Posted on 11 January 2013 by admin
मण्डल की विकास योजनाओं की पहली समीक्षा बैठक
मण्डलायुक्त ने उ0प्र0 राज्य सेतु निगम व्दारा शास्त्रीपुरम में एन0एच0-2 से एम0जी0 रोड-2 की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की गुणवत्ता पर प्रश्न किए हैं । उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस ओवर ब्रिज को सौंपे जाने से पूर्व इसकी व्यापक मरम्मत करायी जायें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आज यह निर्देश मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मण्डल के राजकीय कृषि परिक्षेत्रों पर बीजोत्पादन एवं सुदृढ़ीकरण, त्वरित चारा विकास कार्यक्रम तथा आई0पी00एम0 सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम में जनपद मैनपुरी की प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने समयबद्ध रूप से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि किसानों को इनका लाभ समय से मिल सके।
उन्होंने मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत फिरोजाबाद जनपद की प्रगति को भी कम बताया जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि इस योजना हेतु बजट देर से प्राप्त होने के कारण प्रगति देर से दिखाई पड़ रही है। मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का समय-समय पर अलग से मूल्यांकन करते रहंे ताकि यह योजनाएं सक्रिय रूप से कृषकों को लाभान्वित कर सकंे।
उन्होंने राष्ट्रीय पेयजल मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प अधिष्ठापन तथा पाइप्ड पेयजल योजनाओं की भी समीक्षा की। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग व्दारा जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भुगतान किये जाने वाली धनराशि का सत्यापन कराये जाने के लिए भी उन्होंने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया। उन्होंने बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण को नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सिंचाई के कार्यों पर असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को सिंचाई विभाग व्दारा कराये जा रहे कारण की अलग से समीक्षा करने के लिए भी निर्देशित किया।
अनियमित विद्युत आपूर्ति के संबंध में उन्होंने उच्चस्तर पर मामला संज्ञान में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी न होने से फसलों की सिंचाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इसी प्रकार शीतगृहों के संचालनों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान, समेकीत बाल विकास परियोजना, मध्यान्ह भोजन योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मण्डल के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन सार्वजनिक स्थलों अथवा किराये के भवन से ही किया जा रहा है।
मण्डल के सभी जनपदों में कन्या विद्या धन योजना तथा लैपटाप वितरण योजना की प्रगति की जानकारी मांगे जाने पर मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि मुख्यालय स्तर से मांगी गयी समस्त सूचना दी गई समय सीमा के अन्तर्गत पूर्व में ही पे्रषित की जा चुकी है। लैपटाप तथा टेबलेट कम्प्यूटर उपलब्ध होने पर प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के छात्र-छात्रों में इनका वितरण कराये जाने में कोई कठिनाई उत्पन्न नही होगी।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त रामआसरे ने किया बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, सहित मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियों सहित समस्त विभागांे के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म दिवस से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी के चारों कोनों से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें शहर के हजारों नागरीकगण भाग लेंगे। जिसमें (1) कृष्णा नगर स्थित लखनऊ पालीटेक्निक (2) राम लीला मैदान ऐशबाग (3) कमल पार्क फैजाबाद रोड (4) रामराम बैंक चैराहा अलीगंज से शुरू होने वाली इन चारो शोभा यात्राओं का समापन हनुमान सेतु के पास ‘‘झूलेलाल वाटिका’’ में होगा। जहाँ यज्ञ द्वारा समारोह का श्रीगणेश किया जायेगा। वाहनों में चार पहिया, मोटर साइकिल, साइकिल, आटो रिक्शा से सुसज्जित शोभायात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाये जायेगे तथा पुष्प वर्षा द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। यात्रा में स्वामी विवेकानन्द जी के वेश में अनेक बालको के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरीकगण, साधु-संत, विविध मत-पंथ सम्प्रदाय के प्रमुख तथा माताएं एवं बहने भी हिस्सा लेंगी।
लखनऊ शोभायात्रा के संयोजक प्रशान्त भाटिया ने बताया कि सभी शोभायात्राएं अपने-अपने स्थानों से दोपहर 11ः00 बजे प्रस्थान कर अपराहन 2ः00 बजे झूलेलाल वाटिका में पहुँचेगी। जहाँ नगर के मेयर डा0 दिनेश शर्मा, न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय जी (पूज्य मदन मोहन मालवीय जी के सुपौत्र) एवं गणमान्य नागरीकगण यात्रा का स्वागत करेंगे। श्री भाटिया ने बताया कि शार्धशती समारोह का अखिल भारतीय उद्घाटन कार्यक्रम 11 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा। जिसमें श्रद्धेय दलाई लामा, परम् आदरणीय माता अमृतानन्दमयी माँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत, रामकृष्ण मठ के परम श्रद्धेय स्वामी गौतमानन्द जी महराज, चिन्मय मिशन के स्वामी निखिलानन्द जी महराज एवं विवेकानन्द केन्द्र के अध्यक्ष पी. परमेश्वरम् भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में युवक, युवतियों, प्रबुद्धवर्ग, समाज के पिछड़े वर्ग एवं देश के प्रत्येक गांव तक स्वामी जी का संदेश पहुँचाने की योजना बनी है।शोभायात्रा में गायत्री परिवार, आर्ट आॅफ लिविंग, स्वाभिमान आन्दोलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्याभारती, संस्कृत भारती, शिव शांति आश्रम, आई आईए, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, उ.प्र. सिंधी सभा, विज्ञान भारतीय, पुजारी संघ, व्यापार मण्डल, भारत रक्षा दल, सिंध यूथ कल्ब, सर्राफा एसोशिएसन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ, ब्रम्ह समाज, विद्यार्थी परिषद् आदि संगठन बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
श्री भाटिया ने समारोह के विषय में बताते हुए कहा कि 12 जनवरी को शोभा यात्रा, 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे देश के सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, माह मार्च से जुलाई तक गृह संपर्क, 11 सितम्बर को भारत जागो दौड़(मैराथन), 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर सेवा साधना, 25, 26, 27 दिसम्बर को कार्यकर्ता शिविर कन्याकुमारी में, 12 जनवरी 2014 को समापन कार्यक्रम मानव श्र्ृंखला बनाकर किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही के नेतृत्व में गन्ना किसानों की एक विशाल रैली आज ढ़ाणा में हुई। किसानों ने सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा चीनी मिल प्रबंध्न की मिली भगत से किसानो के शोषण का आरोप लगाया।
भाजपा ने सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व मे चीनी मिलों पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर धरने की घोषणा की थी। इसीक्रम में आज 5000 किसानों ने कुशीनगर जनपद की ढ़ाणा चीनी मिल पर अपनी तीन मांगों (1) घटतौली समाप्त किये जाने (2)गन्ना पर्चियों के सुचारू वितरण किए जाने (3)गन्ना कीमत का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया।
श्री शाही ने सपा सरकार पर गन्ना किसानों का व्यापक शोषण किए जाने आरोप मढ़ा। उन्होने कहा कि सरकार स्थानीय प्रशासन तथा मिल प्रबंधन तीनों की मिली भगत से 1 ट्राली गन्ने में 7.5 क्विंटल गन्ना कम तौले जाने तथा एक ट्रेलर 2.5 क्विंटल गन्ना कम तौलने, गन्ना किसानों को गन्ने की पर्चिया न देकर बिहार के माफियाओं से 200 से 180 प्रति क्विंटल से नकद भुगतान कर मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना खरीदे जाने व गन्ना किसानों का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होनंे कहा कि हालात यह है कि 1000 किसानों ने उन्हें गन्ना खरीद की पर्ची न मिलने की शिकायत पत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि सेवरही, देवरिया, रामकोलापंजाब आदि सभी चीनी मिलों ने इसी तरह कि कार्यशैली अपना रखी है जिसके कारण गन्ना किसान अत्यन्त परेशान है। 2 माह से ऊपर चीनी मिल प्रारम्भ हुए हो गया न तो किसानों को गन्ने की पर्ची मिल रही है जिसके कारण किसानों का पेड़ी गन्ना खेतो में खड़ा है परिणाम यह है कि गेहँू न बोया जा सका व जिन किसानों ने अपना गन्ना मिलों पर दिया है वह घटतौली के शिकार हो रहे है व उनके गन्ने का भुगतान नही हो रहा है। श्री शाही के नेतृत्व में किसानों ने जब मिल गेट पर तालाबंदी के लिए आगे बढ़े तो बिना मजिस्ट्रेटी आदेश के उन पर लाठियां बरसाई गई। जिसमें पूर्व जिला संयोजक अजय तिवारी रजनीकांत माणि पवन केडिया, ऐ0के0 बादल आदि अनेक कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटे आई।
श्री शाही के नेतृत्व में किसानों ने ए0डी0एम को घटतौली रोके जाने, गन्ना मूल्य के भुगतान व गन्ने की पर्ची वितरण किये जाने का एक मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया। तथा जिला प्रशासन से यह मांग कि यदि 3 दिन के अन्दर किसानों की समस्याए न हल हुई तो 26 जनवरी से घेरा डालो-डेरा डालो अभियान प्रारम्भ करेंगे। किसानों के शोषण के खिलाफ चलाएं जा रहे आन्दोलन का यह दूसरा चरण है पहले चरण में छोटी सभाएं कर किसानों मे जागरूकता दूसरे चरण में आज से प्रारम्भ कर 22 जनवरी तक चीनी मिलों पर धरना तथा यदि प्रशासन किसानो की समस्याएं दूर नही करता तो घेरा डालो- डेरा डालों अभियान 26 जनवरी से प्रारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर सरकार के जानकारी में भारी धांधली हुई। धान खरीद केन्द्र कागज पर ही खोले गए तथा गन्ना किसानों का बुरी तरह शोषण समाजवादी सरकार का किसान हितैषी कार्यशैली का प्रमाण है। उन्होने कहा किसान परेशान है गरीब आदमियों के लिए पूरे प्रदेश में न तो अलाव की व्यवस्था हुई न कम्बल की जिसके चलते प्रदेश में 200 के करीब लोग पिछले 15 दिन की ठंडक में घरती से चले गए। उन्होने कहा कि केवल भाजपा की सरकार सुशासन दे सकती है व सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य करती है। उन्होंने किसानों का आवाहन किया कि 2014 में दिल्ली मे भाजपा सरकार लाकर वर्तमान सरकार के कुशासन का आप कड़ाई से जवाब दे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
तिब्बती साॅसदों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता व लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव से मिलकर तिब्बत में चीन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की समस्या पर बातचीत की और स्थायी समाधान हेतु सहयोग मांगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। श्री शिवपाल सिंह यादव ने तिब्बतियों को बतलाया कि समाजवादी चिंतक डा0 राममनोहर लोहिया ने आजादी के बाद तिब्बतियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए “हिमालय बचाओं“ अभियान का सूत्रपात किया था। उन्होने कहा कि तिब्बत की आजादी से ही एषिया में शांति व सद्भाव का वातावरण बनेगा। आधुनिक युग में उपनिवेशवाद की यह आखिरी कड़ी भी टूटनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि तिब्बत की आजादी से तिब्बतियों के बाद सबसे अधिक लाभ भारत को ही है, इससे एक तरफ की सीमा पूर्णतया सुरक्षित हो जायेगी। उन्होने केन्द्र की कांग्रेसी सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा कि सामारिक व महत्वपूर्ण सवालों पर केन्द्र सरकार की चुप्पी का नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ रहा है। आज चीन पर अन्तर्राष्ट्रीय दबाव बनाकर तिब्बत के लोगों को मानवाधिकार तथा स्वायत्तता की गारंटी देनी होगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी ने भी हमेशा तिब्बत के स्थायी समाधान पर जोर दिया है।
निर्वासित तिब्बती संसद के साॅसद दाबा क्षीरिंग, यीशी डोल्मा, वेन मांगरू तेन्या व गंग लोमा ने श्री शिवपाल सिंह यादव की झोपड़ी व पुस्तकालय देखी व प्रशंसा की। उन्होने श्री शिवपाल सिंह यादव को महामहिम श्री दलाईलामा व निर्वासित तिब्बती संसद के स्पीकर की तरफ से तिब्बती संसद को मक्लोडगंज आकर सम्बोधित करने का भी आमंत्रण दिया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें समाजवादी साहित्य व लाल टोपी भेंट की। महिला साॅसद यीशी डोल्मा ने टोपी पहनने के बाद कहा कि “हम भी समाजवादी हैं“। समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक मिश्र ने कहा कि पूरे देश में तिब्बत समस्या पर बहस चलायी जायेगी। मानवता पर हो रहे अत्याचार और अन्याय पर समाजवादी चुप नहीं बैठ सकते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेष पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत इलाहाबाद के पर्यटक आवास गृह, इलावर्त एवं यमुना नदी के किनारे स्थित यात्री त्रिवेणी दर्षन के दो पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, उस कार्य के लिए शासन द्वारा 179.00 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह में 3.14 करोड़ रूपये से तथा इलावर्त पर्यटक आवास गृह में 1.20 करोड़ रूपये की लागत से उच्चीकरण का कार्य कराया गया है। शेष धनराषि पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि इलावर्त पर्यटक आवास गृह में एक बैंक्वेट हाल तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। त्रिवेणी में अति महत्पूर्ण पर्यटकों हेतु 13 वी. वी. आई. पी. सूट तैयार करवाये जा रहे हैं। देषी-विदेषी पर्यटकों को इलावर्त में थ्री स्टार तथा त्रिवेणी में फोर स्टार सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। इन दोनों पर्यटक आवास गृहों को इसके मद्देनजर उच्चीकृत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
उत्तर प्रदेष शासन के प्रस्ताव तथा मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुमोदन से प्रमुख सचिव न्याय श्री एस0 के0 पाण्डेय को न्याय, विधायी के साथ-साथ संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार कार्य दे दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
- गरीब परिवार की बेटियों को उच्च षिक्षा हासिल करने के लिए चलाई गई है यह योजना
- 501 गरीबों को वितरित किया गया कम्बल
- किसानों के हितों को दी जायेगी प्राथमिकता -दुर्गा प्रसाद यादव
प्रदेष के स्टाम्प पंजीयन व नागरिक सुरक्षा तथा जनपद मथुरा के प्रभारी मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कल वी. डी. पी. राजकीय इण्टर कालेज मथुरा में आयोजित कन्या विद्या धन वितरण समारोह में 1660 छात्राओं को तीस-तीस हजार रूपये की दर से कुल 4.98 करोड़ रूपये के चेक वितरित किये।
श्री यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार लड़कियों की षिक्षा पर विषेष बल दे रही है। इस योजना से गरीब परिवार की लड़कियाॅं भी अब आसानी से उच्च षिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। इस योजना के तहत धन की कमी आड़े नहीं आने दी आयेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1878 छात्राओं के लिए 563.4 लाख रूपये की धनराषि और जारी कर दी गयी है, जिसे शीघ्र ही वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार किसानों के हित में और अधिक कार्य करेगी। नहरों में पानी, खाद एवं बीज की समय से उपलब्धता सुनिष्चित की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने ठण्ड से राहत देने के लिए 501 गरीबों को कम्बल भी वितरित किये।
श्री यादव ने अमर शहीद हेमराज के पैतृक गाॅंव शेरनगर खैरार कोसीकलां जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
संसार के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन, कुम्भ मेला 2013 पर आज दुनिया भर की नजरें टिकी हैं और इसका बेसब्री से इन्तजार भी किया जा रहा है। दुनिया भर के साधुओं और संतों का आना शुरू हो चुका है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेष सरकार का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रिंट, ब्राॅडकास्ट, टेलीकास्ट, फोटो और वेब पत्रकारों को अत्याधुनिक और सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
उत्तर प्रदेष के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव ने स्थानीय, राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय मीडिया को कवरेज के लिए उच्चस्तरीय तकनीकें मुहैया कराने की पहल की है जिनकी कल्पना इससे पहले किसी भी कुंभ में नहीं की गई थी। पहली बार इलाहाबाद के समस्त प्रमुख घाटों से सभी स्नान दिवसों पर निरंतर प्रसारण और उसे सैटेलाइट के जरिए अपने संस्थानों को भेजने के साथ ही कुंभ नगरी में 15 स्थानों पर अत्यंत विषाल एलईडी वीडियो स्क्रीन के जरिए सूचनाओं और जानकारियों के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लाल सड़क पर स्थित मीडिया सेंटर में लाइव स्टूडियो, हाई स्पीड ब्राॅडबैंड इंटरनेट, डेडीकेटेड फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल (एफटीपी) सर्वर, फैक्स, स्कैनिंग, प्रिंटिंग, एडिटिंग चैंबर्स, कैमरा और अन्य तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। मीडियाकर्मियों की सहायता के लिए अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष की भी सुविधा उपलब्ध है।
इस मीडिया सेण्टर में 50 इण्टरनेट सुविधायुक्त कम्प्यूटर, एफटीपी सर्वर के लिए 6$6 एमबी की इण्टरनेट लीज लाइन, 32 टेराबाइट का वीडियो स्टोरेज सर्वर, 8 टेराबाइट का एफटीपी सर्वर, 10 उच्च क्षमता के सफेद-ष्याम नेटवर्क प्रिंटर्स, 5 उच्च क्षमता के स्कैनर, 10 फैक्स मषीन, 15 टेलीफोन लाइन, पीसीआर और रिकार्डिंग सुविधा के साथ मल्टीकैम स्टूडियो सेटअप तथा डीएसएनजी वैन से फ्री टू एयर अपलिंक और डाउनलिंक की सुविधा उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
अब तक कुल 836 अभियोग पंजीकृत तथा 737 शस्त्र लाइसेंस निलम्बित/निरस्त
व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु दिये गये लाइसेंसी शस्त्रों के दुरुपयोग को गम्भीरता से लेते हुए शासन द्वारा उठाये गये कड़े कदमों के सार्थक नतीजे आने शुरु हो गये है। उल्लेखनीय है कि कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु हर्ष फायरिंग यथा शादी-विवाह, जन्मदिन, विजयी प्रदर्शनों, जुलूसो, लोग जमाव के स्थानों पर खुशी प्रदर्शनों के दौरान एवं अन्य कारणों से व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसो के दुरुपयोग के जहाॅ-जहाॅ भी मामले प्रकाश में आये है, उनमें तत्परता से वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की गयी है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि अभी तक व्यक्तिगत शस्त्र लाइसंेसधारकों द्वारा हर्ष फायरिंग तथा अन्य कारणों से प्रकाश में आये शस्त्रों के दुरुप्रयोग के प्रकरणों में तत्परता से वैधानिक कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 836 अभियोग पंजीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि गुणदोष के आधार पर कुल 737 अभियुक्तों के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित/निरस्त किये गये है, तथा उनमें से 565 शस्त्रों को संबंधित थानों पर जमा कराया जा चुका है। शासन द्वारा लाइसेंसी असलहों का दुरुपयोग कर उनका खुला प्रदर्शन करने पर सख्ती से नियमानुसार बैधानिक कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में उक्त नतीजे सामने आये है। व्यक्तिगत सुरक्षा हेतु दिये गये लाइसेंसी असलहों के इस प्रकार के प्रदर्शन से जहाॅ एक ओर जनमानस में भय उत्पन्न होता है, वहीं असावधानी पर जानमाल का खतरा भी बना रहता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 January 2013 by admin
शासन द्वारा अपराध नियंत्रण की दिशा में जहाॅ घटनाओं के सही पंजीकरण पर बल दिया गया है, वहीं पंजीकृत अपराधों की गुणात्मक एवं वैज्ञानिकढंग से विवेचना तथा न्यायालयों में चल रहे वादों की पैरवी प्रभावीढंग किये जाने की दिशा में भी तत्परता से प्रयास किये जा रहे है, ताकि अपराधियों को उनके किये की सजा मिल सके। प्रभावी अभियोजन हेतु अपराध की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपदों को चिन्हित किया गया है। इसके अन्तर्गत प्रथम चरण में 6 व द्वितीय चरण में 16 इस प्रकार से कुल 22 जनपदों को चिन्हांकित कर मुकदमों की प्रभावी पैरवी एवं साक्ष्य परीक्षण आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं का सघन पर्यवेक्षण की कार्यवाही शुरू की गई है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहाॅ बताया कि प्रदेश में नवम्बर 2012 तक सत्र न्यायालयों में कुल 2 लाख 92 हजार 969 वादों के सापेक्ष कुल निर्णित 25, 809 वादों में से कुल 8990 वादों में अपराधियों को प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप सजा दिलायी जा सकी है।
उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों की विवेचना सहित अन्य कानून- व्यवस्था से संबंधित मामलो में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपदवार व थानावार सूचना शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर जिलों से मांगी गयी है। अभियोजन विभाग के अधिकारियों को विशेष रुप से आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को योजनाबद्ध प्रकार से चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com