Archive | January, 2013

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन की पूर्व संख्या पर छात्राओं ने निकाला देश प्रेम दिवस घोषित करो मार्च

Posted on 23 January 2013 by admin

नेता जी के विचारों से प्रेणा लेने का मार्ग प्रशस्त करें प्रदेश सरकार-छाबड़ा

dsc_0001नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आज सहाय सिंह गल्र्स इण्टर कालेज, नरही की छात्राओं ने देश प्रेम दिवस घोषित करो मार्च निकाला मार्च का शुभारम्भ कालेज परिसर से कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता कपूर ने झण्डी दिखाकर रवाना किया मार्च नरही हजरत गंज पार्क रोड चिडि़याघर होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुआ। मार्च का आयोजन नेता जी सुभाष चन्द्र बोस विचार समिति द्वारा किया गया।
मार्च में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया यह छात्राएं अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिये थी और अपने-अपने गले में ‘नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत बनाओ’, ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद’, ‘अमर रहे-अमर रहे’, ‘नेजा जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को देश प्रेम दिवस घोषित करो’ आदि लिखी तख्तियां अपने गले में डाले हुए थी।
मार्च के संयोजक चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं राम किशोर ने उ0प्र0 सरकार से मांग की है नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को देश प्रेम दिवस घोषित कर करोड़ों देश वासियों की भावना का सम्मान करें तथा देश की भावी पीड़ी को नेता जी के विचारों, आदर्शों एवं बलिदान से प्रेणा लेने का मार्ग प्रशस्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण पेयजल के प्राविधान पर विशेष बल

Posted on 23 January 2013 by admin

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत कार्यक्रमों/योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसमें ग्रामीण पेयजल के प्राविधान पर विशेष बल दिया है। हैण्डपम्पों के बीच 75 मीटर की दूरी निर्धारित की गयी है।
प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हैण्डपम्पों का अधिष्ठान 100 की आबादी पर किया जाये तथा 02 हैण्डपम्पों के मध्य 75 मीटर की दूरी रखी जाये।
यदि ग्राम, पेयजल गुणवत्ता की समस्या से प्रभावित हों तो ग्राम की समस्त आबादी को पाइप पेयजल योजना, अधिक गहरे हैण्डपम्पों अथवा शोधन संयंत्रों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये, तभी ग्रामों को संतृप्त समझा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रभावी भूमिका में आने के उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया

Posted on 23 January 2013 by admin

22-01-aaछोटे लोहिया श्री जनेश्वर मिश्र की तीसरी पुण्यतिथि पर आज राजधानी में पार्टी राज्य मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर उनके आदर्शो पर चलने और लखनऊ के बाद दिल्ली में श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रभावी भूमिका में आने के उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
स्व0 मिश्र की स्मृति में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सर्वप्रथम श्री जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता      श्री राजेन्द्र चैधरी ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर जी ने अपने आचरण, विद्वत्ता, व्यवहार और भाषणकला से डा0 लोहिया को भी प्रभावित कर रखा था। जिसे नेता मान लिया उसका निष्ठा से साथ निभाना उनका स्वभाव था। वे समाजवाद की जीवंत मूर्ति थे। श्री मिश्र चाहते थे कि दिल्ली पर भी समाजवादी पार्टी का कब्जा हो। उनके सपने को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
22-01-dश्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी कहीं भी हो अन्याय के विरोध में खड़ा रहता है। श्री मिश्र छात्र जीवन से संघर्शशील रहे। उनका निधन भी समाजवादी पार्टी के          19 जनवरी,2010 के आंदोलन में अस्वस्थता के बावजूद भाग लेने से हुआ। बसपा कुशासन का अंत समाजवादी पार्टी के सतत संघर्ष और आंदोलन से हुआ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन गई। अब दिल्ली पर निशाना साधना है। आज वे हमारे बीच होते तो कितना खुष होते। अब उनके सपने को हमें पूरा करना है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डा0 लोहिया लोकभोजन, लोकभूषा ओर लोकभाषा को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग मानते थे। वे नर-नारी समानता पर जोर देते थे। समाजवादी आंदोलन एक विचारधारा है। संघर्ष ही इसका परिचय हैं गरीब की मदद करनी चाहिए। समाज में सौहार्द जरूरी है।
22-01-cश्री यादव ने इस अवसर पर जनेश्वर जी के कई संस्मरण भी सुनाए। उन्होने कहा कि कई मौको पर तमाम दबावों और बाधाओं के बावजूद उन्होने मेरा साथ दिया। श्री मिश्र को बड़े दिलवाला बड़ा आदमी बताते हुए श्री यादव ने कहा कि छोटे दिल वाला कभी बड़ा आदमी नहीं बन सकता है। श्री मिश्र की विषय पर तात्कालिक पकड़ की चर्चा करते हुए श्री यादव ने बताया कि आगरा सम्मेलन में “गरीब के घर में सांप रहता है और उसे काटता भी है“ के मेरे वक्तव्य पर उन्होने घंटे भर तक व्याख्या की थी। उनकी भाषणकला मंत्रमधुग्ध करनेवाली थी। श्री यादव ने कहा कि श्री अखिलेश यादव को कन्नौज में चुनाव लड़ाने के लिए उन्होने ही दबाव डाला था।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री मिश्र के जीवनदर्शन एवं व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि साधारण शब्दों में गूढ़ बातें कहने में उनका कोई सानी नहीं था। समाजवाद क्या है यह उनसे मिलने से लेकर घर के वातावरण तक में दिखाई देता था। नौजवानों में वे नई प्रेरणा भरते थे। उनके घर के बाहर “लोहिया के लोग“ लिखा था। उन्होने ही हमें प्रेरणा दी थी साइकिल चलाओं।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने कई योजनाएं जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर चलाई है। इनसे संसाधन की कमी के बावजूद हजारों गांव सुधरेगें। छोटे लोहिया के नाम पर लोहिया पार्क से भी बड़ा शानदार पार्क बनेगा। उन्होने जनेश्वर मिश्र जी की सादगी, व्यवहार और विचारों की चर्चा करते हुए नौजवानों से इसे जीवन में अपनाने पर बल दिया। उन्होने जनहित में समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई कई सरकारी योजनाओं की चर्चा की।
विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि श्री जनेश्वर मिश्र के कार्यो और विचार में एकरूपता थी। सभी पार्टियों के नौजवान कार्यकर्ताओं के वे प्रेरणास्रोत थे। सर्वश्री भगवती सिंह, नीरज शेखर, के0 विक्रमराव, डा0 मधु गुप्ता, निशीथ राय, अशोक बाजपेयी, राम आसरे विश्वकर्मा, नारद राय, शादाब फातिमा, सुशील दीक्षित, लीलावती कुशवाहा, विक्रमा राय, राजपाल कश्यप, शंकर सुहैल, एस0आर0एस0यादव ने भी जनेश्वर जी को श्रद्धांसुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव ने श्री दीपक मिश्र द्वारा सम्पादित “जन-स्वर-जनेश्वर“ पुस्तिका का विमोचन किया। इसका प्राक्कथन वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने लिखा है।
जनेश्वर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में प्रमुख थे। सर्वश्री पारसनाथ यादव, सुरेन्द्र पटेल, नरेन्द्र वर्मा, उदयराज यादव, राममूर्ति वर्मा, मनोज पाण्डेय, कुलदीप सिंह सेंगर, संग्राम सिंह, राज किशोर मिश्रा, राजा चतुर्वेदी, अनीस मंसूरी, जूही सिंह, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, सुनील यादव, पी0डी0 तिवारी, नानकदीन भुर्जी, सुरेश चैहान, विजय यादव, प्रेमप्रकाश वर्मा, मुजीबुर्रहमान बबलू, धर्मानन्द तिवारी,सत्येन्द्र उपाध्याय, धीेरेन्द्र प्रताप सिंह, आशालता सिंह, डा0सुरभि शुक्ला, नईमा बानों, शाहीन अंसारी, कुसुम शर्मा, इरफान अली, पप्पू निषाद, सागर धानुक, हरिशंकर यादव, रामसागर यादव, जरीना उस्मानी, डा0 हीरा ठाकुर, हनीफ खाॅ, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, जवाहरलाल साहू, अरविन्द गुप्ता, राजौली, सुरेन्द्र सिंह नायक, बाबा रोशन सिंह नायक आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यू0पी0आई0डी0 को विकसित किया जाये

Posted on 23 January 2013 by admin

  • मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक नियमित रूप से करें
  • प्रत्येक जिले के निर्यातकों की सूची उपलब्ध करायें
  • विदेशों में निर्यात की सम्भावनायें तलाशी जायें   -भगवत सरन गंगवार

उत्तर प्रदेश के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भगवत सरन गंगवार ने यू0पी0आई0डी0 के विकास एवं उसको आधुनिक बनाने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि गत वर्ष की अवशेष धनराशि 29 लाख रुपये को आवश्यकतानुसार व्यय करके नई कार्य योजना बनाकर धनराशि की मांग की जाये। उन्होंने कहा कि यू0पी0आई0डी0 के म्यूजियम के प्रचार-प्रसार हेतु एतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों पर फ्लेक्स होर्डिंग भी लगायी जायेे ताकि लोग वहां पर हस्तशिल्पियों के रखे गये लगभग 600 उत्पादों को देखें और अपने मनपसंद उत्पादों को खरीद सकें।
यह निर्देश आज यहां अपने कार्यालय कक्ष मंे विभागीय समीक्षा बैठक करते हुये श्री भगवत सरन गंगवार ने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इससे हस्तशिल्पियों के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी जिससे उनकी आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने वाले हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाये। साथ ही निर्यातकों से यह भी चर्चा की जाये कि किन देशेां में किस प्रकार के उत्पादों का निर्यात किया जा सकता है और वहां पर किन-किन उत्पादों की बिक्री की सम्भावनायें हैं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम लि0 द्वारा हस्तशिल्पियों को उनके कौशल का उचित मूल्य दिलाने एवं हस्तशिल्प क्षेत्र के उत्पादों की डिजाइन आधुनिक बाजार मांग के अनुसार विकसित किये जाने की दृष्टि से प्रदर्श-सह विपणन योजना लागू की गई है।
लघु उद्योग मंत्री ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा स्थानीय उद्यमियांे के हित में कार्य करना होगा ताकि उसका प्रतिबिम्ब आम लोगों को दिखाई दे। उन्होंने वहां के कर्मचारियों की सेवा 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने पर सहमति जताते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
श्री गंगवार ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिलों में जिला उद्योग बन्धु एवं मण्डल में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक नियमित रूप से की जाये। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद एवं आगरा में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक गत माह नहीं कराई गई है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठकों की वे स्वयं अपने स्तर से जानकारी प्राप्त करेंगे। बैठक न होने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुंभ में सुविधाओं की कमी-हरद्वार दुबे

Posted on 23 January 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने सपा सरकार पर कुंभ में दी जाने वाली सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। श्री दुबे ने कहा इलाहाबाद कुंभ में स्नान करने देश व विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कंुभ की व्यवस्था को लेकर अब तक जो प्रबन्ध किये है वह नाकाफी है। साधू-संतों ने पानी की कमी, स्वास्थ्य सफाई सड़को की टूट-फूट पर सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों को बताएं है।
श्री दुबे ने कहा कि मेला प्रबन्धन में स्वयं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी व्यवस्था में खामियां उनको तय समय में पूरा न करवाना सरकारी मशीनरी की विफलता है। दुबे ने मांग की कि सरकार दूसरे शाही स्नान पर सामने आई व्यवस्था की खामियों को दूर करें तथा मेले में आये साधू-संतो तथा श्रद्धालु भक्तों पर विशेष ध्यान दें। सरकारी उदासिनता के कारण देश व विदेश में उत्तर प्रदेश की छवि खराब हो रही है। प्रदेश सरकार को अक्षम अधिकारियों को हटा कर तेज तर्रार अधिकारियों को भेजना चाहिए। धन की कमी भी आड़े नहीं आनी चाहिए। श्री दुबे ने कहा कि कुंभ स्नान का सफल आयोजन करना केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। इसको यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। भाजपा ने मेले मे आने वाले भक्तों के लिए रहनंे खाने तथा स्वास्थ्य कैम्प आदि की व्यवस्था की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्चो के भविष्य की चिन्ता कागजो पर ही सिमट जाती है

Posted on 23 January 2013 by admin

केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी सर्वशिक्षा अभियान व बाल श्रम विभाग जैसी कार्यदायी संस्थायें कितनी सव्रिहृय है इसका अंदाजा आम आदमी बडे बडे होटलो व चाय की दुकानो तथा छोटे छोटे कस्बे व चैराहो पर ९ वर्ष से लेकर १३ वर्ष तक के बच्चो की कप प्लेट धोते एवं तमाशा दिखाते हुए देख कर लग सकता है ।
बताते चले की बाल श्रम विभाग कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थायी दुकानो पर छापा मारकर अपनी खाना पूर्रि्त तो कर लेते है परन्तुु उसमे भी उनका अपना स्वार्थ छिपा नजर आता है यदि सूत्रो की माने तो मारे गये छापो में अधिकतर मालिक ही मिलते है जो मौके पर उनकी पर्स गर्म करने असमर्थ होते है ऐसे मालिको के खिलाफ लिखा पढी करके एवं बच्चो को बाल सुधार ग्रह भेज दिया जाता है परन्तु इन पकडे गये बच्चो के भविष्य की चिन्ता कागजो पर ही सिमट जाती है और तो और इन तमाशा दिखाते हुए बच्चो को बाल श्रम विभाग के कर्मचारी देख कर अनदेखी कर देते है ।
शायद इन तमाशा दिखाते हुए बच्चो को यह सोचकर कि यह जुर्माना क्या भर पायेगे या तरस खाकर इनको पकड कर बाल सुधार गृह भेजने में भी कोई रुचि नही लेते क्योंकि इन बच्चो की भी अपनी मजबूरियां होती है कुछ तो पेट की भूख की खातिर इतने खतरनाक तमाशे दिखाते है और कुछ तो खानदानी पीढी दर पीढी तमाशा दिखाने के रोजगार को बचपन से ही सीखकर उसी मे स्वयं को भी आगे बढाने का कार्य करते है इसमे इनके माता पिता भी सहयोगी होते है। इन बच्चों में ज्यादातर ७-८ वर्ष के बच्चो से लेकर बडे बुजुर्ग तक होते है परन्तु सबसे खतरो वाला खेल इन छोटे छोटे बच्चो से ही कराया जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो समुदायों के बीच हुये दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चिन्ता व्यक्त

Posted on 22 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने लखनऊ शहर में दो समुदायों के बीच हुये दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है तथा प्रदेष मे हत्या, बलात्कार, लूट की बाढ़ आ गयी है। सरकार घटनाओं पर रोक लगाने में असफल साबित हो चुकी है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सपा के कार्यकर्ताओं के इषारे पर काम कर रहे हैं। प्रदेष में कानून का राज खत्म हो गया है इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ शहर है जहां सरकार की मषीनरी घटना को रोकने में नाकाम रही।
श्री चैहान ने लखनऊ शहर में हाल में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों व घटना की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों को सुझाने हेतु राष्ट्रीय लोकदल की एक टीम पूर्व डी0आई0जी0 श्री मुमताज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में गठित की है। कमेंटी में श्री वसीम हैदर (प्रवक्ता) श्री आरिफ महमूद (प्रदेष अध्यक्ष युवा रालोद), श्री एम0ए0 आरिफ (महासचिव मध्य उ0प्र0), श्री आकिल खां (महासचिव मध्य उ0प्र0), एवं श्री मारिफ अली खांन, (लखनऊ महानगर अध्यक्ष), श्री अनिल सिंह (जिलाध्यक्ष लखनऊ) को सदस्य बनाया गया है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि कमेंटी को एक सप्ताह के अन्दर अपनी रिपोर्ट प्रदेष अध्यक्ष को प्रेषित करें जिससे इस रिपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चै0 अजित सिंह जी को अवगत कराया जा सके ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकार को ठोस सुझाव देकर घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो बूंद जिन्दगी की

Posted on 22 January 2013 by admin

राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत सहारा इंडिया परिवार की सामाजिक विकास इकाई सहारा वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वावधान में आज राजधानी में 15 पोलियो केन्द्रों, जिसमें से चार पर केवल टेन्टेज व्यवस्था थी, पर बच्चों को पिलायी गयी ‘दो बूंद जिन्दगी की’। कपूरथला स्थित सहारा इंडिया टाॅवर केन्द्र पर प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने में सहारा मुस्कान की सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
सभी 15 पोलियो केन्द्रों पर 1087 बच्चों को सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और कर्मचारियों ने पोलियो ड्राॅप पिलाने में मदद की। इन केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाने का कार्यक्रम चला। उल्लेखनीय है कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सहारा इंडिया परिवार वर्ष 1997 से लखनऊ महानगर में चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सेदारी निभाता आ रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अच्छे कार्यों का अनुकरण कर और भी बेहतर विकास का कार्य किया जायेगा

Posted on 22 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह ‘गोप’ ने रोजगार गारन्टी योजना एवं जल संरक्षण (conservatin)  मंत्री डा0 नितिन राऊत से अपने आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान मंत्री  अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि अब तक कुल 1932.65 करोड़ रूपये मनरेगा के तहत खर्च कर विकास का कार्य दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच अच्छे कार्यों का अनुकरण कर और भी बेहतर विकास का कार्य किया जायेगा।
महाराष्ट्र के राष्ट्रीय गारन्टी रोजगार एवं जल संरक्षण मंत्री डा0 नितिन राऊत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में विकास का बीणा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि तालाबों को सुदृढ़ कर उसके जरिये पानी की व्यवस्था गावों तक रास्तों का विकास सेनीटेशन व खेतों का सुदृढ़करण आदि कार्य कराये जा रहें हैं। जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यहाॅ अच्छी योजना चल रही है। महाराष्ट्र में जो योजनायें चल रही हैं। स्टेट की जरूरतों के हिसाब से परिस्थितियों के अनुकूल संचालित की जा रही हैं।
डा0 नितिन ने कहा कि यहाॅं वाटर रिचार्जिंग की अच्छी व्यवस्था है। इससे मछली पालन को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा। पौध रोपण आदि के कार्य भी मनरेगा के तहत उत्तर प्रदेश में चल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को क्षमता विकास व प्रशिक्षण जैसी व्यवस्थओं को सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान को स्थापित किये जाने का निर्णय

Posted on 22 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय रोज़गार तथा ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को क्षमता विकास व प्रशिक्षण जैसी व्यवस्थओं को सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थान को स्थापित किये जाने का निर्णय लिया है। रामपुर में स्थापित किये जाने वाले इस संस्थान के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5.25 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।
प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षमता विकास व प्रशिक्षण के अभाव में नगरीय रोज़गार व ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी और फलस्वरूप इन कार्यक्रमों से आशाजनक परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हो जाने से इन कमियों को दूर किया जा सकेगा।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि इस संस्थान द्वारा ग़रीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं स्थानीय निकायों की सुसंगत व्यवस्थाओं को विकसित कर शहरी समग्र विकास की दिशा में मानव संसाधन का बेहतर नियोजन किया जा सकेगा।
श्री आज़म खाॅं ने बताया कि संस्थान के संचालन हेतु आवश्यक पदों का सृजन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगाा। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में नगर निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों और पैरा-स्टैटल एजेन्सियों के कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का विकास सुनिश्चित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in