जिले को मिली एक सौ अडतीस करोड़ की सौगात ऽ लोनिवि मंत्री ने किया ५० मार्गो का शिलान्यास ऽ अब त्रिभुवन नाथ सण्डा के नाम से जान जायेगा ओवर ब्रिज ऽ सपा नेताओं की तरह मंच की शोभा बढाते रहे डी०एम० व एस०पी०

Posted on 25 April 2013 by admin

edited-100_7558 २५ अप्रैल । प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने सुलतानपुर में लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन नाथ सण्डा के ८७ वीं जयन्ती पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास के लिए कभी भी धन की कमी नही रही है । सरकार खुले मन से किसान और गरीबो के लिए संचालित योजनाओं पर पैसा खर्च करती है । कार्यो की गुणवत्ता के लिए अब थाना तहसील व राशन की दुकानो पर भी छापेमारी की जायेगी । श्री यादव ने इस मौके पर एक सौ अडतीस करोड, चैरान्बे लाख पचीस हजार रुपये की लागत का एक सौ छाछठ किलोमीटर लम्बे ५० मार्गो का शिलान्यास व लोकापर्ण किया
सुलतानपुर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित गोष्ठी में श्री यादव ने कहा कि स्व० त्रिभुवन नाथ सण्डा ने लोहिया आन्दोलन में साथ रह कर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढाया । उनकी जयन्ती पर अनेको योजनाओं की शुरुआत की जा रही है । उन्होने कहा कि पिछली सरकार मे पांच वर्ष काम नही हुआ जो काम हुआ वह लखनऊ में पार्क पर हुआ उसमे भी घोटाले ही हुए ।
प्रशासनिक अधिकारियों को संदेश देते हुए श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों को जनता व सपा कार्यकर्ताओं की सुनना ही होगा । यदि कहीं से भी जनता की उपेक्षा की शिकायत आयी तो सक्त कार्यवाही की जायेगी । जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यदि जिले के मार्गो व नहरो आदि कार्यो की गुणवत्त्ता मे कमी दिखे तो वह तुरन्त उन्हे रिपोर्ट करे ताकि ऐसे अधिकारियों को तत्काल निलम्बित करके कार्यवाही की जा सके ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री भगवती सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार गरीबो व मजदूर किसानो के हित के लिए दिल खोल कर काम कर रही है किन्तु रोटी कपडा और मकान  सस्ता करना अखिलेश यादव व सपा सरकार के बस में नही है । यह केन्द्र सरकार के हाथ मे है । कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब जब सप्रंग सरकार आयी तब तब महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई । इसलिए रोटी, कपडा और मकान को सस्ता कराने के लिए २०१४ के चुनाव में समाजवादी पार्टी को केन्द्र मे काबिज कराये । गोष्ठी का संचालन सुलतानपुर विधायक ने किया ।
सभा को महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला,विधायक राम चन्द्र चैधरी, संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र सिंह, रघुवीर यादव, धर्मेन्द्र सिंह बब्लू भपटा, पृथ्वीपाल यादव, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह विसेन, हाजी हारुन, आदि ने भी सम्बोधित किया । समाजवादी पार्टी के बैनर तले चल रहे इस पूरे कार्यव्रहृम में जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी व पुलिस अधीक्षक भी सपा नेताओं की भांति मंच पर डटे रहे हालांकि इन्होने जनता को सम्बोधित नही किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in