समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यो पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीनस्थ कुछ कर्मचारियो के वेतन रोकने के आदेश दिये । विकास भवन मे बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन विकास प्राथमिकता कार्यव्रहृम की समीक्षा के दौरान अधूरे एवं लम्बित कार्यो पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को चेतावनी दिया कि अवशेष लक्ष्य कार्य प्रत्येक दशा में ३० अप्रैल तक पूरा करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
उन्होने कहा कि कोई भी कार्य अनारम्भ नही रहना चाहिए । यदि कोई विवाद अथवा कोई मामला हो तो उसे उच्चाअधिकारियों के संज्ञान मे लाए । भूमि समन्धी यदि मामला हो तो एस.डी.एम. से सम्पर्क कर भूमि प्राप्त कर कार्य आरम्भ कराए ।
स्वास्थ्य विभाग की जननी योजना की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने धीमी प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. महिला का वेतन रोकने का निर्देश दिया । उन्होने कहा जब तक सभी लाभार्रि्थयों को धनराशि उपलब्ध नही करा दी जाए इनका वेतन बाधित रहे । स्वास्थ्य विभाग के अनारम्भ निर्माण कार्य पर उन्होने निर्माण एजेन्सी को नोटिस देने का निर्देश दिया ।
सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया कि वे अपने लेखपाल के माध्यम से जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि विद्यालय का निर्माण एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ किया जा सके । उन्होने उन सभी ए.बी.एस.ए. का वेतन रोकने का निर्देश दिया जिनका कार्य आरम्भ नही हुआ है । स्वच्छ शौचालय के सम्बन्ध मे लक्ष्य पूरा करने के लिए डी.पी.आर.ओ. को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा लोहिया समग्र गांव में विकास के सभी कार्य प्रारम्भ कर उन्हे शीघ्र पूरा करें । रोड, विद्युत, नाली, पेयजल आदि ३६ बिन्दुओं पर उन्होने सम्बधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।
बैठक में सी.एम.ओ., ए.डी.एम., एस.डी.एम. एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com