भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने सपा सरकार पर कुंभ में दी जाने वाली सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। श्री दुबे ने कहा इलाहाबाद कुंभ में स्नान करने देश व विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कंुभ की व्यवस्था को लेकर अब तक जो प्रबन्ध किये है वह नाकाफी है। साधू-संतों ने पानी की कमी, स्वास्थ्य सफाई सड़को की टूट-फूट पर सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों को बताएं है।
श्री दुबे ने कहा कि मेला प्रबन्धन में स्वयं मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी व्यवस्था में खामियां उनको तय समय में पूरा न करवाना सरकारी मशीनरी की विफलता है। दुबे ने मांग की कि सरकार दूसरे शाही स्नान पर सामने आई व्यवस्था की खामियों को दूर करें तथा मेले में आये साधू-संतो तथा श्रद्धालु भक्तों पर विशेष ध्यान दें। सरकारी उदासिनता के कारण देश व विदेश में उत्तर प्रदेश की छवि खराब हो रही है। प्रदेश सरकार को अक्षम अधिकारियों को हटा कर तेज तर्रार अधिकारियों को भेजना चाहिए। धन की कमी भी आड़े नहीं आनी चाहिए। श्री दुबे ने कहा कि कुंभ स्नान का सफल आयोजन करना केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। इसको यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। भाजपा ने मेले मे आने वाले भक्तों के लिए रहनंे खाने तथा स्वास्थ्य कैम्प आदि की व्यवस्था की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com