जनपद इलाहाबाद/थाना कर्नलगंज
दिनांक 21 02 13 को थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत ठेकेदार पिन्की
गुप्ता की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस संंबंध में थाना
कर्नलगंज पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर
प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 03ण्03ण्13 को थाना कर्नलगंज व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा
विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को शहीद स्मारक के गेट के सामने
से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्रए घटना में प्रयुक्त
मोटर साइकिल व मोबाईल फोन बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29ण्09ण्12
को नीरज वाल्मीकि द्वारा मृतक पिन्की गुप्ता से 10 लाख रूपये गुण्डा
टैक्स मांगा गया थाए न देने पर इनके ऊपर बम से प्रहार किया था। जिसके
संबंध में थाना कैण्ट पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में नीरज
वाल्मीकि द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था। जेल में रहते
हुये इसके द्वारा हत्यारों को 25 लाख रूपये का प्रलोभन देकर उक्त घटना
कारित करायी गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1ण् बिट्टू उर्फ शरद सोनकरए निवासी 9 पोनप्पा रोडए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
2ण् अंकित कुमार सोनकरए निवासी 116बी अशोकनगरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
3ण् नौशादए निवासी 1081/541 राजापुरए थाना कैण्टए जनपद इलाहाबाद।
4ण् विवेक प्रताप सिंहए निवासी 23/6 जी लाल बिहार बमरौलीए थाना धूमनगंजए
जनपद इलाहाबाद।
बरामदगी
1ण् 02 तमंचा 315 बोरए 05 जीवित कारतूस
2ण् 01 तमंचा 12 बोरए 03 जीवित कारतूस
3ण् घटना में प्रयुक्त अपाचे व सीवीजेड मोटर साइकिल
4ण् 04 अदद मोबाईल फोन
थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com