प्रदेश के जिन जनपदों में मा0 मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों में बेरोजगारी भत्ते का वितरण नहीं किया गया है वहां पर पहलीबार जनपद के प्रभारी मंत्रियों के द्वारा बेरोजगारी भत्ते के जुलाई एवं अगस्त तक के लाभार्थियों को द्वितीय त्रैमाष के भत्ते के चेकों का वितरण जिलाधिकारी के निर्देशन में दिया जाना है। इसके बाद सभी देय धनराशि बेरोजगार लाभार्थियों के खाते में आगे की किश्तों में इलेक्ट्रानिक्ली अंतरित की जानी है।
यह निर्देश आज बापू भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री शैलेश कृष्ण ने दिये उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिन मण्डलों/जनपदों में उनके द्वारा बेरोजगारी भत्ते का वितरण कर दिया गया है उसके अलावा जो जनपद अवशेष रह गये हैं वहां पर स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी भत्ते का वितरण शीघ्र किया जाये।
प्रमुख सचिव ने बैठक में निर्देश दिये कि जिन जनपदों में विगत 31 अगस्त तक 5 हजार की संख्या तक भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं वहां पर जुलाई, अगस्त तथा सितम्बर 2012 तक के द्वितीय किश्त के बेरोजगारी भत्ते के चेक लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री द्वारा उपलब्ध कराये जाएं। लेकिन जिन जनपदों में यह संख्या 5 हजार से अधिक हो वहां पर 31 जुलाई 2012 तक के आवेदकों को द्वितीय किश्त की धनराशि के चेक इन कार्यक्रमों में उपलब्ध कराये जायं।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि इस प्रक्रिया के अनुसार भत्ते के वितरण की कार्यवाही तुरन्त आरम्भ कर दी जाये।
बैठक में निदेशक सेवायोजन श्री अनिल कुमार ने निर्देश दिये कि मण्डलीय उपनिदेशक/सेवायोजन अधिकारी अपने-अपने जनपद के जिलाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जनपद की सुविधानुसार प्रारम्भ में चेक के माध्यम से भत्ते का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तदनन्तर अगली किश्त के इलेक्ट्रानिक अन्तरण भी तत्काल कर लिया जाए।
बैठक में बेरोजगारी भत्ते के चेक बनाने, उनके इलेक्ट्रानिक अंतरण, भुगतान पंजिका तैयार करने आदि का सजीव प्रदर्शन दिखाकर मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
बैठक में विशेष सचिव श्री रूद्र कुमार गुप्ता, शासन के अधिकारी, अपर निदेशक श्री डी0 प्रसाद, उप निदेशक श्री डी0के0वर्मा, श्री पी0के0पुंडीर सहित समस्त मण्डलीय उपनिदेशक, सहायक निदेशक, जिला सेवायोजन अधिकारी तथा कम्प्यूटर सहायक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com