सुलतानपुर ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बारहवें राष्टीय अधिवेशन के कार्यकम की समीक्षा हुई। बैठक में सभी ने अधिवेशन की सफलता पर प्रसन्न्न्ता व्यक्त करते हुए कमियों को भविष्य में सुधारने का सुझाव दिया। कुछ सदस्यों ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। जिस पर उन्हें बताया गया कि जो व्यक्ति संगठन में जितनी हिस्सेदारी रखेगा उसे उतना ही महत्व मिलेगा।
बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि सुलतानपुर इकाई के सदस्यों की नये सत्र की सदस्यता शीघ्र लेकर नयी कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाये और होली के बाद संगठन की ओर से आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में सुलतानपुर ईकाई का शपथ ग्रहण भी सम्पन्न्न कराया जाय। बैठक में प्रदेश महासचिव अशोक मिश्र ने हिन्दुस्तान के छायाकार राजबहादुर यादव की पिटाई मामले में संगठन की भूमिका पर जानना चाहा। जिस पर विजय विद्रोही ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता ने राय मांगी। श्री गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि संगठन को पीडित पक्ष के साथ रहना है। यदि वह पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के स्थानान्तरण तक अपनी लडाई चाहता है तो संगठन को उसके साथ होना चाहिए।
बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील मिश्र, डॉ० आदित्य दूबे, ओम प्रकाश मिश्र, सर्वदेव तिवारी, डा० धर्मेन्द्र सिंह, नमो नरायन चैबे, दया शंकर गुप्ता, राजेश सिंह राजू, इम्तियाज रिजवी, सुरेश सिंह, महेन्द्र दूबे, नरेन्द्र द्विवेदी, राम शंकर चैरसिया सहित संगठन के कई पत्रकार मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com