निर्माता और अभिनेता सर्वेश सैनी अपनी मेगा फिल्म ’’चीफ मिनिस्टर भैयाजी’’ को जल्द ही सेट पर ले जा रहे है। उत्तर प्रदेश के इस युवा कर्मठ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जीवन से प्रेरित होकर इस फिल्म ’’चीफ मिनिस्टर भैयाजी’’ की शूटिंग अगले महीने की शुरुआत से सन् 2013 में शुरू होगी, इस फिल्म की कहानी एक राजनीतिक व्यंग्य है जिसका आधार उत्तर प्रदेश की राजनीति है, इस फिल्म के गीत राजेश पांडे ने लिखे है और फिल्म के निर्देशन जाने माने निर्देशक अभिषेक चड्ढा कर रहे हैं।
यह फिल्म हीरा फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है, इसके कैमरामैन हीरा सरोज हैं, संगीत गुणवंत सेन का है, युवा मुख्यमंत्री के रूप में खुद सर्वेश सैनी अभिनय कर रहे हैं, और इनके साथ रघुवीर यादव, अखिलेंद्र मिश्रा, एहसान खान और आइटम नंबर में सीमा सिंह है। पूरी फिल्म मुंबई, लखनऊ और आजमगढ़ में शूट किया जाएगा। अन्य कलाकारों का चयन चल रहा है।
निर्माता व अभिनेता सर्वेश सैनी, उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ के रहने वाले हैं, उनके पिता हीरालाल सैनी भोजपुरी के मशहूर लोक गायक है, अखिलेश यादव के चरित्र से सर्वेश सैनी काफी प्रभावित हैं, इसीलिए वो इस किरदार को भारतीय सिनेमा के रूपहले परदे पर जीवंत करने का प्रयास कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com