प्रक्रिया में सरलीकरण, समयबद्धता व पारदर्षिता सुनिष्चित की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव के दिषा-निर्देंषन में प्रदेष में औद्योगिक विकास को तीव्र गति देने के उद्देष्य से उद्यमियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु समयबद्ध व पारदर्षी व्यवस्था लागू की गयी है।
नयी अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति के तहत उद्योग बन्धु का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निवेष मित्र के माध्यम से उद्यमियों को मिल रही सुविधाओं/अनुभूतियों की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है ताकि स्वीकृतियों को प्राप्त करने में पारदर्षिता लायी जाय तथा समयबद्ध स्वीकृति सुनिष्चित की जाय। वर्तमान में 75 जनपदों में ‘‘निवेष मित्र’’ व्यवस्था लागू की गयी है।
उद्योग बन्धु को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देष्य से उद्योगों के साथ-साथ अवस्थापना सुविधाएॅं उपलब्ध कराने वाले उपक्रमों की समस्याओं का निराकरण एवं अनुश्रवण जिला, मण्डल एवं राज्य स्तर की बैठकों में किये जाने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही उद्योग बन्धु की बैठकें समयबद्ध रूप से आयोजित किये जाने पर बल दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने सभी विभागों के कार्यकलापों में पारदर्षिता व समबद्धता सुनिष्चित करने पर बल दिया है। इस क्रम में भारत सरकार की ई-विज योजना को प्रदेष में और अधिक सुदृढ़ता से लागू किया जा रहा है। निवेष मित्र व्यवस्था को भी इसके साथ सम्बद्ध कर लागू किया जायेगा। साथ ही संबंधित विभागों को भी इससे जोड़ा जायेगा।
इसके अतिरिक्त औद्योगिक विकास से संबंधित विभागों में प्रक्रियाओं का सरलीकरण करते हुए उनमें ई-गवर्नेन्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com