Archive | January 11th, 2013

स्वामी विवेकानन्द की १५०वीं जयन्ती सार्धशती समारोह

Posted on 11 January 2013 by admin

sultanpurस्वामी विवेकानन्द की १५०वीं जयन्ती सार्धशती समारोह १२ जनवरी २०१३ से १२ जनवरी २०१४ तक भव्यता से मनाई जायेगी । जिसका शुभारम्भ १२ जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकालने के साथ ही होगा । समापन १२ जनवरी २०१४ को स्वामी जी की जयन्ती पर होगा । जिसके लिए जिला खण्ड व नगर स्तर तक आयोजन समितियों का गठन किया गया है ।
सुलतानपुर में आयोजन समिति के संयोजक कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आज राष्ट्र दोराहे पर खडा है । तब उसके बौद्धिक, आध्यात्मिक,सामाजिक, राजनैतिक स्तर पर राष्ट्रीय आलस व भ्रम को दूर करने का उर्वर अवसर यह समारोह प्रस्तुत करता है । भारत की जनता ने सम्मिलित होकर इस महान पर्व को मनाने का निश्चय किया है ।
इस आयोजन मे महत्वपूर्ण सामाजिक नेता, विचारक, स्वामीजी के प्रशंसक तथा अनेक सेवा संगठनो के अनुभवी कार्यकर्ता व युवाओं ने एकत्रित आकर अखिल भारतीय स्तर पर तथा ४० प्रान्तो मे आयोजन समिति गङ्गित की हौ इन समितियो ने पख्यात चिंतक, युवा आदर्श, सामाजिक व आध्यात्मिक वैचारिक नेत़त्व, वैज्ञानिक, आर्थिक व्यावसायिक तथा कीडा क्षेत्र के सफल विजेताओ व अन्य अनेक लोगो से सम्पर्क प्रारम्भ कर दिया है। इनके सहभाग से राष्टीय तथा राज्य दोनों स्तरो पर स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति का गठन होगा। ये समितियाँ ही समारोह वर्ष में सभी आयोजन करेगी।
सह संयोजक महेश सिंह ने आगे बताया कि आयोजन समिति ने समाज के सभी अंगो के सहभाग को सुनिश्श्च्ति करने के लिए पांच आयामों में पंचमुखी कार्यकमो की योजना बनाई है। जिसमे युवा शक्ति के लिए सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ रथसप्तमि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। संवर्धिनी के अन्तर्गत दम्पत्ति सम्मेलन, शक्ति सम्मेलन व सेमिनारों में महिला की क्षमता तथा राष्ट जागरण का कार्यकम होगा।
प्रबुद्ध भारत कार्यकम मे सामायिक विषयो पर विमर्श व्याख्यानमाला, योग प्रतिमान, सेमिनार होंगे। ग्रामायण के अन्तर्गत देश के छह लाख गांवो को सम्मिलित करने के लिए ग्राम समितियों का गठन होगा। उनके द्वारा भारतमाता पूजन, कथा कीर्तन, मेला मेरा गांव मेरा तीर्थ का विशेष आयोजन किया जायेगा। युवाओं की प्रेरणा के लिए गांव मे विवेक ग्राम  व शहरी क्षेत्र में विवेक बस्ती के रुप मे विकास का कार्यकम होगा। अस्मिता के कार्यकम आदिवासी क्षेत्रो मे किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि एक वर्ष के इस वृहद आयोजन के माध्यम से स्वामी जी का स्वप्न ‘‘भारत जागो। विश्व जगाओं।। साकार होगा। पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति की ओर से नगर संयोजक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, विभाग प्रचारक धनंजय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता उनकी सच्चाई जानती है

Posted on 11 January 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री  को अनर्गल बयानबाजी का मर्ज है। सत्ता से जनता द्वारा बाहर किए जाने से वे कुण्ठा ग्रस्तता की शिकार हैं। जिस दिन से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है उन्हें प्रदेश में अपने जमाने के जंगल राज के दृश्य दिखाई देने लगे है। कभी वे उत्तर प्रदेश को क्राइम प्रदेश बताती हैं तो कभी प्रदेश में जिन प्रतिमाओं पर वे मोटा कमीशन वसूल चुकी हैं उनकी सुरक्षा के लिए बेहाल हो उठती हैं और कभी वे राष्ट्रपति राज की गुहार लगाने लगती है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को दरअसल अब अपना भविष्य अंधकारमय दिखाई देता है। अपने पांच साल के शासनकाल में उन्होने लूट, झूठ और भ्रष्टाचार का ही मंत्र चलाया। प्रशासनतंत्र का भीषण दुरूपयेाग किया। हर निर्माण कार्य में वसूली की। यहां तक कि अपनी पत्थर की प्रतिमाओं में भी वे मोटा कमीशन वसूलने से बाज नहीं आई। उन्होने भ्रष्टाचार का ऐसा परनाला बहाया कि उसकी दुर्गंध देशभर में महसूस की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री को अब आम आदमी की फिक्र हुई है जबकि कभी उन्होने उससे मुलाकात नहीं की। उनके दरवाजे हर गरीब आदमी के लिए प्रतिबंधित थे। यही नहीं, उनके विधायक और मंत्री तक उनसे मिलने को तरसते रहे। समाजवादी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था का सवाल उठाते हुए वे यह भूल जाती हैं कि उनके समय तो महिलाओं के अलावा बच्चियों तक से बलात्कार हुए थे। थाने तक में कोई महिला और किशोरी सुरक्षित नहीं थी। बलात्कार, हत्या और अपहरण के मामलों में उनके कार्यकाल में ही आधा दर्जन मंत्री जेल जा चुके थे। सत्ता के दुरूपयोग के मामले में बसपा के कितने ही मंत्रियों और विधायकों की जांच चल रही हैं। उन सबको देर सबेर जेल जाना होगा।
बसपा सुप्रीमों को पता है कि उनके सहयोगियों के खिलाफ चल रहे घोटालों की जांच की आंच उन तक पहुॅच रही है। उन्हें अपना भविष्य भी डांवाडोल लग रहा है। वे इससे बुरी तरह डरी हुई है और अपना होश हवाश खो बैठी हैं। इसी कुंठा में वे अनापशनाप बयान दे रही है। किन्तु जनता उनकी सच्चाई जानती है। वे अब फिर कभी सत्ता के निकट नहीं पहुॅच पाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचायें

Posted on 11 January 2013 by admin

बदलीयुक्त बूंदा-बांदी एवं नम वातावरण में विशेष सावधानी बरती जाये
आवश्यकतानुसार रसायन का छिड़काव करें -ओम नारायण सिंह

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक श्री ओम नारायण सिंह ने प्रदेश के किसानों को आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचाने हेतु सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आलू के व्यवसायिक एवं गुणात्मक उत्पादन को सुनिश्चित करने हेतु  आलू उत्पादक सम-सामयिक महत्व के कीट/व्याधियों का उचित समय पर नियंत्रण करें, क्योंकि आलू की फसल पिछेती झुलसा रोग के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है तथा प्रतिकूल मौसम विशेषकर बदलीयुक्त बूंदा-बांदी एवं नम वातावरण में झुलसा रोग का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है जिससे फसल को भारी नुकसान होने की सम्भावना बनी रहती है।
श्री सिंह ने कहा कि आलू की अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने हेतु किसानों द्वारा रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि पिछेती झुलसा रोग के प्रकोप से पत्तियां सिरे से झुलसना प्रारम्भ होती हैं जो तीव्रगति से फैलती हंै जिसके फलस्वरूप पत्तियों पर भूरे/काले रंग के जलीय धब्बे बनते हैं तथा पत्तियों के निचली सतह पर रूई की तरह फफूंद दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बदलीयुक्त 80 प्रतिशत से अधिक आर्द्र वातावरण एवं 10 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड तापक्रम पर इस रोग का प्रकोप बहुत तेजी से होता हैै और 2 से 4 दिनों के अन्दर ही सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती है।
उद्यान निदेशक ने कहा कि बदलीयुक्त मौसम में आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग से बचाने के लिये आलू उत्पादक जिंग मैगनीज कार्बामेट 2.0 से 2.5 कि0ग्रा0 को 800 से 1000 ली0 पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से पहला रक्षात्मक छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिन के अन्तराल पर काॅपर आक्सीक्लोराइड 2.5 से 3.0 कि0ग्रा0 अथवा जिंक मैगजीन कार्बामेट 2.0 से 2.5 कि0ग्रा0 में से किसी एक रसायन का चयन कर आवश्यकतानुसार दूसरा छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि माहू कीट के प्रकोप की स्थिति में इसके नियंत्रण के लिए दूसरे छिड़काव में फफूंदीनाशक के साथ कीटनाशक जैसे-डायमेथाएट 1.0 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाकर  छि़डकाव करें।
उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जिन खेतों में आलू की फसल को पिछेती झुलसा रोग का प्रकोप हो गया हो उसकी रोकथाम के लिए अन्तःग्राही (सिस्टेमिक) फफूंदनाशक मेटालेक्जिल युक्त रसायन 2.5 कि0ग्रा0 अथवा साईमोक्जेनिल युक्त फफूंदनाशक 3.0 कि0ग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से 800 से 1000 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवशेष जनपदों में बेरोजगारी भत्ते के चेकों का वितरण प्रभारी मंत्रियों द्वारा कराये जाने के निर्देश

Posted on 11 January 2013 by admin

प्रदेश के जिन जनपदों में मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों में बेरोजगारी भत्ते का वितरण नहीं किया गया है वहां पर पहलीबार जनपद के प्रभारी मंत्रियों के द्वारा बेरोजगारी भत्ते के जुलाई एवं अगस्त तक के लाभार्थियों को द्वितीय त्रैमाष के भत्ते के चेकों का वितरण जिलाधिकारी के निर्देशन में दिया जाना है। इसके बाद सभी देय धनराशि बेरोजगार लाभार्थियों के खाते में आगे की किश्तों में इलेक्ट्रानिक्ली अंतरित की जानी है।
यह निर्देश आज बापू भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने दिये उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिन मण्डलों/जनपदों में उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ते का वितरण कर दिया गया है उसके अलावा जो जनपद अवशेष रह गये हैं वहां पर स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी भत्ते का वितरण शीघ्र किया जाये।
प्रमुख सचिव ने बैठक में निर्देश दिये कि जिन जनपदों में विगत 31 अगस्त तक 5 हजार की संख्या तक भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं वहां पर जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर 2012 तक के द्वितीय किश्त के बेरोजगारी भत्ते के चेक लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये जाएं। लेकिन जिन जनपदों में यह संख्या 5 हजार से अधिक हो वहां पर 31 जुलाई 2012 तक के आवेदकों को द्वितीय किश्त की धनराशि के चेक इन कार्यक्रमों में उपलब्ध कराये जायं।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि इस प्रक्रिया के अनुसार भत्ते के वितरण की कार्यवाही तुरन्त आरम्भ कर दी जाये।

बैठक में निदेशक सेवायोजन श्री अनिल कुमार ने निर्देश दिये कि मण्डलीय उपनिदेशक/सेवायोजन अधिकारी अपने-अपने जनपद के जिलाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जनपद की सुविधानुसार प्रारम्भ में चेक के माध्यम से भत्ते का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तदनन्तर अगली किश्त के इलेक्ट्रानिक अन्तरण भी तत्काल कर लिया जाए।
बैठक में बेरोजगारी भत्ते के चेक बनाने, उनके इलेक्ट्रानिक अंतरण, भुगतान पंजिका तैयार करने आदि का सजीव प्रदर्शन दिखाकर मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
बैठक में विशेष सचिव श्री रूद्र कुमार गुप्ता, शासन के अधिकारी, अपर निदेशक श्री डी0 प्रसाद, उप निदेशक श्री डी0के0वर्मा, श्री पी0के0पुंडीर सहित समस्त मण्डलीय उपनिदेशक, सहायक निदेशक, जिला सेवायोजन अधिकारी तथा कम्प्यूटर सहायक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंजपा उ0प्र0 का सभी लोकसभा सीटो में चुनाव लड़ेगी- कालीचरन सोनकर

Posted on 11 January 2013 by admin

इंडियन जस्टिस पार्टी उ0प्र0 का प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 उदित राज का आगामी लोकसभा चुनाव में जुटने का आवहन

आज इंडियन जस्टिस पार्टी उ0प्र0 का प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन दारूल शफा कामन हाल बी0 में सम्पन्न हुआ सम्मेलन के मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 उदित राज व विशिष्ट अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो0 कामिल व सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कालीचरन सोनकर ने की वैठक का संचालन प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने किया।
इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो0 कामिल ने बोलते हुए कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार में मंहगाई के मारे गरीबों का जीना हराम हो गया है केन्द्र सरकार के आयेदिन विभागों में भ्रष्टाचार निकलते रहते है पेट्रोल डीजल में आयेदिन वृद्धि देश हित गरीबों के हित में नहीं है रेलवे का किराया बढ़ाना न्यायोचित नहीं है। इंजपा केन्द्र सरकार को हटाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में जनता को विकल्प देने का प्रयास करेगी।
इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने सम्मेलन में आये हुए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2012 तक पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था जिसमें सदस्यता अभियान में पार्टी को आशातीत सफलता मिली है लेकिन आगे और सक्रिय होकर कार्य करना है आज सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 उदित राज ने निर्णय किया है कि पार्टी उ0प्र0 की सभी लोकसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 काली चरन सोनकर ने कहा है कि पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जनपदों मे आने वाली लोकसभा के पार्टी प्रत्याशियों का जिले में बैठक करके लोकसभा प्रत्याशियों का बायोडाटा 10 फरवरी तक प्रदेश कार्यालय में भेज दें। जिससे मार्च में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाये।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य वक्ता मा0 डाॅ0 उदित राज ने उ0प्र0 के प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि 26 नवम्बर को ऐतिहासिक रैली अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से दिल्ली में किया गया और जिससे केन्द्र सरकार दबाव में आई। गत 18 दिसम्बर को राज्यसभा में 117वाँ संवैधानिक संशोधन का विधेयक पास हुआ।
श्री राज ने कहा कि 19 दिसम्बर को लोकसभा में विधेयक को पास कराने के लिए विधेयक रखा गया तो 22 सदस्यीय समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्यों ने हल्ला मचाकर काँग्रेस पार्टी की मिली भगत से विधेयक को पास नहीं कराने दिया।
श्री राज ने कहा कि उ0प्र0 की समाजवादी सरकार ने आरक्षण विरोधियों का खुलकर साथ देते हुए सरकारी कार्यालयों को जबरजस्ती बन्द कराया इतना ही नहीं प्रमुख राजनैतिक दलों के कार्यालयों पर भी आरक्षण विरोधियों ने हमला किया। उ0प्र0 की सपा सरकार के कृकृत्यों से जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा अगर सपा सरकार आरक्षण विरोधियों का समर्थन करना चाहती है तो सरकार से हटकर करे।
श्री राज ने कहा कि उ0प्र0 में सवर्ण भाजपा व काँग्रेस के खिलाफ होते जा रहे है जिससे भाजपा डरी और कांग्रेस ने भी अपने हाथ पीछे कर लिये इन राष्ट्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण विधेयक बिल का विरोध करके इनका दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है।
श्री राज ने कहा कि सभी आरक्षण समर्थक एक हो जाये प्रोन्नति में आरक्षण दलित समाज के लिए बढ़ा मुद्दा है इस बड़ी लड़ाई को कोई एक संगठन नहीं लड़ सकता प्रोन्नति में आरक्षण विधेयक को हम अगले सत्र में सभी आरक्षण समर्थकों को साथ में लेकर पास करायेगी चाहे जितनी हमको कुर्बानी देनी पड़े।
पार्टी के राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के कोर्डिनेटर संजय राज सोनकर ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण विधेयक को पास कराने के लिए इंजपा का युवा प्रकोष्ठ दलित समाज के बीच जाकर जनजागरण करेगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे श्री कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक ने आये हुए पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाये प्रोन्नति में आरक्षण विधेयक को पास कराने के लिए इंजपा पूरे प्रदेश में दलित समाज को जागरूक करने के लिए जन जागरण चलायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी0बी0आई0 से इस सम्पूर्ण मामले की जाॅंच के लिए निवेदन करेंगे

Posted on 11 January 2013 by admin

2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री-उ0प्र0 के इषारे पर उत्तर प्रदेष
कंाग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डाॅं0 रीता बहुगुणा जोषी के घर में की गयी
आगजनी में कंाग्रेस नेता राजवीर सिंह की वहाॅं खड़ी अम्बेस्डर गाड़ी भी आग के
हवाले किये जाने पर बोलते हुए श्री राजवीर सिंह ने बताया कि इस आगजनी को अंजाम
देने की योजना उत्तर प्रदेष सचिवालय के पंचम तल में बैठे अधिकारियों जिसमें
तत्कालीन कैबीनेट सचिव श्री शषांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री विजय सिंह,
प्रमुख गृह सचिव फतेह बहादुर सिंह द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती
के इषारे पर रात में साढ़े ग्यारह बजे रची गयी थी। इस घटना में अंजाम देने में
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक लखनऊ पूर्वी, तत्कालीन सी.ओ. हुसैनगंज एवं इंस्पेक्टर
श्री सरोज ने अहम भूमिका अदा की थी। यह बात लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता
में बोलते हुए श्री राजवीर सिंह ने कही।
श्री राजवीर सिंह ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि इतने से ही जब
प्रदेष की तत्कालीन मुख्यमंत्री का मन नहीं भरा तो उनके द्वारा मेरे विरूद्ध
दर्जनों मुकदमें एवं गैंगेस्टर एक्ट तक लगा दिये गये और मेरी सारी सम्पत्तियों
को प्रदेष सरकार के इषारे पर सीज कर दिया गया, जिसमें इनके कालेज और घर मुख्य
है, जो अभी तक सीज पड़े हुए हैं। इनके ऊपर मु0अ0 सं0-84/2011 धारा 2/3 गैंग
धि0 व मिस0 वाद सं0-1 सन 2012, धारा 4/1 अधि0, ंमु0अ0स0 03/2011 धारा
447/420/467/468/506 भादवि, मु0अ0सं0 96/2012 अन्तर्गत धारा 147/332/
333/504/188/171(ख)/ 171(ग)/171(ड)/171(य/ 420/ 467/471 भा.द.वि. व 7सी.एल.ए.
एक्ट व धारा 123(1), 123(2) लो.प्र.अधि तथा मु0अ0स0 97/2012 अन्तर्गत धारा 60
व 72 एक्साइज एक्ट सरकार बनाम राजवीर सिंह उर्फ टीटू दर्ज हैं। उन्होंने कहा
कि इससे जहाॅं एक ओर प्रदेष सरकार द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास
किया गया वहीं सरकार का यह भी प्रयास रहा कि इन मुकदमों से उनके रोजगार के
साधन भी छिन्ने का प्रयास किया गया, जिससे इनके परिवार को दो जून की रोटी के
लिए भी दर-दर की ठोकरे खाने का मजबूर होना पड़े।
श्री सिंह ने प्रदेष सरकार से न्यायालय द्वारा दर्ज हुए मुकदमे में नामजद
पाॅंचों अभियुक्तों श्री जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्बलू, इंतजार आब्दी बौबी,
तत्कालीन एस0ओ0 हुसैनगंज, तत्कालीन सी0ओ0 हजरतगंज तथा तत्कालीन एस0पी0 सिटी
पूर्वी को तत्काल गिरफ्तार कराकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग
की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार उनको न्याय नहीं देगी
तो वे इस मामले को लेकर मा0 उच्च न्यायालय जायेंगे और सी0बी0आई0 से इस
सम्पूर्ण मामले की जाॅंच के लिए निवेदन करेंगे।
श्री राजवीर ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद
इनके जान-माल का खतरा बड़ गया है, ऐसे में प्रदेष सरकार द्वारा इन्हें सुरक्षा
मुहैया करायी जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाचार पत्र वितरण केन्द्र पर अलाव और ढके सेन्टर बनाये जाय

Posted on 11 January 2013 by admin

सब तक खबर पहुंचाने वालो की खबर लेने वाला कोई नही-छाबड़ा

समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने भीषण सर्दी और बर्फानी सर्द हवाओं में रात में न्यूजपेपर हाकर्स के लिए सभी अखबार वितरण केन्द्रो पर अलाव जलाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सर्दी ने इस वर्ष पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये है ऐसी हालत में भी ‘‘सब तक खबर पहुंचाने वालों की खबर किसी ने नही ली है’’ यह संवेदनशील समाज के लिए शर्म की बाद है।
श्री छाबड़ा ने राजधानी के सभी विधान सभा क्षेत्रों के विधायकगणों से अपील की है कि वह अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘सब तक खबर पहुचाने वाले की खबर लें और समाचार पत्र वितरण केन्द्रों पर अलाव जलाने एवं खुले सेन्टर के स्थान पर आस्थायी ढके हुए सेन्टर बनाने के साथ-साथ सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने की नियमित व्यवस्था तत्काल करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सेना प्रमुख वी.के. सिंह की जेड प्लस सुरक्षा वापस करने के लिए ज्ञापन दिया

Posted on 11 January 2013 by admin

पूर्व सेना प्रमुख वी.के. सिंह की वापस ली गई जेड प्लस सुरक्षा को तत्काल बहाल करने / पुनः उपलब्ध कराए जाने के संबंध में किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने मंच की ओर से उत्तर प्रदेश राज्यपाल महोदय द्वारा राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया। शेखर दीक्षित ने बताया कि, देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित, देश के प्रति निष्ठावान, सजग, ईमानदार एवं पारदर्शी व्यक्ति को स्वीकृत की गई / उपलब्ध कराई गई जेड प्लस सुरक्षा ऐसे समय में वापस ली गई है जबकि उस व्यक्ति को जेड प्लस सुरक्षा की नितांत आवश्यकता ह,ै क्योंकि वे जब अपने पद पर थे, तब उन्होंने जो भी निर्णय लिया देश की सुरक्षा, संप्रभुता, अखण्डता एवं देश की सीमा की सुरक्षा के लिए देश की ओर से देश के संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अनुरूप कार्य करते हुए लिये, उनका कोई भी फैसला व्यक्तिगत नही पर देश का देश के द्वारा और देश के लिए लिया गया है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश, जहां पर देश की जनता व देश की सुरक्षा के लिए देश की सीमाओं को बचाने के लिए देश के बाहरी दुश्मनों के साथ-साथ घर में बैठे हुए दुश्मनों के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्णय लेना पड़ता है, जो सेना प्रमुख के रूप में वी. के. सिंह द्वारा बडे़ ही निपुणता, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ तत्परता से लिया गया।
देश के हित को देखते हुए एवं एक पूर्व सेना प्रमुख एवं उनके परिवार के जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम अनुचित है, क्योंकि सेनाप्रमुख के पद पर रहते हुए श्री सिंह द्वारा देश एवं देश की जनता की सुरक्षा के लिए कुछ ऐसे निर्णय लिये होंगेें जो देश के आन्तरिक एवं बाह्य दुशमनों के हित के विरूद्ध लिए होंगे। वह देश के आन्तरिक एवं बाह्य दुश्मन वी.के. सिंह को स्वभतः अपना शत्रु मानते हांेगें, ऐसी परिस्थिति में वी.के. सिंह, पूर्व सेना प्रमुख के जेड प्लस सुरक्षा वापस लिए जाने तथा उस तथ्य को सार्वजनिक किया जाने से वी.के. सिंह पूर्व सेना प्रमुख एवं उनके परिवार के जीवन को खतरा हो सकता है। क्यांेकि वे देश के दुश्मन जो वी. के. सिंह सेना प्रमुख को अपना शत्रु मानते है, जेड प्लस सुरक्षा हटने की खबर मिलने के उपरान्त उनके तथा उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला भी करा सकते हैं। पूर्व सेना प्रमुख वी. के. सिंह सेना प्रमुख के पद पर रहते हुए सेना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास करते रहे हैं। इसकेे अतिरिक्त देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे आन्दोलनों एवं जन आन्दोलनों में हिस्सा लेकर अपने दायित्व का भलि प्रकार से निर्वहन करने का दृष्टान्त प्रस्तुत किया हैं, जो उनका अनुकरणीय, प्रशंसनीय एवं ऐतिहासिक निर्णय/कदम है।
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने वी.के. सिंह पूर्व सेना प्रमुख को प्रदत्त जेड प्लस सुरक्षा तत्काल बहाल / पुनः स्वीकृत किए जाने की मांग की है। जिससे वी.के. सिंह एवं उनके परिवार की पूर्व की भांति सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे जिससे वह देश व समाज के हित में कार्य व सहयोग करते रहें। वी.के. सिंह पूर्व सेना प्रमुख से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने के उपरान्त यदि उनके या उनके परिवार के साथ कोई षडयंत्रिक घटना/दुर्घटना घटती है तथा उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई क्षति पंहुचती है तो इसके लिए सीधे तौर पर केन्द्र सरकार जिम्मेदार होगी। मंच पूर्व सेना प्रमुख के प्रकरण को अपनी प्रदेश / राष्ट्रीय कार्यकारणी में रखकर एवं विचार विमर्श कर आवश्यकता पड़ने पर आगामी कार्यक्रम की घोषणा भी कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in