Archive | December 4th, 2012

किसानों नौजवानों व छात्रों की कोई फिक्र नहीं है

Posted on 04 December 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के मध्य उ0प्र0 के जिलाध्यक्षों/जोनल पदाधिकारियों की एक बैठक मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मा0 मुन्ना ंिसंह चैहान जी थे। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये मा0 मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि संगठन के रीढ़ की हड्डी सदस्यता अभियान होता है। सदस्यता अभियान को सक्रियता से चलाकर संगठन को मजबूत करना है क्यांेंकि प्रदेश की वर्तमान सरकार किसानों, नौजवानों व छात्रों को लूटने में लगी है और प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से मा0 जयन्त चैधरी जी की तरफ देख रही है तथा उनसे अपनी समस्याओं का समाधान चाहती है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार ंिसह मुन्ना ने कहा कि किसानों को अपनी लड़़ाई लड़ने के लिए तैयार होना पडे़गा नहीं तो उनका भला होने वाला नहंीं है क्योंकि झूठा वादा करके सत्ता मे आयी सरकार कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। प्रदेश सरकार केवल भ्रष्टाचार करके अपनी तिजोरी भरने में लगी है। उसको किसानों नौजवानों व छात्रों की कोई फिक्र नहीं है।
बैठक को रायबरेली के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ंिसंह, उन्नाव के बसन्त कुमार ंिसंह, हरदोई के हरीश तिवारी, फैजाबाद के पं0 हरीशंकर तिवारी, सीतापुर के आर0पी0 ंिसंह चैहान, बाराबंकी के अखिलेश वर्मा, कानुपर नगर के रवीन्द्र सिंह यादव, कानपुर महानगर के सुरेश गुप्ता, देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, फैजाबाद मण्डल के अध्यक्ष डा0 आर0पी0 यादव, सुल्तानपुर के प्रेमलाल, औरैया के विश्वनाथ सिंह ने सम्बोधित किया तथा इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री सच्चिदानंद गुप्त, एम0ए0 आरिफ, बृजेन्द्र वर्मा, अविनाश सिंह अंशू, टी0एन0 तोमर, चन्द्रबली यादव, वसीम हैदर, प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल आदि पदाधिकारियों ने भी बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री चैधरी अजित ंिसंह के निर्देशानुसार श्री पं0 उमेश संैथियां को आगरा जनपद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्री सैथियां गत विधान सभा चुनाव में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार रह चुके हैं।
श्री सैथियां के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर आगरा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मा0 उच्च न्यायालय की एक पीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की आवश्यकता है

Posted on 04 December 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मथुरा के सांसद जयन्त चैधरी जी ने नियम 377 के अधीन लोकसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय इलाहाबाद की एक पीठ के स्थापना हेतु  मामला उठाया है। ज्ञात हो कि यह सदन का अति महत्वपूर्ण नियम है। इसके अन्र्तगत सदन न चलने पर भी मामला पटल पर रखा जाता है जिसका उत्तर सरकार को लिखित रूप में देना पड़ता है।
श्री चैधरी ने मामला उठाते हुये कहा कि मा0 उच्च न्यायालय की एक पीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की आवश्यकता है क्योंकि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में सन् 2011 तक लगभग 9 लाख मुकदमें लम्बित रहे हैं। यह देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है जहां 160 न्यायाधीशों की नियुक्ति होनी चाहिए परन्तु अधिकांश पद रिक्त हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय प्राप्त करने हेतु  लगभग 600 किमी की यात्रा करनी पड़ती है जिसमें उनका समय व धन दोनों बरबाद होता है। वर्ष 1985 मंेें जसवन्त सिंह आयोग ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की एक पीठ की स्थापना की संस्तुति की थी। प्रदेश सरकार ने भी पूर्व में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मा0 उच्च न्यायालय की एक पीठ स्थापित करने की सिफारिश की थी तथा विधि आयोग ने भी अपनी 230वीं रिपोर्ट में इसका समर्थन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मा0 उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित होना वहां की जनता का मौलिक अधिकार है।
श्री चैधरी ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि मा0 उच्च न्यायालय के गठन हेतु आवश्यक नीति एवं संसाधनों की व्यवस्था करें जिससे मा0 उच्च न्यायालय का विकेन्द्रीकरण हो सके और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता की लम्बे समय से चली आ रही माँग पूरी हो और सस्ता न्याय सुलभ हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की बदहाली और खुदकशी की घटनाओं का प्रशासनिक अधिकारी मजाक उड़ा रहे है

Posted on 04 December 2012 by admin

कर्ज से तवाह हो रहे बुन्देलखण्ड के किसानों की बदहाली और खुदकशी की घटनाओं का प्रशासनिक अधिकारी मजाक उड़ा रहे है।

राजस्व मंत्री अम्बिका चैधरी ने बाँदा की तिन्दवारी विधानसभा के विधायक दलजीत सिंह को जवाब दिया कि बुन्देलखण्ड के बाँदा, हमीरपुर, ललितपुर झांसी तथा चित्रकूट में कर्ज एवं गरीबी सूखा के कारण किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की है।

प्रशासनिक अफसरों ने गायब कर दिया भरा पूरा गाँव गोरनपुरवा जहाँ किसान कामता प्रसाद ने 12 मई 2012 को कर्ज के कारण कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या की थी।

इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी इतने असंवेदनशील हो गये है कि बुन्देलखण्ड में विगत 6 वर्षो से वर्षा न होने के कारण सूखा पड़ा हुआ है पूर्ववर्ती बसपा सरकार व केन्द्र सरकार ने सूखे को देखते हुए तमाम योजनायें संचालित की हुई है। तब भी किसान कर्ज एवं गरीबी के कारण आयेदिन आत्महत्या कर रहे है प्रशासनिक अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए किसानों द्वारा कर्ज एवं गरीबी से परेशान होकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट शासन को झूठी दे रहे है।

श्री सिद्दीकी ने बतलाया कि अभी 12 मई 2012 को हमीरपुर जनपद मुख्यालय से 54 किलोमीटर दूर मुस्करा कस्बे के निकट तहसील मौदहा ग्राम पंचायत गहरौली मजरा गोरनपुरवा में किसान कामता प्रसाद ने कर्ज एवं सूखे से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी मुस्करा पुलिस ने पंचनामें में कीटनाशक की शीशी का भी जिक्र किया है कि वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसान कामता की मौत का कारण कीटनाशक बताया गया है। श्री सिद्दीकी ने बतलाया कि तिन्दवारी विधानसभा के विधायक श्रीदलजीत सिंह ने कर्ज से तवाह हो रहे बुन्देलखण्ड के किसानों की बदहाली खुदकशी की बढ़ती घटनाओं के लिए राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी को पत्र लिखा शासन ने इस पत्र की बिन्दुवार जांच कराई सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर मा0 राजस्व मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों की आख्यानुसार किसी किसान ने कर्ज एवं गरीबी से परेशान होकर आत्महत्या नहीं की।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि जिलाधिकारी हमीरपुर ने शासन को जो रिपोर्ट दी है उसमें कहा कि जनपद हमीरपुर स्थित तहसील हमीरपुर के अन्तर्गत गोरनपुरवा नाम का कोई ग्राम नहीं है न ही किसी किसान द्वारा कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या की है जबकि हमीरपुर जनपद के कस्बा मुस्करा के निकट तहसील मौदहा के गहरौली ग्राम पंचायत मजरा गोरनपुरवा है सरकारी दस्तावेजों में है वहीं किसान कामता प्रसाद ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की थी थाना मुस्करा में मुकदमा भी पंजीकृत है।

श्री सिद्दीकी ने मा0 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करते हुए कहा कि शासन को गुमराह करने वाली रिपोर्ट देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को दण्डित करें बुन्देलखण्ड में कर्ज एवं गरीबी के कारण आत्महत्या करने वाले किसानों की जांच कराकर उनके परिवारो को पुर्नस्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दे बुन्देलखण्ड में केन्द्र सरकार, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की देखरेख हेतु राज्य स्तरीय समिति का गठन करें। जिससे बुन्देलखण्ड के किसानों की योजनाओं का लाभ मिल सके तथा आत्महत्या में रोक लगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ताज महोत्सव-2013 के लिए थीम सुझाए

Posted on 04 December 2012 by admin

आगरा में दिनांक 18 से 27 फरवरी 2013 के मध्य आयोजित होने वाले 22 वें ताज महोत्सव हेतु संक्षिप्त थीम अथवा पंचलाइन उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय, 64, ताज रोड, आगरा में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिनांक 10 दिसम्बर 2012 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। चयनित थीम के रचियता को नकद धनराशि का पुरूस्कार दिया जायेगा। उक्त थीम ई-मेल agrauptourism@gmail.com के माध्यम से भी भेजी जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा 5 दिसम्बर को प्राचार्यो के साथ बैठक

Posted on 04 December 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में जनपद कें शिक्षण संस्थानो के प्राचार्यो/प्रबन्धकों के साथ बैठक 5 दिसम्बर 2012 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चल रहा है।जिसमें दिनांक 1 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2012 तक प्राप्त दावें /आपत्तियों के परिशीलन से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि जेण्डर रेशियों सन्तुलन नही पाया गया है और महिलाओं का पंजीकरण अपेक्षाकृत कम पाया गया है । इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिक संस्थाओं की बैठक आयोजन निर्देश दिये है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्टेªट (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि अपने स्तर से भी शिक्षण संस्थान, डिग्री कालेज एवं इन्स्टीटयुट आदि के प्रबन्धकों एवं प्राचार्यो को बैठक में प्रतिभाग हेतु अवगत करा दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया

Posted on 04 December 2012 by admin

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश जी के आज लखनऊ आगमन के उपरान्त अपरान्ह प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने की।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के उपरान्त कांग्रेसजनों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि श्री रमेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं इनके सरल स्वाभाव के कारण देश के सभी कंाग्रेस कार्यकर्ताओं में इनके प्रति बहुत ही अपनापन है। श्री रमेश चाहे वह संगठन का बड़ा नेता हो अथवा कार्यकर्ता हो, सभी की बातें विनम्रतापूर्वक सुनते हैं तथा उनकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास भी करते हैं।
इस मौके पर श्री जयराम रमेश ने सभी कंाग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा जो स्नेह उन्हें प्राप्त हो रहा है उससे उन्हें काफी बल मिलता है। उन्होने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है, जिसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा में उ0प्र0 में मात्र लगभग 20प्रतिशत ही महिलाओं की भागीदारी है, उन्होने मंत्रालय स्तर पर व निगरानी समितियों के माध्यम से इसे बढ़ाकर कम से कम 33 प्रतिशत करने तथा लगभग सभी विभागों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की समुचित भागीदारी पर जोर दिया है ताकि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप पूरे देश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाये जा रहे कदम कारगर सिद्ध हो सकें।
पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने श्री जयराम रमेश का स्वागत करते हुए कहा कि श्री रमेश ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जिस प्रकार योजनाएं बनाकर देश के विकास में जुटे हुए हैं उससे निश्चित तौर पर पूरे देश और विशेषकर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों का विकास होगा।
प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में श्री रमेश का स्वागत करने वालों में कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर के अलावा मुख्य रूप से विधायकगण डाॅ0 रीता बहुगुणा जोश्
ाी, श्री विवेक कुमार सिंह, श्री नसीब पठान, श्री गजराज सिंह, श्री प्रदीप चैधरी, श्री पंकज मलिक, श्री संजय जायसवाल, श्री दिलनवाज खान, श्रीमती रूबी प्रसाद, श्री ललितेशपति त्रिपाठी सहित पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, श्री सिराजवली खां शान, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री तारिक सिद्दीकी, श्री एस.जे.एस. मक्कड़,  श्री आर.पी. सिंह, श्री संजय दीक्षित, श्री विजय सक्सेना, श्री रमेश मिश्रा, श्री नुसरत अली, श्री नसीम खान, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री जे0पी0 सिंह, श्री शकील फारूकी, श्री अवधेश सिंह, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री शमशाद आलम, सरदार रंजीत सिंह, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री इरशाद अली, श्री बजरंगी सिंह बज्जू, श्री प्रदीप गौड़, श्री राजेश सिंह, श्री शिव नारायण पाल, श्री के.के. शुक्ला, श्री नवीन विक्रम सिंह, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री शिव पाण्डेय सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधिक साक्षरता/सहायता जागरूकता शिविर आयोजित, दी गयी जानकारी

Posted on 04 December 2012 by admin

अधिकारों का हनन होने पर आदमी न्यायालय की शरण में भागता है, यह गलत नहीं है। चुप बैठना गलत होगा। आपके संवैधानिक अधिकारों के रक्षा के लिये आज जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ है जहां कम समय में बगैर किसी खर्च के सुलह-समझौते के आधार पर न्याय मिलता है जिसके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपील नहीं हो सकती और आपस में भाईचारा बना रहता है। आप अपने अधिकारों को जानें। उपरोक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज जगदीश्वर सिंह ने रविवार को जफराबाद कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता महाशिविर को सम्बोधित करते हुये कहा। शिविर का आयोजन गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन व ग्रामीण पत्रकार संघ द्वारा किया गया था। प्राधिकरण के सदस्य व सिविल जज डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज न्यायालयों पर मुकदमों का बोझ बढ़ रहा है। सुलह-समझौते से मुकदमे का निस्तारण कराने से सामाजिक व्यवहार व भाईचारा बना रहता है। आप जागरूक हों व प्राधिकरण का सहयोग लेकर त्वरित न्याय पायें। सचिव सिविल जज रईस अहमद ने कहा कि आज देश की आबादी 121 करोड़ है और न्यायालयों में 3 करोड़ वाद लम्बित हैं। वर्ष 1987 में विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन हुआ। आज सुलह-समझौते के आधार पर जनपद में प्रतिवर्ष 10 हजार वादों का निस्तारण हो रहा है। आपकी कोई पीड़ा हो तो लोक अदालत आयें। अपर जिला जज दामोदर सिंह ने होने वाली दुर्घटनाओं में कैसे न्याय मिलेगा, उसकी जानकारी दी। अधिवक्ता बीडी सिंह, बार अध्यक्ष पे्रमशंकर मिश्र ने सुलह-समझौते की वकालत करते हुये राम-कृष्ण की चर्चा की। पूर्वांचल विवविद्यालय विधि विभाग के डीन डा. पीसी विश्वकर्मा ने विधिक साक्षरता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विधि की जानकारी सभी को होनी चाहिये। कार्यक्रम का आरम्भ जिला जज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों ने तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला ने व आभार थानाध्यक्ष जफराबाद रविन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपजा अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, सूबेदार सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, डा. दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह, उमाकांत गिरि, संजय अस्थाना, रमेश यादव, गुलाब मधुकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गांवो की योजनाएं बनाते समय किसानों की भी भागीदारी हो: राम नरेश यादव

Posted on 04 December 2012 by admin

photo-upja-3-decemberमध्य प्रदेश के राज्यपाल ने किया पंाच पुस्तकेां का विमोचन
मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा कि ग्राम विकास औ किसानों के  लिए योजनाएं गांव स्तर पर बननी चाहिये और उसमें किसानों की इच्छा के अनुरूप भागीदारी भी होनी चाहिये जिससे वह योेजनाएं लंबे समय तक उपयेागी और टिकाऊ हांें सके और किसानों के लिए लाभकारी भी हो सकें। श्री यादव आज राय उमा नाथ बली के जयशंकर प्रसाद सभागार ेमें सुल्तानपुर के हनुमान गंज स्थित रिवार्ड स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर डा. एच आर यादव की पांच पुस्तकों का विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि किसानों और गांव के विकास की योजनाएं देश स्तर पर बनायी जाती है और योजनाएं बनाने वाले किसानो की इच्छा एवं भावनाओं को शामिल नही करते जिससे यह योजनाएं किसानों के लिए लाभकारी नही हो पाती है और अनुपयोगी होकर निष्क्रिय होकर खत्म हो जाती है। श्री यादव ने कहा कि यदि किसानों की भागीदारी इन योेजनाओं को बनाने में होगी तो किसान उन योजनाओं से जुड़ेगे और उसका लाभ उठा सकेगें। इससे देश का विकास भी होगा। श्री यादव ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होने बंजर एवं अनुपयेागी जमीन भ्ूाामि हीन किसानो को देने की योजना प्रारम्भ की थी। जिसका लाभ कियानों को मिला था। श्री यादव ने कहा कि शहरेा में योजनाएं बनाने वाले जो योजनाएं बनाते हैं उसमें से 15 प्रतिशत ही किसान उनका लाभ उठा पाते हैं।  श्री यादव ने डा. एच आर यादव की पुस्तकों की प्रंश्ंासा करते हुए कहा कि इन पुस्तकों में पर्यावरण , आर्थिक स्थिति और ग्राम सूचना से सम्बन्धित जानकारी किसानों के लिए दी गयी है। साथ ही पर्यावरण सुुुुधार पर विशेष जोर दिया गया है। यह प्रयास सराहनीय है यह  जानकारी किसानों और नीति बनाने वालों के लिए लाभकारी होगी। इससे ग्रामों से नवयुवकों का पलायन रूकेगा और नवयुवकों को रोजगार मिलेगा । यह पुस्तके ग्राम पंचायतों के लिए भी उपयोगी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कन्सेप्ट पब्लिशिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अशोक मित्तल ने कहा कि वह डा. एच आर यादव की पुस्तकेां को 1985 से प्रकाशित कर रहे हैं ।यह पुस्तकें जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर लिखी गयी हैं और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध करने वालों और योेजनाएं बनाने के लिए उपयोगी हेैं। श्री मित्तल ने कहा कि यदि सरकार सस्ता कागज उपलब्ध कराए तो वह हिन्दी में यह पुस्तके निकालना चाहेगें जिससे वह पंचायतों मे पुरूषों और महिलाओं के लिए उपयोगी हो सकेंगी। डा. एच आर यादव ने अतिथियो के प्रति आभार प्रकट किया। राज्यपाल ने विलेज इन्फारमेशन सिस्टम वाल्यूम एक , इनोवेशन आफ इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड इन्फारमेशन सिस्टम , वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम एक और वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम दो एवं वेस्ट लैंड डेवलेपमेंट वाल्यूम तीन का विमोचन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भुगतान प्राथमिक्ता पर तत्काल सुनिश्चित कराया जाय

Posted on 04 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हेैं कि सेवाकाल में मृत्यु/सेवानिवृत्त कर्मिर्यों को उनके अवशेष देयकों का नियमानुसार भुगतान प्राथमिक्ता पर तत्काल सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मी या उनके आश्रित को उनके अवशेष देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब या परेशान किया गया तो संबंधित अधिकारी को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जनपद रायबरेली शहर के 1065, सीताविला फील्ड हाॅस्टल रोड, गाॅधीनगर निवासी-श्रीमती सीतापति सिंह के प्रार्थना पत्र के निस्तारण के दौरान दिये। श्रीमती सीतापति सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में उल्लेख किया था कि उनके पति अवर अभियंता, समरबहादुर सिंह, का देहान्त विगत 19 फरवरी 1991 को हो गया था। उस समय वे शारदा सहायक खण्ड-40 हैवलक रोड लखनऊ में तैनात थे। मृत्यु के लगभग 21 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी उन्हें अभी तक ग्रेच्युटी, लिंक इंश्यारेंस का भुगतान नहीं किया जा रहा है उक्त भुगतान हेतु अनेकों बार उच्च अधिकारियों को अनुरोध पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में लोक शिकायत निदेशालय द्वारा तत्काल सुनवाई कर स्व0 समरबहादुर सिंह, अवर अभियंता की पत्नी श्रीमती सीतापति सिंह एवं उनके पुत्र श्री राजेश कुमार सिंह एवं पु़त्री सुश्री रीता सिंह को उनके पति के अवशेष देयकों की धनराशि 31 हजार 4 सौ 95 रूपये का भुगतान सुनिश्चित कराकर उनसे संतुष्टि प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किये जाने की मांग की

Posted on 04 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किये जाने की मांग की। आज पार्टी मुख्यालय में सम्वाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार को दो दिन का समय दिया और कहा कि सरकार विधानसभा सत्र में ही गन्ना मूल्य की घोषणा करे वरना आन्दोलन होगा। उन्होंने सरकार पर चीनी मिल मालिकों से चीनी मिल मालिकों से सांठगांठ का आरोप भी लगाया। कुम्भ मेले के अवसर पर गंगा के निर्मल, अविरल और शुद्ध जल प्रवाह को सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि महानगरों में गंगा में गिरने वाली टेनरियों के पानी व सीवर को रोका जाना चाहिए।
डाॅ0 बाजपेयी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किसानों, व्यापारियों के हितों के विरूद्ध है। अमेरिकी वालमार्ट अमेरिका में ही असफल हो गई है। उन्होंने खुदरा व्यापार में एफ.डी.आई. पर सपा, बसपा से ईमानदार रूख अपनाने की अपील की और कहा कि सपा, बसपा लोकसभा में सरकारी रूख के समर्थन में ही दिखाई पड़ेंगे। सपा, बसपा, कांग्रेस मिले हुए है।
प्रदेश अध्यक्ष ने ध्वस्त कानून व्यवस्था, ध्वस्त बिजली व्यवस्था और मजहबी तुष्टीकरण के लिये सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि आतंकवादी आरोपियों से मुकदमा वापसी की सरकारी कार्यवाही निन्दनीय है। पार्टी आतंकवादियों से मुकदमा वापसी के सरकारी कारनामे का विरोध करेगी और सरकार का यह मंसूबा पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जनहित के सभी प्रश्नों को लेकर अतिशीघ्र आन्दोलन होगा। उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर मेरठ में 15 दिसम्बर को ‘हाहाकार रैली’ की घोषणा की।
डाॅ0 बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस, सपा बसपा तीनों की मिलीभगत हैं प्रदेश की जनता जान गयी है कि भाजपा ही विकल्प है। आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर, पार्टी की बढ़ी लोकप्रियता के चलते पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ पार्टी में शामिल हुए हैं। वे वरिष्ठ राजनेता हैं। पार्टी ने इन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है। पार्टी उनका स्वागत करती है। विश्वास है कि वे पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुसार पार्टी व प्रदेश की सेवा करेंगे। डाॅ0 बाजपेयी ने श्री मिश्र को स्वयं अपने हस्ताक्षर से सदस्य बनाया।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में सभी कार्यकर्ताआंे को धन्यवाद दिया। जनआकांक्षाएं पूरी करने के लिए संघर्ष की घोषणा की। उन्होंने निर्वाचन के समय वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति के लिए भी आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in