उत्तर प्रदेष पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के अन्तर्गत इलाहाबाद के पर्यटक आवास गृह, इलावर्त एवं यमुना नदी के किनारे स्थित यात्री त्रिवेणी दर्षन के दो पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है, उस कार्य के लिए शासन द्वारा 179.00 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार त्रिवेणी पर्यटक आवास गृह में 3.14 करोड़ रूपये से तथा इलावर्त पर्यटक आवास गृह में 1.20 करोड़ रूपये की लागत से उच्चीकरण का कार्य कराया गया है। शेष धनराषि पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि इलावर्त पर्यटक आवास गृह में एक बैंक्वेट हाल तथा सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। त्रिवेणी में अति महत्पूर्ण पर्यटकों हेतु 13 वी. वी. आई. पी. सूट तैयार करवाये जा रहे हैं। देषी-विदेषी पर्यटकों को इलावर्त में थ्री स्टार तथा त्रिवेणी में फोर स्टार सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। इन दोनों पर्यटक आवास गृहों को इसके मद्देनजर उच्चीकृत किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com