स्वामी विवेकानन्द की १५०वीं जयन्ती सार्धशती समारोह १२ जनवरी २०१३ से १२ जनवरी २०१४ तक भव्यता से मनाई जायेगी । जिसका शुभारम्भ १२ जनवरी को नगर में शोभायात्रा निकालने के साथ ही होगा । समापन १२ जनवरी २०१४ को स्वामी जी की जयन्ती पर होगा । जिसके लिए जिला खण्ड व नगर स्तर तक आयोजन समितियों का गठन किया गया है ।
सुलतानपुर में आयोजन समिति के संयोजक कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आज राष्ट्र दोराहे पर खडा है । तब उसके बौद्धिक, आध्यात्मिक,सामाजिक, राजनैतिक स्तर पर राष्ट्रीय आलस व भ्रम को दूर करने का उर्वर अवसर यह समारोह प्रस्तुत करता है । भारत की जनता ने सम्मिलित होकर इस महान पर्व को मनाने का निश्चय किया है ।
इस आयोजन मे महत्वपूर्ण सामाजिक नेता, विचारक, स्वामीजी के प्रशंसक तथा अनेक सेवा संगठनो के अनुभवी कार्यकर्ता व युवाओं ने एकत्रित आकर अखिल भारतीय स्तर पर तथा ४० प्रान्तो मे आयोजन समिति गङ्गित की हौ इन समितियो ने पख्यात चिंतक, युवा आदर्श, सामाजिक व आध्यात्मिक वैचारिक नेत़त्व, वैज्ञानिक, आर्थिक व्यावसायिक तथा कीडा क्षेत्र के सफल विजेताओ व अन्य अनेक लोगो से सम्पर्क प्रारम्भ कर दिया है। इनके सहभाग से राष्टीय तथा राज्य दोनों स्तरो पर स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति का गठन होगा। ये समितियाँ ही समारोह वर्ष में सभी आयोजन करेगी।
सह संयोजक महेश सिंह ने आगे बताया कि आयोजन समिति ने समाज के सभी अंगो के सहभाग को सुनिश्श्च्ति करने के लिए पांच आयामों में पंचमुखी कार्यकमो की योजना बनाई है। जिसमे युवा शक्ति के लिए सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ रथसप्तमि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। संवर्धिनी के अन्तर्गत दम्पत्ति सम्मेलन, शक्ति सम्मेलन व सेमिनारों में महिला की क्षमता तथा राष्ट जागरण का कार्यकम होगा।
प्रबुद्ध भारत कार्यकम मे सामायिक विषयो पर विमर्श व्याख्यानमाला, योग प्रतिमान, सेमिनार होंगे। ग्रामायण के अन्तर्गत देश के छह लाख गांवो को सम्मिलित करने के लिए ग्राम समितियों का गठन होगा। उनके द्वारा भारतमाता पूजन, कथा कीर्तन, मेला मेरा गांव मेरा तीर्थ का विशेष आयोजन किया जायेगा। युवाओं की प्रेरणा के लिए गांव मे विवेक ग्राम व शहरी क्षेत्र में विवेक बस्ती के रुप मे विकास का कार्यकम होगा। अस्मिता के कार्यकम आदिवासी क्षेत्रो मे किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि एक वर्ष के इस वृहद आयोजन के माध्यम से स्वामी जी का स्वप्न ‘‘भारत जागो। विश्व जगाओं।। साकार होगा। पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति की ओर से नगर संयोजक सुनील कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, विभाग प्रचारक धनंजय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com