2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री-उ0प्र0 के इषारे पर उत्तर प्रदेष
कंाग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डाॅं0 रीता बहुगुणा जोषी के घर में की गयी
आगजनी में कंाग्रेस नेता राजवीर सिंह की वहाॅं खड़ी अम्बेस्डर गाड़ी भी आग के
हवाले किये जाने पर बोलते हुए श्री राजवीर सिंह ने बताया कि इस आगजनी को अंजाम
देने की योजना उत्तर प्रदेष सचिवालय के पंचम तल में बैठे अधिकारियों जिसमें
तत्कालीन कैबीनेट सचिव श्री शषांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री विजय सिंह,
प्रमुख गृह सचिव फतेह बहादुर सिंह द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती
के इषारे पर रात में साढ़े ग्यारह बजे रची गयी थी। इस घटना में अंजाम देने में
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक लखनऊ पूर्वी, तत्कालीन सी.ओ. हुसैनगंज एवं इंस्पेक्टर
श्री सरोज ने अहम भूमिका अदा की थी। यह बात लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता
में बोलते हुए श्री राजवीर सिंह ने कही।
श्री राजवीर सिंह ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि इतने से ही जब
प्रदेष की तत्कालीन मुख्यमंत्री का मन नहीं भरा तो उनके द्वारा मेरे विरूद्ध
दर्जनों मुकदमें एवं गैंगेस्टर एक्ट तक लगा दिये गये और मेरी सारी सम्पत्तियों
को प्रदेष सरकार के इषारे पर सीज कर दिया गया, जिसमें इनके कालेज और घर मुख्य
है, जो अभी तक सीज पड़े हुए हैं। इनके ऊपर मु0अ0 सं0-84/2011 धारा 2/3 गैंग
धि0 व मिस0 वाद सं0-1 सन 2012, धारा 4/1 अधि0, ंमु0अ0स0 03/2011 धारा
447/420/467/468/506 भादवि, मु0अ0सं0 96/2012 अन्तर्गत धारा 147/332/
333/504/188/171(ख)/ 171(ग)/171(ड)/171(य/ 420/ 467/471 भा.द.वि. व 7सी.एल.ए.
एक्ट व धारा 123(1), 123(2) लो.प्र.अधि तथा मु0अ0स0 97/2012 अन्तर्गत धारा 60
व 72 एक्साइज एक्ट सरकार बनाम राजवीर सिंह उर्फ टीटू दर्ज हैं। उन्होंने कहा
कि इससे जहाॅं एक ओर प्रदेष सरकार द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास
किया गया वहीं सरकार का यह भी प्रयास रहा कि इन मुकदमों से उनके रोजगार के
साधन भी छिन्ने का प्रयास किया गया, जिससे इनके परिवार को दो जून की रोटी के
लिए भी दर-दर की ठोकरे खाने का मजबूर होना पड़े।
श्री सिंह ने प्रदेष सरकार से न्यायालय द्वारा दर्ज हुए मुकदमे में नामजद
पाॅंचों अभियुक्तों श्री जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्बलू, इंतजार आब्दी बौबी,
तत्कालीन एस0ओ0 हुसैनगंज, तत्कालीन सी0ओ0 हजरतगंज तथा तत्कालीन एस0पी0 सिटी
पूर्वी को तत्काल गिरफ्तार कराकर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग
की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार उनको न्याय नहीं देगी
तो वे इस मामले को लेकर मा0 उच्च न्यायालय जायेंगे और सी0बी0आई0 से इस
सम्पूर्ण मामले की जाॅंच के लिए निवेदन करेंगे।
श्री राजवीर ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद
इनके जान-माल का खतरा बड़ गया है, ऐसे में प्रदेष सरकार द्वारा इन्हें सुरक्षा
मुहैया करायी जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com