Archive | March, 2013

३० मार्च को एक दिनी देश व्यापी हडताल ।

Posted on 29 March 2013 by admin

वित्त मंत्री के आदेश के बाद भी बैंकिंग उद्योग के समान पेंशन योजना ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के लिए जारी न किये जाने खफा देश भर के ७० हजार ग्रामीण बैंक अधिकारी और कर्मचारी ३० मार्च को एक दिनी देश व्यापी हडताल पर जायेगें । ग्रामीण बैंक कर्मचारियों की ६ प्रमुख मांगो के समर्थन में ३० मार्च को होने वाली इस एक दिवसीय हडताल का आहवान आल इण्डिया रीजनल रुरल बैंक इम्पलाइज एसोसियेशन ने किया है । इस हडताल के कारण ग्रामीण इलाको मे लगातार ४ दिन तक ग्रामीणो को लेन देने से वंचित होना पडेगा । २९ मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित है । ३० मार्च को हडताल है ३१ मार्च को रविवार की साप्ताहिक बन्दी है तथा १ अप्रैल को बैंको की वार्षिक लेखा बंन्दी होनी है ।
गौरतलब हो कि जून माह की २५ तारीख को केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने ग्रामीण बैंक कर्र्मचारियों को भी बेंैेकिंग उद्योग मे लागू पेंशन योजना १९९५ से कवर करने के लिए विभागीय नोट पर हस्ताक्षर कर चुके है । पर ९ माह बाद भी वित्त मंत्रालय पेंशन योजना का नोटीफिकेशन जारी करने के बजाय सुप्रीम कोर्ट मे पेंशन का मामला लाया गया है जिससे देश भर के ग्रामीण बेैंक कर्मचारियों मे सरकार के प्रति आव्रहृोश व्याप्त हो गया है ।
हडताल की प्रमुख मांगो मे बैंकिग उद्योग समान पेंशन लाभ ग्रामीण बैंको मे लागू किया जाना, ग्रामीण बैंको का प्रदेश स्तरीय एकीकरण कर राष्ट्रीय ग्रामीण बंैंक की स्थापना किया जान, ग्रामीण बैको मे मानव श्रम की कमी प्रमोशन और नयी भर्ती के द्वारा पूरी कर पर्याप्त संख्या मे नई शाखाओं की स्थापना किया जान, ग्रामीण बंैंको की दिहाडी कर्मचारी के रुप मे काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाना, ग्रामीण बैंको के प्रबन्धन बोर्ड मे कर्मचारियों की भागीदारी और कम्प्यूटर इंव्रहृीमेण्ट सहित सभी लाभ प्रायोजक बैंक समान ग्रामीण बैंको के कर्मचारियों को दिये जाने की मांग शामिल है । अरेबिया उपमहासचिव शिव करन द्विवेदी ने बताया कि ३० मार्च को ग्रामीण बैको के प्रमुख कार्यालयो पर विरोध सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

होली मुबारक - भारतीय जनता पार्टी

Posted on 29 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकंात बाजपेयी ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। डा0 बाजपेयी ने कहा  रंगो का यह त्योहार समाज के सभी वर्गो के लोग मिलजुल कर हर्ष और उल्लास से मनाये। होली का पर्व आपसी भेदों को भूला कर राष्ट्र को शक्तिशाली और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का अवसर देता है। भारतीय जनता पार्टी के राज्य ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने होली के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समाज की जड़ता और ठहराव के सामुहिक उल्लास के इस त्योंहार में राग है रंग है हंसी है ठिठोली है, लय है, चुहल है, आनंद है, मस्ती है। इस त्योंहार से सामाजिक विषमताएं टूटती हैं। वर्जनाओं से मुक्ति का अहसास होता है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने होली के पावन पर्व पर प्रदेषवासियों को बधाई देतें हुये कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। इस पावन पर्व पर सभी बुराईयों का दहन कर समाज में समरसता और अमर चैन स्थापित करे जिससे प्रदेष विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लालकृष्ण आडवाणी ने अपने पूरे जीवन में कभी भी भ्रष्टाचार और सुचिता के मामले में कभी कोई समझौता नही किया - कलराज मिश्र

Posted on 29 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा और एनडीए को किसी के सार्टिफिकेट की आवश्यकता नही है। लालकृष्ण आडवाणी ने अपने पूरे जीवन में कभी भी भ्रष्टाचार और सुचिता के मामले में कभी कोई समझौता नही किया।
मुलायम सिंह यादव के बोलने का अर्थ एनडीए और बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ाना कहना अर्नगल और मिथ्या होगा।
मुलायम सिंह यादव यूपीए को कमजोर और भ्रष्ट कहते रहे है, लेकिन इसी कमजोर और भ्रष्ट यूपीए सरकार को हर स्तर पर समाजवादी पार्टी ने सहयोग किया है।
यूपीए 1 के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि, परमाणु करार, कैश फार वोट, सहित कई अन्य मामलों में और यूपीए 2 में भी सपा ने समर्थन जारी रखा। सभी घोटालों, भ्रष्टाचार, काला धन, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला सहित  यूपीए सरकार का हर मौके पर सदन के भीतर और बाहर सपा बसपा दोनों ने ही समर्थन किया है।
उ0प्र0 में अखिलेेश सरकार विफल हो रही है। चैतरफाा लोग हताश और निराश है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव स्वयं कह रहे है कि राज्य की कानून व्यवस्था खराब है। भ्रष्टाचार पनप रहा है।
अखिलेश सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए मुलायम सिंह कभी आडवाणी जी की तारीफ करते है कभी एनडीए शासन काल के शानदार कार्यकाल की उपलब्धियों की तो कभी तीसरे मोर्चे की वकालत करते है।
दिल्ली में समर्थन और प्रदेश में नूराकुस्ती ये तीनों दल कर रहे है।
उ0प्र0 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ बोलते है, सपा प्रमुख मुलायम ंिसंह यादव कुछ और सपा महासचिव रामगोपाल यादव कुछ और बोलते है। ठीक इसके विपरीत आजम खां कुछ भी बोलने में संकोच नही करते। हमे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत रही है। वास्तव में यह मुलायम और रामगोपाल की बातों का खण्डन करना है। अपनी अहमियत बताना है।
समाजवादी पार्टी और राज्य मंत्री मण्डल दोनों में ही तालमेल नही है।
संवेदनहीनता इतनी ज्यादा है कि शान्ति पूर्ण ढंग से अपनी मांगों को पूरा करने के धरना दे रहे एमबीबीएस डाक्टरों पर रात के अंधेरे में पुलिस ने जिस बर्बरता से लाठीचार्ज किया वह निन्दनीय है।
मुख्यमंत्री कहते है राज्य की कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन सूबे के हालात यह है कि हर जिले में हत्या, अपहरण, बलात्कार चालू है और विकास कार्य ठप है। बदमाश रंगदारी बसूल रहे है और पुलिस अवैध बसूली में जूटी है। पुलिस एफआईआर नही दर्ज कर रही है। शिक्षा स्वास्थ विकास से जुडी सभी योजनाएं ठप है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का ग्राफ गिर रहा है। इन्ही सबसे ध्यान हटाने के लिए मुलायम सिंह और उनकी पार्टी के नेता बयान बाजी में जुटे है।
राज्य में 34 से ज्यादा दंगे हुए अब मुख्यमंत्री अपनी विफलताओं को उठाने के लिए मीडिया और विपक्ष पर हमलावर हो रहे है। लोकतंत्र में मीडिया और विपक्ष जनता की आवाज होती है और हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

Posted on 29 March 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि होलिका दहन संदेश देता है कि हम आपसी रागद्वेष छोड़कर परस्पर विश्वास और सम्मान की भावना जगाएं। यह त्यौहार प्रेम और सद्भाव के साथ मनाना चाहिए।    समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि होली को समता एवं सद्भाव के त्यौहार के रूप में शांति से मनाया जाना चाहिए। हम ऐसा कुछ न करंे कि किसी की भावना आहत हो या आपसी सौहार्द पर आंच आए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष/मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज सैकड़ों लोगों ने मिलकर होली की बधाई दी। बधाई देने वालों में अधिकारी, मंत्रीगण, पार्टी के नेता, विधायक, पत्रकार, नौजवान, महिलाएं तथा विभिन्न संगठनों एवं वर्गो के संभ्रात व्यक्ति शामिल थे। अल्पसंख्यक समाज के कई प्रमुख लोग भी उनसे मिले। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सिंचाई राज्य मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव से मिलने वालों की भीड़ सुबह से ही 5-विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ स्थित आवास पर लगने लगी थी। श्री यादव ने सभी लोगांें का मिष्ठान्न खिलाकर स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दी। श्री यादव ने आज भी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सचेत किया कि जिन बड़ी उम्मीदों के साथ जनता ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है उसकी कसौटी पर हमें खरा उतरना ही होगा। जनता के साथ जितना गहरा जुड़ाव रहेगा पार्टी को उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी और नेता कार्यकर्ता की भी छवि निखरेगी।
श्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर आए अधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों तथा पार्टी नेताओं को होली की शुभकामनाएं दी और उनकी बधाइयां स्वीकार की। श्री यादव ने शांति और सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देता है। रंगों का यह पर्व गौरवशाली संस्कृति तथा समृद्ध परम्परा का प्रतीक भी है। इस त्योहार से हमारे समाज में व्याप्त अनेकता में एकता की भावना और सुदृढ़ होती है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से होली को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा है कि हर्ष और उल्लास के इस त्योहार पर दूसरों की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार जनता से किए वादों को जमीन पर उतारने में सफल रही: मुख्यमंत्री

Posted on 28 March 2013 by admin

edited-5x12-2-press_11विधायकों की संस्तुति पर सौ इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प स्थापित करने की घोषणा वर्तमान एवं पूर्व विधायकों के विभिन्न भत्तों एवं पेंशन धनराशि में वृद्धि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज विधान सभा में उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक-2013 तथा गृह विभाग (पुलिस) के बजट पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता से किए गए वादों को जमीन पर उतारने में सफल रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों सहित अन्य आधारभूत संसाधनों, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में गम्भीरता से काम करने के अलावा कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। इस वर्ष गेहूं खरीद के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के खाते में आर0टी0जी0एस0 सिस्टम से किया जाएगा। राज्य सरकार ने किसानों को उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए गम्भीरता से प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि इस बार उर्वरक के लिए कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ेगा।

श्री यादव ने कहा कि एक साल की अवधि में सरकार ने तैयार मेडिकल काॅलेजों को शुरू कराने के अलावा अन्य जनपदों में नए मेडिकल काॅलेज स्थापित करने का निर्णय लिया। जबकि पिछली राज्य सरकार ने तैयार मेडिकल काॅलेजों को शुरू कराने का कोई प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा जो रचनात्मक सुझाव मिले हैं, उन पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।

कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को राज्य सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, क्योंकि यह मसला प्रदेश की तरक्की, निवेश तथा सरकार की छवि से सीधे जुड़ा है। सरकार ने जनता से बेहतर कानून व्यवस्था देने का वादा भी किया था, इसलिए आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल मेें पुलिस बल का दुरुपयोग करने की वजह से प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब हुई। उन्होंने कहा कि इसे ठीक करने में थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पर अधिकारियों के अत्यधिक स्थानांतरण का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं पारिवारिक कारणों से पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनके गृह जनपद के आसपास स्थानांतरण के अनुरोध को पिछली सरकार ने ठुकरा दिया था, जिसपर वर्तमान सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 40 हजार पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया। इसके अलावा सभी विभागों में पदोन्नति के फलस्वरूप भी स्थानांतरण करने पड़े।

श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रतापगढ़ की घटना में तत्काल सी0बी0आई0 से जांच कराने का आदेश दिया, जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में सी0एम0ओ0 की हत्या के बाद मा0 न्यायालय के निर्देश पर सी0बी0आई0 जांच का आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं गया है। आगे भी जहां कानून व्यवस्था को लापरवाही से लेने की जानकारी मिलेगी, वहां सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल को और अधिक संवेदनशील बनाने, जनसंख्या के हिसाब से थाने व पुलिस बल की संख्या बढ़ाने तथा महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में वृद्धि करने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर सेना से भी प्रशिक्षण हेतु मदद ली जाएगी। इसके अलावा पुलिस बल में ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से काम करने के लिए प्रोन्नति जैसी प्रोत्साहन पद्धति का सहारा लिया जाएगा। अगले चार सालों में लगातार पुलिस भर्ती करके पुलिस बल की कमी को दूर किया जाएगा, इसके लिए पहले से ही चरणवार तारीखों की घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब की आपूर्ति, जुआँ, अवैध खनन तथा पशुओं के अवैध परिवहन को रोकने के लिए लगातार काम किए गए हैं, आगे भी इन मामलों में सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार कानून में संशोधन या नए कानून बनाकर भी इन कमियों को दूर किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 108 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने की बात भी कही।

इस मौके पर श्री यादव ने विधायकों की संस्तुति पर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सौ इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प स्थापित करने की घोषणा करते हुए पूर्व विधायकों तथा वर्तमान विधायकों हेतु विभिन्न भत्तों में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब पूर्व विधायकों को सात हजार रुपए से बढ़ाकर आठ हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने पूर्व विधायकों के रेल यात्रा कूपन को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 60 हजार रुपए प्रतिवर्ष तथा सभी पूर्व विधायकों के आश्रित परिवारों को पारिवारिक पेंशन देने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायकों के सदन के दौरान दैनिक भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान भत्ता 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए, दैनिक भत्ता ढाई रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए, रेल यात्रा कूपन 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तथा पेट्रोल/डीजल ईंधन भत्ता 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए एवं मकान किराया भत्ता के अन्तर के भुगतान से भी छूट दे दी गई। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान बेहतर काम करने के लिए विधान मण्डल के कर्मचारियों को 6 हजार रुपए पुरस्कार भत्ता तथा मार्शल, डिप्टी मार्शल तथा गार्ड के मूल वेतन का 15 प्रतिशत या अधिकतम 3 हजार रुपए विशेष प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सदस्यों को होली की शुभकामना देते हुए सदन को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड में पेयजल की व्यवस्था के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए: मुख्यमंत्री

Posted on 28 March 2013 by admin

महोबा, बांदा तथा झांसी में पेयजल आपूर्ति  हेतु कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश बुन्देलखण्ड में प्राचीन तालाबों को पुनर्जीवित किया जाए

22 मार्च, 2013

edited-press-5x104उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी जनपदों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के प्राचीन तालाबों को पुनर्जीवित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ बुन्देलखण्ड के विकास के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री आज शास्त्री भवन में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की स्थिति के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री मोहम्मद आजम खाँ, श्री आनंद सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने जनपद महोबा, बांदा तथा झांसी में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि 4 अप्रैल, 2013 को पुनः इस सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही सबमर्सिबल मोटर लगाकर कम ऊँचाई के छोटे-छोटे वाटर टैंक स्थापित कर पेयजल की आपूर्ति को बढ़ावा दिया जाए।

श्री यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी तालाबों का दस्तावेजीकरण कर उनको पुनर्जीवित किया जाए। इनके आसपास से अवैध कब्जों को हटाकर जल संग्रहण क्षेत्र को खाली कराया जाए। उन्होंने इस क्षेत्र में बने सभी रिजर्वायर्स (जलाशय) का परीक्षण कराकर इनमें जमी मिट्टी को हटाने के लिए कार्य योजना भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बनने वाले सभी चेकडैम ऐसे स्थानों पर बनाए जाएं, जहां से भू जल स्तर में वृद्धि करने में मदद मिले। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिस्टम को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नगरों से निकलने वाले गन्दे पानी के पुनर्प्रयोग हेतु छोटे-छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने पर भी विचार किया जाय।

इस मौके पर नगर विकास मंत्री ने महोबा जनपद के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु सन् 2010 में बिछाई गई पाइप के सम्बन्ध में सभी पत्रावलियों तलब करते हुए निर्देशित किया कि इस क्षेत्र की पेयजल परियोजनाओं पर भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

edited-5x12-2-press_1

बैठक में मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री दीपक सिंघल, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, चित्रकूट एवं झांसी मण्डलों के मण्डलायुक्त क्षेत्र के सभी सात जनपदों के जिलाधिकारी तथा उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

“Management of Fistula in ANO’ अर्थात “भगन्दर” नामक बीमारी के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Posted on 27 March 2013 by admin

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2011 को सतत् शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा अस्पताल द्वारा अपने सीतापुर रोड स्थित परिसर में “Management of Fistula in ANO’ अर्थात “भगन्दर” नामक बीमारी के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता डा0 नीरज बोरा जी ने की। इस संगोष्ठी में डा0 हर्ष गुप्ता प्रमुख वक्ता थे। डा0 हर्ष ने संगोष्ठी में आये डाक्टरों को उक्त बीमारी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में सफाई का ध्यान न रखने की वजह से होती है। डा0 हर्ष ने बताया कि यह बीमारी मलद्वार के अन्दर व बाहर फोड़ों के अधूरे इलाज के कारण होती है। डा0 हर्ष ने बताया कि यदि इसका इलाज शुरू से ही सही तरीके से कर दिया जाये तो भगन्दर होने की संभावना कम हो जाती है।

डा0 हर्ष ने इस बीमारी के इलाज की विभिन्न पद्वतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शल्य चिकित्सा की नई तकनीक दूरबीन विधि व लेसर द्वारा सर्जरी के बारे में बताया इसमें मरीज को कम समय में स्वस्थ्य किया जा सकता है। डा0 हर्ष ने टी0बी0, अल्सरेटिक मोलाइरिस द्वारा उत्पन्न हुए फिस्टुला के इलाज की भी चर्चा की।

लगभग 90 डाक्टरों ने इस संगोष्ठी में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर इसे सफल बनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ शतरंज टीम का चयन 30 एवं 31 मार्च 2013 को

Posted on 27 March 2013 by admin

लखनऊ जिला शतरंज खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में सात वर्ष से कम आयु वर्ग एवं 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की लखनऊ जिला चैम्पिनशिप आगामी 30 मार्च (शनिवार) को अपराह्न 3ः00 बजे कैपिटल सेन्टर हजरतगंज लखनऊ में आयोजित की जायेगी। सात वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रतियोगी का जन्म 01.01.2006 को या उसके बाद तथा यू-17 वर्ष से कम आयु वर्ग में 01.01.2006 की या उसके उपरान्त होना चाहिए। चयनित खिलाड़ी आगामी 02 अप्रैल 2013 से इलाहाबाद में तथा 09 अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित होने वाली राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। अन्य विवरण हेतु कैपिटल सेन्टर कार्यालय में प्रतियोगी सम्कर्प कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली गिरने से 29 लोगों की आसमयिक मृत्यु

Posted on 27 March 2013 by admin

25 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष के पीलीभीत, कन्नौज, लखीमपुरखीरी, हरदोई, बाराबंकी जनपदों में बिजली गिरने से 29 लोगों की आसमयिक मृत्यु पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा इस घटना में ज्यादातर खेतों में करने वाले किसानों की मृत्यु हुयी तथा 40 परिवार के झुलसने से काफी जनजीवन की क्षति हुयी है।

श्री चैहान ने सरकार से मांग की है कि आकाषीय बिजली गिरने से मरने वाले किसानों के परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा तत्काल दिया जाये तथा झुलसे लोगों के उपचार के लिए 5-5 लाख रूपये का मुआवजा देते हुये तत्काल उपचार की व्यवस्था भी जिला अस्पतालों में सुनिष्चित कराया जाये।

यह जानकारी प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के00के0 त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति मंे दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

6 अप्रैल स्थापना दिवस की तैयारी भाजपा लखनऊ महानगर मण्डल स्तर पर होली मिलन करेगी

Posted on 27 March 2013 by admin

25 मार्च।

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि मण्डल स्तर पर होली मिलन कर 6 अप्रैल को स्थापना दिवस की तैयारी में कार्यकर्ता जुटेगें। भाजपा के स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। भाजपा लखनऊ महानगर ने स्थापना दिवस की तैयारी करने की लिये मण्डल स्तर पर निम्नवत् होली मिलन आयोजित किये है। पूर्व 1 जीतेन्द्र शुक्ला का निवास निशातगंज, पूर्व -2 राकेश कुमार मिश्रा का आवास महानगर पूर्व - 3 कामाख्या विद्यामंदिर कल्याणपुर पूर्व -4 सरस्वती शिशु मंदिर ब्लाक, पूर्व -5 ऋषिपाल के अवास पर, पूर्व -6 विजय मेडिकल के पीछे, चिनहट, पश्चिम -1 वीरेन्द्र सिंह का आवास चैपटिया पश्चिम -2 सुरेश श्रीवास्तव के घर के सामने पार्क में, पश्चिम - 4 पारस लान बालागंज लखनऊ, मध्य - 1 विशाल जैन का निवास नरही, मध्य - 2 दीपक सोनकर का निवास लाटूस रोड, मध्य -4 सि़द्धेश्वर मंदिर पार्क रामनगर, उत्तर - 1 मार्केण्डय धर्मशाला ताड़ी खाना सीतापुर रोड, उत्तर -2 सोधी टोला चैक लखनऊ, उत्तर - 3 घनश्याम अग्रवाल का निवास पन्नालाल रोड डालीगंज, उत्तर- 4 इन्दिरा पार्क अलीगंज लखनऊ, शारदानगर-2 अवध पब्लिक स्कूल रजनीखण्ड शानदानगर में होली मिलन होंगे। होली मिलन 31 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगें। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष टण्डन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य जयपाल सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, एमएलसी डा. महेन्द्र ंिसंह, संयुक्ता भाटिया सहित प्रदेश एवं जिला स्तर से पदाधिकारीगण उपस्थित रहकर स्थापना दिवस के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को जानकारी देंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in