Archive | March 18th, 2013

जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक के सम्पर्क मार्गो की हालत खस्ता ।

Posted on 18 March 2013 by admin

१७ मार्च । जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक के सम्पर्क मार्गो की हालत इतना खस्ता हो गई है कि साधन से ही नही बल्की पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है जिसने चलते आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। क्षेत्र वासियो की तमाम लिखित शिकायत के बाद भी बिभाग ध्यान नही दे पा रहा है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है ।
आपको बताते चले कि इलाहाबाद जाने वाली सड़क पर बनी व्रहृासिंग ओवर ब्रिज बनने के कारण १५ फरवरी से आवागमन के लिए बंद है और इस तरफ से आने जाने वाली गाडि़यो को बाई पास की तरफ से सुलतानपुर जनपद में प्रवेश कराया जा रहा है परन्तु राहुल चैराहे से होकर लोहरामउहृ जाने वाला मार्ग पूरी तरह उख़ड चुका है जिस पर बडी बडी गिटिटयां बिखरी पडी है उसके बावजूद भी इस सडक की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है ।
भागा भागी के चलते तेज रफतार से चलने वाले वाहन प्रायः दुर्घटना ग्रस्त जाते है। क्षेत्रवासियो के अनुसार इन मार्गो के निर्माण के लिए सम्बधित विभाग को कई बार पत्र लिखे गये किन्तु नतीजा वही ढाख के तीन पात ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मालगाडी के डिब्बो से खाद्यान्न्न व कोयले की चोरी ।

Posted on 18 March 2013 by admin

१७ मार्च ।  जनपद का रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओ सुरक्षा और संरक्षा के मामले मे पूर्णतया फेल साबित हो रहा है।
गौरतलब हो कि यहां पर सुरक्षा के लिहाज से आर०पी०एफ० की चैकी की ओर जी०आर०पी० की चैकी और इंजार्ज समेत सिपाही भी मौजूद है सारे संसाधन भी है मगर शायद लापरवाह है या स्वार्थ सिद्धि मे लिप्त है।
यहां नगर में आये दिन चोरी की वारदात हो रही है मगर अपराधी नही पकडे जा रहे है वही रेलवे की जी०आर०पी० भी अपने ईलाके मतलब स्टेशन परिसर को ही नही संभाल पा रही है यहां आने वाली मालगाडी के डिब्बो मे घुसकर खाद्यान्न्न व कोयले की चोरी आये दिन होती रहती है।
मगर न तो जी०आर०पी० न ही आर०पी०एफ० इस ओर ध्यान देती है। और तो और बाहर से भी चोर और उचक्के पैसेजर ट्रेन से आकर स्टेशन परिसर मे शरण लेते है जो कि रात्रि मे नगर मे वारदात कर सुबह पैसेजर से वापस अपने ठिकाने पर चले जाते है।
जी०आर०पी० थानाध्यक्ष के बारे मे सुना गया था कि ये काफी हाईटेक और अत्याधुनिक दरोगा है मगर आज भी रेलवे आरक्षण मे दलालो का कब्जा बदस्तूर बरकरार है। बेन्डर आज भी इस वी०वी०आई०पी० स्टेशन पर आने वाले मुसाफिरों के सडा गला ब्रेड पकौडा व बासी पूडी सब्जी खिला रहे है जिन पर न स्टेशन अधीक्षक न जी०आर०पी० न आर०पी०एफ० कोई कार्यवाही करता है।
बल्कि ये अवैध वेन्डर ट्रेन मे सिंथेटिक दूध की चाय आये दिन बेचते मिलेगे जिनसे इन जिम्मेदारो को नकद की इंकम प्रतिमाह होती है जिसके चलते मुसाफिर पूरा पैसा देकर भी खराब सामान खाने को मजबूर है।
स्थानीय जनता ने उत्त्तर रेलवे मंडल प्रबंधक व पुलिस अधीक्षक रेलवे से मांग की है कि यात्रियो को बेहतर सुविधा, सुरक्षा दी जाये व यात्रियो को भयमुक्त होकर आरक्षण व तत्काल टिकट की व्यवस्था कराई जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मच्छरो का प्रकोप जोरो पर ।

Posted on 18 March 2013 by admin

सेमरी, सुलतानपुर १७ मार्च । क्षेत्र मे इस समय मच्छरो का प्रकोप जोरो से बढ़ गया है बाजार मे दवा न छिड़के जाने से लोगो को मलेरिया का शिकार होना पड रहा है ।
यहां का आलम यह है कि एक दो लगा घंण्टे बैठना मुश्किल हो जाता है वही पर लोगो ने मच्छरो से  बचने के लिए मोर्टिन व रसायन का प्रयोग कर रहे है जो कि शरीर के लिए काफी हानिकारक है बाजार वालो ने कई बार साफ सफाई व मच्छरो के बढ़ते को लेकर अधिकारियो को अवगत भी कराया गया ।
लेकिन इसके बावजूद न ही गन्दगी से पटी नालियां साफ करवाई गई और न ही दवा का छिडकाव किया गया । क्षेत्रीय लोगो ने जल्द से जल्द दवा के छिडकाव कराने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बचपन की कोमल अवस्था को देखरेख और नियंत्रण की आवश्यकता ।

Posted on 18 March 2013 by admin

१७ मार्च । आज जिधर नजर दौडाइये कुछ ना कुछ ऐसा नकारात्मक पहलू जरुर  दिख जायेगा जिससे हमें सोचने पर मजबूर हो जाना पड़ता है कि आगे आने वाले वक्त मे क्या होने वाला है जब नशे की बात वयस्को के संदर्भ मे की जाती है तो इसे हम बडी विकट समस्या के रुप मे देखते है लेकिन ये हमारा दुर्भाग्य ही है जो आज हम बच्चो को भी नशे की लत का शिकार देख रहे है ।
आमतौर पर ये बच्चे या तो गरीब श्रेणी के बाल मजदूर है या फिर उच्च वर्ग के हाई प्रोफाइल स्कूल मे पढ़ने वाले धनाढ््यों के बच्चे। गरीब वर्ग के साधन हीन बच्चे जिनकी उम्र्र औसतन १०-१२ वर्ष की होगी कायदे से तो उनकी पढ़ाई लिखाई की उम्र्र है लेकिन हालात से मजबूर होकर उन्हे काम पर लगा दिया जाता है आज दूसरों की देखा देखी  धूम्रपान करने लगे है ।
तमाम ऐसी जगहो पर जहां ऐसे बच्चे काम करते है इन्हे फुरसत के पलो मे आप बीडी सुलगाकर पीते हुए देख सकते है पान की दुकानो से ऐसे वच्चो को पान मसाला लेते हुए देखा जा  सकता है । बच्चे जिन्हे ढ़ंग से भोजन मिलना चाहिए ताकि उनका शरीर स्वस्थ रहे दिमाग स्वस्थ हो अगर वो नशे की गिरफ्त मे आ चुके है तो उनकी युवावस्था क्या होगी और बुढापा किस कदर गुजरेगा ।
आप सोचिए नया पौधा जिसको ढ़ंग से पानी मिलना चाहिए ताकि उसका पोषण और संवर्द्धन हो सके अगर उसकी जडो मे तेजाब की बूंदे डाली जाने लगी तो क्या होगा उस पौधे का आप खुद अंदाजा लगा लीजिए इसी तरह वर्तमान मे धनी वर्ग के बच्चे स्कूल के दौरान जो वक्त बचता है उसमे सिगरेट का प्रयोग करते हुए देखे जा सकते है ।
बचपन की कोमल अवस्था अगर ऐसे अंगारो से जलाई जाने लगी तो देश का भविष्य क्या होगा ज्यादा बताने की आवश्यकता नही है  दोनो वर्ग के बच्चो मे ऐसी दुष्प्रवृत्त्ति का एक कारण तो साफ नजर आ रहा है कि ऐसे बच्चे जरुरत से ज्यादा स्वतंत्र है ।
कारण अलग अलग है लेकिन पारिवारिक देखरेख और नियंत्रण इन बच्चो के मामले मे शिथिल है  आज आवश्यकता है कि इस बारे मे गौर से विचार किया जाय और इन नये पौधो को पानी की जगह तेजाब की सिंचाई से बचाया जाय तभी भारतवर्ष के सुखद भविष्य की सफल कल्पना की जा सकती है । वरना बिना हवा भरा टायर गाडी को कितनी दूर खींच पायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युद्ध की बजाए यदि शान्ति हेतु प्रयास किया जाए तो विश्व में एकता आ जायेगी - डा. भारती गाँधी

Posted on 18 March 2013 by admin

17 मार्च। घर, स्कूल एवं समाज में यदि ईश्वरीय वातावरण रहे, तो बच्चे आस्थावान बनते हैं। यदि बच्चे माता-पिता के साथ प्रार्थना करें तो वे चरित्रवान एवं गुणी बनेंगे। ये विचार है बहाई अनुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के, जो आज यहाँ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में अपने विचार व्यक्त कर रही थी। आगे बोलते हुए
डा. गाँधी ने कहा कि वैसे तो किसी भी देश को धन की कमी नही है परन्तु ज्यादातर धन युद्ध कार्यो में बर्बाद हो जाता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि युद्ध की बजाए यदि शान्ति हेतु प्रयास किया जाए तो विश्व में एकता आ जायेगी ओर धन भी खर्च नहीं होगा।
सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) के बच्चों ने आज सत्संग में प्रार्थना, सर्व-धर्म गीत तथा भक्ति गीत गाकर वातावरण को ईश्वरीय आलोक से सराबोर कर दिया। आज के सत्संग में बड़ी संख्या में उपस्थित इन बच्चों के माता-पिता ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई एवं अपने बच्चों के चारित्रिक विकास पर प्रसन्नता जताई। माता-पिता के साथ साथ कई बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी इत्यादि भी सत्संग में शामिल हुए तथा सभी सी.एम.एस. छात्रों के अभूपपूर्व प्रस्तुतिकरण से अभिभूत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार ने अपने वायदे पूरा करने का कार्य किया - श्री रविदास मेहरोत्रा

Posted on 18 March 2013 by admin

edited-dsc_336417 मार्चः- समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज मार्टिनपुरवा में सीवर लाइन, पार्क तथा पानी की टंकीयों का उद्घाटन किया इस अवसर पर एक विशाल सभा हुयी जिसमें जनता को सभी नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी।
मार्टिनपुरवा में हुयी सभा में क्षेत्रीय विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मार्टिनपुरवा में सीवर लाइन ना होने से सीवर टैंक साफ कराने में सपा मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी के दो पुत्रों सहित कई लोगों की मौतें हो चुकी है, लम्बे प्रयास के बाद आज यहाँ सीवर लाइन पड़ने का काम शुरू हो रहा है।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मार्टिनपुरवा में प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, प्रखर समाजवादी आपातकाल महासंग्राम के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नरायन की स्मृति में विधायक निधि से विशाल पार्क बनेगा जिसका श्री मेहरोत्रा ने आज शिलान्यास किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि शीघ्र ही लखनऊ शहर में मेट्रो रेल बनने का कार्य शुरू होगा। उन्होनें कहा कि मध्य क्षेत्र में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम जनेश्वर मिश्र पार्क एवं कैंसर अस्पताल तथा लखनऊ में हाईटैक ई सिटी का काम भी शीघ्र शुरू होगा।
श्री मेहरोत्रा ने सभा में एक वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सपा सरकार में बेरोजगार को भत्ता देने, बोरियों को कन्या विद्या धन तथा लेपटाप देने, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पेंशन राशि देने गरीबों को आसरा आवास योजना में मकान देने के अपने वायदे पूरा करने का कार्य किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लखनऊ मध्य क्षेत्र की सभी सड़के, एवं गलियों का निर्माण कार्य जल निकासी की समुचित व्यवस्था, सीवर लाइन एवं विकास के कार्य और तेज किये जायेगें तथा मध्य क्षेत्र में घनी आबादी में बहने वाले नालों को ढकने का कार्य शुरू होगा।
सभा के बाद सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने विभिन्न वार्डों एवं मौहल्ले में जनता से सम्पर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के पार्षद एवं बड़ी संख्या में सपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
सभा की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी ने की। सभा को श्री रविदास मेहरोत्रा के अतिरिक्त क्षेत्रीय पार्षद श्री नीरज यादव, सपा नेता श्री करन यादव, श्री मुकेश राजपूत, श्री राज कुमार सोनकर, श्री ओम प्रकाश साहू श्री शमसुद्दीन, श्री मिर्जा अहसान बेग, श्री अजय सिंह, श्रीमती सुधा जैसवार, श्री रूद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन और चार अपै्रल को चित्रकूट में।

Posted on 18 March 2013 by admin

17 मार्च  भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तीन और चार अपै्रल को चित्रकूट में होगी। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पूर्व दो अपै्रल को प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक चित्रकूट में ही होगी।     प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राजनाथ सिंह जी करेंगें। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन पार्टी  के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जी का भी उद्बोधन होगा।
उन्होंने बताया प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार विर्मश होगा। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और किसानों युवाओं बेरोजगारों की समस्याओं तथा लगातार बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर मुख्यसचिव तक कानून व्यवस्था के मोर्चे पर महज बयानबाजी में लगे है - भारतीय जनता पार्टी ।

Posted on 18 March 2013 by admin

17 मार्च  भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर मुख्यसचिव तक कानून व्यवस्था के मोर्चे पर महज बयानबाजी में लगे है।  अखिलेश सरकार में अपराध बढ़े, महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार के नये रिकार्ड बने है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा औसतन हर 12 दिन पर एक दंगे और 13 घंटे पर एक बलात्कार की रिकार्ड बनाने वाली ये सरकार स्पष्ट करे कि जहां दंगे हुए वहां दोषी अधिकारियों को दण्डित क्यों नहीं कर पायी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल तो बयानबाजी में गुजार दिये अब तो कुछ कर के दिखाएं। राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कल मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही समीक्षा बैठक पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि नौ माह बाद सूबे के मुखिया को प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की समीक्षा करने की फिर याद आयी। सरकार गठन के बाद 18 मई 2012 को राज्य की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने 20 दिनों में अपराध नियंत्रण की चेतावनी दी थी पर नतीजा सामने है कानून व्यवस्था के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही चुनौती बन रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जहां दंगा होगा वहां के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगें। क्या हुआ वह खुद ही समीक्षा कर लें कि उनके इस आदेश का कितना अनुपालन हो पाया है।
श्री पाठक ने कहा कि सपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 34 दंगे हुए, बेतहाशा अपराध बढ़े और तो और पुलिसकर्मियों पर भी सपाई कहर बनकर टूटते रहे। लेकिन मुख्यमंत्री ने हर बार कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया और जब कार्रवाई की तो एक समान तरह के प्रकरण पर लखनऊ और इलाहाबाद में अलग-अलग कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सरकार के गठन को एक वर्ष पूर्ण हो चुके है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की बैठक करने जा रहे हैं अच्छा होता कि वह कानून व्यवस्था की चुनौती बन रहे सपाई कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाने और पुलिस का इकबाल कैसे बना रहे इसकी भी समीक्षा करते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक ’ज्यूडीशियल एकाउन्टबिल्टी’ एवं श्री मिश्र पर केन्द्रित पुस्तक ’राष्ट्रवादी कर्मयोगी’ का लोकार्पण 19 मार्च को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में होगा।

Posted on 18 March 2013 by admin

17 मार्च  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक ’ज्यूडीशियल एकाउन्टबिल्टी’ एवं श्री मिश्र पर केन्द्रित पुस्तक ’राष्ट्रवादी कर्मयोगी’ का लोकार्पण 19 मार्च को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी पुस्तकों का लोकार्पण करेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजग के संयोजक शरद यादव करेंगें। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी, नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली व पूर्व ’मुख्यमंत्री कल्याण सिंह’ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मुलायम सिंह यादव ने आज आयोजित 137वें जयंती समारोह में संत गाडगे को अपनी श्रद्धांजलि दी।

Posted on 18 March 2013 by admin

edited-16-03-a“संत गाडगे महामानव के साथ ही महान समाज सुधारक भी थे। वे पूर्णतया समाजवादी थे। अन्याय, गैर बराबरी, ऊंचनीच, शोषण के खिलाफ संघर्ष का ही उनका जीवन था। उन्होने अपने समाज को जगाया। वे सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे। समाजवादी पार्टी भी उन्हीं नीतियों पर चल रही है। उन्होने धोबी समाज से कहा कि वह अपने अन्दर से हीनता की भावना त्याग कर आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़े और अपने को कभी कमजोर नहीं समझे।“
इन शब्दों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में संत गाडगे धोबी सभा, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 137वें जयंती समारोह में संत गाडगे को अपनी श्रद्धांजलि दी। जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री राम सजीवन निर्मल ने की और कार्यक्रम का संचालन श्री पी0के0 वर्मा, महासचिव ने किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, साॅसद श्री यशवीर सिंह, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव, श्रीमती आशा किशोर एवं श्री रामचन्द्र चैधरी (विधायक) भी मौजूद थे। श्री यादव का धोबी समाज की ओर से शाल, पगड़ी तथा माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने समाज के सैकड़ो लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक साधारण किसान परिवार में जन्में संत गाडगे ने अपने कार्यो से, समाज के प्रति समर्पण भावना से, संत की पदवी पाई। खेद है कि इतिहासकारों ने देश के सामने सही स्थितियां नहीं जाहिर की। संत गाडगे के सामाजिक योगदान की उपेक्षा की गई। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने धोबी समाज को सम्मान दिया है और आगे भी उसमें कमी नहीं आने दी जाएगी। समाजवादी पार्टी सरकार में ही संत गाडगे की जयंती मनाई जाने लगी। इस समाज से एक साॅसद, तीन विधायक बने हैं। हाल में डा0 प्रियरंजन आशू और नीतू सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
श्री यादव ने कहा कि संसद में प्रोन्नति में आरक्षण का बिल लाकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार सामाजिक तानाबाना तोड़ने और अपना वोट बैंक साधने की साजिश कर रही है। अगर एक वर्ग को प्रोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलेगा तो पिछड़े और मुसलमान भी इसकी मांग उठाएगें ही। समाज में तनाव पैदा होगा। समाजवादी पार्टी ने इसीलिए इसका संसद में तीखा विरोध किया। उन्होने साॅसद श्री यशवीर सिंह को इस बिल के विरोध में आगे रहने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होने ऐतिहासिक काम किया है। श्री यादव ने संसद में संघ लोक सेवा आयेाग की परीक्षाओं में अंग्रेजी लादने की प्रवृत्ति की निन्दा की और कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष ने इसका विरोध कर जनहित का काम किया है। समाजवादी पार्टी सदैव भारतीय भाषाओं के विकास की पक्षधर रही है।
उन्होने इस अवसर पर लोकसभा चुनावों में धोबी समाज से समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। श्री यादव ने कहा कि पिछली बसपा सरकार ने पूरे पांच साल लोकतंत्र से खिलवाड़ किया। वह तानाशाही शासन था। शहरों में पत्थर लगवा दिया गया जिससे पर्यावरण प्रभावित हुआ है। हरियाली नष्ट कर दी गई। जनता का उत्पीड़न किया गया। प्रदेश में बसपा राज में लूट मची थी। अब लोकतंत्र बहाल हुआ है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। जनता की सुनवाई हो रही है। सन् 2012 में जनादेश से समाजवादी पार्टी सरकार आई जिसका मुख्यमंत्री एक नौजवान श्री अखिलेश यादव है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने कन्या विद्याधन, 12वीं पास युवाओं को लैपटाप, बेकारी भत्ता, किसानों को रियायतें, कर्जमाफी, मुस्लिम छात्राओं को अनुदान, अस्पतालो में मुफ्त इलाज, कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी, मदरसों में आधुनिक शिक्षा की सुविधा, पिछड़े और गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, आदि की सुविधाएं दी है।
जयंती समारोह का प्रारम्भ श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। श्रीमती मंजुला दिवाकर ने अभिनन्दन गीत प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि धोबी समाज उत्तर प्रदेष में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर श्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनने लायक मजबूती देगा। क्योंकि तभी इस समाज का भी कल्याण व उत्थान होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेगें। संत गाडगे जयंती पर सर्वश्री जयराम कनौजिया, बसंत लाल वर्मा, राज चैधरी, अशेाक कनौजिया, सनी कनौजिया, सोनू चैधरी, ओमप्रकाश कनौजिया, सी0एल0 दिवाकर, सुन्दर लाल निर्मल, डा0 वीरेन्द्र दिवाकर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इसके बाद श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं समर्थको को भी सम्बोधित किया। इनमे बड़ी संख्या मुस्लिम भाईयों की थी। मुस्लिम भाईयों ने सरकार का एक वर्श पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि सरकार ने उनके  बच्चो को लैपटाप, कन्या विद्याधन तथा बेकारी भत्ता देकर आगे बढ़ने का अवसर दिया है। उन्होने यह संकल्प लिया कि वे इस बार लोकसभा के चुनावो में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतो से जिताएगें और श्री मुलायम सिंह यादव को दिल्ली की गद्दी पर बिठाएगें। उन्होने यह भी कहा कि श्री अखिलेश यादव की सरकार में उनका जानमाल सुरक्षित है और उनकी रोजी रोटी तथा सम्मान का ख्याल रखा जा रहा हैं। इसके लिए वे उनके शुक्रगुजार हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in