Archive | March 5th, 2013

डाक्टर की हत्या कर भाग रहे बदमाश की जनता की पिटाई से मृत्यु

Posted on 05 March 2013 by admin

जनपद मेरठ/थाना किठौर
दिनांक 03/04ण्03ण्13 की रात्रि में थाना किठौर क्षेत्रान्तर्गत स्थित
शाहजहांपुर में नर्सिंग होम के मालिक डा0शमीम के घर में 4.5 बदमाश लूट के
इरादे से घुसे। विरोध करने पर डा0शमीम की चाकू मारकर हत्या कर भागने लगे।
शोर सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा बदमाशों का पीछा कर 01 बदमाश को पकड़कर
मारा पीटा गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक बदमाश की शिनाख्त अमितए
निवासी कुड़रीए थाना देवबन्दए जनपद सहारनपुर के रूप में हुयी। इस संबंध
में थाना किठौर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मार्ग दुर्घटना.03 की मृत्युए 02 लोग घायल

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या की घटना का अनावरण.04 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 05 March 2013 by admin

जनपद इलाहाबाद/थाना कर्नलगंज
दिनांक 21 02 13 को थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ठेकेदार पिन्की
गुप्ता की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस संंबंध में थाना
कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर
प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 03ण्03ण्13 को थाना कर्नलगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा
विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को शहीद स्मारक के गेट के सामने
से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्रए घटना में प्रयुक्त
मोटर साइकिल व मोबाईल फोन बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29ण्09ण्12
को नीरज वाल्मीकि द्वारा मृतक पिन्की गुप्ता से 10 लाख रूपये गुण्डा
टैक्स मांगा गया थाए न देने पर इनके ऊपर बम से प्रहार किया था। जिसके
संबंध में थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में नीरज
वाल्मीकि द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था। जेल में रहते
हुये इसके द्वारा हत्यारों को 25 लाख रूपये का प्रलोभन देकर उक्त घटना
कारित करायी गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1ण्      बिट्टू उर्फ शरद सोनकरए निवासी 9 पोनप्पा रोडए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
2ण्      अंकित कुमार सोनकरए निवासी 116बी अशोकनगरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
3ण्      नौशादए निवासी 1081/541 राजापुरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
4ण्      विवेक प्रताप सिंहए निवासी 23/6 जी लाल बिहार बमरौलीए थाना धूमनगंजए
जनपद इलाहाबाद।
बरामदगी
1ण्      02 तमंचा 315 बोरए 05 जीवित कारतूस
2ण्      01 तमंचा 12 बोरए 03 जीवित कारतूस
3ण्      घटना में प्रयुक्त अपाचे व सीवीजेड मोटर साइकिल
4ण्      04 अदद मोबाईल फोन
थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 शातिर चोर गिरफ्तारए चोरी के 5 लाख रूपये कीमती हीरे के जेवरात बरामद

Posted on 05 March 2013 by admin

जनपद आगरा/थाना न्यू आगरा
दिनांक 26.02.13 को थाना न्यू आगरा क्षेत्रान्तर्गत सांई गार्डेन में
शादी समारोह के दौरान श्री दिनेश गर्ग की पत्नी का पर्श अज्ञात बदमाशों
द्वारा चोरी कर दिया गया था । जिसमें हीरे की दो चूड़ियॉ व एक मंगलसूत्र
कीमती 5ए00ए000 रूपये था ।  इस संबंध में थाना न्यू आगरा पर अभियोग
पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 03.03.13 को थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर वाटर
वक्र्स चैराहे से 5 चोरों गिरफ्तार कर उक्त माल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सोनू निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
2.अजय निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
3.श्रीमती कल्लो निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
4.बादल निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
5.कु0 चांदनी निवासी गुलखेड़ी थाना पचैर जिला राजगढ़ म0प्र0 ।
बरामदगी
1.दो हीरे की चूड़ियॉ
2.एक हीरे का मंगलसूत्र

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

16 लाख रूपये कीमती हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

Posted on 05 March 2013 by admin

जनपद अमरोहा/थाना सैदनगली
दिनांक 03 3 13 को थाना सैदनगली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोहल्ला भीमनगर में भूरा के घर परं दबिश देकर 16 लाख रूपये कीमती हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। मौके से 03 अभियुक्त भागने में सफल
रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में थाना सैदनगली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1      12192 पव्वा अंग्रेजी शराब
2     36 बोतल अंग्रेजी शराब

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कुण्डा की घटना गुण्डाराज का साबूत है

Posted on 05 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कुण्डा की घटना गुण्डाराज का साबूत है। श्री शाही ने कुण्डा में हुए हत्याकाण्ड पर बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में शासन में गुण्डे बेकाबू हो जाते है एवं प्रभावशाली मंत्री के क्षेत्र में डीएसपी की हत्या संदिग्घ हालातों की तरफ अंगुली उठातें है। श्री शाही ने अपने को परिवार वालों की मांग के साथ सम्बद्ध करते हुए कहा कि पार्टी की संवेदना पीडित परिवार के साथ है। उन्होंने अपराधियों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग किये जाने की मांग करते हुए कहा कि वे खुद भी कल 5 मार्च को देवरिया पीडि़त परिवार से मिलने जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति

Posted on 05 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है। सत्तारूढ़ दल के माननीय लगातार कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश के वातावरण को अराजकता और सांप्रदायिकता की जद में ले जाने की लगातार कोशिश हो रही हैं। भाजपा इन विषयों को लेकर शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल से मिलेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी कल 5 मार्च को कुण्डा(प्रतापगढ़) तथा टाण्डा(अम्बेडकर नगर) जायेंगे।
प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर संवादाताओं से सोमवार को चर्चा करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में असमंजस और अनिश्चित्ता के वातावरण के कारण अधिकारी निर्णय नही ले पा रहे है। अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए सत्तारूढ़ दल के लोग सुनियोंजित तौर पर प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोकना चाहते है। टाण्डा(अम्बेडकरनगर) में रविवार को देर शाम रामबाबू गुप्ता की हत्या की गई। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पूर्व मंत्री लल्लू सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम समेत  अन्य नेताओं को प्रशासनिक रजामंदी के तहत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अनुमति दी गई, साथ ले गये, पर जैसे ही शव यात्रा शुरू हुई उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर माहौल को साम्प्रदायिक रूप देने की कोशिश की जिससे स्थिति अराजक हो गई। प्रशासनिक लापरवाही के कारण स्थिति अनियंत्रित हुई और इस अखिलेश यादव सरकार में एक और शहर कफ्र्यूग्रस्त की श्रेणी में आ गया। इस पूरे प्रकरण में स्थानीय सत्तारूढ़ दल के विधायक हाजी अजीमुल हक(पहलवान) की भूमिका संदिग्घ रही है। श्री रामबाबू गुप्ता की हत्या प्रशासन और सत्तारूढ दल के विधायक के गठजोड का परिणाम है। पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच करायी जाये। पीडि़त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रूपयें के राहत राशि प्रदान की जाये। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी कल टाण्डा जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के माननीयों द्वारा आम जन के साथ र्दुव्यहार करना आम बात हो गई है। इलाहाबाद में सिविल लाइन्स जैसे पांश इलाके में स्थानीय सभासद के घर में घुसकर सपा की विधायिका विजमा यादव ने सभासद सहित परिवार के अन्य लोगों को पीटा और अराजकता की स्थिति का निर्माण किया। मुकदमा पंजीकृत हुआ। आखिर ऐसी कौन सी परिस्थितियां उत्पन्न हो रही है जिनके कारण सत्तारूढ़ दल के इन माननीयों को कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेनी पड़ रही है। क्या इन्हें अखिलेश यादव सरकार से न्याय की उम्मीद नही है जो खुद ही न्याय करने पर उतारू है ?
श्री पाठक ने कहा कि कुण्डा प्रकरण में प्रशासनिक लापरवाही रही। सत्ता के दबाव में अधिकारी असमंजस में थे जिस बेरहमी से सी.ओ. को मारा गया उस हृदयविदारक घटना ने सरकार के ईकबाल पर सवाल खड़े कर दिये है। हर घटना की तरह सरकार इस मामले में भी देर से जागी है। इस संवेदनहीन सरकार को मातमपुरसी कराने के लिए भी जनदबाव बनाना पडता है। उसी जनदबाव में मुख्यमंत्री देवरिया गए। पार्टी का मानना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पूरे प्रकरण में कानून को अपना काम करने दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

Posted on 05 March 2013 by admin

edited-kissan_morcha_1भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कमर कस ले और जेल जाने के लिए तैयार हो जाये। उन्होंने किसानों की लड़ाई लड़ने एवं उनके लिए जेल जाने के अपने पुराने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के समस्याएं दिन व दिन बढती जा रही है। केन्द्र की कांग्रेस सरकार एवं प्रदेश की सपा सरकार का किसानों के प्रति व्यवहार अच्छा नही है। यह सरकारें किसानों के साथ छल कर रही है। किसान का उत्पीड़न हो रहा है और उसकी जमीन छीनी जा रही है।
आज लखनऊ आगमन पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया। श्री तोमर ने आज कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक में बोलते हुए कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी है उस पर वह खरा उतरने का हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए लोकतंत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। बैठक का संचालन किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर रमेश पाण्डेय, सुजीत सिंह टीका, शिवपूजन सिंह चन्देल, मोमराज सिंह गूजर, भागीरथी मौर्या, राहुल सिंह चंदेल, संतोष सिंह राजू, मनोज पंडित, आदि किसान मोर्चे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक

Posted on 05 March 2013 by admin

सुलतानपुर ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बारहवें राष्टीय अधिवेशन के कार्यकम की समीक्षा हुई। बैठक में सभी ने अधिवेशन की सफलता पर प्रसन्न्न्ता व्यक्त करते हुए कमियों को भविष्य में सुधारने का सुझाव दिया। कुछ सदस्यों ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। जिस पर उन्हें बताया गया कि जो व्यक्ति संगठन में जितनी हिस्सेदारी रखेगा उसे उतना ही महत्व मिलेगा।
बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि सुलतानपुर इकाई के सदस्यों की नये सत्र की सदस्यता शीघ्र लेकर नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाये और होली के बाद संगठन की ओर से आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में सुलतानपुर ईकाई का शपथ ग्रहण भी सम्पन्न्न कराया जाय। बैठक में प्रदेश महासचिव अशोक मिश्र ने हिन्दुस्तान के छायाकार राजबहादुर यादव की पिटाई मामले में संगठन की भूमिका पर जानना चाहा। जिस पर विजय विद्रोही ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता ने राय मांगी। श्री गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि संगठन को पीडित पक्ष के साथ रहना है। यदि वह पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के स्थानान्तरण तक अपनी लडाई चाहता है तो संगठन को उसके साथ होना चाहिए।
बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील मिश्र, डॉ० आदित्य दूबे, ओम प्रकाश मिश्र, सर्वदेव तिवारी, डा० धर्मेन्द्र सिंह, नमो नरायन चैबे, दया शंकर गुप्ता, राजेश सिंह राजू, इम्तियाज रिजवी, सुरेश सिंह, महेन्द्र दूबे, नरेन्द्र द्विवेदी, राम शंकर चैरसिया  सहित संगठन के कई पत्रकार मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कूरेभार बाजार अतिव्रहृमण की गिरफत्त में

Posted on 05 March 2013 by admin

कूरेभार सुलतानपुर

कूरेभार बाजार अतिव्रहृमण की गिरफत्त में जकडता जा रहा है जिस कारण आम लोगो को काफी असुविधाओ का सामना करना पड रहा है ।
सुलतानपुर फैजाबाद मार्ग पर स्थित कूरेभार बाजार मे सब्जी मण्डी और टैक्सी स्टैन्ड राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियो पर लगने से आवागमन बाधित हो जाता है ।
अतिव्रहृमण की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना सुबह शाम विद्यालय आती जाती बालिकाओं तथा बुजुर्गो को करना पड रहा है । सब्जी मण्डी और टैक्सी स्टैण्ड सड़क पर होने की वजह से सदैव बाजार मे जाम की स्थित बनी रहती है ।
इस बावत सरकारी मशीनरी पूरी तरह से मौन साधे बैठी है और इस प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा कूरेभार क्षेत्र की समस्त जनता को उठाना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्लॉक अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते ग्रामवासियो की समस्या के निस्तारण के लिए बनाये गये ग्राम सचिवालय निष्प्रयोज्य

Posted on 05 March 2013 by admin

भदैयां सुलतानपुर । ब्लॉक अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते ग्रामवासियो की समस्या के निस्तारण के लिए बनाये गये ग्राम सचिवालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है। सरकार की गांव-गांव मिनी सचिवालय बनवाने की योजना तार-तार होती नजर आ रही है ।
क्षेत्र पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतो में बनाये गये ग्राम पंचायत घर या तो पशुओं का आशियाना बन चुके है या फिर जुए का अड़डा या आंगन बाड़ी कार्यकत्रियो का मीटिग हाल सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के साथ-साथ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के आवास का भी निर्माण करवाया था लेकिन इन बने भवनो की हालत कही कही पर बिगड चुकी है अधिकांश तो ग्राम प्रधान के ही कब्जे मे है ।
मजेदार बात तो यह है कि ग्रामीणो के लिए पंचायत अधिकारी को इन्ही भवनो में रहना चहिए किन्तु उनका आज तक इनमे गृह प्रवेश तक नही हुआ ग्रामसचिवालयो की दशा पर जब सक्षम अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने इस पर अनभिज्ञता जाहिर कर अपना पल्ला झाड लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in