सैफई महोत्सव के कार्यक्रम में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिन ’’किसान दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश के मा0मंत्री श्री शिवपाल ंिसंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैबरा के खचाखच भरे सभागार में आयोजित ’’किसान दिवस’’ पर अपने सम्बोधन में श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे। स्व0चैधरी चरण सिंह जी ने किसानों के हित में फैसलें लिये। उन्हांेने कहा कि वर्तमान सरकार ’’किसान व गंाव के विकास’’ के लिये कृत संकल्पित हैं। किसानों के उत्थान से ही देश आगे बढेगा। ग्रामीण विकास का आधार किसान की खुशहाली में हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में पानी, बिजली, समय पर खाद-बीज की उपलब्धता एवं किसानों के ऋण माफी के अहम फैसले लियें। उन्होंने कहा कि चैधरी चरण सिंह जी की नीतियों को पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने शुरू से ही अंगंीकार किया हैं। स्व0 चैधरी चरण सिंह एवं श्री मुलायम सिंह यादव जी की किसान हित में विचारधारा में समानता हैं। इस अवसर पर श्री शिवपाल सिंह यादव जी द्धारा लिखित लोहिया के ’’लेनिन’’,मुलायम सिंह यादव पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने लोकार्पण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में स्व0श्री चैधरी चरण सिंह जी के साथ के अनेकों संस्मरणों को सुनाया। जिसमें उन्होेनंे बताया कि चैधरी चरण सिंह जी के प्रधान मंत्री के पद पर आसीन होने में डा0लोहिया एवं नाना जी देशमुख की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चाधरी चरण सिंह के काफी नजदीक रहने का सौभाग्य मिला। चैधरी चरण सिंह बडे सरल एवं स्पष्टवादी जननेता रहें। वह गांधीवादी दर्शन के अनुयायी रहें। 84 वर्ष की आयु में भी लिखते-पढते रहना चैधरी साहब की महानता थी। श्री यादव ने युवाओं को नसीहत दी कि चैधरी साहब के कृतित्व से प्रेरणा लेकर सदैव लिखने-पढने का कार्य करते रहें। उन्होंने बताया कि चैधरी साहब एवं डा0लोहिया की किसानों के हितों के लिये एक राय रही हैं। हम सभी चैधरी साहब के जन्म दिवस पर किसान, मजदूर, गरीब हितों की विचारधारा को लेकर चलने का संकल्प लें।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैाधरी चरण सिंह की विचारधारा पर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह कार्य कर रही हैं। किसान व कृषि का विकास चैधरी साहब की प्रमुखता रही और आज उत्तर प्रदेश की सरकार कृषि सैक्टर को आगे बढाने का कार्य कर रही हैं । किसानों को खेती के लिये अति आवश्यक पानी की सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने टेल तक पानी पहुॅंचाया हैं। किसानों के कर्जे माफ किये और यह कार्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने किया था। इसबार सपा के सरकार में आने से किसानों के लगभग 1600 करोड रूपये के कर्जे माफ किये गये। पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के किसान हितों के कार्य से किसानों की जो जमीन कर्जे में चली जाती थी वह अब नहीं जायेगी। प्रो0 राम गोपाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी ने अपने पूर्व सहकारिता मंत्री के कार्यकाल के दौरान हर कोआपरेटिव सोसाइटी में एक अनुसूचित जाति का डायरेक्टर होने का रिजर्वेशन किया था जो उनकी समाज के हर वर्ग के लिये समतामूलक विचारधारा का परिचायक हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com