२५ अप्रैल । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दैनिक समाचार पत्र के छायाकार की पिटाई के मामले मे दो माह बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर सुलतानपुर आये प्रदेश के लोेक निर्माण, सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव को पत्रकारो ने घेरा और उन्हे साक्ष्य सहित एक ज्ञापन देकर पुलिस अधीक्षक को हटाये जाने की मांग की ।
पत्रकार उत्पीडन के मामले मे पत्रकार वार्ता मे पत्रकारो ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीते २५ फरवरी २०१३ को हत्या के एक मामले मे ज्ञापन देने जा रहे ग्रामीणो पर पुलिस लाठीचार्ज की फोटो खींच रहे हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार राजबहाुदर यादव की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी और कैमरा छीनकर फोटो डिलिट करने का प्रयास किया ।
इस मामले को लेकर जिले के पत्रकार जब पुलिस अधीक्षक के पास गये तो वह मामले को सुनने के बजाय पत्रकारो पर ही आक्रोशित हो उठे । जिससे स्पष्ट हो गया कि इस मामले मे पुुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल ने छायाकार की पिटाई करवाई । छायाकार की पिटाई को लेकर पिछले दो माह से जिले भर के पत्रकार पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाल को हटाये जाने तथा दोषी पुलिस कर्रि्मयों को दण्डित किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत है । मामले का कई ज्ञापन भी जिलाधिकारी आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी । राजबहादुर यादव ने आप बीती भी श्री यादव को बतायी ।
इस मौके पर जिले के विधायक संतोष पाण्डेय, अरुण वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला ने भी पत्रकार उत्पीडन के मामले मे एसपी की शिकायत को जायज ठहराया और कहा कि इससे जिले मे पार्टी की छवि खराब हो रही है ।
इस मामले को सुनने और फोटो देखने के बाद पीडित राज बहादुर यादव को शिव पाल सिंह यादव ने आश्वस्त किया कि वह उनके मामले मे दोषियों पर लखनऊ लौटते ही कार्यवाही करेगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com