भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किये जाने की मांग की। आज पार्टी मुख्यालय में सम्वाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार को दो दिन का समय दिया और कहा कि सरकार विधानसभा सत्र में ही गन्ना मूल्य की घोषणा करे वरना आन्दोलन होगा। उन्होंने सरकार पर चीनी मिल मालिकों से चीनी मिल मालिकों से सांठगांठ का आरोप भी लगाया। कुम्भ मेले के अवसर पर गंगा के निर्मल, अविरल और शुद्ध जल प्रवाह को सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि महानगरों में गंगा में गिरने वाली टेनरियों के पानी व सीवर को रोका जाना चाहिए।
डाॅ0 बाजपेयी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किसानों, व्यापारियों के हितों के विरूद्ध है। अमेरिकी वालमार्ट अमेरिका में ही असफल हो गई है। उन्होंने खुदरा व्यापार में एफ.डी.आई. पर सपा, बसपा से ईमानदार रूख अपनाने की अपील की और कहा कि सपा, बसपा लोकसभा में सरकारी रूख के समर्थन में ही दिखाई पड़ेंगे। सपा, बसपा, कांग्रेस मिले हुए है।
प्रदेश अध्यक्ष ने ध्वस्त कानून व्यवस्था, ध्वस्त बिजली व्यवस्था और मजहबी तुष्टीकरण के लिये सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि आतंकवादी आरोपियों से मुकदमा वापसी की सरकारी कार्यवाही निन्दनीय है। पार्टी आतंकवादियों से मुकदमा वापसी के सरकारी कारनामे का विरोध करेगी और सरकार का यह मंसूबा पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जनहित के सभी प्रश्नों को लेकर अतिशीघ्र आन्दोलन होगा। उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर मेरठ में 15 दिसम्बर को ‘हाहाकार रैली’ की घोषणा की।
डाॅ0 बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस, सपा बसपा तीनों की मिलीभगत हैं प्रदेश की जनता जान गयी है कि भाजपा ही विकल्प है। आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर, पार्टी की बढ़ी लोकप्रियता के चलते पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ पार्टी में शामिल हुए हैं। वे वरिष्ठ राजनेता हैं। पार्टी ने इन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है। पार्टी उनका स्वागत करती है। विश्वास है कि वे पार्टी की नीति और सिद्धांत के अनुसार पार्टी व प्रदेश की सेवा करेंगे। डाॅ0 बाजपेयी ने श्री मिश्र को स्वयं अपने हस्ताक्षर से सदस्य बनाया।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी पहली प्रेस वार्ता में सभी कार्यकर्ताआंे को धन्यवाद दिया। जनआकांक्षाएं पूरी करने के लिए संघर्ष की घोषणा की। उन्होंने निर्वाचन के समय वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति के लिए भी आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com