भदैयां सुलतानपुर । ब्लॉक अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते ग्रामवासियो की समस्या के निस्तारण के लिए बनाये गये ग्राम सचिवालय निष्प्रयोज्य साबित हो रहे है। सरकार की गांव-गांव मिनी सचिवालय बनवाने की योजना तार-तार होती नजर आ रही है ।
क्षेत्र पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतो में बनाये गये ग्राम पंचायत घर या तो पशुओं का आशियाना बन चुके है या फिर जुए का अड़डा या आंगन बाड़ी कार्यकत्रियो का मीटिग हाल सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के साथ-साथ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के आवास का भी निर्माण करवाया था लेकिन इन बने भवनो की हालत कही कही पर बिगड चुकी है अधिकांश तो ग्राम प्रधान के ही कब्जे मे है ।
मजेदार बात तो यह है कि ग्रामीणो के लिए पंचायत अधिकारी को इन्ही भवनो में रहना चहिए किन्तु उनका आज तक इनमे गृह प्रवेश तक नही हुआ ग्रामसचिवालयो की दशा पर जब सक्षम अधिकारी से बात की गयी तो उन्होने इस पर अनभिज्ञता जाहिर कर अपना पल्ला झाड लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com