11 दिवसीय गायत्री परिवार का पुस्तक मेला षुरू
अखिल विष्व गायत्री परिवार षांति कुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई ठाकुरगंज षाखा के तत्वावधान में षिवाजी गेस्ट हाउस बाबूगंज में एक विराट पुस्तक मेला बुधवार से प्रारम्भ हुआ जो 12 जनवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन महापौर डा0 दिनेष षर्मा ने किया। इस मौके पर आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्षा सुश्री षाइस्ता अम्बर उपस्थित थी।
अपने उद्गार व्यक्त करते हुए माहापौर डा0 षर्मा ने कहा कि हर पुस्तक में रहस्य छिपा है। यदि आचार्य श्रीराम षर्मा का विन्तन व मनन किया जाये तो देष में कोई समस्या नही रहेगी। उन्होंने कहा कि नौतिक षिक्षा को बढ़ावा दिया जाये तो कानून बनाने की आवष्यकता नही। घर घर में नौतिकता को बढ़ावा देने के लिए आचार्य की पुस्तकों को पढ़ना चाहिए। षाइस्ता अम्बर ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए ये पुस्तके अत्याधिक लाभकारी हैं। साथ भारतीय संस्कृति को बचाने में उनकी बड़ी भागीदारी सिद्ध होगी।
मेला संयोजक गिरिजा त्रिपाठी व डा0 एल सी गुप्ता ने बताया कि युगऋषि पं0 श्रीराम षर्मा आचार्य द्वारा मानव जीवन को परिष्कृत करने हेतु जीवन के सभी पक्षों पर रचित युग साहित्य का विराट एवं भव्य संकलन यहां उपलब्ध है। मेले में प्रमुख रूप से ‘नारी जागरण‘ ‘षिक्षा एवं स्वलम्बन‘ ‘हमारे सात आन्दोलन‘ ‘आध्यात्म का वैज्ञानिक प्रतिपादन‘ ‘गायत्री मंत्र के 24 अक्षरो की पे्ररणा देती पुस्तकें‘ समेत करीब सात हजार पुस्तके मेले हैं।
कार्यक्रम में सत्यवती श्रीवास्तव, पुष्पा जायसवाल, मीना चैधरी, ज्योतिसना गुप्ता, राधा सिंह, कार्तिकेय, डा0 एल सी गुप्ता, पार्षद सूरज वर्मा सहित काफी लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com