Archive | April, 2013

श्रीराम कथा का आयोजन २३ अप्रैल से २९ अप्रैल तक

Posted on 22 April 2013 by admin

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसी सतसंग मानस समिति निरालानगर विवेकनगर के तत्वावधान में श्रीराम कथा का आयोजन २३ अप्रैल से २९ अप्रैल तक किया गया है ।
श्री तुलसी सतसंग मानस समिति द्वारा वार्षिक समारोह बडी धूम धाम से मनाया जाता है हर वर्ष नये नये ब्यास आमन्त्रित किये जाते है । इस वर्ष आचार्य श्री कविताकान्त बाजपेयी रायबरेली से आ रहे है जो मानस के विविध प्रसंगो पर व्याख्या करगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लम्बित कार्यो पर नाराजगी, कर्मचारियो के वेतन रोकने के आदेश

Posted on 22 April 2013 by admin

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यो पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीनस्थ कुछ कर्मचारियो के वेतन रोकने के आदेश दिये । विकास भवन मे बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन विकास प्राथमिकता कार्यव्रहृम की समीक्षा के दौरान अधूरे एवं लम्बित कार्यो पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दिया कि अवशेष लक्ष्य कार्य प्रत्येक दशा में ३० अप्रैल तक पूरा करें  अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
उन्होने कहा कि कोई भी कार्य अनारम्भ नही रहना चाहिए । यदि कोई विवाद अथवा कोई मामला हो तो उसे उच्चाअधिकारियों के संज्ञान मे लाए । भूमि समन्धी यदि मामला हो तो एस.डी.एम. से सम्पर्क कर भूमि प्राप्त कर कार्य आरम्भ कराए ।
स्वास्थ्य विभाग की जननी योजना की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. महिला का वेतन रोकने का निर्देश दिया । उन्होने कहा जब तक सभी लाभार्रि्थयों को धनराशि उपलब्ध नही करा दी जाए इनका वेतन बाधित रहे । स्वास्थ्य विभाग के अनारम्भ निर्माण कार्य पर उन्होने निर्माण एजेन्सी को नोटिस देने का निर्देश दिया ।
सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि वे अपने लेखपाल के माध्यम से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि विद्यालय का निर्माण एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ किया जा सके । उन्होने उन सभी ए.बी.एस.ए. का वेतन रोकने का निर्देश दिया जिनका कार्य आरम्भ नही हुआ है । स्वच्छ शौचालय के सम्बन्ध मे लक्ष्य पूरा करने के लिए डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा लोहिया समग्र गांव में विकास के सभी कार्य प्रारम्भ कर उन्हे शीघ्र पूरा करें । रोड, विद्युत, नाली, पेयजल आदि ३६ बिन्दुओं पर उन्होने सम्बधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
बैठक में सी.एम.ओ., ए.डी.एम., एस.डी.एम. एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गुदडी के लाल

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल ।  सुलतानपुर जिलें मे डिग्री कालेज के एक अवकाश प्राप्त रीडर ने गुदडी के लालो का चयनकर उनकी मेधा को संवारने का एक प्र्रेरक कार्य शुरु किया है । जिसमें ग्रामीणांचलो से चयनित पांच मेधावियों को प्रतिवर्ष चुनकर उन्हे कक्षा छरू से इण्टरमीडिएट तक की आवासीय सम्पूर्ण शिक्षण की जिम्मेदारी ली है । इसके लिए बाकायदा एक हास्टल बना दिया है । जिसमें किसी बाहरी से कोई आर्थिक सहयोग व चंदा नही लिया है ।
सुलतानपुर स्थित राणा प्रताप डिग्री कालेज से रीडर एवं समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. एम.पी.सिंह ने पारिवारिक लोगो को मिलाकर सिंह एण्ड श्री निवासन उत्कर्ष ट्रस्ट बनाया और ग्रामीणांचलो से मेधावी गरीब छात्रो का चयन कर अपनी इस योजना की नीव पिछले वर्ष ही रखी किन्तु उन पांच छात्रो को एक साल की शिक्षा प्रदान करने के बाद इसकी जानकारी दी ।
डा० सिंह ने पत्रकारो को बताया कि वह ट्रस्ट में किसी से भी चंदा व सहयोग नही ले रहे है और न ही कभी लेगें । अपने परिवार के आय से होने वाले खर्चो मे कटौती कर गरीब बच्चो को अच्छी सुविधा शिक्षण व्यवस्था दिलाने का कार्य करेगें । उन्होने बताया कि जुलाई २०१२ मे जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनके विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से जिले के पांच न्याय पंचायत स्तर के टापर कक्षा पांच के पांच छात्रो रोहित प्रजापति, शिवांशमणि यादव, सत्यवीर, हिमांशु पाण्डेय, व शिवांशु उपाध्याय का चयन किया गया । जिसका प्रवेश सुलतानपुर के राजकीय इण्टर कालेज मे कराकर उन्हे सम्पूर्ण आवासीय व शिक्षण की व्यवस्था उत्कर्ष छात्रावास में निरूशुल्क प्रदान की जा रही है । अभी हाल ही में उनकी कक्षा छरू की परीक्षाएं सम्पन्न हुई है ।
डा. सिंह ने बताया कि उनकी इस योजना में प्रत्येक वर्ष पांच गरीब व मेधावी छात्र लिये जायेगें । जिनके उत्त्तम शिक्षण के लिए डिग्री कालेजो के सात व प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षक अपना समय देकर छात्रो को पढायेगें । जिले के प्रख्यात चिकित्सक डा. आर.ए.वर्मा, डा.एम.जे.शर्मा व डा० वी.एम.के. सिंन्हा ने इन छात्रो का समय समय पर निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व बीमारी की स्थिति मे सम्पूर्ण इलाज की जिम्मेदारी ली है ।
उन्होने बताया कि उनका उददेश्य ग्रामीणांचलो के निर्धन एवं मेधावी छात्रो को शहरी क्षेत्रो के समान रहन सहन की सुविधाएं प्रदान कर सुलतानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयोें मे प्र्रवेश दिलाकर उत्त्तम शिक्षा प्रदान करना है । ग्रामीण क्षेत्रो मे भी मेधावी छात्रो की कमी नही है किन्तु दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण वे नगरीय छात्रो के समकक्ष खडे नही हो सकते । ऐसी स्थिति मे उनके समुचित शैक्षिणिक विकास के लिए एवं आज की प्रतियोगी दुनिया के समकक्ष खडे रहने के लिए अनुकूल सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक जश्न-ए-वारिस पाक

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल । सुलतानपुर एक बार फिर खुर्शीद क्लब मे वो नजारा दिखाई दिया जिसकी लोग बाते तो करते है लेकिन अमली जामा पहनाने मे मुश्किले दुश्वारियां पैदा हो जाती है । मौका था जश्न-ए-वारिस पाक पर खुर्शीद क्लब के मैदान मे विश्व प्रसिद्ध कौव्वालो के कार्यक्रम का जिसमें प्रसिद्ध कौव्वाल हबीब अजमेरी अल्लाह जानता है मोहम्मद का मरतबा का कार्यक्रम पेश करना इस मौके पर मुम्बई भोएसर से तशरीफ लाए सैय्यद मीर शाह बाबा मुख्य रुप से आकर्षक का केन्द्र रहे कार्यक्रम मे राधे रमण वैद्य, ठेकेदार गांगा सिंह, टास्क फोर्स के जिला चेयरमैन हाजी मो० जमा खां, सपा अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद राईन, कार्यक्रम अध्यक्ष मो० शमीम उर्पहृ लइया राईन अमेठी गैस सर्विस के प्रोपराइटर फतेह बहादुर, कांग्रेसी नेता कमरुज्जमा फौजी सपा के नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल, कांग्रेसी नेता कामरान अहमद आदि लोग शामिल रहे हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक जश्न-ए-वारिस पाक कार्यक्रम मे सभी जाति धर्म के लोगो का संगम दिखाई पडा खुर्शीद क्लब के मैदान में लोग इकठठ हुए कार्यक्रम के आगाज होते ही लोगो ने कौव्वालो पर नोटो की बारिस करना शुरु कर दी कार्यक्रम प्रातः काल तक चलता रहा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झूठ फरेब की बुनियाद पर खडा फायजा नर्सिग होम

Posted on 22 April 2013 by admin

२१ अप्रैल । झूठ फरेब की बुनियाद पर खडा फायजा नर्सिग होम जब से वजूद मे आया फायजा सिर्फ अपना फायदा देख रहा है । क्या पराए और क्या अपने जरुरत पडने पर सारी हदे पार कर देना आदत में शुमार है । हम बात कर रहे है फायजा नर्सिग होम के संचालक डा० सादिक अली की आकर्षित करने वाली डिग्री बेहतर इलाज का भरोसा परन्तु लापरवाहियों के चलते भरोसा कायम नही रह पाता शायद इसीलिए विश्वास के साथ घात लगा है । देखा जाए तो फायजा नर्सिग होम की नीव ही प्रशासनिक लापरवाही और डा० सादिक अली के रसूख का नतीजा है जिस बिल्डिंग मे फायजा अस्पताल चल रहा है दर असल वो आवासीय मानचित्र पर विनियमित क्षेत्र से पास किया गया है । परन्तु उक्त बिल्डिग का स्वामी अधिक माल कमाने के चक्कर मे अपनी विल्डिंग को व्यवसायिक प्रतिष्ठान मे बदल दिया है । जिसे डा० सादिक अली जानते हुए भी किराए पर ले रखा है । संबधित विभाग इस प्रकार की गडबडी देखने वाला चश्मा उतार रखा है इसी लिए शायद नगर में अवैध विल्डिगें खडी होती जा रही है । यहां तक कि नजूल भूमि भी लोग बगैर किसी डर से कब्जा कर निर्माण करवा ले रहे है । फायजा अस्पताल से यातायात अव्यवस्थाएं बढी है । अस्पताल के सामने दर्जनो दो पहिया व चार चक्का वाहन बेतरतीब ढंग से मुख्य मार्ग पर खडे रहते है । जिससे जाम की समस्या बनी रहती है । डा० सादिक अली का विवादो मे जैसे रिश्तेदारी हो चली है । पूर्व मे भी अपने साले की पत्नी के मौत के मामले मे शक के घेरे मे आ चुके है । ताजा मामला नवीपुर निवासी अनवारुल हक की पुत्री तनवीर जहां और उसके पेट मे पल रहे बच्चे के आपरेशन के दौरान मौत से जुडा है तनवीर के परिजनो ने डा० सादिक अली पर कई प्रकार के गंभीर आरोप मढते हुए फायजा अस्पताल पर प्रर्दशन भी किया साथ ही डा० सादिक अली पर कार्यवाही न होने की दशा में तनवीर के परिजनो ने कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठने की बात कही वही डा० सादिक अली पर कार्यवाही करने की बात पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग आश्वासन का झुनझुना बजाने मे लगा है । जरा सोचो हमारे देश में लोग खासकर उनके जिन्हे कार्यवाही करने का अधिकार है वो कितने संवेदन हीन हो चुके है । किसी की औलाद लापरवाही के चलते असमय दुनिया से रुखसत हो जाए ऐसे में उन मां बाप के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए कुरेदा जाए तो कितनी तकलीफ होगी । देखा जाए तो नर्सिग होम और उनके संचालको का दोष कम है सबसे अधिक दोषी स्वस्थ्य विभाग व जिला प्रशासन है । स्वास्थ्य विभाग के तरफ से मानक बनाया गया है कि नर्सिग होम खोलने की क्या क्या अनिवार्यताएं है परन्तु जनपद मे जितनी भी नर्सिग होम संचालित है एक भी मानक पर खरी नही है । दूसरी गडबडी जिला प्रशासन के तरफ से होती है संबधित विभाग कभी भी इस बात को संज्ञान मे नही लेता कि उक्त प्रतिष्ठान का मानचित्र आवासीय है या व्यवसायिक या फिर उक्त प्रतिष्ठान से आम जन मानस को असुविधाओं का सामना तो नही करना पड रहा है । परन्तु ऐसे प्रतिष्ठानो के संचालको का रसूख शासन की गलियों से होता हुआ प्रशासन की छाती को रौदता हुआ आगे निकल जाता है । और इसी रफ्तार की वजह से कभी कभी लोगो को अपनी जिन्दगी से हाथ धोना पड जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संकल्प दिवस

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-05-8x6-press21 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज के सभी लोगों के सहयोग से प्रदेश को पोलियो रहित बनाने में हमें सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम की सफलता समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया गया, जिसका यह असर है कि अब प्रदेश में कोई भी बच्चा पोलियो ग्रस्त नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार पोलियो रहित तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने हेतु आयोजित ’संकल्प दिवस’ कार्यक्रम (21 अप्रैल, 2013) के दौरान व्यक्त किए। यह कार्यक्रम आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के उपरान्त हमें पोलियो के उन्मूलन में सफलता मिली है, परन्तु अभी भी यह बीमारी विश्व के कई देशों जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान इत्यादि में मौजूद है। ऐसे में, हमें इस बीमारी के प्रति सजग रहना होगा और इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने होंगे। छोटे बच्चों को निर्धारित समय पर पोलियो ड्राप पिलानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि यह बीमारी अब फिर से न फैले। सरकार अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग लगातार इस बात के प्रयास कर रहा है कि प्रदेश के लोगों को कैसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्हांेने इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए बधाई भी दी।
श्री यादव ने प्रदेश में विगत तीन वर्षाें से कोई भी नया पोलियो केस रिपोर्ट नहीं होने पर जनता को सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का हर बच्चा पोलियो मुक्त रहे,
स्वस्थ रहे, यह हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विभाग के प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी सरकार की है और वह इससे पीछे नहीं हटेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी धर्मगुरुओं को पोलियो उन्मूलन के लिए जनता को जागरूक बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बिना इनके सहयोग के इस कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता था। उन्होंने संकल्प दिवस में आमंत्रित मुस्लिम धर्मगुरुओं मौलाना सईदुलरहमान आज़मी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना फजलुर्ररहमान वायज़ी, मौलाना कल्बे जव्वाद इत्यादि, हिन्दू धर्मगुरुओं पं0 जगदम्बा प्रसाद,
पं0 अजय शंकर शुक्ला, महन्त देव्या गिरी इत्यादि, सिक्ख धर्मगुरु ज्ञानी हरविन्दर सिंह, इसाई धर्मगुरु रिवरेण्ड सोलोमन बोधन तथा फादर डिसूजा (पूर्व प्रधानाचार्य ला मार्टीनियर) इत्यादि को शाॅल पहनाकर सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। edited-07-6x8-press
इसके पहले प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश से पोलियो उन्मूलन की नींव नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के पिछले कार्यकाल के दौरान ही पड़ गई थी जब प्रदेश में मौजूद 1242 पोलियो मामलों को नियंत्रित करते हुए इनकी संख्या घटाकर 88 पर लाई गयी थी। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षाें से प्रदेश में एक भी पोलियो का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। अतः उत्तर प्रदेश से अब पोलियो का प्रकोप समाप्त हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पोलियोग्रस्त लोगों की करेक्टिव सर्जरी करवाएगी और इसके लिए आवश्यक सभी संसाधन मुहैय्या कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए प्रभावी चिकित्सा कार्यक्रम भी चलाएगी जिससे उन्हें भरपूर फायदा मिले। प्रदेश से पोलियो उन्मूलन के उपरान्त अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी की यह बीमारी भविष्य में पुनः अपना प्रकोप न दिखा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश एम्बुलेन्स सेवा की दो-दो एम्बुलेन्स प्रत्येक जनपद से पी0जी0आई0/के0जी0एम0यू0/बड़े अस्पतालों को रिफर किए गए मरीजों को वहां पहुंचाएंगी, यह सेवा निःशुल्क होगी। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं के चेकप इत्यादि के लिए 102 नम्बर सेवा की एम्बुलेन्स उन्हें घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक मुफ्त लाने-ले जाने की सुविधा देंगी।
कार्यक्रम को लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के अतिरिक्त राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री शंखलाल मांझी एवं श्री नितिन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष
श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रवीर कुमार, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस राज में मंहगाई भी आम आदमी की कमरतोड़ रही है

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-21-04-bसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होती है तो देश की सीमाओं पर खतरा हो जाता है। कांग्रेस राज में मंहगाई बढ़ जाती है और गरीब आदमी की जिन्दगी दूभर हो जाती है। उन्होने कहा जो सरकार देश की रक्षा नहीं कर सकती ऐसी सरकार की केन्द्र में कोई जरूरत नहीं है।
पार्टी मुख्यालय में पूर्व साॅसद तथा पूर्व महाधिवक्ता स्व0 वीरेन्द्र भाटिया की 66वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भी सम्बोधित किया। इसकी अध्यक्षता श्री गौरव भाटिया ने की। इस मौके पर कारागार मंत्री तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, पूर्वमंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया,पूर्व मंत्री श्री अशोक बाजपेयी, राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि चीन भारत की सीमा पर कुदृष्टि लगाए हुए है। उसने लद्दाख में भारत की सीमा में 10 कि0मी0 तक कब्जा कर लिया हैं। ब्रह्मपुत्र पर वह तीन बांध बना रहा है इससे भारत में जल प्रवाह प्रभावित होगा। इस समय कोई पड़ोसी देश दोस्त नहीं रह गया है। विदेश नीति अप्रभावी हो चली है। उन्होने कहा हमारी फौज बहादुर है, दुनिया में उसका मुकाबला नही।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस राज में मंहगाई भी आम आदमी की कमरतोड़ दे रही है। देश में चीनी की कमी नहीं है, गेहूॅ का भी पर्याप्त भण्डार है, फिर भी चीजें मंहगी है। गरीब भूखा सो रहा है। सरकार को स्टाक में जमा अतिरिक्त खाद्यान्न गरीबों में बांट देना चाहिए। उन्होने कहा कि यह कैसी विडम्बना  है कि देश में तमाम समस्याएं बढ़ रही हैं और सरकार भी चल रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनावों में केन्द्र में किसी भी दल का बहुमत नहीं आएगा। ऐसे में समाजवादी पार्टी की केन्द्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होने कहा अधिवक्ता कचेहरी से समाज को संदेश देते है। समाजवादी पार्टी को सत्ता में बिठाने में उनका बहुत योगदान रहा हैं। पिछली बसपा सरकार में वकीलों पर झूठे मुकदमें लगाए गए। उन पर लाठियां बरसाई गई। अब लोकसभा चुनावो की नई चुनौती सामने है। अधिवक्ताओं को इसमें भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी का व्यापक जनाधार है। यह सभी वर्गो के बीच पहुॅची है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी और लोकतंत्र की लड़ाई में अधिवक्ता समाज सदैव आगे रहा है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान किया हैं। नेताजी ने अधिवक्ताओं के हित में अनेक योजनाएं लागू की थी। स्व0 भाटिया ने समाजवादी पार्टी के साथ अधिवक्ताओं की ताकत खड़ी की थी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने में अधिवक्ताओं की मेहनत भी है। राज्य सरकार चुनावी वायदे निभाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होने चेम्बरो की संख्या बढ़ाए जाने पर मदद का आश्वासन दिया।
बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि नेताजी पर उनका पक्का भरोसा है। श्री अखिलेश यादव ने 90 करोड़ रूपए की मदद अधिवक्ताओं को दी है। अधिवक्ताओं का सपना नेताजी को अब दिल्ली की गद्दी पर बैठे देखने का है। नेताजी की ताकत को बढ़ाने में अधिवक्ता कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगें। अधिवक्ता समाजवादी पार्टी के साथ रहेगें।
अधिवक्ताओं की बैठक में सर्वश्री गिरीश चन्द्र कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा, देवीबक्श सिंह, जगन्नाथ यादव, विनय प्रताप यादव, अनिल बक्शी, बालेश्वर चतुर्वेदी, डा0 सुमन यादव, शिव अभिलाष मिश्र, संतोष यादव वारसी, हाजी मो0 इस्लामुद्दीन, तनवीर अहमद खाॅ, आर0पी0 शुक्ला राजन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय संस्कति से विश्व कल्याण सम्भव: आचार्य अतुल कृष्ण

Posted on 21 April 2013 by admin

edited-dsc_198420 अप्रैल। संस्कत सभी भाषाओं की जननी है। उसमें सिस्टम है। इसलिए दुनिया को सिस्टम में चलाने के लिए संस्क्त आवश्यक है। विवेकानन्द संस्कत के साथ-साथ अंग्रेजी के भी विद्वान थे। उन्होने भारत का ज्ञान दुनिया को उन्हीं की भाषा में दिया था। अपनी संस्कति व धर्म के प्रति गर्व होना चाहिए। हिन्दू धर्म मानवतावादी है। इसमें दूसरे मजहब के लोगों के प्रति भी स्नेह है। कोलम्बस द्वारा अमेरिका की खोज के बाद 17 करोड़ रेड इंडियन मार दिये गये। 11 करोड़ लोग आस्ट्रेलिया में मारे गये।
यह बात प्रख्यात कथावाचक अतुल कृष्ण महाराज ने विश्व संवाद केन्द्र में कही। वे विश्व संवाद केन्द्र त्रैमासिक पत्रिका के विवेकानन्द विशेषांक के लोकार्पण पर बोल रहे थे। विवेकानन्द ने शिकागो में सभी को भाई-बहिन कहा। यह विदेशियों के लिए आश्चर्य का विषय था। विवेकानन्द ने कुछ नया नहीं कहा। वे भारतीय संस्कति का उद्घोष कर रहे थे।
अतुल कष्ण ने कहा कि सनातन काल में नारद मुनि ने भक्ति योग का प्रसार किया। वर्तमान युग में स्वामी विवेकानन्द ने यही किया। भुवन भास्कर वाजपेयी ने कहा कि भारत युवा देश है। उसे विवेकानन्द से प्रेरणा लेनी होगी।
मुख्य वक्ता श्री मधुभाई कुलकर्णी ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने विश्व के समक्ष भारतीय सर्वगामी सनातन आध्यात्मिक परम्परा को प्रभावशाली ढंग से रखा। उस समय ईसाइयों को लगा कि भारत जैसे समद्ध आध्यात्मिक शक्ति के आगे भारत में ईसाइयत का अधिक प्रचार नहीं हो सकेगा। अतः उनकी योजना कमजोर पड़ गयी। स्वामी जी ने भारतीय युवा शक्ति का आह्वान कर उनको उठने, जाग्रत रहकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी।ी
इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक शिव नारायण, क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर, विहिप के केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम नारायण सिंह, विश्व संवाद केन्द्र प्रमुख राजेन्द्र, डा. दिलीप अग्निहोत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रान्त संघचालक प्रभु नारायण श्रीवास्तव ने की और संचालन अशोक सिन्हा ने किया।
समारोह में विश्व संवाद केन्द्र पत्रिका के युवा शक्ति और स्वामी विवेकानन्द विशेषांक का विमोचन हुआ। इसमें 52 लेख हैं। प्रमुख रूप से श्री इन्द्रेश कुमार, मा.गो. वैद्य, मधुभाई कुलकर्णी, डा. ओम प्रकाश सिंह, हरिकष्ण निगम, प्रो. ब्रज किशोर कुठियाला, अशोक सिन्हा, डा दिलीप अग्निहोत्री नन्द किशोर श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंघल आदि के लेख इसमें शामिल हैं। पत्रिका का सम्पादन नरेन्द्र भदौरिया ने किया है।

edited-dsc_1968सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की नीतियां लागू हो रही है - श्री मुलायम सिंह यादव

Posted on 21 April 2013 by admin

edited-20-04-bसमाजवादी महिला सभा की जिला/महानगर अध्यक्ष तथा पार्टी की प्रमुख महिला नेताओं ने आज यह संकल्प लिया कि वे सन् 2012 के विधान सभा चुनाव का इतिहास लोकसभा चुनावों में भी दुहराएगीं। एक बूथ पर छह महिलाएं तैनात होगी। उन्होने उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्ववाली समाजवादी पार्टी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया कि उसके एक साल के कार्यकाल में महिलाओं को सुरक्षा तथा सम्मान हासिल हुआ है। महिलाएं समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बहुमत से जिताएगीं और दिल्ली पर कब्जे का सपना पूरा करने के लिए कुछ उठा नहीं रखेगी। वे जन-जन तक सरकार की उपलब्धियां पहॅचाएगी। महिला प्रतिनिधियों को आज पार्टी मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता एवं काबीना मंत्री राजेन्द्र चैधरी डा0 राम आसरे कुशवाहा एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि महिलाएं आगे आएगीं तभी समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी। समाजवादी पार्टी महिलाओं के साथ न्याय, उन्हें विशेष अवसर दिए जाने तथा नर-नारी समानता के डा0 लोहिया के सिद्धान्त पर विष्वास करती है और इसे पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की नीतियां लागू हो रही है। एक वर्ष में महिलाओं के हित की कई योजनाएं चालू हुई है। श्री यादव ने कहा कि महिलाओं को विपरीत स्थितियांे का सामना राजनीति में करना होता है। वे अपने घर-परिवार को छोड़कर पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी करती हैं। समाजवादी पार्टी उन्हें पूरा सम्मान देती है। उनके साथ कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। पांच वर्ष तक महिलाओं ने संघर्ष किया और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है। उन्हें निगमों, आयेागों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनाया गया हैं। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं की संख्या ज्यादा है सबका मान सम्मान सुरक्षित रहेगा। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दशा दिशा दोनों बदलनेवाले साबित होगें। वर्तमान में केन्द्र में काबिज कांग्रेस गठबंधन और विपक्ष में भाजपा का गठबंधन अब बहुमत में नहीं आ पाएगा। केन्द्र में तीसरी ताकतें आएगी। उन्होने कहा जब हमारे सासद बड़ी संख्या में दिल्ली पहुचेगें तभी केन्द्र की राजनीति में हमारी प्रभावी भूमिका बनेगी। इसलिए जो भी प्रत्याशी घेाषित हैं उन्हें अवश्य जिताएं। श्री यादव ने कहा कि सच्चर कमेटी ने मुस्लिमों की हालत दलितों से बदतर बताई हैं। रंगनाथ मिश्र आयेाग ने मुस्लिमों को आरक्षण देने की सिफारिश की है। कांग्रेस ने मुस्लिमों को धोखा दिया और अपनी ही बनाई कमेटियों की सिफारिशें ठंडे बस्ते में डाल दी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने 30 हजार रूपए अल्पसंख्यक लड़कियों की शादी या आगे की पढ़ाई के लिए दिए। छात्र-छात्राओं को लैपटाप दिए गए। कन्या विद्याधन, पढ़े लड़कियां, बढ़े लड़कियां आदि योजनाएं चलाई। ऐसी योजनाएं अन्य किसी प्रदेश में नहीं चल रही है। उर्दू भाषा को रोजी रोटी से जोड़ा गया और मुस्लिम नौजवानों की नौकरियों में ज्यादा भर्ती की गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। बिहार को केन्द्र ने मदद दी यह सराहनीय है पर उत्तर प्रदेश में विकास के लिए संसाधनों की कमी के बावजूद केन्द्र से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है। खेती की जमीन कम होती जा रही है जबकि जनसंख्या बढ़ रही है। केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल ला रही है। उधर सीमा पर लद्दाख में चीनी सेना ने अतिक्रमण कर रखा है। हमारी सुरक्षा खतरे में है। देश के इन ज्वलंत मुद्दो की ओर से केन्द्र सरकार आंख बंद किए हुए हैं।
श्री यादव ने कहा कि महिलाओं का शोषण दुनिया भर में होता आया है। आधी आबादी को दबाकर रखा गया है। समाजवादी पार्टी सभी किस्म के अन्याय के विरोध में है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासन में रहकर जनता की समस्याओं के समाधान में रूचि लेनी चाहिए। कार्यकर्ता एक दूसरे के सुख-दुःख में शामिल हों। गरीबों और असहायों की भरसक मदद करें। राजनीति को सेवा का जरिया मानों, इसे धन कमाने का रास्ता नहीं बनाएं।
समाजावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में महिलाओं ने विशेष योगदान दिया है। उन्होने बहुत संघर्ष किया है। उनका मान सम्मान बनाये रखा जाएगा। उन्हें सरकार और संगठन में अवसर दिए जाएगें। सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुॅचेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं को कुपोषण से बचाने और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए “न्यूट्रीशन मिशन“ बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश है जहाॅ महिलाओं से छेड़छाड़ तथा उत्पीड़न से बचाव के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन की स्थापना हुई है और इसकी सभी ने प्रषंसा की है। अभी 108 नम्बर स्वास्थ्य परिवहन सेवा चल रही है जो बीमारों और दुर्घटनाग्रस्तो को अस्पताल पहुॅचाती है। अब शीघ्र ही 102 सेवा शुरू होगी जो महिलाओं को अस्पताल तक निःशुल्क पहुॅचाने का काम करेगी। श्री यादव ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए 23 अप्रैल,2013 से प्रारम्भ अभियान को सघन रूप से चलाना चाहिए। जनहित में जो योजनाएं बनी है उनकी आम जनता को जानकारी होनी चाहिए। लोकसभा चुनाव में सरकार का कामकाज भी एक कसौटी होगी इसलिए हमें पूरी दृढ़ता और संकल्प के साथ लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताना है ताकि दिल्ली में समाजवादी पार्टी का दबदबा बने। बैठक में डा0 मधु गुप्ता, जरीना उस्मानी, माला द्विवेदी, राजदेवी चैधरी,सुषमा यादव, शारदा सिंह, किरन कुशवाहा, प्रियंका त्रिपाठी, लालमुनी द्विवेदी,सविता, आशा यादव, अभिलाषा सिंह, गीता सिंह रेहना सिद्दीकी सहित सैकड़ो महिला प्रतिनिधि उपस्थिति थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बेखौफ बिक्री

Posted on 20 April 2013 by admin

१९ अपै्रल ।  जनपद के कादीपुर, सूरापुर, दोस्तपुर, बरौसा, कोइरीपुर, चांदा, कामतागंज, हनुमानगंज, पयागीपुर, धम्मौर, कुडवार, कटका, कूरेभार, सहित जनपद के लगभग आधा दर्जन पेट्रोल पम्पो पर मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिव्रहृी वेखौफ होकर की जा रही है।
इससे जहॉ शहर की सडको को प्रदूषण मुक्त कराने का सरकारी अभियान अपंग होकर रह गया है वही दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो के इंजनो के सीज होने की शिकायते बढ़ गयी है जब कि जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।
मुख्यालय तथा आस पास के क्षेत्रो मे लगी छोटी बडी औद्योगिक इकाइओ और जनरेटरो से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण की मात्रा वैसे भी बहुत है परन्तु जो कसर बचती है उसे मिलावटी पेट्रोल, डीजल से चलने वाली गाडियॉ पूरा कर रही है इसके कारण सुबह शाम तो लोगो का सडको पर निकलना व सांस लेना दूभर हो गया है ।
प्रदूषण के रोकथाम के लिए सरकार की ओर से घोषणाएं की जाती है परन्तु इच्छा शक्ति के अभाव भ्र्रष्टाचार और लचर नियम कानून से यह घोषणएं मात्र कागजी साबित हो रही है इसी का फायदा उठा कर कम लागत मे जुटे पेट्रोल पम्प मालिक डीजल और पेट्रोल मे ५०-६० प्रतिशत तक मिलावट कर रहे है तो कुछ पेट्रोल पम्प स्वामी उससे भी घटिया नैत्था को ििमलाते है।
विशेषज्ञो के अनुसार चूंकि नैत्था और सोल्वेट देखने में पेट्रोल की तरह ही होता है इसी कारण इसकी मिलावट की जॉच आम आदमी आसानी से नही कर सकता है ग्राहक को तो तब पता चलता है जब उसके वाहन का इंजन सीज हो जाता है । मैकेनिक जब इंजन सीज का कारण जानने के लिए इंजन खेलता है तो पेट्रोल मिलावटी होन का पता चलता है मिलावटी पेट्रोल से वाहनो को इंजन सीज हो मात्र ऐसा ही नही बल्कि इससे प्रदूषण भी फैलता है सबसे अधिक प्रदूषण वाहनो के धुए से फैल रहा है।
दोपहिया वाहनो की मरम्मत करने वाले मैकेनिको ने बताया कि यदि वाहन मे मिलावटी रहित पेट्रोल और सही मात्रा मे ऑयल हो तो कभी भी इंजन सीज नही हो सकता है अलबत्त्ता पिछले छह माह से वाहनो के इंजन सीज होने की शिकायतो मे जबरदस्त इजाफा आया है। जॉच करने मे इंजन ऑयल भी नकली और मिलावटी मिला पेट्रोल व इंजन ऑयल की बिव्रहृी बेखौफ होकर पूरे जनपद भर मे की जा रही है परन्तु इस पर रोक लगाने का प्रयास नही हो रहा है वही मिलावटी पेट्रोल डीजल की वजह से गाडियां का औसत लाइफ खत्म होती जा रही है।
गाडियों के इंजन पार्टस जल्द खराब हो रहे है हालत यह है कि कब चलता वाहन रास्ते रुक जाये कुछ पता नही  किसी भी पेट्रोल पम्प मालिक को प्रशासनिक चेकिंग का कोई भय नही है ।
जिसके चलते मिलावट व कम तेल मापने का कार्य किया जा रहा है आज हालत यह है कि आप को ५० से १० किमी के बीच पेट्रोल पम्प शायद ही जनता के हितो और मानको का ख्याल रखते हो अगर कोई उपभोक्ता अपनी शिकायत करना भी चाहे तो उसके पास कोई पेट्रोल पम्प की रशीद भी नही है की उसने वाहन मे पेट्रोल डलवाया अथवा नही।
क्योकि इन पेट्रोल पम्पो पर जाने पर जान बूझ कर रशीद नही दी जाती जब कि यह नियम है कि बिना रशीद काटे पेट्रोल डीजल न दिया जाये लेकिन इन नियमो का पालन हो रहा है अथावा नही कोई देखने वाला नही है। आलम यह है कि विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियो की सांठ गांठ से उपभोक्ता मिलावटी पेट्रोल डीजल और कम माप पर लेने पर मजबूर है। शिकायत करने पर पेट्रोल पम्प कर्मी अपने ग्राहको से झगडा करने पर उतारु हो जाते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in