जैविक तथा गोबर की खाद्य के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाये-कृषि निदेशक
उत्तर प्रदेश कृषि भवन के सभागार में आयोजित राज्य स्तर किसान सम्मान योजना में प्रदेश के समस्त जनपदों से 30 प्रगतिशील किसानों का चयन करके सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये एवं 1 साल तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
किसान सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश श्री डी0एम0 सिंह ने बताया कि किसान सम्मान दिवस प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्हांेने बताया कि राज्य स्तर पर किसान सम्मान योजना में खरीफ की धान, मक्का, अरहर, उर्द व सोयाबीन तथा रबी की गेंहूं, चना, मटर, मसूर एवं राई/सरसों की 10 फसलों को सम्मिलित करते हुए इनकी प्रति हेक्टेअर उच्च उत्पादकता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार किसानों को प्रदान किया जाता है।
कृषि निदेशक ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में भी आज ही के दिन किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि एवं कृषि से जुड़े सहयोगी विभागों के 32 किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग के 8 कृषक पुरस्कृत हांेगे उनमें से 4 कृषकों को प्रथम पुरस्कार के रूप 3500 रु0 एवं चार कृषकों को द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपये प्रति कृषक के हिसाब से नकद रूप में दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मेरी समस्त कृषकों से अपील है कि वे अपनी फसलांे को उच्च उत्पादकता में लायें, जिससे उन्हें अगले वर्ष के किसान सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने किसानों से यह भी अपील की कि अपनी फसलों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु रासायनिक खाद्य का उपयोग कम करके अधिक से अधिक गोबर एवं जैविक खाद्य का उपयोग करंे। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसलों को खरपतवारांे, कीटों एवं रोगों से बचायें, जिससे भरपूर पैदावार हो तथा ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिले।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि किसान भाई गऊ पालन पर विशेष ध्यान दें, जिससे जहां एक तरफ उन्हें दूध मिलेगा वहीं कृषि के लिए गोबर की खाद्य भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर अपर कृषि निदेशक, संयुक्त कृषि निदेशक, मण्डलीय संयुक्त कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक, कृषि विभाग के जनपदीय अधिकारीगण, कृषि विभाग से जुड़े विभागों यथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन उ0प्र0 बीज विकास निगम, उ0प्र0 बीज प्रमाणीकरण संस्था, यू0पी0एग्रो, आदि के शीर्ष प्रतिनिधियों सहित प्रदेश के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com