17 मार्चः- समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज मार्टिनपुरवा में सीवर लाइन, पार्क तथा पानी की टंकीयों का उद्घाटन किया इस अवसर पर एक विशाल सभा हुयी जिसमें जनता को सभी नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी।
मार्टिनपुरवा में हुयी सभा में क्षेत्रीय विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि मार्टिनपुरवा में सीवर लाइन ना होने से सीवर टैंक साफ कराने में सपा मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी के दो पुत्रों सहित कई लोगों की मौतें हो चुकी है, लम्बे प्रयास के बाद आज यहाँ सीवर लाइन पड़ने का काम शुरू हो रहा है।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मार्टिनपुरवा में प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, प्रखर समाजवादी आपातकाल महासंग्राम के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नरायन की स्मृति में विधायक निधि से विशाल पार्क बनेगा जिसका श्री मेहरोत्रा ने आज शिलान्यास किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि शीघ्र ही लखनऊ शहर में मेट्रो रेल बनने का कार्य शुरू होगा। उन्होनें कहा कि मध्य क्षेत्र में अन्तराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम जनेश्वर मिश्र पार्क एवं कैंसर अस्पताल तथा लखनऊ में हाईटैक ई सिटी का काम भी शीघ्र शुरू होगा।
श्री मेहरोत्रा ने सभा में एक वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सपा सरकार में बेरोजगार को भत्ता देने, बोरियों को कन्या विद्या धन तथा लेपटाप देने, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पेंशन राशि देने गरीबों को आसरा आवास योजना में मकान देने के अपने वायदे पूरा करने का कार्य किया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि लखनऊ मध्य क्षेत्र की सभी सड़के, एवं गलियों का निर्माण कार्य जल निकासी की समुचित व्यवस्था, सीवर लाइन एवं विकास के कार्य और तेज किये जायेगें तथा मध्य क्षेत्र में घनी आबादी में बहने वाले नालों को ढकने का कार्य शुरू होगा।
सभा के बाद सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने विभिन्न वार्डों एवं मौहल्ले में जनता से सम्पर्क किया। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के पार्षद एवं बड़ी संख्या में सपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
सभा की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री बाबू लाल इलाहाबादी ने की। सभा को श्री रविदास मेहरोत्रा के अतिरिक्त क्षेत्रीय पार्षद श्री नीरज यादव, सपा नेता श्री करन यादव, श्री मुकेश राजपूत, श्री राज कुमार सोनकर, श्री ओम प्रकाश साहू श्री शमसुद्दीन, श्री मिर्जा अहसान बेग, श्री अजय सिंह, श्रीमती सुधा जैसवार, श्री रूद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com