Posted on 02 January 2013 by admin
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल.पुनिया कल लखनऊ में दलित अधिकार रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सहायक निदेशक श्री तरूण खन्ना ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी, 2013 को चारबाग स्थित रवीन्द्रायल में प्रातः 11ः00 बजे दलित अधिकार रैली का आयोजन किया गया है। दलित अधिकार रैली में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल.पुनिया होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
प्रशमन शुल्क वसूले जाने के बाद भी परिचालकों पर विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी
परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से किराये का 10 गुना अथवा 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसी तरह जानबूझकर अथवा असावधानी से किराया लेकर यात्री को टिकट न देने अथवा कम मूल्य का टिकट देने पर बस परिचालकों से भी 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आलोक कुमार ने सभी क्षेत्रीय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्य में चेकिंग दल पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यह बात प्रकाश में आयी है कि बसों की चेकिंग के दौरान चेकिंग दलों द्वारा यात्रियों पर जुर्माना न कर प्रायः परिचालकों के विरूद्ध जुर्माना लगा दिया जाता है, जो उचित नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वैध टिकट या पास न पाये जाने पर यात्रियों पर जुर्माना किया जाए।
प्रबन्ध निदेशक ने अपने निर्देश में कहा है कि निगम के कतिपय अधिकारियों में यह धारणा व्याप्त है कि परिचालक अथवा यात्री से निरीक्षण स्थल पर जुर्माना लेकर अपराध का प्रशमन कर दिये जाने के बाद पुनः उसी अपराध के लिए परिचालक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही विधि विरूद्ध है जबकि यह धारणा उचित नहीं है। इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा भी मत धारित किया गया है कि प्रशमन शुल्क के उपरान्त भी विभागीय कार्यवाही वैध है। उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में यहां तक कहा गया है कि बिना टिकट के प्रकरणों में परिचालकों के विरूद्ध सेवा से बर्खास्त किए जाने के अलावा कोई अन्य दण्ड न दिया जाए।
प्रबन्ध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबन्धकों को पुनः निर्देश दिए हैं कि 15 या इससे अधिक बिना टिकट यात्री को प्रकरण में दोषी परिचालकों के विरूद्ध संबंधित थानों में एफ0आई0आर0 निश्चित रूप से दर्ज करायी जाए। प्रायः यह देखा जा रहा है कि इस कार्य में तत्परता नहीं बरती जा रही है जो कदापि उचित नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि राजनीतिक मर्यादा और अनुशासन का तकाजा तो यह था कि जब जनता ने बसपा को उसके काले कारनामों की वजह से सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया तो जनादेश के आगे सिर झुकाकर पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष की भूमिका में बैठ जाती और जनता की बहुमत से चुनी सरकार को रचनात्मक सहयोग प्रदान करती। लेकिन बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री का व्यवहार तो लोक मर्यादा को तिलांजलि देनेवाला है। ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विकास एजेन्डा से उन्हें चिढ़ है। अपनी कुन्ठित मानसिकता के कारण पहले दिन से ही वह उनके खिलाफ विषवमन कर रही है। यही उनकी ओछी राजनीति का चरित्र है।
नववर्ष पर उनकी प्रेस कांफ्रेन्स बासी कढ़ी में उबाल जैसी रही। वे प्रदेष सरकार पर अनर्गल और निराधार आरोप लगाने के सभी रिकार्ड तोड़ चुकी हैं। प्रदेष में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अब उन्हें चिन्ता हो रही है जबकि अपने जमाने के रिकार्ड देख लें तो अंदाज हो जाएगा कि जनता ने उन्हें किस जुर्म की सजा दी है। उन्होने अपने समय में समाजवादी पार्टी नेताओं और विधायकों के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कराए। उन्हीं आरोपों को वे दुहराती रहती हैं जबकि हकीकत यह है कि खुद उनके शासनकाल में हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामलों में आधा दर्जन मंत्री-विधायक जेल की हवा खा रहे हैं। तमाम माफिया और गुण्डे बसपा राज में लूट मचाए रहे।
आज कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अपराधियों की जगह जेल में होगी। जहां कहीं किसी ने शांति भंग की कोशिश की तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हुई। मायाराज में महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा यौन हिंसा की शिकार हुई थी। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में वूमेन पावर लाइन 1090 से छेड़छाड़ की घटनाओं का नियंत्रण हुआ है और महिलाओं में सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को अब सर्वसमाज और मुस्लिमों की बहुत याद आ रही है। अपने कार्यकाल में उन्हें इनकी फ्रिक नहीं हुई थी बल्कि उनका हर तरह से उत्पीड़न किया गया। उनके शासनकाल में मुस्लिमों ने घोर अपमान सहा। उन्होने कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की पेंशन पर रोक लगा दी थी। स्मारकों और अपनी प्रतिमाओं पर धन लुटाया गया था। श्री अखिलेश यादव ने विकास का एजेन्डा अपनाया, प्रोन्नति में आरक्षण जैसे एकांगी प्राविधान पर रोक लगाई तो बसपा नेत्री सरकार के कामकाज पर ही तोहमत लगाने लगी है।
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के वायदों की बहुत चिन्ता है। उनकी पार्टी में तो नाम के पदाधिकारी होते हैं और चुनाव घोषणा पत्र बनता ही नहीं हैं इसलिए उन्हें तो इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं। परन्तु उनकी जानकारी के लिए यह बताना जरूरी है कि समाजवादी पार्टी सरकार ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वायदे पूरे कर दिए हैं। ये वायदे पूरे पांच साल के लिए थे जिन्हें 19 माह में पूरा कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी सरकार तो नई भर्तियां खोल रही है जबकि बसपा शासन में तो 1800 पुलिस कर्मियों को ही बर्खास्त कर दिया गया था। उनके समय तो भ्रष्टाचार चरम पर था और बिना लिए दिए कोई काम ही नहीं हुआ।
बसपा मुख्यमंत्री अब चाहे जितने पोथी के पन्ने पढ़ लें, जागरूक जनता उनके धोखे में आनेवाली नहीं है। रोज-रोज क्राईम प्रदेश बताकर वह उत्तर प्रदेश की बदनामी कर रही है और 20 करोड़ जनता का अपमान कर रही हैं। उनकी राजजीति पूर्वाग्रह और झूठ की पुलिंदा है। उनकी सरकार के कारनामों की जांच हो रही है जिससे डरकर ही वे समाजवादी पार्टी सरकार पर आरोप लगाकर महज अपना दुस्साहस ही प्रदर्शित कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
नगर की यातायात व्यवस्था से आम जनता, ईमरजेंसी मरीज, छात्र, विकलांग व बच्चे बेहाल हो चुके है मगर पुलिस है कि सब कुछ देखकर भी अपने कर्तव्यो से मुंह मोडे है ।
हैरत है कि नगर मे प्रतिदिन लखनउहृ रोड पर गोलाघाट से ओवर ब्रिज तक घंटो जाम रहता है । हैरानी की बात है कि यही एक रोड है जो कि जिला अस्पताल को जाती है जहां प्रतिदिन आकस्मिक मरीज जिले के कोने कोने से प्राण बचाने को लाये जाते है और इसी रोड पर सब्जी मंडी, फल मंडी भी है । जिस पर ठेले वाले फल वाले कब्जा जमाये है उस पर भी केनरा बैंक, धर्मपाल काम्पलेक्स मे स्थित सहारा इंन्वेस्ट मेंट कम्पनी का आफिस है ।
इन दोनो बैंको मे दिन भर कई दर्जन दो पहिया वाहन सड़को पर खडे रहते है जिससे जाम लगा रहता है । वही पुलिस द्वारा संचालित ओवर ब्रिज का टैक्सी स्टैण्ड दिन भर सड़को पर डग्गामारी करता रहता है मगर यातायात उपनिरिक्षक न तो कोई प्रभावी कार्यवाही करते है न ही पुलिस के उच्चाधिकारी ही आज तक कोई कठोर कार्यवाही कर सके है वही दिखावा भी किया जा रहा है कारण साफ है कि सड़क पर दुकान व ठेला वालो से ५ से १० रु० की वसूली होती है वही अवैध टैक्सी स्टैण्ड से ५ से १० हजार रु० प्रतिमाह की बंधी बंधाई रकम इन को प्राप्त होती है जिसके चलते यह स्टैण्ड आज तक नही हटाया गया।
जिले का शायद ही कोई अखबार हो जिसने इस अवैध स्टैण्ड कर खबर न छापी हो मगर खबरो का संज्ञान ही नही लिया जाता, वही शासना देश के बावजूद बस स्टैण्ड के गेट के बगल सडक पटरी पर दर्जनो प्राईवेट बसो को यातायात पुलिस के सहयोग से प्रतिदिन भरा जाता है जिसे स्वयं जिलाधिकारी भी आये दिन देखते है वही आजाद पार्क पर स्थित यातायात पुलिस केबिन के बगल प्राईवेट गाडियों का दिन भर जमावडा लगा रहता है जिसे देखकर भी अनदेखी का क्या कारण है ।
वही नगर कोतवाली के पीछे व बगल मे भीड़ भरे गल्ला मंडी रोड पर दिन भर ट्रको, पिकप, और बिना नम्बर के सडको पर टैक्टर ट्रालियां खडी रहती है । आखिर यातायात पुलिस क्यो नही इन का चालान करती है क्यो शमन शुल्क और राजस्व का नुकसान करा रही है और जनता की जान भी जोखिम मे डाल रही है । पूरे नगर मे भीड भरी सड़को पर क्षमता से कही ज्यादा सामान लदी लोडर गाडियां बिना नम्बर के ट्राली से बाहर निकली सरिया व गाटर लादे ट्रालिया पीछे चलने वालो की जान लेने को आतुर है मगर यातायात उपनिरिक्षक व पुलिस उच्चाधिकारी न कुछ देखते है न कहते है न चलान करते है आखिर क्यो ।
अभी विगत माह यातायात पुलिस ने यातायात माह मे स्कूली नौनिहालो को यातायात की जानकारी देने मे और गोष्ठियो मे ही पूरा माह बिताया जबकि पूरे नगर मे बिना परिमटि, बिना लाईसेंस ४-४ युवा दो पहियो पर फरार्टा भर रहे थे ।
क्या ये सरकारी वाहन एम.वी.एक्ट. के उल्लंघन के दायरे मे नही आते वही फर्जी (प्रेस) लिखाकर दो पहिया वाहनो पर ३ सवारी बैठाकर चलने वालो का चालान क्यो नही करते टी.एस.आई., वही पुलिस का लाल नीला सिम्बल नम्बर प्लेटो पर लगाकर डग्गामारी कर रहे वाहनो को क्यो नही रोका जाता वही पुलिस के सरकारी वाहनो से बच्चो को स्कूल लाया ले जाया जाता है । क्या यह शासना देश का उल्लंघन नही है इन सब पर रोक लगनी चाहिए तब सही मायने मे दिखेगी टी.एस.आई. की यातायात टीम की ईमानदारी व मेहनत जब करेगी मीडिया व जनता प्रशंशा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
11 दिवसीय गायत्री परिवार का पुस्तक मेला षुरू
अखिल विष्व गायत्री परिवार षांति कुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई ठाकुरगंज षाखा के तत्वावधान में षिवाजी गेस्ट हाउस बाबूगंज में एक विराट पुस्तक मेला बुधवार से प्रारम्भ हुआ जो 12 जनवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन महापौर डा0 दिनेष षर्मा ने किया। इस मौके पर आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्षा सुश्री षाइस्ता अम्बर उपस्थित थी।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए माहापौर डा0 षर्मा ने कहा कि हर पुस्तक में रहस्य छिपा है। यदि आचार्य श्रीराम षर्मा का विन्तन व मनन किया जाये तो देष में कोई समस्या नही रहेगी। उन्होंने कहा कि नौतिक षिक्षा को बढ़ावा दिया जाये तो कानून बनाने की आवष्यकता नही। घर घर में नौतिकता को बढ़ावा देने के लिए आचार्य की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। षाइस्ता अम्बर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए ये पुस्तके अत्याधिक लाभकारी हैं। साथ भारतीय संस्कृति को बचाने में उनकी बड़ी भागीदारी सिद्ध होगी।
मेला संयोजक गिरिजा त्रिपाठी व डा0 एल सी गुप्ता ने बताया कि युगऋषि पं0 श्रीराम षर्मा आचार्य द्वारा मानव जीवन को परिष्कृत करने हेतु जीवन के सभी पक्षों पर रचित युग साहित्य का विराट एवं भव्य संकलन यहां उपलब्ध है। मेले में प्रमुख रूप से ‘नारी जागरण‘ ‘षिक्षा एवं स्वलम्बन‘ ‘हमारे सात आन्दोलन‘ ‘आध्यात्म का वैज्ञानिक प्रतिपादन‘ ‘गायत्री मंत्र के 24 अक्षरो की पे्ररणा देती पुस्तकें‘ समेत करीब सात हजार पुस्तके मेले हैं।
कार्यक्रम में सत्यवती श्रीवास्तव, पुष्पा जायसवाल, मीना चैधरी, ज्योतिसना गुप्ता, राधा सिंह, कार्तिकेय, डा0 एल सी गुप्ता, पार्षद सूरज वर्मा सहित काफी लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 02 January 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व लखनऊ मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता में शहीद स्मारक स्थित गंाधी भवन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रेवती रमण सिंह लोकसभा प्रत्याशी श्री अशोक बाजपेयी समेत कई सांसद व पार्टी के प्रमुख नेता तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
गांधी भवन हाल में हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने कहा कि सपा ने संसद के अन्दर और बाहर हर जगह केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं, जिसके चलते हमें पूरी तरह से तैयार रहने की आवश्यता है।
श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर लगातार बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जायेगा तथा एफ0डी0आई0 को लागू नहीं होने दिया जायेगा।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रोमोशन में आरक्षण बिल का समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा में पुरजोर विरोध कर मतदान किया तथा समाजवादी पार्टी के विरोध के कारण लोकसभा में बिल पास नहीं हो सका।
पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने सम्मेलन में कहा कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद तक बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, गरीबों को निःशुल्क उपचार तथा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान वापस दिलाने समेत तमाम वायदे पूरे किये है। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे एकजुद होकर आगे बढ़ें तथा सपा सरकार की उपलब्धियों व नीतियों को जन-जन तक पहुॅचायें, श्री मेहरोत्रा ने कार्यकर्ताओं को पिछले विधान सभा चुनाव की तरह ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाकर माननीय मुलायम सिंह यादव जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि शीघ्र ही मध्य क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कार्य शुरू होगा तथा व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क एवं वार्ड स्तर पर सम्मेलन आयोजित किये जायेगें। श्री मेहरोत्रा ने मध्य क्षेत्र सम्मेलन में बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का कानून बनाने की मांग की तथा केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार तथा बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जन अभियान चलाने का निर्णय लिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री रेवती रमण सिंह ने कहा कि जिस तरह कार्यकत्र्ताओं ने विधान सभा चुनावों में लखनऊ मध्य क्षेत्र में भारी अन्तर से जीत दर्ज की है वैसे ही लोकसभा के चुनावों में सपा प्रत्याशी अशोक बाजपेयी का विजयी बनाना होगा।
समाजवादी पार्टी लोकसभा के प्रत्याशी श्री अशोक बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र सरकार सभी मोर्चों पर असफल हो गयी है, अब इस सरकार को हटाकर केन्द्र में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी। श्री बाजपेयी ने कार्यकत्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं सिचांई मंत्री, श्री शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री रेवती रमण सिंह, सांसद श्री अरविन्द सिंह, लोकसभा प्रत्याशी श्री अशोक बाजपेई, मध्य क्षेत्र के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री साकिर सिद्दीकी नगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू, नगर महासचिव, श्री तारा चन्द्र यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, श्री धर्मानन्द तिवारी, मो0 ऐबाद, श्री नरेन्द्र मणी त्रिपाठी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया। सम्मेलन के अन्त में दिल्ली में चलती बस में हुये गैंगरेप की पीडि़त युवती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
योग एक वैज्ञानिक पद्धति है जिसका उद्देश्य व्यक्ति को शारीरिक रोग, मानसिक अशांति तथा आध्यात्मिक अज्ञान से मुक्त कराना है। इसके लिए परमहंस योगानन्द जी ने योग की वैज्ञानिक प्रविधियां दी हैं जैसे शक्ति संचार व्यायाम, एकाग्रता तथा ध्यान की विधियां हैं। इस तरह योग हमें ईश्वर के प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुभव तथा अपनी ही वृहत आत्मा के रूप में मानव जाति की सेवा की ओर ले जाती है।
From left to right Mrs. Surabhi Ranjan, Sanyashi, and Swaami Smarna Nand Param Hansh (Extreme Right) speaking to the press at Yogoda Satsang Society Meditation Center in Gomti Nagar Lucknow.
यह जानकारी आज यहां लखनऊ के गोमती नगर स्थित योगदा सत्संग सोसाइटी के ध्यान केन्द्र में आयोजित प्रेस वार्ता में सोसायटी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी स्मरणानन्द गिरि परमहंस ने देते हुए बताया कि योग की उच्चतम प्रविधि क्रिया योग है जिसका ज्ञान परमहंस योगानन्द ने पूरे विश्व को कराया। उन्हें यह ज्ञान अपनी गुरू परम्परा में प्राप्त हुआ जिसके स्रोत श्यामाचरण लाहिणी महाशय थे। उन्होंने बताया कि क्रिया योग के द्वारा व्यक्ति जागृति के उच्च स्तरों की ओर चल कर अपनी चेतना का प्रत्याहार करता है तथा धीरे-धीरे अन्तरबोध प्राप्त कर लेता है।
स्वामी जी ने बताया कि इन्हें सीखने के लिये विशेष कक्षाओं में जाने की या प्रशिक्षकों की आवश्यकता नहीं है। परमहंस योगानन्दजी के मार्गदर्शन में तैयार सत्संग पाठों के माध्यम से सच्चे साधक इन्हें अपने घर पर रहकर ही सीख सकते हैं, तथा अपनी सुविधानुसार इनका अभ्यास कर सकते हैं।
योगदा सत्संग सोसाइटी आॅफ इण्डिया के राॅची, कोलकाता, द्वाराहाट (उत्तराखण्ड में रानीखेत के निकट) तथा नोएडा में चार आश्रमों के अतिरिक्त भारत भर में 200 से अधिक शहरों में ध्यान-केन्द्र हैं। योगदा सत्संग सोसाइटी आॅफ इण्डिया कई स्कूलो, कालेजों, अस्पतालों, औषधालयों, निःशुल्क चिकित्सा शिविरों को चलाने के साथ ही अनेक छात्रवृत्तियां तथाा आपदा राहत कार्यों में सहायता भी प्रदान करती है।
योगदा सत्संग सोसाइटी आॅफ इण्डिया की स्थापना 1917 में आध्यात्मिक गौरवग्रन्थ ‘‘योगी कथामृत’’ के लेखक श्री श्री परमहंस योगानन्दी जी द्वारा की गयी। इस ग्रन्थ का अब तक 12 भारतीय भाषाओं सहित 32 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।
यह एक आध्यात्मिक एवं धर्मार्थ संस्था है, जो सभी जातियों, धर्मों, संस्कृतियों और सम्प्रदायों के सभी सच्चे ईश्वरान्वेषियों को परहंस जी की शिक्षायें उपलबध करवा रही है। सभी सच्चे धर्मों में पूर्ण सामंजस्य, मूलभूत एकता तथा समान मूल सिद्धरान्तों को उजागर करना इस संस्था का एक प्रमुख उद्देश्य है।
स्वामी स्मरणा नन्द आई0आई0टी0 खड़गपुर से इलेकट्रानिक्स एण्ड कम्यूनीकेशन इंजीनियरिंग में पी0एच0डी0 डिग्री धारक हैं। वह कनाड़ा स्थित मान्ट्रियल में कान्कार्डिया विश्विविद्यालय में पोस्ट डाक्टोरल फेलो रहें हैं। उन्होंने 1985 में सन्यास लेकर योगदा सत्संग आश्रम में प्रवेश किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
नया साल, अस्पताल में हडताल, कर्मचारी बेहाल यह है उ0प्र0 सरकार का हाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सरकार पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए कहा ंकि सरकार अपने वादों से भाग रही है, मुकर रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों की मांग जायज है उसको तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। विनियमितिकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक आमरण अनशन पर बैठें है। बढ़ती ठण्डक में सरकार की लापरवाही के कारण कर्मचारी बिमार हो रहे है। कुछ को प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। रविवार से कर्मचारियों का बिमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना जारी है। अस्पताल का हाल बेहाल है वेतन विसंगती के कारण अस्पताल कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे है। शासन प्रशासन के खिलाफ धरना स्थल से लेकर अस्पतालों तक में जमकर नारेबाजी हो रही है। नएं मरीजों को अव्यवस्थाओं का शिकार होना पड़ रहा है। अस्पताल के कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि सरकार पुलिस बल के बूते आंदोलनरत कर्मचारियों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। लोकतंत्र में अपने तथा अपनों के हितों के लिए न्याय की मांग करना गुनाह नही है। सरकार कर्मचारियों को गुनेहगार नही हकदार समझे। वेतन विसंगतियों हो अथवा विनियामितिकरण की मांग जायज है। इस सरकार में उ0प्र0 की हालत चिंताजनक हो गई है। अब तक की सपा सरकार नाकाम, निकम्मी और निष्क्रिय साबित हुई है। सरकार के अब तक कामकाज में पारदर्शिता की जगह ढ़ोंग दिखाई पड़ता है।
भाजपा अध्यक्ष ने सरकार से तत्काल कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने की मंाग की। भाजपा कर्मचारियांे के साथ है उनके हितों के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 January 2013 by admin
प्रक्रिया में सरलीकरण, समयबद्धता व पारदर्षिता सुनिष्चित की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव के दिषा-निर्देंषन में प्रदेष में औद्योगिक विकास को तीव्र गति देने के उद्देष्य से उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु समयबद्ध व पारदर्षी व्यवस्था लागू की गयी है।
नयी अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति के तहत उद्योग बन्धु का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निवेष मित्र के माध्यम से उद्यमियों को मिल रही सुविधाओं/अनुभूतियों की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है ताकि स्वीकृतियों को प्राप्त करने में पारदर्षिता लायी जाय तथा समयबद्ध स्वीकृति सुनिष्चित की जाय। वर्तमान में 75 जनपदों में ‘‘निवेष मित्र’’ व्यवस्था लागू की गयी है।
उद्योग बन्धु को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देष्य से उद्योगों के साथ-साथ अवस्थापना सुविधाएॅं उपलब्ध कराने वाले उपक्रमों की समस्याओं का निराकरण एवं अनुश्रवण जिला, मण्डल एवं राज्य स्तर की बैठकों में किये जाने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही उद्योग बन्धु की बैठकें समयबद्ध रूप से आयोजित किये जाने पर बल दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने सभी विभागों के कार्यकलापों में पारदर्षिता व समबद्धता सुनिष्चित करने पर बल दिया है। इस क्रम में भारत सरकार की ई-विज योजना को प्रदेष में और अधिक सुदृढ़ता से लागू किया जा रहा है। निवेष मित्र व्यवस्था को भी इसके साथ सम्बद्ध कर लागू किया जायेगा। साथ ही संबंधित विभागों को भी इससे जोड़ा जायेगा।
इसके अतिरिक्त औद्योगिक विकास से संबंधित विभागों में प्रक्रियाओं का सरलीकरण करते हुए उनमें ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com