Archive | December 24th, 2012

नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को अलाव जलाने और रैन बसेरों की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए आजम खां ने

Posted on 24 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्तों एवं अन्य स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को इस कड़ाके की ठण्ड में गरीब व बेसहारा लोंगों को राहत देने के लिए तत्काल शहरों में अलाव जलाने और अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
आज यहाँ इस सम्बन्ध में जारी अपने निर्देश में श्री खां ने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में सभी नगर निकाय शहरों के सार्वजानिक स्थलों, चैराहों, रेलवे स्टेशनोंध्बस स्टेशनों के पास, रिक्शा-तांगा स्टैडों व गरीबों की बस्तियों में तत्काल अलाव जलवाने की व्यवस्था करें ताकि गरीब-गुर्बा, बेसहारा लोगों व राहगीरों को राहत मिल सके। साथ ही फुटपाथों व सडकों के किनारे रात बिताने वाले वाले रिक्शावालोंए मजदूरों व अन्य बेसहारा लोगों के लिए तत्काल शहरों में रैन बसेरे बनाये जाएँ ताकि वे भी ठण्ड से बच सकें। उन्होंने ने सम्बंधित अधिकारियों को चेताया है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें अन्यथा उन्हें बक्शा नहीं जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान सम्मान समारोह’ में प्रदेश के 30 प्रगतिशील किसान सम्मानित

Posted on 24 December 2012 by admin

जैविक तथा गोबर की खाद्य के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाये-कृषि निदेशक

उत्तर प्रदेश कृषि भवन के सभागार में आयोजित राज्य स्तर किसान सम्मान योजना में प्रदेश के समस्त जनपदों से 30 प्रगतिशील किसानों का चयन करके सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये एवं 1 साल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
किसान सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश श्री डी0एम0 सिंह ने बताया कि किसान सम्मान दिवस प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्हांेने बताया कि राज्य स्तर पर किसान सम्मान योजना में खरीफ की धान, मक्का, अरहर, उर्द व सोयाबीन तथा रबी की गेंहूं, चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों की 10 फसलों को सम्मिलित करते हुए इनकी प्रति हेक्टेअर उच्च उत्पादकता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार किसानों को प्रदान किया जाता है।
कृषि निदेशक ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में भी आज ही के दिन किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं कृषि से जुड़े सहयोगी विभागों के 32 किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के 8 कृषक पुरस्कृत हांेगे उनमें से 4 कृषकों को प्रथम पुरस्कार के रूप 3500 रु0 एवं चार कृषकों को द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपये प्रति कृषक के हिसाब से नकद रूप में दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मेरी समस्त कृषकों से अपील है कि वे अपनी फसलांे को उच्च उत्पादकता में लायें, जिससे उन्हें अगले वर्ष के किसान सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि अपनी फसलों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु रासायनिक खाद्य का उपयोग कम करके अधिक से अधिक गोबर एवं जैविक खाद्य का उपयोग करंे। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसलों को खरपतवारांे, कीटों एवं रोगों से बचायें, जिससे भरपूर पैदावार हो तथा ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि किसान भाई गऊ पालन पर विशेष ध्यान दें, जिससे जहां एक तरफ उन्हें दूध मिलेगा वहीं कृषि के लिए गोबर की खाद्य भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर अपर कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक, मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारीगण, कृषि विभाग से जुड़े विभागों यथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन उ0प्र0 बीज विकास निगम, उ0प्र0 बीज प्रमाणीकरण संस्था, यू0पी0एग्रो, आदि के शीर्ष प्रतिनिधियों सहित प्रदेश के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व छात्रों का सम्मेलन

Posted on 24 December 2012 by admin

रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल्स, लखनऊ के 1970 से 2007 तक के पूर्व छात्रों का सम्मेलन अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार सेक्टर-14 इन्दिरा नगर विद्यालय में सम्पन्न हुआ।  सम्मेलन का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया।  सम्मेलन का आरम्भ वन्देमातरम से हुआ।
कवित्री कविता तिवारी कीे ‘‘जिम्मेदारियों का बोझ परिवार पे पड़ा तो आटो, रिक्षा, ट्रेन  को चलाने लगीं बेटियाँ साहस के साथ अन्तरिक्ष तक भेद डाला सुना वायुयान भी उड़ानें लगीं बेटियाँ और कितने उदाहरण ढूढँ कर लाऊ हर क्षेत्र शक्ति आजमानें लगी बेटियाँ, वीर की शहादत पे अर्थी को कान्धा देके अब शमशान तक जाने लगीं  बेटियाँ’’ पर प्रस्तुत कविता ने खूब तालियाँ बटोरीं।  सम्मेलन में सा रे गा मा पा की फरहा नाज ने तुमसे मिली नजर कि मेरे होश उड़ गये गाना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। पूर्व छात्रों ने एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल का गाना, भारत वंदे मातरम जय वंदे मातरम का गीत तथा जग में सुन्दर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम का भजन भी प्रस्तुत किया।  पूर्व छात्र सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि मैं अकेला ही चला था जानिबे मँजिल मगर लोग आते गये कारवाँ बनता गया। विद्यालय को 42 वर्ष हो चुके हैं। विद्यालय में पढ़े छात्र आज ऊँचे -ऊँचे पदों पर बैठे हैं छात्रों को देखकर विद्यालय गौरवान्वित होता है। हमारे पूर्व छात्र अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय ने कारगिल युद्व के दौरान वीरता का परिचय  देते हुए अपने देश के लिए प्राणों की बलि  तक दे दी। हर छात्र हमारे विद्यालय का मनोज पाण्डेय या फिर सेना में जाकर देश के लिए कुछ करना चाहता है। साथी हाथ बढ़ाना के साथ यहाँ के छात्रों ने उस समय अत्यधिक श्रमदान कर विद्यालय के निर्माणों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक अपने संघर्ष  और सफलता के लम्बे सफर के खट्टे मीठे अनुभव छात्रों के साथ बाँटे। पूर्व छात्रों ने मंच पर आकर अपने छात्र जीवन की यादें भी ताजा की और कहा विद्यालय से मिली शिक्षा और संस्कार उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सदैव सहायक रहे। संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने आर्शीर्वचन के साथ छात्र-छात्राओं के उज्जवल  भविष्य की कामना की। अंत में अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के लिये गायिका फरहा नाज ने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी का गीत प्रस्तुत किया।  जिस संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक ने गायिका  को सम्मानित भी किया।
पूर्व छात्र-छात्रा सम्मेलन में नवीन कुमार शुक्ला, वाटर सेफटी कन्सलटेन्ट, यूनीसेफ, अनिल पाण्डेय, ट्रैफिक इन्स्पेक्टर, एन.ई, रेलवे, समर विजय सिंह- डायरेक्टर फार्मा कं., डाॅ संदीप तिवारी-सहायक प्रोफेसर सर्जरी विभाग के.जी.एम.यू, लखनऊ, डाॅ राधा रमन पाण्डेय’ फिजीशियन, अरूण कुमार-एसिसटेन्ट डायरेक्टर हेण्डलूम एण्ड टेक्सटाइल, रनविजय सिंह-वाइस प्रेसीडेन्ट बैंक, अमर सिंह सीनियर मैंनेजर नैनीताल बैंक लि., डा. प्रभा सिंह फिजीशियन, इंजीनियर पुनीत चन्द्रा, ई.आर डी.आर एकेडमी, विषेश यादव पुलिस कन्ट्रोल रूम, कविता तिवारी कवित्री, ले. कर्नल अािदत्य प्रताप सिंह- इंडियन आर्मी, प्रतिमा मिश्रा-पी.सी.एस.,  मुकेश सिंह चैहान, त्रिलोक सिंह अधिकारी,पत्रकार राजीेव जोषी,अमित गुप्ता, लालमणि आशुतोश वर्मा-आर्केटेक्ट, डा. ब्रजेश कुमार गौढ़ बी.एच.एम.एस, अनुभव राॅय- एडमिनिस्ट्रैटर एल.आई.सी. गौरव कुमार पाण्डेय-इंजीनियर टेलीकाम, डाॅ अभिषेक पाण्डेय-डाॅ. के.जी.एम.यू, अंकुर वर्मा-इन्कमटैक्स , राजीव षर्मा लेक्चरर बायोलोजी कालीचरन इण्टर कालेज, नितिन मुकेश-एस.बी.आई. सौरभ पाण्डेय- लेक्चरर बी.बी.डी. अनुज शुक्ला -एक्साइज़ इं. देवेश कुमार मौर्या- मैरीन इं. कनाडा, अभिनव मिश्रा- इं. एन.सी.आर अजय कुमार वर्मा- बी.एच.एम एस,दीपक सिंह-डेन्टिस्ट/टीचिंग, अंकित मौर्या-बैंक आॅफ इण्डिया, दीपक पाठक-मैरीन इं. सिंगापुर, अभिषेक वर्मा, एम बी.बी.एस. डा. , राहुल प्रजापति-बैंक आफ इण्डिया मुरादाबाद,  विजय बेबी फरहा नाज को माल्र्यापण कर रानी लक्ष्मी बाइ्र्र का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।  अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मल टण्डन ने आये पूर्व छात्रों को धन्यवाद दिया।  सम्मेलन में प्रधानाचार्या श्रीमती कमला डोगरा, मुख्य निरीक्षिका श्रीमती मिथलेश सहगल, श्रीमती आशा अरोरा,, श्रीमती सीता सेठ्ठी, श्रीमती माया जोशी, श्रीमती उषा त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति कुदेसिया, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती रेखा अवस्थी, पूजा कालरा आदि उपस्थित थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नहरो के कटने से किसानों की फसल बर्बाद होने की जांच कराके कार्यवाही की जोयगी

Posted on 24 December 2012 by admin

चालू वर्ष में धनराशि लैप्स होने पर उत्तरदायित्व  निर्धारित होगा -सिंचाई मंत्री

प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने विभागीय अभियंताओं की लापरवाही के कारण नहरों की कटिंग होने तथा इससे किसानों की फसलों के बर्बाद होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नहरों के कटने में दोषी अभियंताओं की जिम्मेदारी निर्धारित की जाये, जिससे उनके निलम्बन आदि की कार्यवाही की जा सके।
श्री यादव आज यहां नहरों की अनावश्यक कटिंग से किसानों की फसलों के नुकसान की सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नहरों की कटिंग शारदा एवं शारदा सहायक संगठनों की नहरों में हो रही है। यह विभागीय अभियंताआंे की लापरवाही के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा नहरों की कटिंग के बाद मौके पर सिंचाई विभाग का कोई भी अभियंता नहीं पहुंचता है। सम्बन्धित मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता नहरों की कटिंग का कोई संज्ञान नहीं लेते हैं। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है।
श्री यादव ने कहा कि खराब राजकीय टयूवेलों की मरम्मत की प्रगति बहुत ही खराब है, लगभग 20 प्रतिशत राजकीय ट्यूवेल विभागीय अभियंताओं की लापरवाही के कारण खराब हैं। सिंचाई यांत्रिक विभाग के अभियंता खराब ट्यूवेलों को ठीक कराने में कोई रुचि नहीं लेते। प्रमुख अभियंता सिंचाई (यांत्रिक) का दायित्व होता है कि वह खराब ट्यूवेलों के मरम्मत की नियमित समीक्षा करें तथा उनका स्थलीय निरीक्षण करके ठीक करायंे लेकिन उनके द्वारा खराब ट्यूवेलों की मरम्मत के प्रकरणों का कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। इसीकारण से ट्यूवेलों से सिंचाई का प्रतिशत अपेक्षाकृत पिछली सरकार में कम था।
श्री यादव ने कहा कि सिंचाई विभाग के चालू वर्ष के बजट में बढ़ोत्तरी की गयी, लेकिन अभी तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं है। प्रमुख अभियंता सिंचाई के स्तर पर डी0सी0एल0 एवं सी0सी0एल0 जारी करने की प्रगति बहुत ही धीमी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 31 मार्च, 2013 तक स्वीकृति धनराशि व्यय हो जाना चाहिए। अन्यथा धनराशि लैप्स होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री यादव ने कहा कि कई जनपदांे में नहरों की सफाई की शिकायतें मिली हैं। ऐसी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराके कार्यवाही की जाये। उन्हांेने कहा कि विभागीय अभियंता अपनी पुरानी मानसिकता में बदलाव नहीं ला रहे हैं। इसलिए सिंचाई विभाग के कार्यों में तेजी नहीं आ रही है। वेतवा परियोजना तथा मुख्य अभियंता झांसी संगठनों में प्रगति खराब है तथा गुणवत्ता में कमी की शिकायत मिली है। उन्हांेने सिंचाई विभाग के तीनों प्रमुख अभियंताओं तथा सभी संगठनों के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण करंे तथा किसानों को सिंचाई कार्यों हेतु समुचित पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
श्री यादव ने कहा कि 2500 करोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित सिंचाई परियोजना प्रदेश के एटा, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर कानपुर नगर/देहात, फिरोजाबाद, औरैया तथा कन्नौज सहित 16 जनपदों में लागू किया जाना है। इसकी अभी तक की प्रगति अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं है। मुख्य अभियंता तथा अध्यक्ष पैक्ट को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिससे परियोजना वर्ष 2013 में प्रारम्भ हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Posted on 24 December 2012 by admin

इस वर्ष का थीम है ‘‘उपभोक्ता एवं व्यापारी के मध्य विश्वास कायम रखना एवं उसे मजबूत बनाना’’

उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने एवं उन्हें जागरूक बनाने के उद्देश्य से आगामी 24 दिसम्बर को ‘‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’’ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। भारत सरकार ने इस वर्ष के लिए ‘‘उपभोक्ता एवं व्यापारी के मध्य विश्वास कायम रखना एवं उसे मजबूत बनाना’’ (कन्जूमर्स एण्ड ट्रेडर्स-फोस्टरिंग एण्ड स्ट्रेन्थनिंग ट्रस्ट) विषय रखा है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप, श्री दीपक त्रिवेदी द्वारा सभी प्रमुख सचिव/सचिव एवं मण्डलायुक्तों को भेजे गये परिपत्र में कहा गया है कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं उन्हें उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों से परिचित कराने एवं जागरूक करने के लिये पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
इस दौरान उपभोक्ताओं को आमंत्रित कर सभी विभागों द्वारा सेमिनार, प्रदर्शनी, रैली, पैम्फलेट का वितरण तथा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाये तथा उन्हें उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित सामग्री का वितरण किया जाये एवं उपभोक्ता फोरमों के निर्णयों से भी अवगत कराया जाये। इसके अलावा स्कूलों कालेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये।
जारी परिपत्र में कहा गया है कि जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक संस्थाओं में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम सुनिश्चित करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इटावा में चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

Posted on 24 December 2012 by admin

safai-mahatisavaसैफई महोत्सव के कार्यक्रम में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन ’’किसान दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश के मा0मंत्री श्री शिवपाल ंिसंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैबरा के खचाखच भरे सभागार में आयोजित ’’किसान दिवस’’ पर अपने सम्बोधन में श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। स्व0चैधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित में फैसलें लिये। उन्हांेने कहा कि वर्तमान सरकार ’’किसान व गंाव के विकास’’ के लिये कृत संकल्पित हैं। किसानों के उत्थान से ही देश आगे बढेगा। ग्रामीण विकास का आधार किसान की खुशहाली में हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में पानी, बिजली, समय पर खाद-बीज की उपलब्धता एवं किसानों के ऋण माफी के अहम फैसले लियें। उन्होंने कहा कि चैधरी चरण सिंह जी की नीतियों को पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने शुरू से ही अंगंीकार किया हैं। स्व0 चैधरी चरण सिंह एवं श्री मुलायम सिंह यादव जी की किसान हित में विचारधारा में समानता हैं। इस अवसर पर श्री शिवपाल सिंह यादव जी द्धारा लिखित लोहिया के ’’लेनिन’’,मुलायम सिंह यादव पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने लोकार्पण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में स्व0श्री चैधरी चरण सिंह जी के साथ के अनेकों संस्मरणों को सुनाया। जिसमें उन्होेनंे बताया कि चैधरी चरण सिंह जी के प्रधान मंत्री के पद पर आसीन होने में डा0लोहिया एवं नाना जी देशमुख की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चाधरी चरण सिंह के काफी नजदीक रहने का सौभाग्य मिला। चैधरी चरण सिंह बडे सरल एवं स्पष्टवादी जननेता रहें। वह गांधीवादी दर्शन के अनुयायी रहें। 84 वर्ष की आयु में भी लिखते-पढते रहना चैधरी साहब की महानता थी। श्री यादव ने युवाओं को नसीहत दी कि चैधरी साहब के कृतित्व से प्रेरणा लेकर सदैव लिखने-पढने का कार्य करते रहें। उन्होंने बताया कि चैधरी साहब एवं डा0लोहिया की किसानों के हितों के लिये एक राय रही हैं। हम सभी चैधरी साहब के जन्म दिवस पर किसान, मजदूर, गरीब हितों की विचारधारा को लेकर चलने का संकल्प लें।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैाधरी चरण सिंह की विचारधारा पर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह कार्य कर रही हैं। किसान व कृषि का विकास चैधरी साहब की प्रमुखता रही और आज उत्तर प्रदेश की सरकार कृषि सैक्टर को आगे बढाने का कार्य कर रही हैं । किसानों को खेती के लिये अति आवश्यक पानी की सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने टेल तक पानी पहुॅंचाया हैं। किसानों के कर्जे माफ किये और यह कार्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने किया था। इसबार सपा के सरकार में आने से किसानों के लगभग 1600 करोड रूपये के कर्जे माफ किये गये। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के किसान हितों के कार्य से किसानों की जो जमीन कर्जे में चली जाती थी वह अब नहीं जायेगी। प्रो0 राम गोपाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने पूर्व सहकारिता मंत्री के कार्यकाल के दौरान हर कोआपरेटिव सोसाइटी में एक अनुसूचित जाति का डायरेक्टर होने का रिजर्वेशन किया था जो उनकी समाज के हर वर्ग के लिये समतामूलक विचारधारा का परिचायक हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भजन एवं अटल जी द्वारा रचित कविताओं का संगीता रूपान्तरण तथा सामूहिक भोज का आयोजन

Posted on 24 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस  के अवसर पर दिनांक 25 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कुडि़याघाट चैक पर लखनऊ के सुप्रसिद्ध कलाकारांे द्वारा भजन एवं अटल जी द्वारा रचित कविताओं का संगीता रूपान्तरण तथा सामूहिक भोज का  आयोजन किया गया है।
मा. अटल जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन, गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ, महापौर डा. दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

Posted on 24 December 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने पूर्व विधायक श्री रामदयाल के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। वे गरीबों, किसानों के हमदर्द थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने  श्री रामदयाल के निधन पर शोक जताते हुए उनके पुत्र श्री उदयवीर सिंह प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, मेरठ को अपनी संवेदना प्रेषित की है।
श्री रामदयाल (92 वर्ष) का निधन 14 दिसम्बर, 2012 को धनपुरा मेरठ में हो गया था। वे मेरठ के किठौर क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गये थे। उनकी चैधरी चरण सिंह जी और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ बहुत निकटता थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) 35वां संशोधन नियमावली, 2012 का प्रख्यापन

Posted on 24 December 2012 by admin

ईंट, भट्ठों के लिए पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त

राज्य सरकार ने उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) 35वां संशोधन नियमावली, 2012 के प्रख्यापन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नियमावली के प्रख्यापन के फलस्वरूप अन्य बातों के अलावा ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था नियमावली में समाहित हो जाएगी। इसके साथ ही ईंट, भट्ठों के लिए पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त हो जाने से ईंट निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विशेष सचिव श्री विवेक वाष्र्णेय ने आज यहां बताया कि उ0प्र0 उप खनिज (परिहार) 35वां संशोधन नियमावली, 2012 के प्रख्यापन का निर्णय भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की वर्किंग ग्रुप द्वारा की गई संस्तुतियों को लागू करने हेतु सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 27 फरवरी, 2012 के अनुपालन में लिया गया है।
विशेष सचिव ने बताया कि इसी क्रम में खनन पट्टे का न्यूनतम आकार और अवधि निर्धारित कर खान योजना को गौण खनिजों के लिए अनिवार्य बनाए जाने आदि, शासन द्वारा खनन पट्टों को आवंटित किए जाने में पारदर्शिता लाने हेतु ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था और ईंट भट्ठों के लिए पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त किए जाने से संबंधित संशोधनों को 35वंे संशोधन नियमावली, 2012 में समाहित करा दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आधारित एक अनूठी फिल्म ’’चीफ मिनिस्टर भैयाजी’’

Posted on 24 December 2012 by admin

निर्माता और अभिनेता सर्वेश सैनी अपनी मेगा फिल्म ’’चीफ मिनिस्टर भैयाजी’’ को जल्द ही सेट पर ले जा रहे है। उत्तर प्रदेश के इस युवा कर्मठ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जीवन से प्रेरित होकर इस फिल्म ’’चीफ मिनिस्टर भैयाजी’’ की शूटिंग अगले महीने की शुरुआत से सन् 2013 में शुरू होगी, इस फिल्म की कहानी एक राजनीतिक व्यंग्य है जिसका आधार उत्तर प्रदेश की राजनीति है, इस फिल्म के गीत राजेश पांडे ने लिखे है और फिल्म के निर्देशन जाने माने निर्देशक अभिषेक चड्ढा कर रहे हैं।
यह फिल्म हीरा फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, इसके कैमरामैन हीरा सरोज हैं, संगीत गुणवंत सेन का है, युवा मुख्यमंत्री के रूप में खुद सर्वेश सैनी अभिनय कर रहे हैं, और इनके साथ रघुवीर यादव, अखिलेंद्र मिश्रा, एहसान खान और आइटम नंबर में सीमा सिंह है। पूरी फिल्म मुंबई, लखनऊ और आजमगढ़ में शूट किया जाएगा। अन्य कलाकारों का चयन चल रहा है।
निर्माता व अभिनेता सर्वेश सैनी, उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ के रहने वाले हैं, उनके पिता हीरालाल सैनी भोजपुरी के मशहूर लोक गायक है, अखिलेश यादव के चरित्र से सर्वेश सैनी काफी प्रभावित हैं, इसीलिए वो इस किरदार को भारतीय सिनेमा के रूपहले परदे पर जीवंत करने का प्रयास कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in