१७ मार्च । जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक के सम्पर्क मार्गो की हालत इतना खस्ता हो गई है कि साधन से ही नही बल्की पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है जिसने चलते आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। क्षेत्र वासियो की तमाम लिखित शिकायत के बाद भी बिभाग ध्यान नही दे पा रहा है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है ।
आपको बताते चले कि इलाहाबाद जाने वाली सड़क पर बनी व्रहृासिंग ओवर ब्रिज बनने के कारण १५ फरवरी से आवागमन के लिए बंद है और इस तरफ से आने जाने वाली गाडि़यो को बाई पास की तरफ से सुलतानपुर जनपद में प्रवेश कराया जा रहा है परन्तु राहुल चैराहे से होकर लोहरामउहृ जाने वाला मार्ग पूरी तरह उख़ड चुका है जिस पर बडी बडी गिटिटयां बिखरी पडी है उसके बावजूद भी इस सडक की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है ।
भागा भागी के चलते तेज रफतार से चलने वाले वाहन प्रायः दुर्घटना ग्रस्त जाते है। क्षेत्रवासियो के अनुसार इन मार्गो के निर्माण के लिए सम्बधित विभाग को कई बार पत्र लिखे गये किन्तु नतीजा वही ढाख के तीन पात ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com