स्वामी विवेकानन्द के 150 वीं जन्म दिवस से शुरू हो रहे राष्ट्रव्यापी सार्धशती समारोह की कड़ी में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य शुभारम्भ होने जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी के चारों कोनों से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें शहर के हजारों नागरीकगण भाग लेंगे। जिसमें (1) कृष्णा नगर स्थित लखनऊ पालीटेक्निक (2) राम लीला मैदान ऐशबाग (3) कमल पार्क फैजाबाद रोड (4) रामराम बैंक चैराहा अलीगंज से शुरू होने वाली इन चारो शोभा यात्राओं का समापन हनुमान सेतु के पास ‘‘झूलेलाल वाटिका’’ में होगा। जहाँ यज्ञ द्वारा समारोह का श्रीगणेश किया जायेगा। वाहनों में चार पहिया, मोटर साइकिल, साइकिल, आटो रिक्शा से सुसज्जित शोभायात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाये जायेगे तथा पुष्प वर्षा द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जायेगा। यात्रा में स्वामी विवेकानन्द जी के वेश में अनेक बालको के साथ-साथ नगर के गणमान्य नगरीकगण, साधु-संत, विविध मत-पंथ सम्प्रदाय के प्रमुख तथा माताएं एवं बहने भी हिस्सा लेंगी।
लखनऊ शोभायात्रा के संयोजक प्रशान्त भाटिया ने बताया कि सभी शोभायात्राएं अपने-अपने स्थानों से दोपहर 11ः00 बजे प्रस्थान कर अपराहन 2ः00 बजे झूलेलाल वाटिका में पहुँचेगी। जहाँ नगर के मेयर डा0 दिनेश शर्मा, न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय जी (पूज्य मदन मोहन मालवीय जी के सुपौत्र) एवं गणमान्य नागरीकगण यात्रा का स्वागत करेंगे। श्री भाटिया ने बताया कि शार्धशती समारोह का अखिल भारतीय उद्घाटन कार्यक्रम 11 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगा। जिसमें श्रद्धेय दलाई लामा, परम् आदरणीय माता अमृतानन्दमयी माँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत, रामकृष्ण मठ के परम श्रद्धेय स्वामी गौतमानन्द जी महराज, चिन्मय मिशन के स्वामी निखिलानन्द जी महराज एवं विवेकानन्द केन्द्र के अध्यक्ष पी. परमेश्वरम् भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में युवक, युवतियों, प्रबुद्धवर्ग, समाज के पिछड़े वर्ग एवं देश के प्रत्येक गांव तक स्वामी जी का संदेश पहुँचाने की योजना बनी है।शोभायात्रा में गायत्री परिवार, आर्ट आॅफ लिविंग, स्वाभिमान आन्दोलन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्याभारती, संस्कृत भारती, शिव शांति आश्रम, आई आईए, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, उ.प्र. सिंधी सभा, विज्ञान भारतीय, पुजारी संघ, व्यापार मण्डल, भारत रक्षा दल, सिंध यूथ कल्ब, सर्राफा एसोशिएसन, भारतीय रेलवे मजदूर संघ, ब्रम्ह समाज, विद्यार्थी परिषद् आदि संगठन बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
श्री भाटिया ने समारोह के विषय में बताते हुए कहा कि 12 जनवरी को शोभा यात्रा, 18 फरवरी को प्रातः 10 बजे देश के सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, माह मार्च से जुलाई तक गृह संपर्क, 11 सितम्बर को भारत जागो दौड़(मैराथन), 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर सेवा साधना, 25, 26, 27 दिसम्बर को कार्यकर्ता शिविर कन्याकुमारी में, 12 जनवरी 2014 को समापन कार्यक्रम मानव श्र्ृंखला बनाकर किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com