मण्डल की विकास योजनाओं की पहली समीक्षा बैठक
मण्डलायुक्त ने उ0प्र0 राज्य सेतु निगम व्दारा शास्त्रीपुरम में एन0एच0-2 से एम0जी0 रोड-2 की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की गुणवत्ता पर प्रश्न किए हैं । उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस ओवर ब्रिज को सौंपे जाने से पूर्व इसकी व्यापक मरम्मत करायी जायें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने आज यह निर्देश मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मण्डल के राजकीय कृषि परिक्षेत्रों पर बीजोत्पादन एवं सुदृढ़ीकरण, त्वरित चारा विकास कार्यक्रम तथा आई0पी00एम0 सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम में जनपद मैनपुरी की प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने समयबद्ध रूप से कार्य कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि किसानों को इनका लाभ समय से मिल सके।
उन्होंने मृदा स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत फिरोजाबाद जनपद की प्रगति को भी कम बताया जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि इस योजना हेतु बजट देर से प्राप्त होने के कारण प्रगति देर से दिखाई पड़ रही है। मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का समय-समय पर अलग से मूल्यांकन करते रहंे ताकि यह योजनाएं सक्रिय रूप से कृषकों को लाभान्वित कर सकंे।
उन्होंने राष्ट्रीय पेयजल मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प अधिष्ठापन तथा पाइप्ड पेयजल योजनाओं की भी समीक्षा की। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग व्दारा जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भुगतान किये जाने वाली धनराशि का सत्यापन कराये जाने के लिए भी उन्होंने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया। उन्होंने बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण को नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत सिंचाई के कार्यों पर असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने जिलाधिकारियों को सिंचाई विभाग व्दारा कराये जा रहे कारण की अलग से समीक्षा करने के लिए भी निर्देशित किया।
अनियमित विद्युत आपूर्ति के संबंध में उन्होंने उच्चस्तर पर मामला संज्ञान में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी न होने से फसलों की सिंचाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है इसी प्रकार शीतगृहों के संचालनों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के अन्तर्गत सर्व शिक्षा अभियान, समेकीत बाल विकास परियोजना, मध्यान्ह भोजन योजना आदि योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार मण्डल के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन सार्वजनिक स्थलों अथवा किराये के भवन से ही किया जा रहा है।
मण्डल के सभी जनपदों में कन्या विद्या धन योजना तथा लैपटाप वितरण योजना की प्रगति की जानकारी मांगे जाने पर मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि मुख्यालय स्तर से मांगी गयी समस्त सूचना दी गई समय सीमा के अन्तर्गत पूर्व में ही पे्रषित की जा चुकी है। लैपटाप तथा टेबलेट कम्प्यूटर उपलब्ध होने पर प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के छात्र-छात्रों में इनका वितरण कराये जाने में कोई कठिनाई उत्पन्न नही होगी।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त रामआसरे ने किया बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, सहित मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियों सहित समस्त विभागांे के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com