जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में जनपद कें शिक्षण संस्थानो के प्राचार्यो/प्रबन्धकों के साथ बैठक 5 दिसम्बर 2012 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगत चल रहा है।जिसमें दिनांक 1 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2012 तक प्राप्त दावें /आपत्तियों के परिशीलन से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि जेण्डर रेशियों सन्तुलन नही पाया गया है और महिलाओं का पंजीकरण अपेक्षाकृत कम पाया गया है । इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिक संस्थाओं की बैठक आयोजन निर्देश दिये है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्टेªट (निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये है कि अपने स्तर से भी शिक्षण संस्थान, डिग्री कालेज एवं इन्स्टीटयुट आदि के प्रबन्धकों एवं प्राचार्यो को बैठक में प्रतिभाग हेतु अवगत करा दे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com