Categorized | Latest news, लखनऊ.

संकल्प दिवस

Posted on 22 April 2013 by admin

edited-05-8x6-press21 अप्रैल, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज के सभी लोगों के सहयोग से प्रदेश को पोलियो रहित बनाने में हमें सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम की सफलता समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाया गया, जिसका यह असर है कि अब प्रदेश में कोई भी बच्चा पोलियो ग्रस्त नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार पोलियो रहित तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने हेतु आयोजित ’संकल्प दिवस’ कार्यक्रम (21 अप्रैल, 2013) के दौरान व्यक्त किए। यह कार्यक्रम आज यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के उपरान्त हमें पोलियो के उन्मूलन में सफलता मिली है, परन्तु अभी भी यह बीमारी विश्व के कई देशों जैसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान इत्यादि में मौजूद है। ऐसे में, हमें इस बीमारी के प्रति सजग रहना होगा और इसकी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाने होंगे। छोटे बच्चों को निर्धारित समय पर पोलियो ड्राप पिलानी होगी। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि यह बीमारी अब फिर से न फैले। सरकार अपनी इस जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से सजग है। उन्होंने कहा कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग लगातार इस बात के प्रयास कर रहा है कि प्रदेश के लोगों को कैसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्हांेने इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैय्या कराने के लिए बधाई भी दी।
श्री यादव ने प्रदेश में विगत तीन वर्षाें से कोई भी नया पोलियो केस रिपोर्ट नहीं होने पर जनता को सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का हर बच्चा पोलियो मुक्त रहे,
स्वस्थ रहे, यह हमारी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विभाग के प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी सरकार की है और वह इससे पीछे नहीं हटेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी धर्मगुरुओं को पोलियो उन्मूलन के लिए जनता को जागरूक बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बिना इनके सहयोग के इस कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता था। उन्होंने संकल्प दिवस में आमंत्रित मुस्लिम धर्मगुरुओं मौलाना सईदुलरहमान आज़मी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना फजलुर्ररहमान वायज़ी, मौलाना कल्बे जव्वाद इत्यादि, हिन्दू धर्मगुरुओं पं0 जगदम्बा प्रसाद,
पं0 अजय शंकर शुक्ला, महन्त देव्या गिरी इत्यादि, सिक्ख धर्मगुरु ज्ञानी हरविन्दर सिंह, इसाई धर्मगुरु रिवरेण्ड सोलोमन बोधन तथा फादर डिसूजा (पूर्व प्रधानाचार्य ला मार्टीनियर) इत्यादि को शाॅल पहनाकर सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। edited-07-6x8-press
इसके पहले प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश से पोलियो उन्मूलन की नींव नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव के पिछले कार्यकाल के दौरान ही पड़ गई थी जब प्रदेश में मौजूद 1242 पोलियो मामलों को नियंत्रित करते हुए इनकी संख्या घटाकर 88 पर लाई गयी थी। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षाें से प्रदेश में एक भी पोलियो का केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। अतः उत्तर प्रदेश से अब पोलियो का प्रकोप समाप्त हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पोलियोग्रस्त लोगों की करेक्टिव सर्जरी करवाएगी और इसके लिए आवश्यक सभी संसाधन मुहैय्या कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के लिए प्रभावी चिकित्सा कार्यक्रम भी चलाएगी जिससे उन्हें भरपूर फायदा मिले। प्रदेश से पोलियो उन्मूलन के उपरान्त अब सरकार यह सुनिश्चित करेगी की यह बीमारी भविष्य में पुनः अपना प्रकोप न दिखा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश एम्बुलेन्स सेवा की दो-दो एम्बुलेन्स प्रत्येक जनपद से पी0जी0आई0/के0जी0एम0यू0/बड़े अस्पतालों को रिफर किए गए मरीजों को वहां पहुंचाएंगी, यह सेवा निःशुल्क होगी। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं के चेकप इत्यादि के लिए 102 नम्बर सेवा की एम्बुलेन्स उन्हें घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक मुफ्त लाने-ले जाने की सुविधा देंगी।
कार्यक्रम को लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के अतिरिक्त राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री शंखलाल मांझी एवं श्री नितिन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्रिमण्डल के कई सदस्य, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष
श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रवीर कुमार, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in