17 मार्च। घर, स्कूल एवं समाज में यदि ईश्वरीय वातावरण रहे, तो बच्चे आस्थावान बनते हैं। यदि बच्चे माता-पिता के साथ प्रार्थना करें तो वे चरित्रवान एवं गुणी बनेंगे। ये विचार है बहाई अनुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के, जो आज यहाँ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व एकता सत्संग’ में अपने विचार व्यक्त कर रही थी। आगे बोलते हुए
डा. गाँधी ने कहा कि वैसे तो किसी भी देश को धन की कमी नही है परन्तु ज्यादातर धन युद्ध कार्यो में बर्बाद हो जाता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि युद्ध की बजाए यदि शान्ति हेतु प्रयास किया जाए तो विश्व में एकता आ जायेगी ओर धन भी खर्च नहीं होगा।
सी.एम.एस. महानगर (द्वितीय कैम्पस) के बच्चों ने आज सत्संग में प्रार्थना, सर्व-धर्म गीत तथा भक्ति गीत गाकर वातावरण को ईश्वरीय आलोक से सराबोर कर दिया। आज के सत्संग में बड़ी संख्या में उपस्थित इन बच्चों के माता-पिता ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई एवं अपने बच्चों के चारित्रिक विकास पर प्रसन्नता जताई। माता-पिता के साथ साथ कई बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी इत्यादि भी सत्संग में शामिल हुए तथा सभी सी.एम.एस. छात्रों के अभूपपूर्व प्रस्तुतिकरण से अभिभूत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com