Archive | March 25th, 2013

बसपा सरकार व मुख्य मंत्री व शासन को भी जनता की नजरो मे खुलेआम बदनामी ।

Posted on 25 March 2013 by admin

सुलतानपुर २४ मार्च ।  जनपद की आई०सी०डी०एस की योजना मे भ्र्रष्टाचार का आंकड़ा राष्ट्र मण्डल खेल के आकडे को भी पीछे छोडता हुआ दिख रहा है।
जिला प्रशासन भी इस परियोजना के कार्यकलापो के आगे नतमस्तक दिख रहा है । कारण है कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मीडिया की खबरो का कोई संज्ञान नही लिया जाता न ही इनको जिला सूचना विभाग ही खबरो की सूचना देता है ।
सूचना विभाग मे प्रशासनिक चाटुकारिता की हद पार को गई है एक एक कर्मचारी जिला प्रशासन की जी हूजूरी बजाता व अच्छी व चापलूसी भरी खबरे ही इन अधिकारियो को भेजता है बाकी सब दवा दी जाती है जो खबरे जाती भी है उन पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नही होती।
जिससे जिले के लगभग सभी कार्यालय फीलगुड मना रहे है और अपनी रफ्तार मे भ्र्रष्टाचार के नये कीर्तमान बना मीडिया को व उसकी खबरो का औचित्यहीन व बकवास करार दे रहे है । हाल देखिए पूरी बसपा सरकार व मुख्य मंत्री व शासन को भी जनता की नजरो मे खुलेआम बदनाम किया जा रहा है ।
उदाहरण देखिए आई०सी०डी०एस० योजनान्र्तगत जिले के प्रत्येक ब्लाको मे परियोजना व प्रत्येक एक हजार ५०० सौ की आबादी पर एक एक आगन वाडी सेन्टर है। जिसके माध्यम से केन्द्र द्वारा वित्त्तपोषित व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना मे भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है।
योजनाओं के संचालन व नियुक्ति मे भारी घोटालेबाजी की जाती है  योजनाओ मे मुख्य सेविकाओ व परियोजना अधिकारी द्वारा योजना का धन इन्ही कार्यकत्रियों के खाते मे मंगा कर मानदेय रोकने नौकरी समाप्त करने की धमकी देकर हड़प लिया जाता है।
जिससे पात्रो को न योजना का लाभ मिलता है न कार्यकत्रियो को अपने क्षेत्र मे सम्मान और तो और इसकी मिशाल नगर मुख्यालय की सिटी परियोजना को कभी भी देखा जा सकता है।
हाटकुुक, पोषाहार, वितरण, किशोरी सशक्तीकरण योजना, मातृत्वलाभ योजना यहां तक कि सेटरो पर आने वाले सरकारी सामानो पर भी सैकडो रुपये वसूली की जा रही है कभी हाटकुक योजना मे आधा से ज्यादा छात्र स्वयं परियोजनाधिकारी लेती है।
पोषाहार मे भी पैसा वसूला जाता है जब आडिट होता है तो भी इन्ही कार्यकत्रियो द्वारा ५०० रु० प्रति सेटरों से गलत को सही करने के लिये इनके द्वारा जबरन वसूला जाता है यहां तक कि त्योहारो पर मानदेय भी नही दिलाया जाता इसमे भी पैसे की मांग की जाती है।
ये सब कुछ जिले के सर्वोच्च अधिकारी की संज्ञान मे समय समय पर खबरो द्वारा लाया जाता है मगर कोई कार्यवाही नही होती इस  कारण आज क्षेत्र की जनता त्राहि त्राहि कर रही है और ये भ्र्रष्टाचारी फील गुड कर रहे है ।
इन परियोजनाओ पर नियंत्रण के लिये जिला कार्यव्रहृम अधिकारी भी है मगर वो भी इन परियोजनाधिकारियो की  केवल जांच की बात करते है मगर इनका भी हाल वही है जैसे पुलिस को दरख्वास्त दो तो वही वसूली की बुनियाद बन जाती है ।
आज तक किसी भी परियोजना की कार्यकत्रियो व सहायिकाओ को कभी भी त्योहारो पर उनका मेहनताना नही दिया गया जब तक कि उनसे वसूली नही कर ली गई।
सोचा जा सकता है कि इन सब भ्रष्टाचार के पीछे कौन लोग है आखिर बहन जी की सरकार की लोकप्रियता का ज्ञापन जनता मे गांव गरीबो मे यही अधिकारी लगातार गिरा रहे है जनता ने मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियो व परियोजना अधिकारियो की स्वयं जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंहगाई ने किया त्योहार का रंग फीका।

Posted on 25 March 2013 by admin

सुलतानपुर २४ मार्च ।  फाल्गुन का आगमन हो चुका है जिसकी साक्ष्य रंगो का त्योहार होली से हो रही है मगर बिडम्बना यह है कि पेट्रोल डीजल के निरंतर बढ रहे दाम के कारण रोजमर्रा की सभी चीजें मंहगी हो रही है जिससे आम आदमी का जीना मोहाल हो गया है इस मंहगाई ने त्योहार का रंग भी फीका कर दिया है।
मंहगाई और भ्र्रष्टाचार के कारण आम जनता का सरकार और उसकी नीतियो से तंग आ चुकी है जिसकी वजह से रंगो का त्योहार बदरंग हो चुकी है । आज पूरे देश मे केन्द्र और प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान चुकी है ।
एक तरफ सरकार अपनी खोखले वादे और कार्य प्रणाली से लोगो का मानसिक और आर्थिक उत्पीडन कर रही है । केन्द्र सरकार कई दिनो से विवादो से घिरी हुई है । एक तरफ सरकारे अपने कार्य प्रणाली और अपने रुप से शोषण कर रहे है ।
एक तरफ जनता राजनीति मे प्रत्यक्ष और आप्रत्यक्ष रुप से अपनी सहभागिता देकर अपने विकास और देश को मजबूती देने का कार्य करती है । परन्तु ये नेता केवल अपने और अपने ही स्वार्थ के लिए प्रयोग करते है । जहां युवा पीढियो को इस क्षेत्र मे आंमत्रण देकर सुशासन को ढोगा राग रचाने का खेल खेला जा रहा है और यही दिग्गज नेता भी इन्हे भी दिशा भ्रमित करने से बाज नही आ रहे है। जिस प्रकार किसी रंग मंच पर अभिनेता तो सामने होकर नाटय में रंग भरता पर पर्दे के पीछे निर्देशन कोई और करता है।
ठीक उसी प्रकार यें सरकारें सामने न होकर देश में हो रहे अति ज्वलंतशील क्रियाओं के पीछे से निर्देशन का कार्य कर रहे है। देश तो आजाद हो गया है, परन्तु भ्रष्टाचार ने देश और नागरिकों को अभी भी अपने को गुलाम बनाये रखे हुये है। आजादी का अर्थ यह नहीं है कि केवल स्वाधिनता, आजादी का अर्थ है देश की उन्न्नति और विकास किन्तु आज ये भ्रष्ट सरकारें केवल मानव जाति का हनन कर रही है।
देश पर सबसे ज्यादा शासन करनी वाली सरकार भी अपने अस्तित्व और वर्चस्व को बचाने में नकामयाब साबित हो चुकी है। आज आमजनता को तो आज अपने को आजादी और उन्न्नति का स्वप्न देख रही है, किन्तु यह सब अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। होली के पावन अवसर पर लोगों में गुझियां मिठास खत्य हो चुकी है।
सदभावना के रंगों का त्यौहार रंगविहिन हो चुकी है। भ्रष्टाचार और मंहगाई के कारण लोगों में उत्साह की कमी हो चुकी है। जिससे उनके त्यौहारों पर मानों ग्रहण सा लग गया है। इनकी प्रणाली पर अपनी सहभागिता दे रहे ये अधिकारीगण भी आमजनता में त्यौहारो के रस में विष घोल रहे है, लेकिन यें सरकारें केवल अपना मेकअप कर लोगों को भ्रमित करी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुएं मे गिरा बच्चा; मौत

Posted on 25 March 2013 by admin

सुलतानपुर २४ मार्च । जयसिंहपुर कोतवाली के पीढी गांव का अंकुर ६ वर्ष बच्चो के साथ बाहर खेल रहा था कि अचानक कुएं मे गिर गया ।
हल्ला गोहार मचाने पर गांव वाले मौके पर दौड़कर आये और बच्चे को कुएं से निकाला । चोट लगने के कारण बच्चे की मौत हो गई ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हमारा देश किसानांे का देश है। तरक्की तभी होगा जब किसान तरक्की करेगा - शिव कुमार बेरिया

Posted on 25 March 2013 by admin

दिनांक 24 मार्च, 2013
हमारा देश किसानांे का देश है। तरक्की तभी होगा जब किसान तरक्की करेगा। सरकारी क्षेत्र में रोजगार के सीमित अवसर है। उद्योग धंधों की दशा ठीक नहीं है। ऐसी दशा में रेशम उद्योग से काफी लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। यह उद्योग पूरी तरह खेती पर आधारित है। किसान रेशम उद्योग को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। इसके उत्पादन को बढ़ाने में रेशम विभाग को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। अधिकारियों को किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए रेशम उद्योग को गांव-गांव तक पहुंचाना होगा। प्रदेश में लगभग 175 मीट्रिक टन रेशम उत्पादन हो रहा है जो लक्ष्य से काफी कम है। आगामी वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 1500 मी0टन करना होगा। इससे किसानों को अच्छी आय प्राप्त होगी और अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
यह बात आज यहां चैधरी चरण सिंह सहकारिता भवन में ‘‘डाॅ0 राम मनोहर लोहिया रेशम उत्पादकता पुरस्कार’’ वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रेशम एवं वस्त्र उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग के तहत कोया उत्पादन 56 जिलों में किया जा रहा है, लेकिन यह कुछ क्षेत्रों तक सीमित है इसका विस्तार ब्लाक स्तर पर करना होगा। उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग को गांव स्तर तक ले जाया जाये ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। गांव की 90 प्रतिशत जनता रेशम उद्योग के बारे में नहीं जानती है। अधिकारियों को इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास करना होगा और उन्हें किसानों के बीच जाना होगा।
श्री बेरिया ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में विभागीय समीक्षा की जायेगी, उदासीन और लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित करके उन्हें दण्डित किया जायेगा। इसलिए अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। रेशम उद्योग को आम जन तक पहुंचायें और उन्हें आरण्डी, शहतूत एवं अर्जुन/आसन पौधों के उन्नत बीज उपलब्ध करायें ताकि एरी, शहतूती एवं टसर रेशम के कोयों की उत्पादन क्षमता बढ़े और इस क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि किसानों को कोकून उत्पादन करके धागाकरण करने में उन्हें अधिक लाभ होगा। वस्त्र उद्योग हमारे देश का पुराना उद्योग है। बनारस की रेशमी साड़ी, कश्मीरी शाल पूरी दुनिया में विख्यात है। उन्होंने कहा कि जब हमारे पास उन्नत तकनीक नहीं था तब विश्व में हमारा महत्वपूर्ण स्थान था और आज तो हमारे पास सबकुछ है। हमे पुनः वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा, रेशम उत्पादन को बढ़ाना होगा यदि उत्पादन क्षमता नहीं बढ़ेगी तो हमें बाध्य होकर लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई करनी पड़ेगी। इसलिए आज से ही कार्य योजना बनाना शुरू कर दी जाये।
श्री बेरिया द्वारा प्रदेश में रेशम उद्योग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुलभ कराने एवं रेशम उद्योग के प्रति लोगों में आकर्षण एवं प्रतिस्पर्धा विकसित करने हेतु 40 रेशम उत्पादकों एवं धागाकरण उद्योग से जुड़े उद्यमियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम बार रेशम कीटपालन से जुड़े 10 लाभार्थियों सहित कुल 40 लोग पुरस्कृत हुए। सर्वाधिक शहतूती कोया उत्पादन करने वालों में जनपद बहराइच के श्री विद्याराम, महराजगंज के श्री प्रहलाद, देवरिया के श्री अवशेष, कुशीनगर के श्री अमावश, गोण्डा की श्रीमती राजिया बेगम, श्रावस्ती की श्रीमती केतका देवी, औरैया की श्रीमती सिद्धश्री, मरेठ की श्रीमती छोटी, बस्ती की श्रीमती मालती देवी, गाजीपुर के श्री सुरेन्द्र यादव, बलरामपुर की श्रीमती नूरजहां, मैनपुरी की श्रीमती राजकुमारी, बलिया के श्री चनद्रशेखर उपाध्याय, पीलीभीत के श्री दाताराम, फिरोजाबाद की श्रीमती हरिप्यारी, मथुरा के श्री दत्त प्रसाद, आगरा के श्री बहादुर सिंह, लखीमपुर-खीरी के श्री रघुवर, सहारनपुर के श्री मिल्कीराम एवं गोरखपुर की श्रीमती बासमती शामिल हैं। सर्वाधिक टसर कोया उत्पादन करने वालों में जनपद सोनभद्र की श्रीमती लीलावती, ललितपुर के श्री कोमल, फतेहपुर के श्री पन्ना एवं चन्दौली की श्रीमती सिमवन्ती को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार सर्वाधिक एरी कोया उत्पादन करने वालों में जनपद कानपुर नगर की श्रीमती रुकमणी, हमीरपुर की श्रीमती देववती, बांदा के श्री जयकरन, चित्रकूट की श्रीमती गौरा व कानपुर देहात के श्री कुंवर सिंह  तथा धागाकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट उद्यमी के रूप में श्री पुण्य प्रकाश शर्मा लखीमपुर-खीरी को सम्मानित करते हुए 11000 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विशेष सचिव रेशम श्री अजय कुमार उपाध्याय, निदेशक रेशम श्री विष्णु स्वरूप मिश्र, केंद्रीय रेशम बोर्ड भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अतिरिक्त वाई.के. सिंह, राम बहादुर, सूरज सिंह आदि रेशम उत्पाकों ने अपने विचार व्यक्त किये और बड़ी संख्या में रेशम उत्पादन से जुड़े किसान, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लखनऊ, 24 मार्च। आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर सभागार में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद् तथा सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका और बहाई अनुयायी डाॅ. भारती गाँधी ने कहा कि बच्चों में भेदभाव न पनपने दें तथा उन्हें सत्य, न्याय एवं करुणा के मार्ग पर चलना सिखायें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बतायें कि समस्त मानवजाति एक ही ईश्वर की संतान हैं। सिर्फ उनके धरती पर आने का वर्णन विभिन्न धर्मों में अलग-अलग है। हिन्दू धर्म के अनुसार संसार का प्रादुर्भाव मनु और सतरुपा से, इस्लाम धर्म के अनुसार आदम और हव्वा तथा ईसाई धर्म के अनुसार एडम और ईव से ही सृष्टि का निर्माण हुआ है। उन्हीं के कारण आज 6 अरब लोग धरती पर हैं। अतः सभी आपस में मिलजुल कर एकता से रहें, यही ईश्वर की इच्छा है।
डाॅ. भारती गाँधी ने आगे बोलते हुए कहा कि नारी में धैर्य, दया, ममता व बल होता है और उन्हीं से संसार का उद्धार संभव है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की एक भाषा, एक न्यायालय, एक अर्थव्यवस्था तथा एक ही कार्यपालिका हो तथा विश्व के प्रत्येक बच्चे को एक समान शिक्षा दी जायें। बहाउल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर ही संसार का कल्याण संभव है। इस अवसर पर सीएमएस गोमती नगर कैम्पस-2 के बच्चों ने प्रार्थना, भक्ति गीत, सुविचार इत्यादि से वातावरण को और भी भक्तिमय कर दिया। सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि वे सीएमएस के आभारी हैं कि उनके बच्चों में अच्छें संस्कार डाले जा रहें हैं जो कि इस आधुनिक युग में और भी आवश्यक है। इस अवसर पर सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती नीति टंडन भी उपस्थित थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सतगुरु कबीर विचार मंच का नाम बदला

Posted on 25 March 2013 by admin

स्ंात कबीर के कबीरवंशी समाज को संगठित और सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये गठित किये गये ‘‘सतगुरु कबीर विचार मंच’’ का नाम ‘‘सतगुरु कबीर विचार संस्थान’’ कर दिया गया है। यह परिवर्तन सोसायटी रजिस्टेªशन एक्ट 1861 के अनुसार तकनीकी कारणों से किया गया है।
सतगुरु कबीर विचार संस्थान के अध्यक्ष शिवप्रसाद भारती कबीर ने बताया कि मंच नाम से गठित होने वाली संस्थायें राजनीतिक भावार्थ वाली होती हैं इसलिए इनका रजिस्टेªशन सोसायटी एक्ट के अनुसार नहीं होता जबकि सतगुरु कबीर विचार मंच का उद्देश्य सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक उत्थान है , यह विषय सोसायटी रजिस्टेªशन एक्ट के अन्तर्गत आता है। इसीलिए नाम परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय रविवार को सम्पन्न हुए कार्यकारणी की बैठक में लिया गया।
उन्होने बताया कि संस्थान के नये पदाधिकारियों में आडीटर श्री जुगुलकिशोर कोटार्य वनविभाग सोनभद्र (निवासी कर्वी) बनाये गये हैं जो सोनभद्र के जिला कोआर्डिनेटर भी होंगें।श्री लाल भास्कर सेक्सन अफसर उ0प्र0 शासन लखनऊ (निवासी तिन्दवारा बांदा) को पांचवा सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व चुने गये पदाधिकारियों में शिवप्रसाद भारती कबीर अध्यक्ष, सावित्री दीवान (रायबरेली), ईश्वर चन्द वर्मा(उरई), नन्दकिशोर (लखनऊ) उपाध्यक्ष, डाॅ जितेन्दराव एसोसिएट प्रोफेसर डेन्टल विश्वविद्यालय, नरेश कुमार टेªनिंग आफीसर सीटीआई कानपुर (मुजफ्फरनगर), गोविन्द प्रसाद संगीतकार महासचिव तथा सत्य प्रकाश पूर्व समीक्षा अधिकारी उ0प्र0 सचिवालय शिव अवतार डेन्टल हाइजिनिस्ट लखनऊ, ज्ञानचन्द्र कोटार्य (चित्रकूट), सुघरलाल कमल आईटीआई रायबरेली सचिव, चन्द्रशेखर बनौधा उपनिदेशक सार्वजनिक उद्यम व्यूरो कोषाध्यक्ष तथा मन्साराम कस्टमर रिलेशन एसबीआई, रामसजीवन आकाशवाणी लखनऊ, अरविन्द वर्मा विरला सन लाइफ मिर्जापुर, नरेन्द्र कुमार आर्य रोडवेज वर्कशाप कानपुर को संगठन सचिव बनाया गया था। वरिष्ठ समाज सेवी रामनाथ वैद्य‘कबीरपंथी’ संरक्षक बनाये गये हैं।
संस्थान के जिला संयोजकों में उन्नाव से रज्जन लाल, बाराबंकी से सतीशकुमार ‘कमल’ शिक्षक, हमीरपुर से डाॅ0 यशवंत कबीर के स्थान पर वृजेन्द्र कुमार अनुरागी शिक्षक तथा फिरोजाबाद से होतीलाल शंखवार बनाये गये हैं। इसप्रकार अब तक 12 जिलों के संयोजक नियुक्त किये जा चुके हैं जिनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, फैजाबाद, फिरोजाबाद, बाराबंकी, सोनभद्र, लखनऊ जिले शामिल हैं। उत्तरप्रदेश के शेष 64 जिलों जिला संयोजक, मण्डल संयोजक तथा अन्य प्रदेशों में संयोजक बनाये जाने हैं।
संस्थान में सामान्य सदस्य, सहयोगी मण्डल सदस्य, विशिष्ट सहयोगी मण्डल सदस्य तथा मार्गदर्शन मण्डल सदस्य बनाये जा रहें हैं जो संस्थान की गतिविधियों को आगे बढ़ायेगें।संस्थान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर कबीरपंथी, कोरी, पटवा, पटेल, मुदिराज, तांती, पान आदि जातियों से पहिचाने जाने वाले और उत्तर प्रदेश में  भुइयार, हिन्दू जुलाहा, कमलवंशी, कुटार, शंखवार, शाक्यवार, माहौर, धीमान, कैथवार, बनौध आदि उपजातियों में बटे कबीरपन्थी समाज को संगठित करना तथा उनका सामाजिक, सांस्कृतिक आर्थिक विकास करना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

MAYAN, A BOOK ILLUMINATING A CANCER PATIENT’S JOURNEY, RELEASED AT LUCKNOW LITERARY FESTIVAL 2013

Posted on 25 March 2013 by admin

edited-dsc_0041India : 24.03.2013
Mayan, a book recounting the spiritual journey and family bonds of a cancer patient, was released at the Lucknow Literary Festival Today on 24th March by Padmashree Dr. Nityanand with book introduction from Padmashree Ms. Roona Banerjee. The heart-warming tale delineates the small victories and spiritual transformation of its protagonist, Mayan, who lived a wholesome life with positive thoughts, despite having cancer.
The author Dr. A.P. Maheshwari, a 1984 batch I.P.S. officer, told festival goers that the book catalogues his mother’s battle with cancer, and “is an introspective tale, which challenges readers to reflect not only on death, but also on life, its meaning and the ultimate purpose of our human existence.” Dr. Maheshwari hopes it will speak to cancer patients’ loved ones everywhere.
The matriarch Mayan (“mother” in the Rajasthani language) first arrives in the city as a young girl after marriage, and navigates the ups and downs of family life with great equanimity and humour. However, her biggest test arrives when she is diagnosed with cancer in the latter years of her life. From the time of her diagnosis to the endless rounds of therapy, she relies on her family’s support, her own resilient spirit and her deep, unshakeable faith in the divine. edited-dsc_00531 edited-dsc_00291
She beats physical challenges with mental strength and mental limitations with her faith in the divine. As the disease progresses, she sets her sight firmly on spiritual ascendancy, and through faith, love and determination, she achieves ultimate liberation from this world.
Through its intimate portrayal of the emotional landscape of a cancer patient’s family, Mayan provides a sensitive behind-the-scenes look at the psychological and emotional states of a cancer patient, and what it takes to care for someone suffering from cancer. Ultimately, it tells the story of the triumph of the human spirit in the face of a lethal, cantankerous disease.
Through its biographical narrative, Mayan also explores the pathology of the disease and discusses the treatment options available to a modern day cancer patient, ranging from cutting-edge research to palliative prescriptions available in the world of natural therapy.
Dr. Anand Prakash Maheshwari is the author of eight books based on his experiences in the Police Force. His writing blends logical exposition with startling glimpses of humanity. His book on ‘Communalism’ has received the Govind Vallabh Pant award. Professionally, he has been decorated with the President’s Medal for distinguished services and the Police Medal for Gallantry. His latest book Mayan is published by Prabhat Publications, New Delhi (www.prabhatbooks.com) and is available in bookstores across the country.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 लोहिया ने हमें अहिंसक आंदोलन का पाठ पढ़ाते हुए “मारेगें नहीं पर मानेगें भी नहीं“ की सीख दी थी - मुलायम सिंह यादव

Posted on 25 March 2013 by admin

edited-23-03-f1

edited-23-03-hसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और विशेषकर नौजवानों को सतर्क करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ साजिशें हो रही है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश की आबादी 10 गुना ज्यादा है जबकि दिल्ली में अपराध 10 गुना से ज्यादा हैं, उसकी चर्चा नहीं होती है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जाती है। राज्य सरकार ने जनहित के जो काम किए हैं, उनकी उपेक्षा की जाती है। अब वक्त आ गया है कि शासन में कड़ाई हो और जो बड़े अधिकारी दोषी मिले, उन पर कार्यवाही करने में हिचक नहीं होनी चाहिए।
श्री यादव यहां लोहिया पार्क में आयोजित डा0 लोहिया जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने डा0 राममनोहर लोहिया को अपनी भावांजलि देते हुए कहा कि वे आजीवन अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ संघर्षरत रहे। नौजवानों और महिलाओं की राजनीति में भागीदारी पर उनका बहुत जोर रहता था और वे कहते थे कि इनकी अगुवाई में ही सम्पूर्ण परिवर्तन हो सकता हैं। आजादी के आंदोलन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार को उत्तर प्रदेश में बहुमत दिलाने में इनका बड़ा योगदान रहा है। समाजवादी पार्टी के संघर्ष के दिनों में भी इनकी भूमिका बहुत सराहनीय रही है। समाजवादी पार्टी ने नौजवानों को सबसे ज्यादा स्थान दिया है, महिलाओं को अब राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थान मिलेगा। हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि महिलाओं की राजनीति में सक्रियता के लिए परिवार वाले ही उत्साहित करें। श्री मुलायम सिंह यादव ने नौजवानों से कहा कि डा0 लोहिया ने हमें अहिंसक आंदोलन का पाठ पढ़ाते हुए “मारेगें नहीं पर मानेगें भी नहीं“ की सीख दी थी। उन्होने अमेरिका में रंगभेद के विरोध में गिरफ्तारी दी। हमें संकल्प लेना चाहिए कि जहां कहीं अन्याय हो, वहीं विरोध करें पर हिंसा नहीं हो। उन्होने उपस्थित समाजवादियों को संकल्प दिलाया कि कभी झूठ मत बोलना, अन्याय भी मत सहन करना और महिलाओं को पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने की कोशिश करना। उन्होने कहा महिलाओं को केवल इस देश में ही नहीं, दुनियाभर में दबाकर रखा जाता है। डा0 साहब ने हमें उनका सम्मान करना सिखाया। हमें उसका पालन करना चाहिए। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे डा0 लोहिया की लिखी पुस्तकें पढ़ें। समाजवादी आंदोलन के बारे में जानकारी हासिल करें। इसके साथ ही उन्होने कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल रहने को भी कहा। श्री यादव ने संसद में पारित महिला सुरक्षा विधेयक के कुछ प्राविधानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस बिल का हरिजन ऐक्ट की तरह पुलिस दुरूपयेाग कर सकती है। उन्होने चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में बराबर अतिक्रमण किए जाने और बढ़ती मंहगाई की  चर्चा करते हुए कहा कि सभी बुराईयों की जड़ कांग्रेस है।ं दिल्ली की सरकार डरपोक है। मेरे रक्षामंत्री रहते चीन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया उल्टे मैने उसकी सीमा तक 4 कि0मी0 निशान लगवा दिए थे। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार डा0 राममनोहर लोहिया के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का काम करेगी। जो वायदे जनता के बीच किए हैं, उन्हें पूरा करने का काम करेगें। एक लम्बे संघर्ष के बाद समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनी है, हमें जनता के भरोसे पर खरा उतरेगें। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार है, प्रदेश में बसपा की सरकार हैं। दोनों के कामकाज और समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार के कामकाज के अंतर को समझना चाहिए।
edited-23-03-eश्री मुख्यमंत्री जी ने यशभारती सम्मान प्राप्त विशिष्ट व्यक्तियेां को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होते हुए उन्होने दुनिया में नाम कमाया है, उत्तर प्रदेश ने उन्हें पहचान और सम्मान दिया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने यशभारती सम्मान शुरू किया था जिसे बसपा सरकार ने समाप्त कर दिया था। अब फिर इसे शुरू किया गया है। उन्होने जे0पी0 अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र और जनेश्वर मिश्र पार्क की पूरी हो जाएगीके समय से सपूरा हो जाने की उम्मीद जताई। स्व0 जनेश्वर मिश्र की याद करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता था। कठिन समय में उनके विचारों से मनोबल बढ़ता था। उनके नाम पर बना पार्क हमेशा उनकी स्मृति को ताजा रखेगा।
डा0 लोहिया जयंती समारोह को श्री माता प्रसाद पाण्डेय विधान सभा अध्यक्ष, श्री शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ मंत्री तथा श्री भगवती सिंह पूर्व मंत्री ने भी सम्बोधित किया। नेता जी और मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री के0 विक्रम राव की पुस्तक “मानेगें नहीं, मारेगें नहीं“ और लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा सम्पादित एवं समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक मिश्र की प्रस्तुति डा0 लोहिया पुस्तक का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सर्वश्री अहमद हसन,नरेश अग्रवाल, अम्बिका चैधरी, राजेन्द्र चैधरी,ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, डा0 अशोक बाजपेयी, अरविन्द कुमार सिंह, एस0आर0एस0यादव, राजा चतुर्वेदी, डा0 मधु गुप्ता, श्रीमती शादाब फातिमा, नारद राय, सुनील यादव, नफीस अहमद, नईमुल हसन, राजपाल कश्यप, के0 विक्रम राव, सत्यमित्र दुबे, विजय सिंह, हाजी मोहम्मद अनवर खाॅ, नरेश उत्तम, एमएलसी, जरीना उस्मानी, लीलावती कुशवाहा, सत्येन्द्र उपाध्याय, राहुल सेन सक्सेना, विजय तिवारी, रामशंकर यादव, शाहीन फातिमा, डा0 आशालता सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, प्रेमप्रकाश वर्मा, माला द्विवेदी, मो0 हाफिज उस्मान, डा0 हीरा ठाकुर, सुरेश चैहान, डा0 अल्पना बाजपेयी, राम सागर, दिनेश यादव, शराफत अली, विद्यावती राजभर, सुरेन्द्र नायक, प्रदीप शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समाजवादी आंदोलन के महानायक और चिंतक डा0 राममनोहर लोहिया की 103वीं जयंती आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई। समाजवादी पार्टी ने जिला स्तर पर गोष्ठियां कर डा0 लोहिया के सिद्धांतों और नीतियों पर विशेष रूप से चर्चा की और कार्यकर्ताओं तथा नेताओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालयों में समाजवादी पार्टी नेताओं ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की और सन् 2014 के चुनावों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को बहुमत से जिताने का भी इरादा जताया।
डा0 लोहिया जयंती पर मुख्य समारोह लोहिया पार्क, गोमतीनगर में सम्पन्न हुआ जिसमें लखनऊ मण्डल के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव थे। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने की और संचालन प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत डा0 लोहिया, जयप्रकाश नारायण तथा जनेश्वर मिश्र के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ हुई।
इस अवसर पर अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को गौरवान्वित करनेवाली 15 विभूतियों को यशभारती सम्मान से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सम्मानित करते हुए उन्हें शाल प्रशस्ति पत्र बुके तथा 11 लाख रूपए की राशि भेंट किया। यशभारती सम्मान से सम्मानित विभूतियों के नाम हैं सर्वश्री छन्नूलाल मिश्र, सत्यमित्र दुबे, वसीम बरेलवी, रामकृष्ण राजपूत, आमिर रजा, सरिता शर्मा, मेवालाल यादव, विवेक गुप्ता, नरसिंह यादव, अंशु तोमर, राजेन्द्र यादव, अभिजीत भट्टाचार्य, सुरेश रैना, जावेद अली एवं मस्तराम कपूर।  मुख्यमंत्री जी ने समारोह स्थल पर 3 हजार सीटों की क्षमता वाले कांफ्रेन्स हाल सहित अन्य तमाम सुविधाओं से युक्त जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र और 376 एकड़ पार्क में बननेवाले जनेश्वर मिश्र पार्क का भी शिलान्यास किया। राजधानी लखनऊ में आज लोहिया जयंती पर विशेष समारोह हुए। लोहिया पार्क, चैक लोहिया विधि संस्थान, लोहिया अस्पताल में समाजवादी पार्टी नेताओं ने डा0 लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोहिया ट्रस्ट लखनऊ में स्थापित डा0 लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राज किशोर मिश्र ने माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in