकार एक षडयंत्र के तहत इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आम जनमानस तक नहीं पहुंचने देना चाहती है। किन्तु कांग्रेस पार्टी इस योजना की जननी है और कभी भी यह बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए उन्होने धरने पर बैठे हुए संविदाकर्मियों को विश्वास दिलाया कि मनरेगा को मजबूती से चलाने के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ हर संघर्ष के लिए तैयार है।
इस मौके पर डाॅ0 खत्री ने संविदाकर्मियों को सुझाव दिया कि अनशन पर बैठे श्री दीक्षित का अनशन समाप्त करायें ताकि एक सप्ताह के अंदर केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से वार्तालाप करके राज्य सरकार के द्वारा होने वाली धांधली पर नकेल डाली जा सके और संविदाकर्मियों को बकाया मानदेय दिलाया जा सके तथा प्रशासनिक मद के व्यय में घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करायी जा सके। डा0 खत्री के इस सुझाव को सभी पदाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकारा। तत्पश्चात डाॅ0 खत्री ने श्री संजय दीक्षित को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शुभकामना संदेश

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल।
चैत्र राम नवमी के पावन पर्व पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।
डाॅ0 खत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम का जीवन हम सभी को समाज में एकजुट रहने, बुराइयों को दूर करने एवं दीन-दुखियों की सहायता करने की प्रेरणा देता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राम नवमी की हार्दिक बधाई

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद सभापति श्री गणेश शंकर पाण्डेय ने रामनवमी के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएॅं दी है तथा कहा है कि भगवान राम के संदेश हमेशा ही प्रेरणा दायक रहेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खरीफ पूर्व अपनी मिट्टी पहचाने अभियान 26 अप्रैल से 7 जून तक आयोजित होगा किसान अपनी मिट्टी पहचाने अभियान में मृदा परीक्षण करा कर, उत्पादन में वृद्धि करें -कृषि मंत्री

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश में मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के साथ अधिक उत्पादन के लिए खरीफ की फसल से पूर्व अपनी मिट्टी पहचाने अभियान का शुभारम्भ 26 अप्रैल से किया जायेगा। अभियान तीन चरणों में 26 अप्रैल 2013, 10 मई, 24 मई एवं 7 जून को आयोजित होगा। कृषक इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर मृदा परीक्षण में मुख्य पोषक तत्वों के साथ-साथ द्वितीय एवं सूक्ष्म पोषक, तत्वों का भी परीक्षण करायें।
कृषि मंत्री श्री आनंद सिंह ने आज यहाॅं इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि इस बार विभाग द्वारा खरीफ एवं रबी में संचालित किये जाने वाले दोनों अभियानों की तिथियाॅं पहले से ही सुनिश्चित कर लीं गई हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मिट्टी पहचाने अभियान में किसानों के खेतों की मृदा (मिट्टी) का परीक्षण कराकर, उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के अनुसार मृदा में मिलाये जाने वाले सन्तुलित उर्वरकों एवं उत्पादित होने वाली फसलों आदि की जानकारी दी जाती है।
श्री सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा निरन्तर रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी की सेहत पर कुप्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसानों को मृदा परीक्षण करवाने से खेतों की मिट्टी में सुधार के साथ-साथ अधिक उपज पाने का दोहरा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण अभियान प्रदेश के सभी जिलोें में व्यापक रूप से चलाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संस्कृत भाषा शिक्षण एवं अभिरूचि कार्यक्रम 20 मई से 20 जून तक

Posted on 18 April 2013 by admin

18 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में आगामी 20 मई से निःशुल्क संस्कृत भाषा शिक्षण एवं अभिरूचि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रारम्भ होने वाला यह शिक्षण कार्यक्रम 20 जून तक चलेगा। शिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक छात्र/छात्राएं अथवा अभिभावक अधिक जानकारी हेतु न्यू हैदराबाद स्थित संस्थान कार्यालय अथवा संस्थान के दूरभाष नम्बर- 0522-2780251 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in