१८ अप्रैल । जनपद सुलतानपुर के लगभग सभी ब्लाको के चयनित गांवो मे स्वास्थ्य मेला और निरूशुल्क परीक्षण शिविर चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के अतिदुरुह ग्रामीणांचल के ग्यारह गांवो मे अब स्वास्थ्य विभाग स्वयं अपने विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम समेत पहुंच रहा है यह १६ अप्रैल से ५ मई तक चलेगा । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और उ०प्र० एडस नियंत्रण सोसाईटी के तहत ग्यारह गांवो के मरीजो की जांच और दवा वितरण का एक वृहद कार्यव्रहृम चला रहा है जिसमे जिले की जानी मानी समाज सेवी संस्था प्रताप सेवा समिति के बालन्टियर भी जुटे है ।
स्वास्थ्य विभाग ने कार्यव्रहृम के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग को भी कार्यव्रहृम के नोडल अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी बनाये गये है । स्वास्थ्य मेले के लिये एड्स सोसाईटी और प्रताप सेवा समिति ने अपने पूर्व अध्ययन और क्षेत्रीय सर्वे जिसमें स्थानीय गांवो के निवासियों के रहन सहन, देश परदेश के निवास और आवागमन को आधार मानकर उनके प्रवास के दौरान जाने अनजाने में लगी दुरुह बीमारियों की रोकथाम और उनके द्वारा फैलने वाले संव्रहृमण को खास ध्यान मे रखकर रुप रेखा बनाई गई और अब इन सबसे खतरनाक और बीमारियों को रोकने और उनके मरीज चिन्हित करने के लिये संस्था के विषय विशेषज्ञ संजय सिंह, परियोजना प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव, श्याम मौर्या और एड्स नियंत्रण सोसाईटी के संजय मिश्रा की देखरेख मे जयसिंहपुर ब्लाक के फतेहपुर संगत मे लगे स्वास्थ्य शिविर मे महिला एवं पुरुषो का निरूशुल्क परिक्षण किया गया ।
इस दौरान इन स्वस्थ्य कर्रि्मयों को अन्य विभागो का अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के चलते कार्यव्रहृम देर से शुरु हो पा रहा है वही इस तरह के आयोजन से ग्रामीणो में उत्साह देखा गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com